कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

पिलानी पुलिस द्वारा बुजुर्ग की लाठी व हॉकी से मारपीट कर हत्या करने वाले आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ कारगिल व कुंदन को किया गिरफतार

 


पिलानी पुलिस द्वारा बुजुर्ग की लाठी व हॉकी से मारपीट कर हत्या करने वाले आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ कारगिल व कुंदन को किया गिरफतार

झुंझुनूं 28 सितंबर 22  महानिरीक्षक जयपुर रेंज, जयपुर  उमेश चन्द्र दता आईपीएस व  पुलिस अधीक्षक झुझुनूं  मृदुल कच्छावा आईपीएस के निर्देशानुसार एंव डॉ० तेजपाल सिंह आरपीएस अति० पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं श्रीमान वृताधिकारी चिड़ावा  सुरेश शर्मा आरपीएस के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा पु०नि० थाना पिलानी मय टीम द्वारा | दिनांक 18 सितंबर .22 को ग्राम खेड़ला में घर में घुसकर बुजुर्ग महेन्द्र कुमावत के लाठी, हॉकी से मारपीट कर हत्या करने के आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ कारगिल पुत्र  रामचन्द्र जाति कुमावत उम्र 42 साल निवासी खेड़ला च कुंदन किरोडीवाल पुत्र  कैलाश किरोड़ीवाल जाति कुमावत उम्र 27 साल निवासी खेड़ला को 27 सितंबर 22 को गिरफ्तार किया गया।

घटना का विवरण- 21 सितंबर 22 को परिवादी  बंशीलाल निवासी खेडला ने रिपोर्ट दी कि

 18 सितंबर 22 को सुबह के करीब 6.30 बजे के आस पास मेरा छोटा भाई महेन्द्र कुमार पुत्र भगाराम जाति कुमावत निवासी खेडला जो हमारे पुश्तैनी मकान पर अकेला रहता है जिसको आरोपीयो द्वारा एक राय होकर अपने हाथो में हॉकी व लाठीया लेकर आये और घर में घुसकर मेरे छोटे भाई महेन्द्र के साथ हॉकी व लाठीयो से मारपीट की जिसकी हालत गम्भीर होने की वजह से मेरे भाई को इलाज के लिए उसे जयपुर लेकर गये जिसकी दौराने इलाज  20 सितंबर 22 को रात्रि के करीब 12.30 बजे के आस पास मृत्यु हो गई है इत्यादि रिपोर्ट पर अभियोग संख्या 360/2022 धारा 143,452,323, 302 भादस में पंजिबद्ध किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही- मृतक महेन्द्र कुमावत उम्र 53 साल निवासी खेड़ला का मेडिकल बोर्ड गठित करवाया जाकर बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया तथा घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया एंवम घटनास्थल से सबुत जब्त किये गये आरोपीगण की गिरफतार करने हेतु टीम का गठन किया गया। जिस पर गठित टीम द्वारा बडी कामयाबी हासिल करते हुये  दिनांक 27 सितंबर 22 को आरोपीगण धर्मेन्द्र उर्फ कारगिल व कुंदन किरोड़ीवाल को  गिरफतार   किया 

गिरफतार करने वाली  पुलिस टीम

1. रणजीत सिह सेवदा पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना पिलानी।

2.  ताराचंद सउनि पुलिस थाना पिलानी ।

3.  विकाश कांनि 259 पुलिस थाना पिलानी । 4.  राजकुमार कानि. 834 पुलिस थाना पिलानी।

5.  पंकज शर्मा कानि. 203 पुलिस थाना पिलानी। 6.  धमेन्द्र कुमार कानि 956 पुलिस थाना पिलानी ।

7.  संजय कुमार कानि 1215 पुलिस थाना पिलानी।

विशेष योगदान :-  संजय कुमार कानि 1215 पुलिस थाना पिलानी का विशेष योगदान रहा।

गिरफतार  आरोपी :

1 धर्मेन्द्र उर्फ कारगिल पुत्र  रामचन्द्र जाति कुमावत उम्र 42 साल निवासी खेड़ला पुलिस थाना पिलानी जिला झुंझुनूं राज० । 2 कुंदन किरोडीवाल पुत्र श्री कैलाश किरोड़ीवाल जाति कुमावत उम्र 27 साल निवासी खेड़ला पुलिस थाना पिलानी जिला झुंझुनूं राज० 


यातायात नियमों का उल्लघन करने वालो के काटे चालान         झुंझुनूं, 28 सितम्बर 22  मृदुल कच्छावा आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं के निर्देशन में डाँ० तेजपाल सिंह आर.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं व  शंकरलाल छाबा आर.पी.एस वृताधिकारी वृत झुन्झुनू शहर के सुपरविजन में  अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस यातायात राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार राज्य में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु  27 सितंबर 22 को धर्मेन्द्र कुमार प्रभारी यातायात शाखा झुंझुनूं मय जाप्ते के व जिला मुख्यालय से बाहर यातायात जाप्ते के द्वारा एम.वी. एक्ट में विशेष अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान वाहन चालको को यातायात नियमों की जानकारी दी गई व यातायात नियमों से संबंधित पम्पलेट वितरित किए जाकर यातायात नियमों की पुर्णतया पालना करने के लिए समझाईश की गई। वाहन चलाते समय आई. एस. आई मार्का व उच्च क्वालिटी का हेलमेट लगाने, सीट बैल्ट का उपयोग करने, शराब पीकर वाहन नही चलाने, तेज गति में वाहन नही चलाने के लिए समझाईश की गई व  पुलिस अधीक्षक  के आदेशानुसार गाटर लगी हुई केम्पर / पिकअप गाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया जाकर गाटर लगे वाहनों के चालान किए व गाटर को उतरवाया जाकर गाटर को जप्त किया गया जिले में यातायात जाप्ते के द्वारा बिना हेलमेट के 31, बिना सीटबेल्ट के 04 काली फिल्म लगे 05 वाहनों, बिना नम्बरी 14 वाहनों के यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले . 38 वाहनों दुपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने वालो के खिलाफ 06, 207 एम. वी. एक्ट में 11 वाहन, गाटर लगे 08 वाहन, व अन्य एम. वी. एक्ट में 37 वाहन चालको के खिलाफ कार्यवाही की जाकर कुल 155 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई व 71600 रुपये का जुर्माना किया गया जिले के थानों के द्वारा कुल 59 वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गई। जिले में यातायात व पुलिस थानों के द्वारा कुल 214 वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गई ।