कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

यातायात का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ हुई कार्रवाई कुल 110 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई व 34800 रुपये का जुर्माना किया गया

                                                           


 झुंझुनूं 18 सितम्बर 22  झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा आई.पी.एस.  के निर्देशन में डॉ० तेजपाल सिह आर.पी.एस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं व  शंकरलाल छाबा आर.पी.एस वृताधिकारी वृत झुंझुनूं शहर के सुपरविजन में  अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस यातायात राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार राज्य में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु धर्मेन्द्र कुमार प्रभारी यातायात शाखा झुंझुनूं मय यातायात शाखा के जाप्ते के  संपूर्ण  जिले में एम.वी. एक्ट में विशेष अभियान शनिवार को चलाया गया । अभियान के दौरान वाहन चालको को यातायात नियमों की जानकारी दी गई व यातायात नियमों से संबधित पम्पलेट वितरित किए जाकर यातायात नियमों की पुर्णतया पालना करने के लिए समझाईश की गई। वाहन चलाते समय आई. एस. आई मार्का व उच्च क्वालिटी का हेलमेट लगाने, सीटबैल्ट का उपयोग करने, शराब पीकर वाहन नही चलाने, तेज गति में वाहन नही चलाने के लिए समझाईश की गई । सन्पुर्ण जिले में यातायात जाप्ते के द्वारा बिना हेलमेट के 13, बिना सीटबैल्ट के 04 काली फिल्म लगे 05 वाहनों, बिना नम्बरी 16 वाहनों के मोबाईल पर बात करने वाले 01 वाहन चालक, यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 25 वाहनों, दुपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने वालो के खिलाफ 11, 207 एम. ती. एक्ट में 02 वाहनों व अन्य एम.बी. एक्ट में 33 वाहन चालको के खिलाफ कार्यवाही की जाकर कुल 110 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई व 34800 रुपये का जुर्माना किया गया