कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

चिरंजीवी योजना का लाभ देने के लिए मूवेबल चिकित्सा टीम बनाने के निर्देश चिकित्सा विभाग की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव व सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने दिए निर्देश

 आज होंगे ब्लॉक स्तर पर आखिरी मुकाबले

सीकर 15 सितम्बर । जिले में ग्रामीण ओलम्पिक खेलो का माहौल बना हुआ है जिसमे खिलाड़ी अपना दमखम दिखाते नज़र आ रहे है । जिले में होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलो में दादा-पोता, माँ-बेटी, सास-बहू भी मैदान में खेलों के प्रति जागृत हो रही है वहीं ग्रामवासी, भामाशाह भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रहें है कई भामाशाहों द्वारा खिलाड़ियों के लिए भोजन की व्यवस्था करने के साथ ही खेल किट भी उपलब्ध करवा रहे है। 

जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि बुधवार को खेल के  ब्लॉक स्तरीय अंतिम मुकाबले खेले जा चुके है वहीं गुरूवार को चार दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का समापन होगा। उन्होंने बताया कि जिले में 22 सितम्बर से होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए तैयारी शुरू की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर प्रतियोगिताओं के लिए 2 से 4 खेल मैदान बनाएं जाएंगे साथ ही खिलाड़ियो के लिए भोजन-पानी, चिकित्सा व पुलिस की समुचित व्यवस्था रहेगी ।
अब तक की फाईनल मैच की विजेता टीम इस प्रकार है ः  
श्रीमाधोपुर ब्लॉक पुरुष टीम , कबड्ड़ी  महरोली,वालीबॉल  महरोली, टेनिस क्रिकेट सीमारला जागीर, हॉकी   नांगल भीम,शूटिंग बॉल  थोई।
महिला टीम कबड्ड़ी-कोटड़ी सिमारला,खो-खो-महरोली, वालीबाल-मूंडरू, टेनिस क्रिकेट-मऊ , हॉकी-हांसपुर। फतेहपुर ब्लॉक पुरुष टीम शूटिंग बॉल-हेतमसर। पलसाना ब्लॉक महिला टीम खो-खो - लामियां , कबड्ड़ी-गोवटी,पुरुष शूटिंग बॉल - लढ़ाणा,
---
जिला स्तरीय जनसुनवाई 16 सितम्बर को
सीकर 15 सितम्बर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देशों की पालना में पारदर्शी एवं संवदेनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान किए जाने के लिए जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जन सुनवाई 16 सितम्बर (शुक्रवार) को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर सीकर में आयोजित की जावेगी।
(***)
करनाल में खेती-बाड़ी के गुर सीखेंगे सीकर के किसान
चार दिवसीय कृषि प्रशिक्षण के लिए दल रवाना
सांसद सुमेधानंद सरस्वती व पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सीकर 15 सितम्बर। सीकर जिले के 25 किसान हरियाणा के करनाल स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र में चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में खेती-बाड़ी के गुर सीखेंगे। जिला पर्यावरण सुधार समिति झुंझुनू के तत्वावधान में नाबार्ड द्वारा किसानों को हरियाणा के करनाल में खेती बाड़ी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। समिति के चेयरमैन राजेश अग्रवाल ने बताया कि दल बुधवार को नीमकाथाना से रवाना हुआ,जिसको सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर, नाबार्ड के डीडीएम एम एल मीणा, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर बी एल मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के ब्लॉक संयोजक शंकर लाल शर्मा, रामेश्वर विछवालिया, अमर चंद शर्मा, राम अवतार पारीक, रामअवतार मिश्रा, कमल किशोर शर्मा सहित कई किसान मौजूद थे।

