चूरू, 25 अगस्त। महिला समानता दिवस के उपलक्ष में गुरुवार को जिला मुख्यालय पर महिला सशक्तिकरण मार्च का आयोजन किया गया।
एडीएम लोकेश गौतम ने मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मार्च में शामिल महिलाएं इंद्रमणि पार्क से रेलवे स्टेशन, पुराना बस स्टैंड, शास्त्री मार्केट, कलेक्ट्रेट सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचीं, जहां मार्च सम्पन्न हुआ।
इस मौके पर एडीएम लोकेश गौतम ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं ने प्रत्येक क्षेत्र में उपलब्धियों के परचम लहराये हैं और कई-कई क्षेत्रों में तो पुरुषों से भी आगे जा पहुंची हैं। समाज में महिलाओं को लेकर काफी बदलाव आया है, लेकिन फिर भी इस दिशा में बहुत काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम सभी के भीतर स्ति्रयों के प्रति सम्मान और समानता का भाव विकसित होना चाहिए तथा बेटा-बेटी में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए।
इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक डॉ नरेंद्र शेखावत ने कहा कि सरकार महिलाओं और बालिकाओं को विकास के अनेक अवसर उपलब्ध करा रही है। समाज को भी समाज अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में काम करना चाहिए।
महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार ने लैंगिक समानता की अवधारणा स्पष्ट की। बाल विकास परियोजना अधिकारी सीमा गहलोत, महिला पर्यवेक्षक शशि कला, राजीविका की जिला परियोजना प्रबंधक दुर्गा देवी ढाका सहित बड़ी संख्या में महिला पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।
मार्च का आयोजन ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभाग एवं राजीविका के सौजन्य से किया गया।
कंटेंट निर्माण कार्यशाला का शुभारंभ
चूरू, 25 अगस्त। जिला शिक्षा व प्रशिक्षण केन्द्र (डाइट) के शैक्षिक प्रौद्योगिकी विभाग की तरफ से दो दिवसीय कक्षा 9 व 10 के विज्ञान विषय अध्यापकाें का प्रायोगिक कार्य प्रशिक्षण तथा कक्षा 6 से 8 विज्ञान विषय अध्यापकों की ई-कंटेंट निर्माण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।
प्रशिक्षण कार्यशाला में डाइट के प्राचार्य गोविंद सिंह राठौड़ ने कहा कि विज्ञान शिक्षक विद्यालय में अपनी अध्ययन-अध्यापन प्रक्रिया में बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास कर सकता है, जिसके परिणाम-स्वरूप वह विज्ञान के कठिन सिद्धान्त व नियम पर अपनी समझ विकसित कर सकता है। शैक्षिक प्रौद्योगिकी प्रभागाध्यक्ष नरेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि चूरू जिले के सात ब्लॉक से शिक्षक (संभागी) भाग ले रहे हैं तथा विज्ञान प्रायोगिक में आईसीटी लैब का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करें, उसके साथ ही डाइट चूरू में ई-कंटेंट (विज्ञान प्रायोगिक) पर जो नवाचार किया गया है, उसे प्रत्येक विद्यालय में पहुंच सुनिश्चित की जाएगी। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रभारी हंसराज मीणा, विषय संदर्भ व्यक्ति प्रकाश चन्द्र शर्मा व सुनील कुमार शर्मा, वरिष्ठ व्याख्याता सुमेर सिंह सिरोवा ने विचार व्यक्त किये।
***
स्वच्छता के क्षेत्र में महिलाएं निभा रही अपनी भागीदारी
चूरू, 25 अगस्त। स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जिला कलक्टर सिद्वार्थ सिहाग के मार्गदर्शन में स्वच्छता के क्षेत्र में मॉडल के रूप में उभर रहे रतननगर नगरपालिका क्षेत्र में महिलाओं की खास भागीदारी अब दिखने लगी है।
नगरपालिका अध्यक्ष निकिता गुर्जर, अधिशाषी अधिकारी सुमेर सिंह श्योराण एवं फिनिश सोसायटी के रतननगर प्रभारी कुंदन सिंह के निर्देशन में घर-घर डस्टबिन एवं कपड़े के थैलों के वितरण के अलावा आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने में पूरी टीम मुस्तैदी के साथ जुटी हुई है।
इसी कड़ी में रतननगर के आंगनबाड़ी केन्द्र में महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने संबंधी आयोजित बैठक में अधिशाषी अधिकारी सुमेर सिंह श्योराण ने महिलाओं से आह्वान किया कि वे स्वच्छता के क्षेत्र में अपनी भागीदारी निभाते हुए अपने घर तथा आस-पड़ोस को स्वच्छ रखें। घर के गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग एकत्रित कर उसका निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि यदि घर की महिलाएं स्वच्छता के प्रति जागरूक रहेंगी तो निश्चित रूप से इस अभियान को गति मिलेगी और आने वाले समय में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग का रतननगर क्षेत्र को मॉडल के रूप में विकसित करने का सपना साकार होगा। इस अवसर पर फिनिश सोसायटी के रतननगर प्रभारी कुंदन सिंह ने गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग कर उनसे खाद बनाये जाने संबंधी जानकारी दी।
बैठक में अरूणा, सम्पति देवी, मोनू देवी, शारदा, पूनम, सकीना, सुरेश व शकील आदि भी मौजूद रहे। वहीं दूसरी और हर घर डस्टबिन एवं कपड़े के थैले वितरण अभियान के अन्तर्गत गुरुवार को टीम द्वारा वार्ड सं. 9 में प्रत्येक घर में गीले और सूखे कचरे के अलग-अलग डस्टबिन तथा कपड़े के थैलों का वितरण किया गया। इस दौरान अधिशाषी अधिकारी सुमेर सिंह श्योराण, फिनिश सोसायटी की टीम, सी.ओ. डॉ. नवीन शर्मा आदि मौजूद रहे।
कंटेंट निर्माण कार्यशाला का शुभारंभ
स्वच्छता के क्षेत्र में महिलाएं निभा रही अपनी भागीदारी
--


