कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Aug 27, 2022

खेल ग्राउंड में अपना दमखम दिखाने को तैयार चूरू के खिलाड़ी


 राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर उत्साह चरम पर, तैयारियां जोरों पर, अब तक जिले में 5488 टीमों का गठन, कबड्डी में सर्वाधिक 2161 टीमों का गठन, 29 अगस्त से होगा प्रतियोगिता का शुभारंभ, ग्रामीण क्षेत्रों में प्रेक्टिस सत्र से बना जोरदार माहौल

चूरू, 27 अगस्त। राज्य सरकार की पहल पर देश में पहली बार ग्रामीण खिलाड़ियों के लिए होने जा रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर जिले का उत्साह देखते ही बन रहा है। खेल रत्न अवार्डी देेवेेंद्र झाझड़िया और कृष्णा पूनिया जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देने वाला और हाल में ही ‘खेलो इंडिया अवार्ड जीतकर खेल जगत में अपनी पहचान दर्ज कराने वाले चूरू जिले में इन दिनों बस ग्रामीण ओलंपिक की ही चर्चा है।

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के नेतृत्व में प्रशासनिक स्तर पर टीमों का गठन, खेल मैदानों की व्यवस्था सहित सभी तैयारियां जोरों पर हैं और खिलाड़ी लगातार प्रेक्टिस सेशन में भाग ले रहे हैं। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, शिक्षा विभाग सहित समस्त विभागों के अधिकारी आयोजन को सफल बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। शुक्रवार शाम मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने ग्रामीण ओलंपिक खेलों की तैयारियों को लेकर वीसी के जरिए फीडबैक लिया। शनिवार सवेरे जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने वीसी के जरिए सभी एसडीएम, बीडीओ, तहसीलदार, सीबीईओ, सीएमएचओ और अन्य संबधित को आवश्यक निर्देश दिए।

 

कबड्डी में सर्वाधिक 2161 टीमें

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि जिले में अब तक 5488 टीमों का गठन किया जा चुका है, जिसमें से सर्वाधिक टीमें कबड्डी में बनी हैं। कबड्डी में 2161, शूटिंग वॉलीबॉल में 400, टेनिस बॉल क्रिकेट में 1070, खो-खो में 908, वॉलीबॉल में 751, हॉकी में 198 टीमों का गठन हुआ है। जिले में कुल 66973 खिलाड़ियों का पंजीयन हुआ हैे जिसमें से कबड्डी के लिए सर्वाधिक 25349, शूटिंग वॉलीबॉल के लिए 4018, टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए 15092, खो-खो के लिए 11752, वॉलीबॉल के लिए 6987 तथा हॉकी के लिए 3775 खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन करवाया है।

 

हर ग्राम पंचायत में तैयारी पूर्ण

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संतोष महर्षि ने बताया कि जिले में सभी 304 ग्राम पंचायतों में हर जगह खेल मैदान तैयार कर लिए गए हैं। शारीरिक शिक्षकों व स्कोरर की नियुक्ति कर दी गई है। सभी पंचायतों में खेल सामग्री की व्यवस्था कर ली गई है। संबंधित एसडीएम ने सभी पंचायतों में प्रभारी अधिकारी लगाए हैं। इस दौरान ग्राम पंचायतों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। सभी जगह खिलाड़ियों द्वारा अभ्यास किया जा रहा है जिसके फोटो, वीडियो विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किए जा रहे हैं।


सरदारशहर में सर्वाधिक 1087 टीमें गठित

जिला खेल अधिकारी सीताराम प्रजापत के अनुसार, रतनगढ़ उपखंड में कुल 815 टीमें बनाई गई हैं, जिनमें से कबड्डी के लिए 344, शूटिंग वॉलीबॉल के लिए 68, टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए 137, खो-खो के लिए 123, वॉलीबॉल के लिए 94 तथा हॉकी के लिए 49 टीमें गठित की गई हैं। चूरू पंचायत समिति के लिए गठित 828 टीमों में से, कबड्डी के लिए 292, शूटिंग वॉलीबॉल के लिए 89, टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए 162, खो-खो के लिए 157, वॉलीबॉल के लिए 110, हॉकी के लिए 18 टीमें गठित की गई हैं। सरदारशहर पंचायत समिति के लिए गठित 1087 टीमों में से कबड्डी के लिए 474, शूटिंग वॉलीबॉल के लिए 75, टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए 263, खो-खो के लिए 175, वॉलीबॉल के लिए 79 तथा हॉकी के लिए 21 टीमें बनाई गई हैं। सुजानगढ़ पंचायत समिति के लिए गठित 405 टीमों में से कबड्डी के लिए 201, शूटिंग वॉलीबॉल के लिए 34, टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए 101, खो-खो के लिए 35, वॉलीबॉल के लिए 27, हॉकी के लिए 7 टीमों का गठन किया गया है। तारानगर पंचायत समिति के लिए गठित 956 टीमों में से कबड्डी के लिए 324, शूटिंग वॉलीबॉल के लिए 73, टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए 133, खो- खो के लिए 171, वॉलीबॉल के लिए 188, हॉकी के लिए 67 टीमों का गठन किया गया है। राजगढ़ पंचायत  समिति के लिए गठित 1082 टीमों में से कबड्डी के लिए 411, शूटिंग वॉलीबॉल के लिए 37, टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए 199, खो-खो के लिए 199, वॉलीबॉल के लिए 207, हॉकी के लिए 29 टीमें बनाई गई हैं। बीदासर ब्लॉक में गठित 315 टीमों में कबड्डी के लिए 115, शूटिंग वॉलीबॉल के लिए 24, टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए 75, खो-खो के लिए 48, वॉलीबॉल की 46 तथा हॉकी की 7 टीमें गठित की गई हैं।

