स्कूटी वितरण योजना में अंतिम तिथि बढाई
चूरू, 01 सितंबर। राजस्थान सरकार बजट वर्ष 2022-23 में मुख्यमंतर््ी अशोक गहलोत की बजट घोषणा-57 के अन्तर्गत चलने-फिरने में असमर्थ दिव्यांगजनों के लिए मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना 2022 अंतर्गत आवेदन की अंतिम तिथि बढाई गई है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला ने बताया कि बजट घोषणा अन्तर्गत कॉलेज जाने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं तथा रोजगार हेतु अपने कार्यस्थल पर जाने वाले दिव्यांगजनों, जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं, को प्रदेश भर में कुल 5000 स्कूटी वितरण की जाएगी। स्कूटी योजना 2022 ऑनलाईन आवेदन की 31 अगस्त से बढाकर 30 सितंबर तक कर दी गई है। पात्र आवेदक जो किसी कारण से ऑनलाईन आवेदन नहीं कर पाए, वे एसएसओ पोर्टल WWW.SSO.RAJASTHAN.GOV.IN पर “SJMS DSAP” आईकन के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अध्ययनरत प्रमाण पत्र/रोजगार मे लगे होने का प्रमाण पत्र, विकलांगता दर्शाते हुए फोटो व ड्राईविंग लाइसेंस आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। अन्य दस्तावेज यथा पेंशन पीपीओ, मूल निवास, आय प्रमाण पत्र, दिव्यांगता का प्रकार व दिव्यांगता प्रतिशत की डिटेल जन आधार के माध्यम से अपडेट करनी होगी।
पालनहार योजना में नवीनीकरण करवाएं लाभार्थी
चूरू, 01 सितंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला ने कहा कि पालनहार योजना में अध्ययनरत प्रमाण पत्र अपलोड कर नवीनीकरण नहीं करवाने पर योजना अंतर्गत देय सहायता रुक सकती है।
उन्होंने बताया कि योजना में हर वर्ष माह जुलाई में बच्चों का नवीनीकरण (अध्ययनरत प्रमाण पत्र अपलोड) करवाना होता है। जिले में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के कुल 1034 व शैक्षणिक सत्र 2022-23 के कुल 9943 बच्चे पालनहार नवीनीकरण से शेष हैं। शैक्षणिक सत्र 2021-22 व 2022-23 के नवीनीकरण से शेष ब्लॉकवाईज बच्चे क्रमशः चूरू में 71 व 860, राजगढ में 224 व 2174, तारानगर में 116 व 1061, सरदारशहर में 137 व 1682, रतनगढ़ में 216 व 1397, सुजानगढ़ में 116 व 1539, बीदासर 154 व 1230 हैं। उन्होंने कहा है कि नवीनीकरण से शेष संबंधित सभी पालनहार अपने बच्चों का अध्ययनरत प्रमाण पत्र विद्यालय से प्राप्त कर ई-मित्र या संबंधित ब्लॉक कार्यालय से सम्पर्क कर अपलोड कराएं ताकि योजना का निरन्तर लाभ मिल सके। समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी भी नवीनीकरण से शेष पालनहार बच्चों का निरन्तर अध्ययनरत प्रमाण पत्र संबंधित सरकारी, निजी विद्यालयों व आंगनबाड़ी से जारी करवाने की कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। उन्होंने बताया कि पालनहार नवीनीकरण के समय अध्ययन प्रमाण पत्र अपलोड करवाने के दौरान ज्यादातर ई-मित्र द्वारा आवेदन को अंतिम रूप से सबमिट नहीं किया जाता, जिसके अभाव में अध्ययन प्रमाण पत्र अपलोड करने के बावजूद इस योजना का लाभ संबंधित लाभार्थी को नहीं मिल पाता। अतः नवीनीकरण के दस्तावेज ई-मित्र से अपलोड करते समय यह सुनिश्चित कर लें कि अध्ययन प्रमाण पत्र अपलोड करने के उपरान्त ई-मित्र द्वारा आपका आवेदन अंतिम रूप से सबमिट कर दिया गया है। इसकी पुष्टि हेतु संबंधित ब्लॉक कार्यालय में भी सम्पर्क किया जा सकता है।
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने ढाढ़र में सुने ग्रामीणों के अभाव-अभियोग
विद्यालय का किया अवलोकन, बच्चों से किया संवाद, कम्प्यूटर लैब को भी देखा
जिला कलक्टर ने इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से संचालित सेवाओं, सुविधाओं और योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों से फीडबैक लिया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि शासन-प्रशासन आमजन की समस्याओं की सुनवाई के लिए बेहद संवेदनशील है तथा आमजन की जन सुनवाई के लिए इस त्रि-स्तरीय जन सुनवाई व्यवस्था के अलावा अनेक प्लेटफॉर्म मुहैया कराए जा रहे हैं। जिला कलक्टर ने कहा कि सरकार की ओर से प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, ग्रामीण इन योजनाओं को लेकर जागरुक बनें और इनका लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद पात्र व्यक्तियों को सरकार की योजनाआेंं का समुचित लाभ मिलना चाहिए।
इस दौरान ग्रामीणों ने गौशाला के लिए श्मसान भूमि में से भूमि उपलब्ध कराने, हाईवे निर्माण के समय वंचित किसानों को मुआवजा दिलवाने एवं सार्वजनिक भूमि से अतिक्रमण हटाने संबंधी अनुरोध किया, जिस पर जिला कलक्टर ने नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिलाया। जिला कलक्टर ने कहा कि यदि किसी पात्र ग्रामीण को किसी योजना का लाभ किसी कारण से नहीं मिल पा रहा है, तो वे इस जन सुनवाई में अवश्य बताएं।
पूर्व सरपंच चिमनाराम कारेल, बजरंग कस्वां, धीर सिंह, सुभाष खारड़िया आदि ने गांव में विभिन्न सुविधाओं एवं विभिन्न विभागों की सेवाओं के संबंध में फीडबैक दिया।
