द्वितीय जवाबदेही यात्रा के तहत सूचना केंद्र में हुई बैठक
झुंझुनूं, 17 सितम्बर। सूचना एवं रोजगार अधिकार अभियान द्वारा फिर से शुरू की गई द्वितीय जवाबदेही यात्रा आज झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर पहुंची।
जिला प्रशासन के साथ हुई बैठक और विभिन्न शिकायतों पर प्रशासन की जवाबदेही पर बात हुई:- अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गोड़, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, अधिशाषी अभियंता जिला परिषद, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। और अभियान की ओर से सुमन देवठिया, धन्नाराम, पारस बंजारा, कमल कुमार, मुकेश निर्वासित, जितेंद्र जोया, आदि ने मुद्दे रखे। सबसे पहले प्रशासन गाँव और शहर के संग प्रकरणों की प्रगति, सिलिकोसिस, पालनहार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, महात्मा गाँधी नरेगा में काम और रिजेक्ट पेमेंट, स्कूलों में खेल मैंदान और उन पर स्कूल का कब्ज़ा, स्कूलों और अस्पतालों में स्टाफ, शहरी रोज़गार गारंटी योजना, घुमंतुओं के लिए नए कार्यों और पट्टों सहित कई अन्य योजनाओं पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। अधिकारियों ने व्यवस्था में सुधार के हर संभव प्रयास करने का आश्वासन भी दिया।
जिला प्रशासन ने दिया उचित कार्यवाही करने का आश्वासन: अतिरिक जिला कलेक्टर जेपी गौड़ की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें, जिला परिषद, सामाजिक न्याय अधिकारिता, शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों ने समस्याओं को सुना और सभी शिकायतों पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
*भाजपा पूर्व प्रदेशध्यक्ष चतुर्वेदी का भाजपाइयो ने किया स्वागत*
**चतुर्वेदी के झुँझुनू आगमन पर भाजपाइयो ने पूनिया के नेतृत्व में किया स्वागत
*मोदी के जन्मदिवस पर झुँझुनू भाजपा युवामोर्चा ने 150 युनिट रक्तदान किया***
झुँझुनूँ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा द्वारा मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व में जिलेभर में आयोजित रक्तदान शिविर में झुँझुनू राजकीय भगवान दास खेतान अस्पताल में आए भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी का भाजपा राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पूनिया व नगर मंडल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा के नेतृत्व में माला व पार्टी दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। रक्तदान प्रकल्प के झुँझुनू विधानसभा संयोजक भाजपा युवा मोर्चा ज़िला महामंत्री नरेन्द्र सिंह शेखावत एवं भाजपा नगर मंत्री ललित जोशी की अगुवाई में आयोजित रक्तदान शिविर के शुभारम्भ के मौक़े पर बोलते हुए भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि सनातन संस्कृति के संवाहक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, राष्ट्रसेवा और जनहित को सर्वोपरि रहने वाले सच्चे कर्मयोगी, देश के यशस्वी प्रधानसेवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के दिग्गज नेता हैं ,जिनका हर पल देश को समर्पित है। क़ोरोना काल में देश भर के अस्पतालों में आइ रक्त की क़मी को पूरा करने में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाने वाला रक्तदान लाखों लोगों को जीवनदान देगा। भाजपा के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर भाग लिया व 150 युवाओं ने रक्तदान किया।इस मौक़े पर ज़िला महामन्त्री योगेन्द्र मिश्रा, सरजीत चौधरी, भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष भादरमल स्वामी, डा० हरिसिंह सहारन, विजेंद्र हटवाल, विकास पुरोहित, राजेश बाबल, राकेश सहल, कुलदीप पूनिया, हिमांशु माँजू, नवल स्वामी, अर्जुन महला, पुष्पेंद्र सिंह, अजय सिंह, लक्ष्मण सिंह, विकास, शक्तिमान, जितेंद्र कुमावत, विकास गोदारा, मनदीप, रविंद्र सिंह, राजेन्द्र गवड़िया, अमित, अभिमन्यु, दशरथ सिंह, हरपाल सिंह, कृष्ण महला सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*जिले के स्वास्थ्य विभाग की रैंकिंग में जुलाई के मुकाबले अगस्त में हुआ सुधार*