बैठक शुक्रवार को

चूरू, 27 अगस्त। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक 2 सितंबर को जिला परिषद सभागार में आयोजित की जाएगी। सभी संंबंधित अधिकारियों को आवश्यक तैयारियों के साथ बैठक में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।

--

रविवार को सालासर आएंगे ओडिसा के राज्यपाल

चूरू, 27 अगस्त। ओडिसा के राज्यपाल गणेशी लाल रविवार 28 अगस्त को सालासर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, वे रविवार सवेरे 10.30 बजे सिरसा से रवाना होकर दोपहर 2.20 बजे सालासर पहुंचकर मंदिर दर्शन एवं पूजा करने के बाद लंच करेंगे एवं शाम 4 बजे खाटूश्यामजी के लिए प्रस्थान करेंगे। जिला कलक्टर ने राज्यपाल की यात्रा के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए हैं।

---

आर्थिक सहायता स्वीकृत

चूरू, 27 अगस्त। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने एक आदेश जारी कर विभिन्न दुर्घटनाओं में काल का ग्रास बने जिले के व्यक्तियों के आश्रितों एवं घायलों के लिए राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता भुगतान स्वीकृति प्रदान की है।

आदेश के अनुसार, 11 मृतक आश्रितों को एक-एक लाख रुपए तथा 3 गंभीर घायलों को बीस-बीस हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

--

सहारण का अभिनंदन रविवार को

चूरू, 27 अगस्त। राजस्थान साहित्य अकादमी के नव नियुक्त अध्यक्ष एवं जिले के युवा साहित्यकार दुलाराम सहारण का रविवार को चूरू जिला मुख्यालय पर सम्प्रति संस्थान चूरू एवं कायम एजुकेशन व सोसियल संस्था की ओर से सुबह ग्यारह बजे कलेक्ट्रेट स्थित सूचना केन्द्र में नागरिक अभिनंदन किया जायेगा।

 कार्यक्रम संयोजक रियाजत खान एवं सम्प्रति संस्थान चूरू अध्यक्ष राधेश्याम चोटिया ने बताया कि समारोह में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज, जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग, जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद सहित सामाजिक व साहित्य जगत की अनेक विभूतियाँ भी अतिथि के रूप में शामिल होंगी।

डोनियर सूटिंग्स एवं श्री श्याम टैक्सटाइल्स के

25वें निःशुल्क सेवा शिविर में खिलाया दक्षिण भारतीय  भोजन



झुंझुनूं में शनिवार को भादव अमावस्या के पावन अवसर पर राणीसती रोड़, चूणा चौक स्थित इंदिरा पार्क में डोनियर सूटिंग्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड एवं श्री श्याम टैक्सटाइल्स, क्लोथ मार्केट, झुंझुनूं की ओर से 25वां सेवा शिविर (निःशुल्क नाश्ता एवं भोजन शिविर) आयोजित किया गया। श्रीदादू द्वारा बगड़ के महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुनदास महाराज के सानिध्य में  आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झुंझुनूं के लोकप्रिय सांसद नरेन्द्र कुमार खीचड़ थे, जबकि अध्यक्षता भाजपा नेता राजेन्द्र भाम्बू ने की। आयोजक परिवार की ओर से राजकुमार सिंघानिया और विनोद कुमार सिंघानिया ने अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम में उद्योगपति एवं समाजसेवी कपिल गाड़िया, नेमी अग्रवाल, ज्योतिष मर्मज्ञ श्रीमोहन तुलस्यान, प्रसिद्ध स्टेज डेकोरेटर आशीष तुलस्यान, एडवोकेट संजय शर्मा, नवल खंडेलिया, उमेश जालान, हरीश खंडेलिया, अशोक नीटू केडिया, रामाकांत तुलस्यान जयपुर, सम्पत्त चूड़ेलेवाला, प्रदीप मोदी, सुमित गुड्डू गाड़िया, कैलाशचंद्र सिंघानिया,  केशरदेव तुलस्यान, नरेन्द्र वर्मा, उमाशंकर महमियां सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अंत में आयोजक परिवार के रितेश व विशाल सिंघानिया ने सबका आभार व्यक्त किया।





----