कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Aug 26, 2022

स्वयं होंगी जागरुक तो सशक्त होंगी महिलाएं, निर्णय में बढेगी भागीदारी

 


महिला समानता दिवस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह से लाइव स्ट्रीमिंग (वर्चुअल प्रोग्राम) के जरिए जुड़े जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं लाभार्थी, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना का हुआ  शुभारंभ, राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज, जिला प्रमुख वंदना आर्य, सभापति पायल सैनी ने कार्यक्रम में की शिरकत

चूरू, 26 अगस्त। महिला समानता दिवस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में लाइव स्ट्रीमिंग (वर्चुअल प्रोग्राम) के जरिए जिला मुख्यालय पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, लाभार्थियों ने शिरकत की। इस दौरान जिले में इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना का शुभारंभ हुआ और लाभार्थियों को लाभ प्रदान करने के साथ-साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज, जिला प्रमुख वंदना आर्य, सभापति पायल सैनी, एडीएम लोकेश गौतम ने कार्यक्रम में शिरकत की।

इस मौके पर रेहाना रियाज ने कहा कि महिलाओं को लेकर समाज में सोच काफी हद तक बदली है लेकिन महिलाओं को अपने अधिकार के लिए स्वयं जागरुक होना होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को शिक्षा से ही आत्मनिर्भरता मिलेगी और निर्णय में उसकी भागदारी बढेगी। उन्होंने सभागार में मौजूद महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा पात्र एवं जरूरतमंद महिलाओं तक सरकार की योजनाएं पहुंचानी चाहिए। 

जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा कि आज महिलाओं को अनेक अधिकार प्राप्त हैं और विभिन्न क्षेत्रों में महिलाएं अपना परचम फहरा रही हैं। सभी लोगों को बालिका शिक्षा की ओर खास ध्यान देना चाहिए। सभापति पायल सैनी ने कहा कि संविधान हम सभी को समान अवसर उपलब्ध करवाता है और समाज में भी महिलाओं को लेकर बहुत सोच में बदलाव आया है लेकिन अभी भी बहुत काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में अद्भुत प्रयास किए हैं और एक से बढ़कर एक योजनाएं दी हैं।

इस दौरान सीईओ हरी राम चौहान, आईसीडीएस उपनिदेशक डॉ नरेंद्र शेखावत, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार, राजीविका डीपीएम दुर्गा देवी, सीडीपीओ सीमा सोनगरा, महिला पर्यवेक्षक शशिकला, सुपरवाइजर कृष्णा, एसीपी मनोज गर्वा, प्रोग्रामर नरेश टुहानिया, विकास मील, हेमंत सिहाग, एसबीएम प्रभारी श्यामलाल शर्मा, अतिरिक्त विकास अधिकारी प्रेम सिंह सहित अधिकारी, कर्मचारी, लाभार्थी एवं विभिन्न विभागों से जुड़े कार्मिक मौजूद थे।

अतिथियों ने किया लाभ वितरण और सम्मान

समारोह के दौरान जिला प्रमुख वंदना आर्य, सभापति पायल सैनी और अधिकारियों ने लाभार्थी नगमा बानो एवं फिरदौस को इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना अंतर्गत प्रथम किश्त के चैक प्रदान किए गए। उड़ान योजना में सुमित्रा एवं हेमलता को लाभान्वित किया गया। इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना में बालरासर आथूणा की विमला गोदारा एवं कड़वासर की सुमन को ऋण चैक प्रदान किए गए। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से कमला मेघवाल को शौचालय सहायता, किरण देवी व सरला को प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभान्वित किया गया। राजीविका की ओर  से रतनगढ़ ब्लॉक इंचार्ज शिवानी भटनागर, सरदारशहर ब्लॉक इंचार्ज शायर कंवर, जागृति कलस्टर सात्यूं, सिलोचना देवी सात्यूं, आशादेवी भनीण, भंवरी कंवर सातड़ा, सुशीला शर्मा सात्यूं, सिमी राठौड़ सिरसला को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।


