जिला स्तरीय जन सुनवाई इस बार शुक्रवार को
चूरू, 15 सितंबर। जिला स्तर पर प्रत्येक माह के तीसरे गुरुवार को होने वाली जन सुनवाई इस बार गुरुवार की बजाय शुक्रवार 16 सितंबर को होगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि 15 सितंबर को राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन होने के कारण यह बदलाव किया गया है। अब यह जन सुनवाई जिला कलक्ट्रेट स्थित जन सेवा केंद्र में 16 सितंबर को सवेरे 11 बजे आयोजित होगी। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग आमजन की परिवेदनाएं सुनेंगे। जिले का कोई भी व्यक्ति आकर अपनी शिकायत दे सकता है।
बैठक 16 सितंबर को
चूरू, 15 सितंबर। जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक कलक्ट्रेट परिसर स्थित जन सेवा केंद्र में शुक्रवार सवेरे 10.30 बजे आयोजित होगी। पूर्व में यह बैठक 15 सितंबर गुरुवार को प्रस्तावित थी, जिसमें अपरिहार्य कारणों से बदलाव किया गया है।
फसल कटाई प्रयोग को लेकर दूरभाष नंबर जारी
चूरू, 15 सितंबर। चूरू जिले में मौसम खरीफ 2022 में राजस्व फसल कटाई प्रयोग संपादित किए जा रहे हैं। इसके बारे में जानकारी प्राप्त करने अथवा किसी प्रकार की परिवेदना के लिए कृषि विभाग की ओर से दूरभाष नंबर जारी किए गए हैं।
कृषि उपनिदेशक (विस्तार) अजीत सिंह ने बताया कि प्रत्येक पटवार मंडल में प्रत्येक अधिसूचित बीमित फसल के चार प्रयोग संपादित किए जाते हैं तथा तहसील स्तर पर 16-20 प्रयोग संपादित किए जाते हैं। पटवार मंडल में ग्राम एवं रेंडम जोड़ों का आवंटन राजस्व बोर्ड द्वारा किया जाता है। ग्राम के कुल खसरों एवं रेंडम जोड़ों से भाग देकर खेत का चयन किया जाता है तथा राजस्व मंडल द्वारा निर्धारित निर्देशानुसार राजस्व फसल कटाई प्रयोगों का पटवार मंडल एवं तहसील स्तर पर राजस्व व कृषि विभाग के कार्मिकों द्वारा संपादन किया जाता है। फसल कटाई प्रयोग के आधार पर फसलों की औसत उपज की गणना की जाती है। फसल कटाई प्रयोग के आधार पर फसल बीमा योजना अंतर्गत बीमा क्लेम का निर्धारण किया जाता है। इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने अथवा किसी प्रकार की परिवेदना के लिए कार्यालय की ओर से दूरभाष नंबर जारी किए गए हैं। कार्यालय उपनिदेशक (कृषि, विस्तार) से 1562 250395, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक के कार्यालय से 01562 250403 तथा सहायक निदेशक (कृषि विस्तार) से 94602 65407 पर संपर्क किया जा सकता है।
महिलाओं में समुचित पोषण के लिए जागरुकता अत्यंत महत्त्वपूर्ण
चूरू, 15 सितंबर। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से राष्ट्रीय पोषण अभियान एवं पीएमएमवीवाई योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने हेतु पंचम पोषण माह तथा पीएमएमवीवाई सप्ताह का समापन समारोह बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित पेंशनर भवन में आयोजित किया गया।
इस मौके पर जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा कि महिलाओं में समुचित पोषण के लिए जागरुकता की बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमें यह समझना होगा कि महिलाओं एवं बच्चों का पोषण समाज की जिम्मेदारी है तथा पोषण के अभाव में अनेक तरह की समस्याएं उत्पन्न होती हैं।
जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समुचित पोषण का संदेश दिया जाता है। इसके साथ ही इस संबंध में बाकी सबकी जागरुकता भी महत्त्वपूर्ण है। कार्यक्रम की विस्तृृत जानकारी देते हुए उप निदेशक डॉ. नरेन्द्र शेखावत ने बताया कि पीएमएमवीवाई योजना में जिले ने लक्ष्य के विरूद्व 110 प्रतिशत कार्य कर राज्य में अग्रिम स्थान हासिल किया है। राष्ट्रीय पोषण अभियान में लाभाथियों के आधार सीडिंग का कार्य राज्य में तीसरे स्थान पर है एवं जिले में पोषण की गुणवत्ता को लेकर आंगनबाड़ी स्तर पर न्यूट्री गार्डन विकसित किये गये हैं। जिले में राष्ट्रीय पोषण अभियान एवं पीएमएमवीवाई योजना में उत्कष्ट कार्य करने पर सीडीपीओ सरदारशहर मुकेश तिवाडी, चूरू सीडीपीओ शकुन्तला खटावला, रतनगढ सीडीपीओ प्रियंका शर्मा एवं महिला पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी वर्कर, पीएमएमवीवाई योजना के डीपीसी कपिल शर्मा, डीपीए ज्ञानप्रकाश, राष्ट्रीय पोषण अभियान के डीपीसी मुस्तिकिम खान, डीपीए माया सरावग को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले कार्मिकों को जिला प्रमुख एवं जिला कलेक्टर ने बधाई दी।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय पोषण अभियान के अन्तर्गत जिला प्रमुख ने लाभार्थियों से सवांद किया तथा गोदभराई, अन्न प्रासन्न, पोषण युक्त भोजन रेसिपी आदि कार्यक्रम कर लाभाथियों को लाभान्वित किया।
कार्यक्रम का संचालन ज्योति वर्मा ने किया। कार्यक्रम में महिला अधिकारिता सहायक निदेशक संजय कुमार एवं यूनीसेफ के प्रतिनिधि तथा कार्यालय स्टॉफ शुभकरण महर्षि, कर्मपाल सिंह, नरेन्द्र कुमार, निखिल कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे।
उत्कृष्ट युवा मण्डल पुरस्कार योजना के लिए आवेदन मांगे
चूरू, 15 सितंबर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के संस्थान नेहरू युवा केंद्र, चूरू की ओर से उत्कृष्ट युवा मण्डल पुरस्कार के लिए 31 अक्टूबर तक वर्ष 2022-23 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिला युवा अधिकारी एम. आर. जाखड़ ने बताया कि गांव स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले नवयुवक मण्डल को जिला स्तरीय श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरस्कार में 25000 रुपये एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। आवेदन पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। जाखड़ ने बताया कि आवेदन पत्र के साथ युवा मण्डल वित्तीय वर्ष 2021-22 में आयोजित की गई गतिविधियों का विवरण देना होगा, जिसमें पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता एवं जल संरक्षण, खेलकूद मैदानों का रखरखाव, श्रमदान व पौधारोपण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण जागरूकता, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं योगा के माध्यम से फिटनेस का संदेश आदि सम्मलित है। जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के द्वारा पुरस्कार के लिए चयन किया जायेगा।
विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने किया घांघू सीएचसी का निरीक्षण, व्यवस्थाओं पर जताई खुशी
चूरू, 15 सितम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलजीत सिंह के निर्देशानुसार बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव प्रमोद बंसल ने घांघू के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सचिव ने सीएचसी की व्यवस्थाओं को लेकर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि आमजन को बेहतरीन सेवाएं मिलनी चाहिए।
इस दौरान सचिव ने अस्पताल में कार्यरत डॉ. विशाल गोस्वामी एवं डॉ. प्रतिभा ढाका से अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा स्टाफ के संबंध में भी आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई। अस्पताल में स्थित प्रसूति गृह का निरीक्षण कर इसकी साफ-सफाई के संबंध में जानकारी ली गई। अस्पताल में आम व्यक्ति को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये। अस्पताल तक पहुंचने के सुगम मार्ग के बारे में भी जानकारी ली गई तथा मुफ्त दवाइयों, साफ-सफाई, आवागमन के रास्ते, बीमार लोगों एवं उनके साथ आने वालों के लिये पीने के पानी इत्यादि की जानकारी लेते हुये आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये।
