झुंझुनूं 25 अगस्त 22 महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर उमेश चंद्र दत्ता (IPS), पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं मृदुल कच्छावा (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं डॉ तेजपालसिंह (RPS) एवं रोहिताशलाल देवेन्दा (RPS) वृताधिकारी वृत झुंझुनूं ग्रामीण के निकट सुपरवीजन में मन थानाधिकारी श्रवण कुमार उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बगड़ द्वारा गठित टीम द्वारा सम्पति सम्बन्धी अपराधों के खुलासे के क्रम में कार्यवाही करते हुये थाना हाजा के अभियोग संख्या 163/2022 धारा 457,380 भादसं में चोरी की घटना का खुलासा कर वांछित आरोपी कपिल कुमार पुत्र श्री रामसिंह जाति जाट उम्र 27 साल निवासी जोडिया तन किठाना पुलिस थाना चिड़ावा जिला झुंझुनूं को दिनांक 23 अगस्त 22 को भरसक प्रयासों के उपरान्त गिरफतार किया गया है।
घटना का विवरण- बुडाना निवासी परिवादीया ने एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 22 जुलाई 22 को रात्री में मेरे घर पर सोयी हुई थी सुबह उठकर देखा तो मेरे घर के कमरे का ताला तोड़कर और भितर वाले कमरें में आलमारी व सन्दुक का ताला तोडकर जेवरात व रूपये व कागजात अज्ञात चोर चोरी कर ले गये आदि रिपोर्ट पर अभियोग संख्या 163/2022 धारा 457,380 नादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
गठित टीम द्वारा कार्यचाही प्रकरण थाना में गठित टीम द्वारा अज्ञात मुल्जिमानों की तलाश सम्भावित स्थान झुंझुनं, चितौडगढ, व मध्यप्रदेश के नीमच जिले में तलाश की गई तथा मुखबीर मामूर किये तथा सूचना संकलन की गई तकनीकी यन्त्र से स्त्रोत प्राप्त किये गये। गठित टीम द्वारा तीन दिन तक लगातार मध्यप्रदेश व चितौड़गढ़ में कैम्प रखा जाकर नकबजनी को देस आउट कर कपिल कुमार को गिरफतार किया गया। घटना के सम्बन्ध में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
गिरफतार आरोपी:
1. कपिल कुमार पुत्र श्री रामसिंह जाति जाट उम्र 27 साल निवासी जोड़िया तन किठाना पुलिस थाना चिडावा जिला झुंझुनूं
गठित टीम का विवरण:
1. श्रवण कुमार उनि० थानाधिकारी पुलिस थाना बगड़ 2. दिनेश कुमार मुख्य आरक्षी नम्बर 81 साईबर सैल झुझुनूं 3 चैनाराम कानि 286 पुलिस थाना बगड़
4 रूपेन्द्र कुमार कानि 1044 पुलिस थाना बगड
5. महेन्द्र कुमार कानि 1131 पुलिस थाना बगड