सदुपयोग हो तो जीवन को बेहतर बनाने में मदद करता है ऋण ः रेहाना रियाज

राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने केप्री ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड की चूरू ब्रांच का शुभारंभ

चूरू, 26 अगस्त। राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर  नई सड़क पर स्थित कॉर्पाेरेशन बैंक के पास केप्री गोल्ड लोन्स की शाखा का फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस मौके पर महिला आयोग अध्यक्ष ने शाखा के बेहतर संचालन के लिए शाखा प्रबंधक मोहसिन खान एवं अन्य को शुभकामनाएं दीं और कहा कि भारत में लोगों का सोने के प्रति अत्यंत आकर्षण है तथा भारतीय महिलाएं दुनियाभर में इसके लिए मशहूर है। सोने के रूप में लोगों के पास एक आपातकालीन फंड भी रहता है और हमेशा से यह आर्थिक संकट के समय लोगों का सहारा बना है। अच्छी बात है कि अब गोल्ड लोन बेहद व्यवस्थित ढंग से दिया जाता है और यह लोगों को बेहतर सुरक्षा उपलब्ध करवाता है। ऋण का अगर सदुपयोग हो तो वह व्यक्ति को संकट से निजात तो दिलाता ही है, उसके जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में भी काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

 

इस अवसर पर युवा सामाजिक कार्यकर्ता विकास मील ने कहा कि वर्तमान जीवन में जिस तरह की आर्थिक तरलता की व्यक्ति को जरूरत होती है, उसमें इस तरह की सभी संस्थाओं का खुलना बेहतर संकेत है। सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत सिहाग ने कहा कि उन्होंने शाखा स्टाफ से कहा कि वे अच्छी सेवाओं से लोगों का दिल जीतें और उनके लिए उपयोगी बनें।

 

शाखा प्रबंधक मोहसिन खान ने आयोग अध्यक्ष एवं अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि राजस्थान में शुक्रवार को देश में खुली 108 ब्रांच में से 42 राजस्थान में खोली गई हैं। इससे क्षेत्र के लोगों को उचित दरों पर गोल्ड लोन की सुविधा प्राप्त होगी। लोगों को कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध करवाया जाना मुख्य उद्देश्य रहेगा।

इस अवसर पर सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, किशन उपाध्याय, हेमंत सिहाग, विकास मील, मोहन लाल गढ़वाल, मैनुद्दीन खान, हाजी निजामुदीन खान आदि भी इस दौरान मौजूद रहे।


