वसुंधरा राजे समर्थक मंच के द्वारा स्कूली बच्चों को फल, बिस्किट, टॉफी वितरण के साथ अध्यात्म का अनूठे संगम का आयोजन - बसावतिया
झुंझुनूं भाजपा नेता महेस बसावतिया ने बताया जिले भर की स्कूलों में आगमी नवरात्री के पर्व को देखते हुए प्रसादी के रूप में जिले के प्रख्यात संतों द्वारा आशीर्वाद स्वरुप संतों के प्रवचन एवं आशीर्वाद के रूप में मनाया जाएगा । माता दुर्गेश नंदिनी का नवरात्रा पर्व जगत जननी मां भवानी के आशीर्वाद के रूप विभिन्न तपोभूमि से पधारे हुए प्रख्यात विद्वान संतों का भी आशीर्वाद बच्चों को मिलेगा । स्कूल स्टाफ एवं नगर के प्रबुद्ध लोगों के साथ ही प्रसाद का वितरण होगा । ताजा फल एवं बिस्किट एवं टॉफी का वितरण होगा । इसी क्रम में झुंझुनू हाउसिंग बोर्ड स्थित बचपन स्कूल मे फलाहारी बाबा आनंद गिरि महाराज द्वारा बच्चों को आशीर्वाद व फल प्रसाद का वितरण किया गया । इस आयोजन मे समाजसेवी एवं ब्राह्मण समाज के नेता मनोहर खाजपुरिया , कृपाशंकर बावलिया व उनकी धर्मपत्नी संतोष बावलिया संतोष बसावतिया एवं विजेंद्र सोनासर आदि उपस्थित थे । महेश बसावतिया ने बताया कि यह धार्मिक व सनातन धर्म के प्रतीक के रूप में जिले का अनूठा आयोजन होगा । शेखावाटी व आसपास से पधारे महान संतों के सानिध्य में स्कूली बच्चे सनातन धर्म की संस्कृति से रूबरू होने के साथ ही उनको हमारे देवी देवताओं के बारे में जानने कि सुअवसर मिलेगा साथ ही संतो के द्वारा उन्हें सुसंस्कृत बनाने की दिशा में पहल होगी ।