कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझडिया हत्याकाण्ड में गब्बर गैंग का मुखिया 5000 हजार रूपये का इनामी बदमाश अरविन्द उर्फ गब्बर गिरफ्तार

 


पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझडिया हत्याकाण्ड में गब्बर गैंग का मुखिया 5000 हजार रूपये का इनामी बदमाश अरविन्द उर्फ गब्बर गिरफ्तार

झुंझुनूं 27 सितंबर 22 झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा IPS  ने बताया कि डॉ तेजपालसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुझुनूं एवं  रोहिताश लाल देवेन्दा वृताधिकारी झुंझुनूं ग्रामीण के निर्देशन में  श्रवण कुमार उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बगड़ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियोग संख्या 204 / 2022 धारा 147, 148, 149, 302 भादस थाना बगड़ में वांछित 5000 रू का ईनामी आरोपी अरविन्द उर्फ गब्बर को गिरफतार किया गया है।
घटना विवरण:- दिनांक 10 सितंबर 22 को परिवादी  महेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दी की दिनांक 09 सितंबर 22 को
सायं 8 बजे के करीब मेरे पुत्र पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझडिया निवासी भडौन्दा खुर्द थाना बगड की आरोपीगण दिनेश मालसरिया, अरविन्द गब्बर, प्रदीप मांगवा, देशबन्धु रवि बलौदा, विश्वबन्धु अजीत बाबा, उमेश, सोनू, इमरान, मन्जीत झाझडिया, रमेश कुमार, कुलदीप व एक अन्य द्वारा काटली नदी रोही भड़ौन्दा खुर्द जाने वाले ग्रेवल रास्ते पर बोलेरो कैम्परो से टक्कर मारकर राकेश को नीचे उतारकर सरिये पाईप व लाठियों से गम्भीर रूप से मारपीट की जिसको बाद में अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। आदि पर प्रकरण संख्या 204 / 2022 धारा 147, 148, 149, 302 भादस थाना बगड, पर दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
गठित टीमों द्वारा कारवाई :- प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये प्रकरण में शेष रहे नामजद आरोपियों

की गिरफ्तारी हेतु पुलिस थाना बगढ़ की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। जिनमें से श्री श्रवण कुमार उप निरीक्षक थानाधिकारी बगड़ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटना के बाद से ही मुल्जिमानों की तलाश जयपुर, किशनगढ़, भीलवाडा, राजसमन्द व उदयपुर में की गई। मुखबीर से आसूचना तथा साईबर सैल से तकनिकी सहायता ली जाकर आरोपियों के ठिकानों व शरण देने वाले लोगो को चिन्हित किया। दौराने तलाश आसूचना मिली की आरोपी अरविन्द उर्फ गब्बर उदयपुर के आस पास शरण लिये हुऐ है। प्रकरण के मुख्य आरोपियों को दस्तायाब करने के लिये टीम द्वारा उदयपुर व खैरवाडा के बीच में पहाड़ों में बसे हुये गावों में सादा वस्त्रों में टीम के द्वारा रैकी की गई। गावों में लोगो से पूछताछ की गई आरोपीगणों के फोटोग्राफ दिखाये जाकर आरोपिगणों के ठिकानों को चिन्हित किया गया। टीम द्वारा लगातार उदयपुर शहर के आस पास दिन रात रैकी की गई। दौरान तलाश टीम को गब्बर गैंग के मुखिया अरविन्द उर्फ गब्बर की स्वीफट गाड़ी से खैरवाडा से उदयपुर शहर आने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर टीम द्वारा काफी सतर्कता से आरोपी अरविन्द उर्फ गब्बर को गिरफ्तार करने के लिये हाईवे पर नाकाबन्दी की गई। दौराने नाकाबन्दी उक्त अरविन्द उर्फ गब्बर को पुलिस की भनक लगने पर गाडी को नाकाबन्दी तोडकर भागने लगा जिसका टीम द्वारा प्राईवेट वाहन से पीछा किया तथा 30 किलोमीटर तक पीछा कर गाड़ी को रोकने पर गाड़ी से नीचे उतरकर पहाड़ी ईलाका में भागने लगा। जिसको टीम द्वारा घेरा देकर काफी मशक्कत के बाद किकर व झाडिया में से अरविन्द उर्फ गब्बर को गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम अरविन्द उर्फ गब्बर से अन्य आरोपियों के ठिकानो के बारे में पूछताछ की जा रही हैं।
गिरफतार आरोपी:- अरविन्द उर्फ गब्बर पुत्र  सुभाषचन्द्र जाति जाट उम्र 24 साल निवासी हमीरी कला पुलिस थाना सदर झुंझुनूं जिला झुंझुनूं ।
गठित टीम का विवरण:
1. श्रवण कुमार उनि० थानाधिकारी पुलिस थाना बगढ़।
2. दिनेश कुमार एचसी 81 साईबर सैल झुझुनूं ।
3. महेन्द्रसिंह एचसी 2518 पुलिस थाना बगढ़।
4. चैनाराम कानि 286 पुलिस थाना बगढ़।
5. रूपेन्द्र कुमार कानि 1044 पुलिस थाना बगड़।
6. अनिल कुमार कानि 1096 पुलिस थाना बगड़
7. महेन्द्र कुमार कानि 1131 पुलिस थाना बगढ़।
8. प्रवीण जाखड कानि 374 पुलिस थाना कोतवाली झुझुनूं।
9. योगन्द्र कुमार कानि 729 पुलिस थाना कोतवाली झुझुनूं ।