दांतारामगढ़ विधायक विरेन्द्रसिंह ने विधायक कोष से 10 लाख रूपये स्वीकृत करने की अभिशंषा की
सीकर 15 सितम्बर। दांतारामगढ़ विधायक विरेन्द्रसिंह ने अपने विधायक कोष से लम्पी स्कीन डिजीज के उपचार, रोकथाम एवं दवाईयां क्रय करने के लिए 10 लाख रूपये की राशि सीएमआरएफ में स्वीकृत करने की अभिशंषा की है।
(***)
गौवंश बचाने के लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटूश्यामजी ने 21 लाख रूपये की सहयोग राशि दी
सीकर, 15 सितम्बर। गौवंश में बढ़ रही लम्पी बिमारी की रोकथाम के लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटूश्यामजी ने श्री गौधाम महातीर्थ पथमेड़ा लोक पुण्यार्थ न्यास, आनन्दवन, पथमेड़ा, सांचौर को गौवंश के उपचार, दवा, काढ़ा वितरण के लिए  21 लाख रूपये की सहयोग राशि प्रदान की गई।
लम्पी की रोकथाम के लिए विधायक मोरदिया ने दिए 10 लाख रुपए
सीकर 15 सितंबर। धोद विधायक परसराम मोरदिया ने बुधवार को गायों मे बढ़ते लंपी रोग की रोकथाम के लिए  अपने विधायक कोष से 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करने की अनुशंषा की हैं। गौवंश की वर्तमान भयावह स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए यह राशि दी गई है। विधायक मोरदिया के मीडिया प्रभारी राकेश जाट ने बताया कि  पशुओं में बढ़ते लंपी रोग के रोकथाम के लिए धोद विधायक मोरदिया ने 10 लाख रुपये की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष के अंतर्गत लंपी रोकथाम के लिए दी है। इस राशि का उपयोग प्रभावी उपचार एवं दवाइयों के क्रय करने में किया जाएगा । उन्होंने बताया कि लंपी रोग के उन्मूलन के लिए आवश्यकता होने पर भविष्य में और राशि दी जाएगी ।
(***)
कृषि महाविद्यालय में मनाया हिन्दी दिवस

सीकर 15 सितम्बर। कृषि महाविद्यालय फतेहपुर शेखावाटी में बुधवार को हिन्दी दिवस मनाया गया। प्रोफेसर शीशराम ढ़ाकाए अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय फतेहपुर ने बताया कि 14 सितम्बर 1949 को भारत की संविधान सभा ने एक मत से निर्णय लिया कि हिन्दी भारत की राजभाषा होगी । उन्होंने बताया कि हम भारतीय है और हमारा कर्तव्य है की हमारी मातृ भाषा हिंदी का गौरव हम हमेशा ऊंचा रखें ।
 कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डॉ संजय कुमार अत्तर ने बताया कि भारत में कई भाषाएंए वर्ग जाति समूह के लोग हैं लेकिन हिंदी एकमात्र ऎसी भाषा है जो लोगों को जोड़े रखती हैं और दूरियों को मिटाने का काम करती है । इस मौके पर प्रोफेसर अतहरउद्वीन ने बताया की हिंदी भाषा हमारे देश की संस्कृति और संस्कार का प्रतिबिंब है व देश की एकता का प्रतीक है । 
कार्यक्रम के दौरान डॉ कैलाश चन्द्र वर्मा, डॉ मुद्दसर अहमद खान, डॉ मुकेश निठारवाल, डॉ चम्पालाल खटीक, डॉ कैलाश चन्द्र मेघवाल, डॉ सुभिता कुमावत व आसीफ खान एवं सज्जन सिंह, राजेन्द्र सिंह कल्याण सिंह जगदेव सिंह, मुस्ताक खान, अकरम एवं समस्त विद्यार्थीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम के अन्त में डॉ. हनुमान सिंह जाटव ने सभी का तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापित किया।
-----
जन जन का गौरव - हिन्दी भाषा
सीकर, 15 सितम्बर।  राजकीय विज्ञान महाविद्यालय, सीकर में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन.के. बावलिया ने कहा कि हिन्दी जन-जन की भाषा बने इसके लिए हमें दैनिक व्यवहार में अधिकाधिक शुद्ध हिन्दी का प्रयोग करना चाहिए एवं विज्ञान, तकनीकी के क्षेत्रों मे उच्च कोटि के ग्रंथ हिन्दी भाषा में सुलभ हो ऎसे सकारात्मक प्रयास निरन्तर करने चाहिए।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ. रामदेव सिंह भामू ने हिन्दी भाषा के इतिहास, व्याकरण, शब्दकोष, साहित्यकारों, गीत-संगीतकारों, चलचित्रों छविगृहों का हिन्दी भाषा के लिए योगदान पर चर्चा करते हुए हिन्दी भाषा की उदारता एवं ग्रहणशीलता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. एस.एस. धायल ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हिन्दी भाषा भारत वर्ष में सबसे ज्यादा पढी व बोली जाने वाली भाषा है। संगोष्ठी में महाविद्यालय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
(***)
चिकित्सा विभाग ने कोरोना वायरस की जांच के लिए 1024 सैम्पल लिए