पशुओं में "लम्फी स्किन रोग" से बचाने को लेकर पशुपालकों को दिया ऑनलाइन प्रशिक्षण

झुंझुनूं 26 अगस्त 22 विज्ञान केंद्र ,झुंझुनू के प्रभारी अधिकारी डॉ प्रमोद एवं डॉ विनीय कुमार  ने बताया कि प्रदेश के पशुओं में एक खतरनाक बीमारी लंफी स्किन डिजीज फैल रही है। जो एक वायरस जनित बीमारी है एवं इस रोग से ग्रसित पशु की त्वचा पर लाल व सफेद चकते, भरी हुई घाटी एवं खुजली वाले घाव हो जाते हैं। साथ ही तेज बुखार भी आता है। पशु दाना पानी छोड़ देता है।आंखों में नाक से स्राव आते हैं और दुधारू पशुओं में दूध उत्पादन भी कम हो जाता है । पशुओं में इस तरह के लक्षण प्रकट होते ही तुरंत नजदीकी पशु चिकित्सालय में सूचना देते हुए पशु चिकित्सक से उपचार अवश्य करवाना चाहिए। रोग ग्रसित पशु एवं उसके स्रावों के संपर्क में आने पर यह रोग अन्य स्वस्थ पशुओं में फैल सकता है। अतः पशुपालकों को इस बीमारी में रखी जाने वाली उचित सावधानी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा पशुपालकों को  जिस क्षेत्र में संक्रमित पशु है उसकी 5 किलोमीटर की परिधि में टीकाकरण नहीं करवाने के निर्देश दिए तथा राजूवास के द्वारा तैयार आयुर्वेद फॉर्मूला 100 ग्राम अश्वगंधा की जड़, 100 ग्राम हल्दी पाउडर, 100 ग्राम आंवला पाउडर, 100 ग्राम गिलोय इन सब को मिलाकर 50 ग्राम सुबह-शाम गुड व बाजरे के आटे के साथ 10 15 दिन तक पशु को खिलाएं एवं नीम का पानी उबालकर उसमें 50 ग्राम फिटकरी डालकर पशु को नहलाएं एवं
पशु के शरीर पर बने गांठदार फोड़ो जलन व पीड़ा को कम करने के लिए 500 ग्राम नीम के पत्ते वह 100 ग्राम तुलसी के पत्ते को 1 लीटर पानी में उबालें तथा जब तक पानी आधा लगभग 500ml बचे तब तक उबालें उसके बाद में छलनी से छानकर पानी को ठंडा कर ले उसके बाद में 500 ग्राम ग्वारपाठा की लुगदी व 20 ग्राम हल्दी पाउडर मिलाकर पशु के गांठदार फोड़ो पर लगाएं।

डाइट चूरू में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं मेंटर टीचर संयुक्त ई.सी. सी. ई प्रशिक्षण प्रारंभ

चूरू, 26 अगस्त। चूरू जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के डी. आर. यू प्रभाग द्वारा चार दिवसीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं मेंटोर टीचर प्रशिक्षण शुक्रवार को आरंभ हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ सीडीईओ सन्तोष महर्षि ने किया।

डाइट के प्राचार्य गोविंद सिंह राठौर ने बताया कि बच्चों को हम स्थानीय परिवेश में कैसे बेहतर ढंग से सिखा सकते हैं। ट्रेनिंग के दौरान बाल चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. अभिमन्यू तिवारी जी ने शिशु एवं माताओं के स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित किया। उद्घाटन सत्र को सीबीईओ ओमदत्त सहारण, सत्यनारायण स्वामी, संदीप म्हरोलिया, सुमेरसिंह सिरोहा, चंद्रकला खीचड़ आदि ने संबोधित किया। डी. आर. यू. के प्रभाग अधिकारी प्रसन्ना मीणा के निर्देशन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण प्रशिक्षण मॉड्यूल को प्रेमनु फाउंडेशन की मदद से तैयार किया गया। प्रेमनु फाउंडेशन के फेलो विवेक शहारे ने इस कार्यक्रम को संचालित किया।