झुंझुनूं। डॉ राजकुमार डांगी के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पद पर पदभार संभालने के बाद जिले की हैल्थ रैंकिंग में अपेक्षित सुधार देखने को मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में जिले की रेंकिंग जुलाई में 4 थी जो अगस्त में दो पायदान ऊपर आकर प्रदेश में सेकेंड नम्बर पर आ गई हैं। वहीं मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना में जुलाई में 28 वी रैंकिंग थी जो अगस्त में 16 स्थान पर पहुंच गई। सीएमएचओ डॉ डांगी ने बताया कि जिला कलक्टर श्री लक्ष्मण सिंह कुड़ी के निर्देशन में लगातार मोनिटरिंग और फॉलोअप से जिले की रैंकिंग में लगातार सुधार हुआ। इसको बरकरार रखते हुए आने वाले समय मे प्रदेश में जिले को टॉपर बनाने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने सभी कर्मियों और स्टॉफ की हौसला अफजाई करते हुए बेहतर कार्य करने की अपील की।
जेवलिन थ्रोअर देवेंद्र झाझड़िया ने वर्ल्ड एथलेटिक्स ग्रांड प्रीक्स में जीता सिल्वर
देवेंद्र ने कहा- बीस साल तक लगातार देश के लिए पदक जीतना गर्व की बात, कड़ी मेहनत व समर्पण से एज फेक्टर को बेअसर कर सकता है आदमी
जयपुर, 17 सितंबर। देश के स्टार जेवलिन थ्रोअर खेल रत्न अवार्डी देवेंद्र झाझड़िया ने मोरक्को के मारकेच सिटी में चल रही वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रांड प्रीक्स में रजत पदक जीतकर एक बार फिर गौरवान्वित किया है।
देवेंद्र के जेवलिन ने 60.97 मीटर की दूरी तकय करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। भारत के ही अजित कुमार ने 64 मीटर जेवलिन फेंककर स्वर्ण पदक जीता। सिल्वर मेडल से उत्साहित झाझड़िया ने कहा कि वर्ष 2002 में उन्होंने दक्षिण कोरिया में पैरा एशियन गेम्स में गोल्ड के रूप में कैरियर का पहला अंतरराष्ट्रीय पदक जीता था। आज बीस साल बाद पदक जीतकर गर्व की अनुभूति हो रही है। लगातार बीस साल तक देश के लिए पदक जीतना गौरवान्वित करता है। इसमें भी लगभग हर साल पदक जीते हैं। बढ़ती उम्र के सवाल पर देवेंद्र ने कहा कि हर किसी के जीवन में एज फेक्टर होता है और खिलाड़ियों के लिए तो खास तौर पर होता है लेकिन आप अपने समर्पण, सूझबूझ और मेहनत से इसका असर कम कर सकते हैं। बढ़ती उम्र के साथ रिकवरी मुश्किल से होती है तो आपको यह ध्यान रखना होता है कि कैसे कम से कम इंजरी हो। डाइट प्लान तो खैर महत्त्वपूर्ण है ही। आपको याद रखना पड़ता है कि आप चालीस पार कर चुके हो और आपका मुकाबला बीस साल वाले युवाओं के साथ है।
देवेंद्र ने अपनी सफलता का श्रेय कोच सुनील तंवर, फिटनेस कोच लक्ष्य बत्रा को देते हुए कहा कि भारत सरकार की टाॅप्स स्कीम में फिनलैंड में की गई ट्रेनिंग काफी मददगार रही। इसके बाद गांधी नगर भी लगातार ट्रेनिंग कर रहा हूं। सरकार पूरा खर्च उठा रही है। यहां तक कि यहां भी कोच और फिटनेस कोच भारत सरकार के खर्चे पर मेरे साथ हैं।
देवेंद्र ने कहा कि बीस साल के इस सफर में उपलब्धियां हैं तो संघर्ष भी खूब रहा है। कभी इंजरी ने परेशान किया तो कभी ओलंपिक में जेवलिन थ्रो का इवेंट ही न रहा। लेकिन फोकस सिर्फ गेम पर ही रहा कि देश के लिए खेलना है बस। उसी का नतीजा है कि इस पदक तक हम पहुंचे हैं।
उन्होंने कहा कि कोई भी युवा यदि मेहनत करे और टारगेट पर फोकस रखे तो बिल्कुल सफल हो सकता है। टोक्यो पैराओलंपिक के बाद में फिर से प्रशिक्षण पर आ गया था। सरकार ने भी खूब सुविधाएं मुहैया करवाई। भारत में स्पोर्ट्स का माहौल बदल रहा है। लोगों का स्पोर्ट्स और दिव्यांगों के प्रति नजरिया बदल रहा है। पढ़ोेगे लिखोगे तो बनोगे नवाब के साथ अब खेलोगे कूदोगेे तो बनोगे लाजवाब का नारा चल रहा है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान के चूरू के मूल निवासी देवेंद्र झाझड़िया अनेक अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं और इसी के चलते अर्जुन अवार्ड, पद्मश्री अवार्ड, सर्वोच्च खेल रत्न अवार्ड, पद्मभूषण अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीकर में अपराध गोष्ठी का आयोजन