सचिव द्वारा उपस्थित सभी लोगों को अस्पताल की तमाम व्यवस्थाओं के बारे में बताया गया तथा बीमार व्यक्तियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई। प्रसूति गृह के संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान करते हुये गत चार वर्ष में हुये बालक-बालिकाओं की संख्याओं की जानकारी भी ली गई। अस्पताल की साफ-सफाई, दवाइयों एवं अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई।
चूरू जिले की सहकारी समितियां होगी कम्प्यूटरीकृत
चूरू, 15 सितंबर। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट सभागार में केन्द्र सरकार की पैक्स कम्प्यूटराईजेशन योजना के संबंध में गठित जिला स्तरीय विभागीय समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की गई।
बैठक में योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार समितियों में बिजली, कनेक्टीविटी, कर्मचारियों की उपलब्धता एवं डाटा तैयार करने आदि पर चर्चा की गई। प्रबंध निदेशक मदनलाल ने बताया कि केन्द्र सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के अन्तर्गत सम्पूर्ण देश की सभी पैक्स का कम्प्यूटराईजेशन तीन चरणों में किया जाना है। प्रथम चरण में चयनित जिले की लगभग 70 पैक्स का कम्प्यूटराईजेशन इस वित्त वर्ष की समाप्ति से पूर्व किया जाना है। बैठक में डीडीएम नाबार्ड, उप-रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां चूरू एवं चयनित समितियों में से तीन समितियों के व्यवस्थापक उपस्थित रहे।
आरजेएस चयनित शिखा शर्मा को किया सम्मानित
चूरू, 15 सितंबर। जांदवा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में आरजेएस परीक्षा में नवें स्थान पर चयनित चूरू जिले की बेटी शिखा शर्मा का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी खीचड़ ने शिखा शर्मा से प्रेरणा लेकर बच्चों को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। शिखा शर्मा ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में मेहनत को मूल-मन्त्र बनाकर अध्ययन में जुट जाने की आवश्यकता बताते हुए विद्यार्थियों को हिंदी का महत्व बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शाला के प्रधानाचार्य मोहन सोनी ने कहा कि शिखा शर्मा ने उदहारण प्रस्तुत किया है कि अगर आपका लक्ष्य मजबूत है और मेहनत का जज्बा है तो आपकी सफलता निश्चित है। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में शिखा शर्मा के पिता सत्येन्द्र शर्मा, माता पुष्पा देवी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जगदीश खीचड़ ने किया। समस्त स्टाफ ने सहयोग किया।
जल जीवन मिशन के कार्यों में लाएं तेजी
चूरू, 15 सितंबर। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन को लेकर आयोजित बैठक में वाणी संस्था द्वारा जिले में की जा रही सपोर्ट गतिविधियों की समीक्षा की गई।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने जिले में बैस लाईन सर्वे ग्राम कार्य योजना निर्माण, ग्राम कार्य योजना अनुमोदन, सामुदायिक अंशदान व कलस्टर पर कार्यरत संस्था स्टाफ की समीक्षा के दौरान बहुत कम प्रगति पर असन्तोष व्यक्त करते हुये संस्था पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्य अत्यंत महत्त्वपूर्ण हैं तथा इन कार्यों को गति दी जानी चाहिए।
बैठक में अति मुख्य अभियन्ता राममूर्ति, अधीक्षण अभिन्ता रामदेव पारीक व सभी अधिषाशी अभियंता उपस्थित रहे। वाणी संस्था के डॉ सुनील शर्मा व कपिल भाटी ने भाग लिया। बैठक में एचआरडी सलाहकार राजुराम शर्मा, डीपीएमसु दुर्गेश अग्निहोत्री आदि उपस्थित थे।