कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Sep 10, 2022

पिलानी पुलिस व स्पेशल टीम द्वारा कस्बा पिलानी से क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग कम्पनी के धोखाधडी के आरोपी तरूण तनेजा को किया गिरफतार

 


पिलानी पुलिस व स्पेशल टीम द्वारा कस्बा पिलानी से क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग कम्पनी के धोखाधडी के आरोपी तरूण तनेजा को किया गिरफतार

झुंझुनूं 10 सितंबर 22  महानिरीक्षक जयपुर रेंज, जयपुर  उमेश चन्द्र दता आईपीएस व झुंझुनूं जिला  पुलिस अधीक्षक  मृदुल कच्छावा आईपीएस के निर्देशानुसार एंव डॉ० तेजपाल सिंह आरपीएस अति० पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं वृताधिकारी चिडावा  सुरेश शर्मा आरपीएस के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा पु०नि० थाना पिलानी के निर्देशन में व स्पेशल टीम के साथ होटल, ढाबे चैकिंग सयुक्त अभियान चलाया गया। उस दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो किष्टो केन्सी के धोखाधड़ी के मामले मे अम्बाला पुलिस के मुकदमे मे फरारी काटने के लिये क्रीम प्लेस होटल के कमरा न0 4 मे ठहरा है जिस पर पुलिस थाना पिलानी पुलिस  स्पेशल टीम द्वारा उक्त आरोपी को होटल से लाकर पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी अम्बाला सदर के मु0न0 218/22 धारा 420,406, 120बी भादस में फरार चल रहा है। आरोपी तरुण तनेजा पुत्र औमप्रकाश जाति पंजाबी खत्री उम्र 37 साल निवासी वार्ड न. 30 न्यु लक्ष्मण कॉलोनी कुरूक्षेत्र हरियाणा को धारा 151 सीआरपीसी में  09 सितंबर 22 को गिरफतार किया गया है। आरोपी की गिरफतारी की सूचना अम्बाला पुलिस सदर को दी गई। उक्त आरोपी द्वारा अलग-अलग जगहो मे दिल्ली, चण्डीगढ, अम्बाला, पानीपत मे क्रिप्टो ट्रेडिंग कम्पनी का सॉफटवेयर बनाकर धोखाधडी कर लगभग 2 करोड की ठगी कर रखी है। उक्त आरोपी को  10 सितंबर 22 को  जमानत पूछताछ हेतू अम्बाला पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

गिरफतार करने वाली पुलिस टीम

1.  सुरेश रोलन उनि.. पुलिस थाना पिलानी ।

2.  सुनील एचसी 2579 पुलिस थाना पिलानी ।

3.  राजकुमार कानि. 834 पुलिस थाना पिलानी ।

4.  धर्मवीर कानि. 1130 पुलिस थाना पिलानी

5.  रामनिवास कानि. 343 पुलिस थाना पिलानी                 6.  कल्याण सिंह सउनि स्पेशल टीम जिला झुंझुनू ।           

7.  शशिकान्त एचसी 95 स्पेशल टीम जिला झुंझुनूं ।            8.  महेन्द्र कानि. 282 स्पेशल टीम जिला झुंझुनूं               

9.  विक्रम सिंह कानि. 1038 स्पेशल टीम जिला झुंझुनूं      10.  सुरेश कानि. 877 स्पेशल टीम जिला झुंझुनूं                   

11.  सन्दीप कानि. 1346 सोशल टीम जिला झुंझुनूं           12.  हरिश कानि. 925 स्पेशल टीम जिला झुंझुनूं ।

13.  विकास कानि. 215 चालक स्पेशल टीम जिला झुंझुनूं

गिरफतार शुदा आरोपी :

1. तरूण तनेजा पुत्र औमप्रकाश जाति पंजाबी खत्री उम्र 37 साल निवासी वार्ड न 30 न्यु लक्ष्मण कॉलोनी कुरूक्षेत्र हरियाणा



राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान की बैठक 10 सितम्बर को शहीद करनीराम रामदेव पार्क झुंझुनू में सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य अथिति विजय गोपाल मोटसरा ( विजय ट्रेडर्स झुंझुन) विशिष्ठ अतिथि वीरेंद्र सिंह महला (चीफ मैनेजर ) मौजूद रहे मीटिंग में 8 दिव्यांग स्कूटी के फॉर्म,3 ऋण के और बस पास के 2 फॉर्म, 2 रेलवे के फॉर्म,1 ट्राइसाईकल का फॉर्म , एक सिलाई मशीन के फॉर्म  तैयार करवाये  गये यहीआ D/.अब्दुल वाहिद बिसाऊ को एक व्हीलचेयर दी गई यहाँ संस्था के अध्यक्ष कैलाश चंद्र टेलर, प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार सिरोवा, कोषाध्यक्ष बाबूलाल कुमावत, और मीडिया प्रभारी रमेश काला, नंदकिशोर टेलर, संदीप, अजय सिरोवा , शोएब लंगा, अरुण दाधीच, सत्येंद्र,नन्दलाल,रिछपाल,खातून,सुलोचना, संजय टेलर, आदि दिव्यांग लोग मौजूद रहे |

राकेश कुमार सिरोवा

प्रदेश महामंत्री

राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान झुंझुनूं (राज)