घटना का विवरण 28. अगस्त 22 को परिवादी मुकेश शर्मा पुत्र विनोद शर्मा निवासी मोहब्बतसर तन चेलासी थाना नवलगढ़ ने रिपोर्ट पेश की कि मैंने सुशांत एसबीआई बैंक नवलगढ को मेरा मकान किराये पर दे रखा है 26- अगस्त 22 को रात्री करीब 10 बजे उक्त सुशांत सिंह व इसके साथ दो जने और थे जो मकान के बाहर रास्ते में काफी गाली गलोच व हुडदंगबाजी कर रहे थे, इस पर मेरे मकान के पडोसी विनोद कुमावत ने इनको मना किया तो नहीं माने। 27 अगस्त 22 को समय 03.30 शाम पर सुशांत सिंह के मोबाईल नम्बर 9828918750 से मेरे मोबाइल नम्बर 6375514647 पर फोन आया कि आपका मकान मैने जो किराये पर ले रखा है वहा पर अभी तुरन्त आओ मै तुम्हारे पडोसी विनोद कुमावत को आज सलटा दूंगा। इस पर मै व मेरे गाँव के पडोसी प्रेमजी मील निवासी मीलो की ढाणी को साथ में लेके मकान पर समय करीब 05-00 शाम को पहुँचा तो मेरे मकान के चौक में उक्त सुशांत सिंह राजपुत व इसके साथ अशोक पुत्र महावीर जाट, विकास पुत्र हरफुल जाट निवासी गण कोलसिया राजेश बुगालिया पुत्र गोवर्धन जाट निवासी बलवंतपुरा, सांवरमल पुत्र सुरजाराम माली निवासी नवलडी थाना नवलगढ़ भी वहां बैठे हुए मिले मैंने सुशांत सिंह को कहा कि इन अशोक, विकास, राजेश बुगालिया, सांवरमल को मेरे मकान पर क्यों बुला रखा है इनको यहां से भेजो मैं मकान मालिक हूं मैं तुम्हारे से बात करता हूं इतना कहते ही सभी लोग मेरे साथ गाली-गलौच करने लगे। अशोक जाट जिसने अपने पास से हथियार निकाला और मुझे जान से मारने की नियत से मेरे ऊपर फायर करने लगा तो अशोक जाट के हाथ में जिस देशी कटटा से फायर करना चाहा तो मैने अपने बचाव में उसका यह हाथ तुरन्त ही मेरे हाथ से पकडकर ऊँचा कर दिया जिससे गोली उपर हवा में चल गई । तुरन्त ही अशोक जाट एक गोली निकालकर वापस देशी कटटा में डालने लगा तो मै मौका पाकर अशोक जाट व इनके साथीयों को धक्का देता हुआ अपने घर से बाहर जाकर मेरे पड़ोस में बाजरे के खेत में छिपकर मेरी जान बचाई।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
1. उक्त रिपोर्ट पर मु.न. 424 / 2022 धारा 143, 307, 120बी भादस व 3 / 27 आर्म्स एक्ट में कायम कर गिरधारीलाल उ.नि. द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
2. प्रकरण में घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए अलग अलग पुलिस टीमें गठित की जाकर आरोपीगण की तलाश प्रारंभ की गई। 3. प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना कारित करने वाले पांच
आरोपियों को घटना के दो घंटे के भीतर ही गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ की गई।जारोपी अशोक जाट की निशादेही से पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल व बुलेट को परमेश्वर उर्फ पप्पू सैनी निवासी नवलडी के द्वारा संचालित कृष्णा मोटर गैराज, बलवंतपुरा फाटक से बरामद किया गया तथा हथियार छुपाने के आरोप में परमेश्वर उर्फ पप्पू सैनी निवासी नवलडी को भी गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में ज्ञात आया है कि वारदात के बाद में आरोपी अशोक जाट ने हथियार पुलिस के द्वारा पकड़े जाने के डर से छिपाने के लिये कृष्णा मोटर गैराज के मालिक परमेश्वर उर्फ पप्पू को दे दिया था।
5. आरोपीगण के द्वारा पिस्टल कहां से प्राप्त किया गया इसके संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।
गिरफतार आरोपी
1. अशोक कुमार पुत्र महावीर जाति जाट उम्र 28 साल निवासी कोलसिया पुलिस थाना नवलगढ जिला झुंझुनू राज.
2. विकाश पुत्र हरफूल जाति जाट उम्र 22 साल निवासी कोलसिया पुलिस थाना नवलगढ़ जिला झुंझुनू राज.
3. राजेश बुगालिया पुत्र गोर्वधन जाति जाट उम्र 40 साल निवासी बलवतपुरा पुलिस थाना नवलगढ़ जिला झुंझुनू राज, सांवरमल पुत्र सूरजाराम जाति माली उम्र 31 साल निवासी नवलडी पुलिस थाना नवलगढ जिला झुंझुनू राज.
4. सांवरमल पुत्र सूरजाराम जाति माली उम्र 31 साल निवासी नवलडी पुलिस थाना नवलगढ जिला झुंझुनू राज.
5. सुशांत सिंह पुत्र शिव शंकर सिंह जाति राजपूत उम्र 35 साल निवासी मकान नम्बर 26, साउथ गणेश नगर पुलिस थाना लक्ष्मी नगर नई दिल्ली । हाल मकान किरायेदार मुकेश शर्मा पुत्र विनोद कुमार जाति ब्राहमण निवासी मोहब्बतसर तन चैलासी थाना नवलगढ । 6. परमेश्वर उर्फ पप्पू सैनी निवासी नवलडी (हथियार छिपाने का आरोपी )
गठित पुलिस टीम
1. सुनील शर्मा पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी, पुलिस थाना नवलगढ 2. गिरधारी लाल उ.नि. पुलिस थाना नवलगढ 3.पवन कुमार स0उ0नि० पुलिस थाना नवलगढ 4. दारासिंह हैड कानि0 07 पुलिस थाना नवलगढ़ 5. दिनेश कुमार हैड कानि0 81 साईबर सैल 6 मुकेश कुमार कानि. न. 316 पुलिस थाना नवलगढ
7 मनोज कुमार कानि0 न. 320 पुलिस थाना नवलगढ
8. जितेन्द्र कुमार कानि. न. 314 पुलिस थाना नवलगढ
9. मुकेश कुमार कानि. न. 404 पुलिस थाना नवलगढ
10. गंगाराम कानि न 333 पुलिस थाना नवलगढ
11. सुनील कानि0 348 पुलिस थाना नवलगढ
12. रणजीत कानि0 340 पुलिस थाना नवलगढ
13. भूपेन्द्र कानि0 ड्राईवर 1164 पुलिस थाना नवलगढ 14. उम्मेद कानि0 ड्राईवर 699 पुलिस थाना नवलगढ