सीकर, 15 सितम्बर। कोरोना वायरस की रोकथाम और नियंत्रित को लेकर चिकित्सा विभाग खासा सर्तक है। विभाग की ओर से सेंपलिंग बढ़ा गई है।  चिकित्सा संस्थाओं में सर्दी, खांसी जुकाम से पीड़ित आने वाले रोगियों की कोरोना वायरस की जांच के लिए सैम्पल लिए जा रहे हैं। बुधवार को 1024 सेम्पल लिए गए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया बुधवार को 921 सैम्पलों की जांच की गई और  6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में एक्टिव केस की संख्या 66 है। पूर्व संक्रमित 11 स्वस्थ हुए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 4 लाख 38 हजार 555 सैम्पल लिए गए। इनमें से 38 हजार 935 कोरोना संक्रमित रोगी आए हैं। 38 हजार 500 स्वस्थ हुए है। चिकित्सा विभाग ने आमजन से कोविड एप्रोप्रिएट व्यवहार का पालन करने और वैक्सीन लगवाने की अपील की है।


चिरंजीवी योजना का लाभ देने के लिए मूवेबल चिकित्सा टीम बनाने के निर्देश
चिकित्सा विभाग की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक
जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव व सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने दिए निर्देश

सीकर, 15 सितम्बर। चिकित्सा विभाग की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव की अध्यक्षता में हुई। जिला कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में हुई बैठक में चिकित्सा विभाग की सभी योजनाओं, कार्यक्रमांे व गतिविधियों की समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में आमजन को जानकारी देने और 2 अक्टूबर को होने वाली चिरंजीवी ग्राम सभाओं में योजना के व्यापक प्रचार प्रसार पर जोर देते हुए जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने कहा कि योजना में कॉकलियर इम्प्लांट, बोन मैरो ट्रांसप्लांट, लीवर ट्रांसप्लांट, हार्ट ट्रांसप्लांट, रीनल ट्रांसप्लांट जैसे कई बड़े पैकेज भी शामिल किए गए और कैशलेस उपचार की राशि 10 लाख रूपए तक कर दी गई है। वहीं योजना के तहत पंजीकृत परिवारों के लिए पांच लाख रूपए का बीमा और परिवार की मुखिया महिला को तीन साल तक की फ्री इंटरनेट सुविधा के साथ स्मार्टफोन राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा। उन्होंने योजना के तहत सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में बुक किए गए पैकेज और राशि की समीक्षा करते हुए कहा कि खास तौर कुछ पैकेज सरकारी अस्पतालों के लिए योजना के तहत रिजर्वड किए गए। ऐसे में सरकारी अस्पतालों में वे पैकेज बुक किए जाए और नेत्र, सर्जन व अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम को मुवेबल बनाए ताकि आस पास की सीएचसी व पीएचसी पर उनकी सुविधाएं आमजन को मिले और योजना के तहत पैकेज बुक हो, संस्थान की आरएमआरएस मजबूत हो सके।  उन्होंने बताया कि योजना के तहत पात्र परिवारों के अलावा अन्य जो परिवार है उनको 850 रूपए के सालाना प्रीमियम पर योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित करें, ताकि जरूरत के समय निःशुल्क उपचार की सुविधा मिल सके।   

सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने कहा कि 1 मई से 13 सितम्बर तक जिले के सरकारी अस्पतालों में 45 हजार 9379 पैकेज बुक हुए है, जबकि प्राइवेट अस्पतालों में 61 हजार 872 हैं। इसके लिए चयनित सभी संस्थानों में डिलीवरी हो और आईपीडी में आने वाले रोगियों को बुक किया जाएं, ताकि संस्थान को आय भी हो सके। उन्होंने इससे होने वाली आय को नए उपकरण व आमजन को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं व सुविधाओं देने पर खर्च किया जा सकेगा।  

गर्भवती महिलाओं की एचआईवी व सिफलिस की जांच करें

बैठक में आरसीएच गतिविधियों की जानकारी देते हुए जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजीव ढाका ने एएनसी रजिस्ट्रेशन, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अगस्त माह तक 21 हजार 784 गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन हुआ। वहीं चौथी बार एएनएम की जांच 16 हजार 384 महिलाओं की गई है। इस पर सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने गर्भवती महिलाओं का शीघ्र पंजीकरण करवाने तथा उनकी एचआईवी व सिफलिस की जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस का आयोजन 18 सितम्बर को

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं. निर्मल चौधरी ने बताया कि 18  सितम्बर में आयोजित होने वाले उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के दौरान प्रथम दिवस बूथ पर समस्त लक्षित बच्चों  को तथा अगले दो दिवस में चिकित्साकर्मियों द्वारा घर-घर जाकर गठित टीमों द्वारा भ्रमण कर प्रथम दिन छूटे हुए बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन की खुराक पिलाकर लाभान्वित किया जायेगा। अभियान के तहत विशेष प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूकता फैलाकर शत-प्रतिशत बच्चां को पोलियो की दवा पिलवाने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा कार्मिकों को प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने के साथ हीं सभी आवश्यक तैयारियां जिला स्तर से की जा रही है।

वार्षिक डिमांड के अनुसार दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करें

बैठक में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों की अस्पतालों में वार्षिक डिमांड के अनुसार दवाइयों की उपलब्धत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला औषधि भण्डार के प्रभारी अधिकारी डॉ सीपी ओला ने बताया कि ई औषधि साफटवेयर में पर्चियों के इन्द्राज करने व दवाइयों प्रतिदिन साफटवेयर में इन्ट्री सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

हर मंगलवार मनाया जाएगा शक्ति दिवस

बैठक में परिवार कल्याण कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी देते हुए अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार हर मंगलवार को जिले में शक्ति दिवस मनाया जा रहा। इसके तहत अनीमिया की रोकथाम के लिए बच्चों, किशोर किशोरियों, गर्भवती व धात्री की स्क्रीनिंग की जाएगी और उनको आयरन की गोली व सिरप पिलाई जाएगी, ताकि उनके शरीर में खून की कमी नहीं हो। उन्होंने नसबंदी, पीपीआईयूसीडी, ओपी यूजर्स, निरोध आदि की प्रगति की जानकारी दी। जिला कलेक्टर ने शिक्षा व आईसीडीएस तथा अन्य संबंधित विभागों के साथ शक्ति दिवस के आयोजन को लेकर तैयारियां करने के निर्देश दिए।

टीबी रोकथाम व जांच की समीक्षा

बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विशाल सिंह ने क्षय रोग की रोकथाम के लिए की जा रही गतिविधियों, जांच टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान व निक्षय पोषण योजना की ब्लॉकवार जानकारी दी। उन्होंने निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी रोगियों को भामाशाहों के सहयोग से शिक्षा, रोजगार व पोषण आदि के गोद लेने के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया। सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने इसके लिए सभी बीसीएमओ अपने अपने क्षेत्र के भामाशाहों से संपर्क कर प्रेरित करने के निर्देश दिए।
 
ब्लड स्लाइड व पानी के सैम्पल लेने पर जोर

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक महरिया ने बारिश के मौसम को देखते हुए मौसमी बीमारियों की रोकथाम और इसके लिए की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से बारिश का पानी एकत्रित होने वाले स्थानों पर एंटीलार्वा गतिविधियों की जा रही है। इस पर सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने बरसात के मौसम को देखते हुए सभी बीसीएमओ आरआरटी टीम को अभी से सतर्क करने के निर्देश दिए। साथ ही फोगिंग मशीन खराब है तो उसे ठीक करवाने के निर्देश दिए। 