---

सर्वश्रेष्ठ गौशाला पुरस्कार के लिए आवेदन 30 सितम्बर तक

चूरू, 26 अगस्त। चूरू जिले में संचालित गौशालाओं में से सर्वश्रेष्ठ गौशालाओं के चयन हेतु दो श्रेणियों में आवेदन 30 सिम्बर 2022 तक आमंत्रित किये गये हैं।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ अशोक शर्मा ने बताया कि गौशाला समितियां पुरस्कार हेतु अपना आवेदन 30 सितम्बर 2022 तक कार्यालय संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, रोड़वेज बस स्टेण्ड के सामने, चूरू या तहसील स्तरीय नॉडल प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय को प्रस्तुत कर सकेंगी। प्रथम श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ गौशाल और दूसरी श्रेणी की श्रेष्ठ गौशाला, ये दो श्रेणियां हैं। प्रथम श्रेणी में उन्हें शामिल किया गया है जो पांच वर्ष से कम पुरानी है तथा पहली ही बार पुरस्कृत हो रही हों। द्वितीय श्रेणी में वे संस्थाएं हैं जो पांच वर्ष से अधिक पुरानी हैं तथा पहले भी पुरस्कृत हो चुकी हैं। प्राप्त आवेदनों का परीक्षण समिति द्वारा किया जाकर मौके पर भौतिक सत्यापन किया जायेगा एवं पात्र गौशालाओं को पुरस्कार राष्ट्रीय पर्व ‘‘गणतंत्र दिवस‘‘ 26 जनवरी 2023 को प्रदान किये जायेंगे। प्रथम पुरस्कार राशि रुपए 5000/- का बैंकर्स चैक/डीडी के माध्यम से प्रति गौशाला को नकद पुरस्कार व प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र राष्ट्रीय पर्व पर अथवा निदेशालय गोपालन के निर्देशानुसार प्रदान किया जाएगा। सभी गौशाला समिति निर्धारित अवधि में संयुक्त निदेशक कार्यालय, पशुपालन विभाग, चूरू या तहसील स्तरीय नॉडल पशु चिकित्सालय में अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकती हैं। 

एडीबी मिशन ने आरयूआईडीपी कार्य स्थलों का किया दौरा

चूरू, 26 अगस्त। एडीबी मिशन टीम ने शुक्रवार को एशियन विकास बैंक वित्त पोषित राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के तहत सरदारशहर में चल रहे विभिन्न आधारभूत विकास कार्य स्थलों का जायजा लिया। टीम में शामिल आला अधिकारियों ने अभी तक की प्रगति की समीक्षा की और समूचे निर्माण कायोर्ं की प्रगति को संतोषजनक बताया।

दिल्ली से आये मिशन लीडर भावेश कुमार, नीलेश कुमार एवं प्रदीप कुमार पाण्डे ने मल जल शोधन संयंत्र, पीएचईडी कैम्पस में नया हैडवर्कस तथा रोड रेस्टोरेशन की साईट का अवलोकन किया। टीम ने निर्माण कार्य के दौरान खोदी गयी सड़कों की वर्तमान स्थिति और अभी हुये सीमेंट और डामर रोड कार्य की जानकारी ली। इस दौरान टीम सदस्यों ने स्थानीय अधिकारियों को इन कायोर्ं के और बेहतर तरीके से करने के सुझाव भी साझा किये। विजिट के दौरान सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता यूनिट द्वारा श्री आदर्श क्रियेटिव स्कूल, बीकानेर रोड में जल संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने पानी बचाने पर अपने भाव चित्रकला शीट पर उकेरे। इस प्रतियोगिता में 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। एडीबी टीम द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं

स्मृति चिन्ह भेंट किये। एडीबी टीम विजिट के दौरान आरयूआईडीपी जयपुर से आये एस.एस. खेडिया ने मिशन को सहयोग किया। इस दौरान परियोजना के अधीक्षण अभियंता के. के. अग्रवाल ने कार्यस्थलों पर तकनीकी जानकारी से अवगत करवाया तथा भविष्य में की जाने वाली गतिविधियों पर भी चर्चा की अग्रवाल ने टीम सदस्यों को स्कोप ऑफ वर्क की जानकारी के साथ ही अभी तक की प्रगति एवं जल्दी ही इस परियोजना के लाभ आमजन को प्राप्त होने पर भी चर्चा की।

विजिट में प्रोजेक्ट के एक्स ई एन महेश कुमार गुप्ता, सहायक अभियंता दिनेश कुमार, सीएपीपी कोर यूनिट जयपुर से आये के.के. शर्मा, जेण्डर एक्सपर्ट चिरंजी लाल चंदेल भी मौजूद रहे।


डाइट चूरू में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं मेंटर टीचर संयुक्त ई.सी. सी. ई प्रशिक्षण प्रारंभ

एडीबी मिशन ने आरयूआईडीपी कार्य स्थलों का किया दौरा








-