पिलानी पुलिस व स्पेशल टीम द्वारा कस्बा पिलानी से क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग कम्पनी के धोखाधडी के आरोपी तरूण तनेजा को किया गिरफतार
झुंझुनूं 10 सितंबर 22 महानिरीक्षक जयपुर रेंज, जयपुर उमेश चन्द्र दता आईपीएस व झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा आईपीएस के निर्देशानुसार एंव डॉ० तेजपाल सिंह आरपीएस अति० पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं वृताधिकारी चिडावा सुरेश शर्मा आरपीएस के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा पु०नि० थाना पिलानी के निर्देशन में व स्पेशल टीम के साथ होटल, ढाबे चैकिंग सयुक्त अभियान चलाया गया। उस दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो किष्टो केन्सी के धोखाधड़ी के मामले मे अम्बाला पुलिस के मुकदमे मे फरारी काटने के लिये क्रीम प्लेस होटल के कमरा न0 4 मे ठहरा है जिस पर पुलिस थाना पिलानी पुलिस स्पेशल टीम द्वारा उक्त आरोपी को होटल से लाकर पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी अम्बाला सदर के मु0न0 218/22 धारा 420,406, 120बी भादस में फरार चल रहा है। आरोपी तरुण तनेजा पुत्र औमप्रकाश जाति पंजाबी खत्री उम्र 37 साल निवासी वार्ड न. 30 न्यु लक्ष्मण कॉलोनी कुरूक्षेत्र हरियाणा को धारा 151 सीआरपीसी में 09 सितंबर 22 को गिरफतार किया गया है। आरोपी की गिरफतारी की सूचना अम्बाला पुलिस सदर को दी गई। उक्त आरोपी द्वारा अलग-अलग जगहो मे दिल्ली, चण्डीगढ, अम्बाला, पानीपत मे क्रिप्टो ट्रेडिंग कम्पनी का सॉफटवेयर बनाकर धोखाधडी कर लगभग 2 करोड की ठगी कर रखी है। उक्त आरोपी को 10 सितंबर 22 को जमानत पूछताछ हेतू अम्बाला पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
गिरफतार करने वाली पुलिस टीम
1. सुरेश रोलन उनि.. पुलिस थाना पिलानी ।
2. सुनील एचसी 2579 पुलिस थाना पिलानी ।
3. राजकुमार कानि. 834 पुलिस थाना पिलानी ।
4. धर्मवीर कानि. 1130 पुलिस थाना पिलानी
5. रामनिवास कानि. 343 पुलिस थाना पिलानी 6. कल्याण सिंह सउनि स्पेशल टीम जिला झुंझुनू ।
7. शशिकान्त एचसी 95 स्पेशल टीम जिला झुंझुनूं । 8. महेन्द्र कानि. 282 स्पेशल टीम जिला झुंझुनूं
9. विक्रम सिंह कानि. 1038 स्पेशल टीम जिला झुंझुनूं 10. सुरेश कानि. 877 स्पेशल टीम जिला झुंझुनूं
11. सन्दीप कानि. 1346 सोशल टीम जिला झुंझुनूं 12. हरिश कानि. 925 स्पेशल टीम जिला झुंझुनूं ।
13. विकास कानि. 215 चालक स्पेशल टीम जिला झुंझुनूं
गिरफतार शुदा आरोपी :
1. तरूण तनेजा पुत्र औमप्रकाश जाति पंजाबी खत्री उम्र 37 साल निवासी वार्ड न 30 न्यु लक्ष्मण कॉलोनी कुरूक्षेत्र हरियाणा
राकेश कुमार सिरोवा
प्रदेश महामंत्री
राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान झुंझुनूं (राज)