बैठक में एनएचएम के लेखा अधिकारी राजीव महला ने ब्लॉक व चिकित्सा संस्थानों को दवाइयां खरीदने के लिए दी गई बजट राशि की जानकारी देते हुए दवाइयों की खरीद के बारे में की जाने वाली प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। इस पर जिला कलेक्टर ने उन्होंने प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के साथ नोट बनाकर सभी बीसीएमओ भिजवाने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने कहा कि समय रहते इस राशि से दवाइयां खरीदी जाए, ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि जिला स्तर से एनएचएम व अन्य मद में भी राशि ब्लॉक व चिकित्सा संस्थानों को दी गई। बैठक मंे सभी बीसीएमओ, सीएचसी प्रभारी अधिकारी, डीपीएम प्रकाश गहलोत, जिला लेखा प्रबंधक धीरज भार्गव, शहरी डीपीएम प्रदीप चाहर सहित सभी अधिकारी प्रभारी मौजूद थे।
हिन्दी भाषा को मान-सम्मान देना हर नागरिक का कर्तव्य हैः पुरोहित
सीकर, 15 सितम्बर। हिन्दी दिवस के मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय (सूचना केन्द्र) के सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में पत्रकार, साहित्यकारों ने हिन्दी भाषा के महत्व, प्रयोग तथा उसको जन-जन की भाषा अपनाने पर अपने विचार व्यक्त किए। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एवं कायमखानी जंग समाचार पत्र के संपादक असगर खान लोसलवाला ने की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार बालमुकुन्द जोशी, पत्रकार एवं साहित्यकार महावीर पुरोहित, दैनिक उद्योग आसपास के संपादक डॉ. कार्तिकेय शर्मा, राकेश लाटा सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग सहित अन्य वक्ताओं ने हिन्दी भाषा के उद्गम,विकास यात्रा के संबंध मे अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार महावीर पुरोहित ने कहा कि हिन्दी हमारी राष्ट्रीय भाषा के साथ ही राजभाषा है। विश्व का निर्माण ही हिन्दी भाषा है। हमारे देश में कई तरह की भाषाएं बोली जाती है।  उन्होंने कहा कि हिन्दी साहित्य अत्यंत समृद्ध है। यह हमारा दायित्व है कि हम सभी हिन्दी साहित्य एवं भाषा के पठन-पाठन के प्रति जागरूक रहें। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को भी हिन्दी भाषा के समृद्ध कोष से अवगत कराया जाना आवश्यक है। हिन्दी भारत की सर्वाधिक प्रचलित भाषाओं में से एक है। उन्होंने कहा कि हिन्दी भाषा व साहित्य का इतिहास विविधताओं व समृद्धता से परिपूर्ण है। कवि रसखान, महादेवी वर्मा, भारतेंदु और प्रेमचंद जैसे विद्वान साहित्यकारों द्वारा हिन्दी साहित्य को नए आयाम दिए गए। देश की आजादी में भी हिन्दी भाषा का काफी महत्व रहा है, चाहे वह आजादी के लिए तैयार किए गये हिन्दी नारे हो या फिर देशभक्ति कविताएं सभी ने देश की जनता के हृदय में क्रांति की ज्वाला को भरने का कार्य किया। यही कारण था कि हिन्दी को जन-जन की भाषा माना गया और आजादी के पश्चात इसे राजभाषा का दर्जा मिला। हम सभी संकल्पित होकर हिन्दी भाषा साहित्य के संवर्धन व प्रोत्साहन के प्रयास करें।
 विचार गोष्ठी में अध्यक्षीय उद्बोधन में पत्रकार असगर खान लोसलवाला ने कहा कि हिन्दी भाषा को मान-सम्मान देना हर नागरिक का कर्तव्य है। वरिष्ठ पत्रकार बालमुकुन्द जोशी ने कहा कि राष्ट्र भाषा हिन्दी को मान-सम्मान दिलाने का काम केवल सरकारी प्रयासों के भरोसे नही छोड़ा जा सकता। उन्होंने कहा कि हमारे पत्रकारिता जीवन मेंं समाचार पत्र प्रकाशन में शुद्ध हिन्दी का लेखन पाठकों में अमिट छाप छोड़ता है, हमें स्वयं भी भाषा की व्यापक जानकारी होने के साथ-साथ उसका प्रयोग करना भी आना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे देश की एक अलग की पहचान है जहां पर कई तरह की भाषाएं बोली जाती है लेकिन हमारी हिन्दी भाषा राष्ट्रीय भाषा है। हमें हिन्दी बोलने में अपने आप को गर्व महसूस करना चाहिए साथ ही अपने घर-परिवार में भी हिन्दी भाषा के प्रयोग को महत्व देना चाहिए।
दैनिक उद्योग आसपास के सम्पादक डॉ. कार्तिकेय शर्मा ने कविता ’’हिन्दी हमारी आत्मा है, हमारी अस्मिता, हिन्दी हमारा मान-सम्मान, हिन्दी हमारी आन व शान है’’ के माध्यम से हिन्दी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला। 
 राकेश लाटा सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान में हिन्दी भाषा का प्रचलन बढा है। हिन्दी एक ऎसी भाषा है जो पूरे देश को एक सूत्र में जोड़ने का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि हमारी राजस्थानी भाषा भी हिन्दी भाषा से मिलती-जुलती भाषा है। हमें हिन्दी भाषा का प्रयोग राजकीय कार्यालयों, संस्थानों, विद्यालयों में बोलने तथा इस भाषा के विकास के लिए अन्य लोगाें को भी प्रेरित करना चाहिए। 
राजस्थान पत्रिका के पत्रकार रफीक चौधरी ने सभी प्रबुद्धजनों को हिन्दी दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे जीवन में हिन्दी भाषा का बहुत ही महत्व है व हिन्दी भाषा जड़ के रूप में है। उन्होंने कहा कि हिन्दी दिवस का इतिहास आजादी के बाद देखा जा सकता है, जब देश में हिन्दी भाषा के उत्थान के लिए 14 सितम्बर 1949 को हिन्दी को राज भाषा का दर्ज दिया गया था।  शेखावाटी आजतक न्यूज चैनल के संवाददाता इकबाल खान ने कहा कि हमारी मातृ भाषा हिन्दी है, हमें आने वाली पीढ़ी को हिन्दी भाषा के महत्व की जानकारी दिया जाना जरूरी है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के आईईसी समन्वयक दीपेन्द्रसिंह शेखावत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 1953 से हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए हर साल 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस मनाने की शुरूआत हुई। इस दिन संविधान सभा ने 14 सितम्बर 1949 को हिन्दी को राज भाषा घोषित किया। विचार गोष्ठी में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में पीआरओ पूरणमल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में समाजसेवी विनोद नायक, सूचना एवं जनसंपर्क कर्मी, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया कर्मी,  प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
-----------