सीकर, । पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सीकर में शनिवार को अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक सीकर कुंवर राष्ट्रदीप ने की। इस दौरान जिले के थानों, कार्यालयों में पदस्थापित अधिकारीगण उपस्थित हुए। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि गोष्ठी के दौरान जिला सीकर के आपराधिक परिदृश्य, अपराधों की रोकथाम एवं जनता में विश्वास कायम रखते हुए कानून-व्यवस्था बनाये रखने, पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे अभियान एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करने के संबंध में विचार-विमर्श किया जाकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव धर्मराज मीणा ने किया जिला कारागृह का निरीक्षण
सीकर, । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,सीकर के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश धर्मराज मीणा ने राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार शनिवार को जिला कारागृह सीकर का साप्ताहिक निरीक्षण किया ।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान जिला कारागृह पर कुल 219 बंदी उपस्थित मिले। जेल मैनुअल के अनुसार बंदियों को मिलने वाले भोजन, चिकित्सा आदि सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गयी। निरीक्षण के दौरान कारागृह के रसोई घर, बैरकों का जायजा लिया गया तथा बंदियों से व्यक्तिशः रूबरू होकर कारागृह में दी जाने वाली सुविधा, कमियों एवं उनके न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों के बारे में जानकारी ली। साथ ही प्राधिकरण की योजना निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में विस्तार से बंदियों को बताया एवं जो बंदी प्रकरण की पैरवी के लिए अधिवक्ता करने में असक्षम है, उनको निःशुल्क विधिक सहायता के अन्तर्गत अधिवक्ता उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक जानकारी भी बंदियों से प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान कारागृह में पायी गयी कमियों के सबंध में सुधार के लिए कारापाल को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
अब तक 47 हजार 955 गौवंश लम्पी स्कीन डिजीज पॉजीटिव पाये गये
सीकर, 17 सितम्बर। संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. सुमित्रा ने बताया कि लम्पी स्कीन डिजीज से लडी जा रही जा रही जंग में सीकर जिले में शुक्रवार को 858 गौवंश लम्पी स्कीन डिजीज से प्रभावित पाये गये है तथा अब तक 47 हजार 955 लम्पी स्कीन डिजीज पाये गये है, जिनका उपचार चल रहा है, जिसमें से 18 हजार 842 गौवंश रिकवर हो गये है तथा लम्पी स्कीन डिजीज से अब तक 3 हजार 471 गौवंश की मृत्यु हो गई है।
पानी निकासी के लिए पच्चीस दिन से धरने पर है नवलगढ़ रोड़वासी
सीकर - नवलगढ़ रोड जलभराव की समस्या के समाधान हेतु स्वीकृत कार्य शुरू करवाने हेतु पुलिया के पास नवलगढ़ रोड वासी पिछले 25 दिन से धरने पर बैठे है । धरने में पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल है । जलभराव की समस्या से परेशान कॉलोनी वासियों में नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश एवं गुस्सा व्याप्त है । महिलाएं अपने घर का कार्य छोड़कर पानी निकासी हेतु विरोध प्रदर्शन कर संघर्ष कर रही है । हालांकि जिला प्रशासन व सरकार के साकारात्मक प्रयासों से अब समाधान शीघ्र ही होने के आसार नजर आ रहे हैं लेकिन नवलगढ़ रोडवासी कार्य शुरू होने तक धरना शांतिपूर्वक जारी रखेंगे ।
धरना स्थल पर पालड़ी के पूर्व सरपंच रूघा राम मील, समाजसेवी भंवर लाल जांगिड़, संजीव नेहरा, राधेश्याम काम्या, पूर्व प्रधान चोखाराम बुरड़क, महेंद्र काजला,रूघा राम मील, एडवोकेट रणवीर सिंह चौधरी, उमेश शर्मा, संगीता सुंडा, प्रियंका शर्मा,सुनीता शर्मा, बेबी शर्मा, विमला शर्मा, ललिता शर्मा, विमला चौहान , बसंती देवी, सुशीला शर्मा, द्रोपती शर्मा, हरिराम मील,दिनेश कुमार कुमावत, मदन सिंह गढ़वाल पूर्व पार्षद, ताराचंद गढ़वाल, राजेंद्र दिनारपुरा, मदनलाल मातवा, किशोर सिंह निठारवाल, दिनेश सिंह जाखड़, रमेश कुमावत,हरि शंकर कुमावत , सुरेश कुमार सेन, प्रहलाद शर्मा, रिछपाल तेतरवाल, महावीर सिंह, सुरेंद्र सिंह कुड़ी, पृथ्वी सिंह शेखावत, मदनलाल सिहाग, बृजमोहन सुंडा, हरि शंकर कुमावत, रमेश कुमावत, विवेक कुमार, प्रेमसुख कुमावत, रामेश्वर लाल, श्याम सुंदर, मनोज कुमावत, दीपक महला, तोफिक खान, बाबूलाल बगड़िया, राकेश पिलानिया, भागीरथ सिंह सोहू, अशोक चौधरी, जानकीलाल मारवाल, सीताराम भोडीवाल ,सुरेश कुमार सेन, अंकित कुमावत, सूरजमल जांगिड़,रजत कुमावत ,प्रहलाद शर्मा, ओमप्रकाश कुमावत, मनीराम भामू ,राधेश्याम जांगिड़ ,सुरेश जांगिड़, रामेश्वर लाल जांगिड़ ,,बजरंग लाल ,कल्याण जांगिड़, नेमीचंद कुमावत नवलगढ़ रोड़वासियों ने भाग लेकर विरोध प्रदर्शन किया ।
