कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

20 लाख रूपये की फिरोती मांगने वाला 10 हजार रूपये का ईनामी लोकेश गुर्जर गिरफतार

 


20 लाख रूपये की फिरोती मांगने वाला 10 हजार रूपये का ईनामी लोकेश गुर्जर गिरफतार

झुंझुनूं 27 सितंबर 22 झुंझुनूं जिला पुलिस  अधीक्षक मृदुल कच्छावा IPS  ने बताया कि अति. पुलिस अधीक्षक डॉ० तेजपाल सिंह RPS के निर्देशन व  मुकेश चौधरी RPS वृताधिकारी बुहाना के सुपरवीजन में एक साल से फरार चल रह आरोपी लोकेश गुर्जर को गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित की गई।  भजनाराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सिधाना के नेतृत्व में गठित टीम व डीएसटी टीम द्वारा आरोपी को गिरफतार।

घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 26.08.2021 को मनीष चौधरी पुत्र श्री सतीशचन्द चौधरी जाति महाजन निवासी वार्ड नं0 2 सिंघाना ने पुलिस थाना खेतड़ी नगर पर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 26.अगस्त.21 को लोकेश गुर्जर ने मेरे मोबाईल फोन पर वाट्सएप कॉल कर 20 लाख रूपये आज शाम तक भिजवाने के लिये कहा है और रूपये नहीं भिजवाने पर जान से मारने की धमकी दी है। मेरे द्वारा फिरोती के रूपये नहीं देने पर मेरी दुकान पर आकर फायर करने की कोशिश की है इत्यादि पर प्रकरण संख्या 217 / 21 धारा 452,386,307,34 भादस व 3/25. 3 / 27 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर तफतीश श्री हरिकृष्ण तंवर उ.नि. थानाधिकारी सखेतड़ी नगर के जुम्मे की गई।

पुलिस कार्यवाही- आरोपी लोकेश गुर्जर घटना दिनांक 26.अगस्त.21 से फरार चल रहा था। जो अपने फरारी के समय अलग-अलग जगह बदल कर रह रहा था जिसको काफी तलाश करने के बावजूद भी दस्तयाब नही होने पर आरोपी को जयपुर रेंज स्तर पर टॉप 10 सक्रिय अपराधियों की सूची में शामिल किया गया। श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर द्वारा 10 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया। जिसकी लगातार तलाश जारी थी। दिनांक 26 सितंबर.22 की रात्रि को  शशीकान्त हैड कानि0 35 व सुरेश कुमार कानि0 877 डीएसटी जिला झुंझुनू तथा सुरेन्द्र काजला कानि0 1354 थाना सिधाना को आसूचना मिली कि लोकेश गुर्जर हरियाणा से आज रात को अपने घर पर आ रहा है जिस पर पचेरी से डूमोली खुर्द की तरफ आने वाले कच्चे रास्ते पर गठित टीम द्वारा दस्तयाब कर थाना सिधाना पर लाया जाकर पूछताछ की गई। आरोपी लोकेश गुर्जर के खिलाफ करीब 10-12 मुकदमें राजस्थान व हरियाणा राज्य में दर्ज होकर विचाराधीन चल रहे है। जिसमे हरियाणा के महेन्द्रगढ़ सदर नांगल चौधरी, एनआईटी फरिदाबाद व राजस्थान के जिला जयपुर शहर के थाना हरमाड़ा, करधनी, जिला सीकर के थाना खण्डेला व पाटन, जिला झुंझुनू के थाना सिधाना, खेतड़ी, खेतड़ी नगर पिलानी, चिड़ावा पर दर्ज हुये है।

गिरफतार मुलजिम:- लोकेश गुर्जर पुत्र  बलबीर जाति गुर्जर उम्र 22 साल निवासी डूमोली खुर्द पुलिस थाना सिधाना जिला झुंझुनूं।

गठित टीम भजनाराम उ. नि. थानाधिकारी सिंधान  धुडसिह सउनि थाना सिधाना सुरेन्द्र काजला कानि0 1354 थाना सिधाना अजय भालोठिया कानि0 284 थाना सिंघानाहंसराज कानि0 1116 थाना सिधाना

 कल्याण सिंह स.उ.नि. प्रभारी डीएसटी जिला झुंझुनू  शशीकान्त शर्मा एचसी 95 डीएसटी जिला झुंझुनू

 महेन्द्र सिंह कानि 282 डीएसटी जिला झुंझुनू  सदीप कुमार कानि0 1346 डीएसटी जिला झुंझुनू

 सुरेश कुमार कानि0 877 डीएसटी जिला झुंझुनू 11. श्री दिनेश कुमार हैड कानि0 प्रभारी साईबल सेल जिला झुंझुनू विशेष योगदान:

 शशीकान्त शर्मा हेड कानि0 95 डीएसटी जिला झुंझुनू

 सुरेश कुमार कानि0 877 डीएसटी जिला झुंझुनू  सुरेन्द्र काजला कानि0 1354 थाना सिधाना