*सीएमएचओ डॉ डांगी ने सीएचओ के साथ वीसी संवाद कर कायाकल्प, क्वालिटी कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण के दिये निर्देश, चिरंजीवी के बकाया रजिस्ट्रेशन करवाने के दिये निर्देश*
झुंझुनूं। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बुधवार को हैल्थ वेलनेश सेंटर्स पर कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों से वीसी के जरिये संवाद स्थापित कर कायाकल्प और क्वालिटी कार्यक्रम के बेहतर और प्रभावी क्रियान्वयन कर सभी एच डब्ल्यू सी को कायाकल्प और क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन दिलवाले के निर्देश दिए। उन्होंने चिरंजीवी योजना में अब छुटे बिना रजिस्ट्रेशन वाले परिवारों को भी रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए। वीसी को डिप्टी सीएमएचओ डॉ नरोत्तम जांगिड़ ने सम्बोधित कर दोनों कार्यक्रम का ओरियंटेशन करवाया। 
*डॉग बाइट और रेबीज रोकथाम को लेकर पीएचसी डॉक्टर्स का प्रशिक्षण शुरू*
डॉग बाइट और रेबीज रोकथाम के लिए जिले की पीएचसी पर कार्यरत डॉक्टरों का प्रशिक्षण बुधवार को शुरू हुआ। बुधवार को झुंझुनूं और मलसीसर ब्लॉक की पीएचसी के डॉक्टरों को बीडीके अस्पताल के ट्रेनिंग प्राप्त विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने प्रशिक्षण किया। 15 को खेतड़ी और बुहाना, 16 को चिड़ावा और सूरजगढ़, 17 को नवलगढ़ और उदयपुर वाटी ब्लॉक के डॉक्टर्स को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
****
 जिले भर में हुए हिंदी दिवस के कार्यक्रम
झुंझुनूं, 15 सितंबर। हिंदी दिवस पर जिले भर के राजकीय कार्यालयों में अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए। महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि उदयपुरवाटी के छापोली की साथिन अनीता ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में, राउप्रावि बागोरा में साथिन मुन्नीदेवी, शहीद सुर्जन सिंह राजकीय बालिका विद्यालय भोड़की में साथिन मंजू, हिंदी दिवस पर कविता पठन, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकारी, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताएं करवाई, जिनमें सैंकड़ों बालिकाओं ने हिस्सेदारी निभाई। वहीं एडीईओ नीरज सिहाग ने बताया कि जिले के राजकीय विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता, कविता वाचन, भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। सूरजगढ़ की श्री कृष्ण परिषद राजकीय आदर्श बालिका उ.मा.वि में निबंध प्रतियोगिता में कशिश सूनियां निबंध प्रतियोगिता में, नेहा जोशी कविता वाचन में और नेहा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम आईं। वहीं उदयपुरवाटी के पापड़ में राउमावि, छावसरी में राउमावि. में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
[ समकालीन पत्रकारिता और साहित्य में हिंदी की स्थित पर ऑनलाईन संगोष्ठी