*चिकित्सा विभाग ने कोरोना वायरस की जांच के लिए 581 सैम्पल लिए*
सीकर, 17 सितम्बर। कोरोना वायरस की रोकथाम और नियंत्रित को लेकर चिकित्सा विभाग खासा सर्तक है। विभाग की ओर से सेंपलिंग बढ़ा गई है। चिकित्सा संस्थाओं में सर्दी, खांसी जुकाम से पीड़ित आने वाले रोगियों की कोरोना वायरस की जांच के लिए सैम्पल लिए जा रहे हैं। शनिवार को 581 सेम्पल लिए गए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया की 955 सैम्पलों की जांच की गई और 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में एक्टिव केस की संख्या 70 है। पूर्व संक्रमित 7 स्वस्थ हुए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 4 लाख 39 हजार 426 सैम्पल लिए गए। इनमें से 38 हजार 976 कोरोना संक्रमित रोगी आए हैं। 38 हजार 537 स्वस्थ हुए है। चिकित्सा विभाग ने आमजन से कोविड एप्रोप्रिएट व्यवहार का पालन करने और वैक्सीन लगवाने की अपील की है।
जिले में 3 लाख 76 हजार बच्चों का पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक
उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण आज से
पांच साल तक के बच्चों को पिलाई जायेगी ओरल पोलियो वैक्सीन की दो-बूॅंद
सीकर, 17 सितम्बर। जिले मंे 18 सितम्बर को उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस का आयोजन किया जायेगा, जो तीन दिन तक चलाया जायेगा। इस दौरान जिले के 0 से 5 वर्ष तक के समस्त लक्षित शून्य से पांच साल तक के बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन की दो-बूंद पिलाई जायेगी। इसके लिए चिकित्सा विभाग ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं. निर्मल सिंह ने बताया कि उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के दौरान प्रथम दिन बूथ पर समस्त लक्षित बच्चों को तथा अगले दो दिन चिकित्सा कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन की खुराक पिलाई जाएगी। अभियान के तहत विशेष प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही है और शत-प्रतिशत बच्चां को पोलियो की दवा पिलवाने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि जिले के 3 लाख 76 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए दो सदस्य वाले 3078 बूथ स्थापित किए जाएंगे। वहीं दूसरे और तीसरे दिन घर-घर वंचित रहे बच्चों को दवा पिलाने के लिए 3078 टीमें बनाई गई है। साथ ही 43 ट्रांजिट बूथ बनाए गए, जिस पर 50 टीमें लगाई गई है। वहीं 11 मोबाइल टीम, 82 वैक्सीन डिपो, 309 सुपरवाइजर, 131 सेक्टर अधिकारी, 9 जोनल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजीव ढाका ने बताया कि जिले में पोलियो अभियान के इस चरण मे जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे निवास करने वाले 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक पोलियो की खुराक पिलाई जावेगी। उन्होंने बताया कि माईक्रोप्लान में कच्ची बस्तियों, फुटपाथ, ईंट-भट्टों, निर्माण क्षेत्रों, औद्योगिक क्षेत्रों में विशेष फोकस रखकर यहां रहने वाले बच्चों को भी पोलियो खुराक पिलाने के लिए व्यापक इंतजाम जायेंगे साथ हीं रेल्वे स्टेशनों एवं बस स्टेण्डों पर भी पोलियो खुराक पिलाने के लिए भी व्यवस्था की गई है। इस हेतु ट्रांजिट एवं मोबाईल टीम द्वारा बस स्टेण्ड़, रेलवे स्टेण्ड़, शहर के मुख्य चौराहों व बाजारों में पहुंचकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का कार्य करेंगी। अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जायेगी। अभियान के सफल संचालन के लिए जिला व ब्लॉक स्तर पर नियंत्रण कक्ष एवं पल्स पोलियो सैल स्थापित की गई है। उन्होंने बताया कि सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर एक-एक और सीकर शहर में चार मोबाइल टीमें लगाई गई हैं, ताकि अधिक से अधिक बच्चों को पहले दिन बूथ पर पोलियो की खुराक पिलाई जा सके।
.........