पिलानी पुलिस द्वारा बुजुर्ग की लाठी व हॉकी से मारपीट कर हत्या करने वाले आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ कारगिल व कुंदन को किया गिरफतार
झुंझुनूं 28 सितंबर 22 महानिरीक्षक जयपुर रेंज, जयपुर उमेश चन्द्र दता आईपीएस व पुलिस अधीक्षक झुझुनूं मृदुल कच्छावा आईपीएस के निर्देशानुसार एंव डॉ० तेजपाल सिंह आरपीएस अति० पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं श्रीमान वृताधिकारी चिड़ावा सुरेश शर्मा आरपीएस के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा पु०नि० थाना पिलानी मय टीम द्वारा | दिनांक 18 सितंबर .22 को ग्राम खेड़ला में घर में घुसकर बुजुर्ग महेन्द्र कुमावत के लाठी, हॉकी से मारपीट कर हत्या करने के आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ कारगिल पुत्र रामचन्द्र जाति कुमावत उम्र 42 साल निवासी खेड़ला च कुंदन किरोडीवाल पुत्र कैलाश किरोड़ीवाल जाति कुमावत उम्र 27 साल निवासी खेड़ला को 27 सितंबर 22 को गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण- 21 सितंबर 22 को परिवादी बंशीलाल निवासी खेडला ने रिपोर्ट दी कि
18 सितंबर 22 को सुबह के करीब 6.30 बजे के आस पास मेरा छोटा भाई महेन्द्र कुमार पुत्र भगाराम जाति कुमावत निवासी खेडला जो हमारे पुश्तैनी मकान पर अकेला रहता है जिसको आरोपीयो द्वारा एक राय होकर अपने हाथो में हॉकी व लाठीया लेकर आये और घर में घुसकर मेरे छोटे भाई महेन्द्र के साथ हॉकी व लाठीयो से मारपीट की जिसकी हालत गम्भीर होने की वजह से मेरे भाई को इलाज के लिए उसे जयपुर लेकर गये जिसकी दौराने इलाज 20 सितंबर 22 को रात्रि के करीब 12.30 बजे के आस पास मृत्यु हो गई है इत्यादि रिपोर्ट पर अभियोग संख्या 360/2022 धारा 143,452,323, 302 भादस में पंजिबद्ध किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही- मृतक महेन्द्र कुमावत उम्र 53 साल निवासी खेड़ला का मेडिकल बोर्ड गठित करवाया जाकर बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया तथा घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया एंवम घटनास्थल से सबुत जब्त किये गये आरोपीगण की गिरफतार करने हेतु टीम का गठन किया गया। जिस पर गठित टीम द्वारा बडी कामयाबी हासिल करते हुये दिनांक 27 सितंबर 22 को आरोपीगण धर्मेन्द्र उर्फ कारगिल व कुंदन किरोड़ीवाल को गिरफतार किया
गिरफतार करने वाली पुलिस टीम
1. रणजीत सिह सेवदा पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना पिलानी।
2. ताराचंद सउनि पुलिस थाना पिलानी ।
3. विकाश कांनि 259 पुलिस थाना पिलानी । 4. राजकुमार कानि. 834 पुलिस थाना पिलानी।
5. पंकज शर्मा कानि. 203 पुलिस थाना पिलानी। 6. धमेन्द्र कुमार कानि 956 पुलिस थाना पिलानी ।
7. संजय कुमार कानि 1215 पुलिस थाना पिलानी।
विशेष योगदान :- संजय कुमार कानि 1215 पुलिस थाना पिलानी का विशेष योगदान रहा।
गिरफतार आरोपी :
1 धर्मेन्द्र उर्फ कारगिल पुत्र रामचन्द्र जाति कुमावत उम्र 42 साल निवासी खेड़ला पुलिस थाना पिलानी जिला झुंझुनूं राज० । 2 कुंदन किरोडीवाल पुत्र श्री कैलाश किरोड़ीवाल जाति कुमावत उम्र 27 साल निवासी खेड़ला पुलिस थाना पिलानी जिला झुंझुनूं राज०