झुंझुनूं, 15 सितंबर। हिंदी दिवस के मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, झुंझुनूं द्वारा ‘समकालीन पत्रकारिता और साहित्य में हिंदी की स्थिति- एक चिंतन’ विषयक ऑनलाईन संगोष्ठी बुधवार शाम को आयोजित की गई। जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि संगोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता हिंदी के ख्यातनाम विद्वान और फिल्म समीक्षक डॉ. राकेश रायपुरिया ने वर्तमान दौर में पत्रकारिता और हिंदी भाषा की स्थिति के अंतर्सबंधों पर विस्तार से व्याख्यान दिया। संगोष्ठी में शिक्षाविद् एवं डाईट प्रिंसिपल अमीलाल मूंड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मो. अशफ़ाक ख़ान, आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. सुभाष भारद्वाज, वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक भूपेन्द्र सिंह शेखावत, गुंजन शेखावत, बाबूलाल शर्मा, दीपक सैनी, विकास कुमावत, जितेंद्र कुमार, योगेश शर्मा, संदीप वालिया आदि ने अपने विचार व्यक्त किए और हिंदी को सशक्त बनाने के प्रयास करने का संकल्प लिया।
[ राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में हर उम्र के लोगों की हिस्सेदारी
64 साल वर्षीय नत्थूराज सोनी ने जिताया अपनी टीम को मैच 
झुंझुनूं, 15 सितंबर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए उत्साह देखते ही बन रहा है। हर उम्र और वर्ग के लोग इन खेलों में हिस्सेदारी लेकर अपना दमखम दिखा रहे हैं। बुधवार को          पंचायत समिति झुंझुनू के ब्लॉक स्तरीय खेलों के तीसरे दिन ग्राम पंचायत भड़ौंन्दा कलां व दोरासर के मध्य खेले गए मैच के दौरान भड़ौंन्दा कला के 64 वर्षीय नथूराम सोनी ने अपनी टीम के लिए खेलते हुए महत्वपूर्ण अंक अर्जित कर अपनी टीम को विजय दिलाई तथा सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस दौरान 64 वर्ष की उम्र में भी उनके जोश और उत्साह ने युवा खिलाड़ियों को भी मात दे दी। विकास अधिकारी राकेश जानूं ने बताया कि नत्थूराज इन खेलों के आयोजन से बेहद खुश हैं। उनके मुताबिक इससे निचले स्तर तक खेलों के प्रति सकारात्मक माहौल बनेगा।
[ ग्रामीण ओलंपिक खेलों के ब्लॉक स्तरीय खेलों का समापन आज
झुंझुंनूं, 15 सितंबर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 का समापन गुरुवार को होगा। विकास अधिकारी राकेश जानूं ने बताया कि झुन्झुनूं ब्लॉक के तीसरे दिन के मैचों में वॉलीबॉल के तहत बीबासर व प्रतापपुरा और आबूसर व भड़ौंन्दा कलाँ के मध्य सेमीफाइनल के मैच गुरुवार को खेले जाएंगे। वहीं क्रिकेट प्रतियोगिता में सेमीफाइनल में कासिमपुरा से भड़ौंन्दा कलाँ तथा जय पहाड़ी की टीम से प्रतापपुरा की टीम भिड़ेंगी। जीतने वाली टीमों के मध्य फाइनल मुकाबले गुरुवार को ही खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का समापन झुंझुनूं एकेडमी स्थित खेल मैदान पर जिला परिषद के सीईओ जवाहर चौधरी के मुख्य आतिथ्य में 3 बजे संपन्न होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप मोदी करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपखंड अधिकारी शैलेश खैरवा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्र जाखड़, कुरड़ाराम धींवा होंगे।
***
पशुओं में "लम्फी स्किन डिजीज" बीमारी फैलने से रोकने के लिए पशुपालकों को दिया प्रशिक्षण  