इस दौरान जिला कलक्टर ने ढाढ़र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का अवलोकन किया और बच्चों से संवाद कर उनकी पढाई-लिखाई की स्थिति जानी। साथ ही विद्यार्थियों से कहा कि वे अपनी पढाई-लिखाई पर ध्यान दें और जी लगाकर मेहनत करें। इस दौरान उन्होंने कम्प्यूटर लैब का भी निरीक्षण किया और बच्चों से कम्प्यूटर चलवाकर देखा।
इस दौरान पीईईओ बेधड़क कुमार, गिरदावर घनश्याम इंदलिया, डिस्कॉम सहायक अभियंता, पटवारी रामपाल कारेल, सहायक अभियंता अशोक ढाका, कनिष्ठ अभियंता आनंद सिंह, सफी मोहम्मद गांधी, सूबेदार हरिश्चंद्र, ताराचंद कस्वां सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
4 सितंबर को मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर
चूरू, 01 सितंबर। निर्वाचन विभाग के फॉर्म 6 बी में मतदाताओं के आधार नम्बर को वोटर आईडी से लिंक करने के लिए जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर 4 सितम्बर, 2022 (रविवार) एवं 18 सितम्बर, 2022 को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम लोकेश गौतम ने बताया कि 4 सितम्बर, 2022 (रविवार) एवं 18 सितम्बर, 2022 (रविवार) को जिले के समस्त बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक उपस्थित रहकर मतदाताओं से फार्म 6 बी में ऑनलाईन/आफलाईन माध्यम से उनके आधार नम्बर एकत्रित कर वोटर आईडी से लिंक करवाएंगे। मतदाता स्वयं द्वारा भी ऑनलाईन माध्यमों यथा नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल (NVSP), वोटर हैल्पलाईन एप तथा मतदाता पोर्टल से अपने आधार नम्बर को वोटर आईडी से लिंक किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग, राजस्थान जयपुर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (19) सादुलपुर, (20) तारानगर, (21) सरदारशहर, (22) चूरू, (23) रतनगढ़ एवं (24) सुजानगढ़ की मतदाता सूची में मतदाताओं की प्रविष्टियों को प्रमाणित करने और भविष्य में उन्हें बेहतर चुनावी सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए मतदाता सूची में मौजूदा मतदाताओं की आधार संख्या को फार्म 6बी से एकत्रीकरण करने का कार्य द्वारा दिनांक 01 अगस्त, 2022 से ऑनलाईन एवं ऑफलाईन माध्यम से किया जा रहा है।
विजेताओं को दिए पारितोषिक, विजेता खिलाड़ी ब्लॉक स्तर पर लेंगे भाग
चूरू, 01 सितंबर। ढाढ़र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में गुरुवार को राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। इस दौरान आयोजित समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को पारितोषिक प्रदान किए गए।
क्रय-विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष चिमनाराम कारेल, प्रधानाचार्य चिमनाराम कालेर, ईशरराम कस्वां, बजरग लाल कस्वां, धीरसिंह राठौड, किशन सिंह कस्वा व तमाम एसडीएम व एसएमसी के सदस्यों की मौजूदगी में खेलों का समापन हुवा। विजेता बालक-बालिका टीम के खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व पारितोषिक प्रदान किए गए।
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीण जन व समस्त विद्यालय स्टाफ राधेश्याम मीणा, वीरेन्द्र सिंह, मानसिंह, यासीन खां, मुखाराम, जाबिद अली, राकेश सेवदा, रफीक खां, गगनप्रीत, प्रियंका, उर्मिला बुढानिया, धमेन्द्र सहारण, बाबूराम, जयसिंह बुडानिया, लालचन्द ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। सफी मोहम्मद गांधी ने आगामी ब्लॉक स्तर प्रतियोगियता की जानकारी दी और बताया कि विजेता खिलाडी ब्लॉक स्तर पर भाग लेंगे। संचालन प्रियंका चौधरी ने किया।
बरकरार रहे खेलों के प्रति रूझान
चूरू, 01 सितंबर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक्स खेल प्रतियोगिता अंतर्गत झाड़सर छोटा राउमावि खेल मैदान पर हुई प्रतियोगिताओं का समापन समारोह गुरुवार को आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि बीडीओ संत कुमार मीणा ने कहा कि खेलों के लिए बने वातावरण को बरकरार रखा जाना चाहिए, तभी इसका भरपूर लाभ लोगों को मिलेगा। विशिष्ट अतिथि सीबीईओ डॉ सुमन जाखड, भामाशाह सहीराम फगेड़िया, पीईईओ उषा बुडानिया ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। पीईईओ उषा बुडानिया ने ग्रामीण ओलंपिक में भाग ले रहे खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने का संदेश दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं कीं। उन्होंने इस महाकुंभ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर आयोजन को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों का आभार जताया। समारोह में जयपाल धुंवा, प्रभुराम धुंवा, मंगलाराम, धन्नाराम धुंवा उपस्थित थे। शारीरिक शिक्षक उम्मेद सिंह, राजकुमार ने ध्वज उतारा। विद्यालय के समस्त स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा ।
गौशाला के विकास और गायों की सेवा के लिए हर वक्त तैयार: डॉ. टीबड़ेवाला