झुंझुनूं 15 सितंबर 22 पशु विज्ञान केंद्र ,झुंझुनू द्वारा पशुओं में  फैली बीमारी लंफी स्किन डिजीज के कारण, लक्षण व उपाय के बारे में परसरामपुरा गांव में एक दिवसीय  प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया प्रभारी अधिकारी डॉ प्रमोद  ने बताया कि केंद्र के डॉ विनय कुमार पशुपालकों को बताया की प्रदेश के पशुओं में एक खतरनाक बीमारी लंफी स्किन डिजीज फैल रही है। जो एक वायरस जनित बीमारी है जिससे पशुधन में काफी हानि हो रही है अतः पशुपालकों को इस बीमारी में रखी जाने वाली उचित सावधानी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं   घरेलू गौवंश के लम्पि स्किन बीमारी से अधिक प्रभावित होने के कारण
1. अलसुंट (drenching pneumonia) की वज़ह से,जो की गलत विधि से दवाई पिलाने से हुआ 2.ग्याभिन एवं दुधारू होने के कारण। 
3.जानकारी के अभाव में तुड़ी (गेहूँ का भूसा)  अधिक मात्रा में  खिलाई गई एवं पारंपरिक कुतर, ग्वार गुना, मोठ फलगटी एवं मूंगफली चारा तथा पौष्टिक बाँटा कम दिया गया।तथा पशुपालकों को राजूवास के द्वारा तैयार आयुर्वेद फॉर्मूला 100 ग्राम अश्वगंधा की जड़, 100 ग्राम हल्दी पाउडर, 100 ग्राम आंवला पाउडर, 100 ग्राम गिलोय इन सब को मिलाकर 50 ग्राम सुबह-शाम गुड व बाजरे के आटे के साथ 10 15 दिन तक पशु को खिलाएं एवं नीम का पानी उबालकर उसमें 50 ग्राम फिटकरी डालकर पशु को नहलाएं लेकिन जिस पशु के निमोनिया बन रहा है तो उसको नहीं नहलाएं। एवं जिन पशुओं के फोड़े फुटकर घाव हो जाता है उस पर ग्वारपाठे की गिरी व हल्दी पाउडर को नारियल के तेल में मिलाकर पशु के घाव पर लगाएं