वाहन चालकों के काटे चालान विशेष अभियान के तहत
कुल 186 वाहनों के खिलाफ कार्यवाही
झुंझुनूं24सितम्बर22 झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा आई.पी.एस. के निर्देशन में डॉ० तेजपाल सिंह आर.पी.एस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं व शंकरलाल छाबा आर.पी.एस वृताधिकारी वृत झुंझुनूं शहर के सुपरविजन में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस यातायात राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार राज्य में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु धर्मेन्द्र कुमार प्रभारी यातायात शाखा झुंझुनूं मय जाप्ते के व जिला मुख्यालय से बाहर यातायात जाप्ते के द्वारा एम.वी. एक्ट में विशेष अभियान चलाया गया। दिनांक 22 सितंबर.2022 को अभियान के दौरान वाहन चालको को यातायात नियमों की जानकारी दी गई व यातायात नियमों से संबंधित पम्पलेट वितरित किए जाकर यातायात नियमों की पुर्णतया पालना करने के लिए समझाईश की गई। वाहन चलाते समय आई. एस. आई मार्का व उच्च क्वालिटी का हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट का उपयोग करने, शराब पीकर वाहन नही चलाने, तेज गति में वाहन नही चलाने के लिए समझाईश की गई व श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार गाटर लगी हुई केम्पर / पिकअप गाडियों के खिलाफ अभियान चलाया जाकर गाटर लगे वाहनों के चालान किए व गाटर को उतरवाया जाकर गाटर को जप्त किया गया। जिले में यातायात जाप्ते के द्वारा बिना हेलमेट के 14, बिना सीटबेल्ट के 04 काली फिल्म लगे 05 वाहनों, बिना नम्बरी 19 वाहनों के यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 22 वाहनों दुपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने वालो के खिलाफ 12, 207 एम. वी. एक्ट में 04 वाहन, गाटर लगे 01 वाहन व अन्य एम.वी. एक्ट में 30 वाहन चालको के खिलाफ कार्यवाही की जाकर कुल 111 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई व 37800 रुपये का जुर्माना किया गया। जिले के थानों के द्वारा कुल 55 वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गई। जिले में यातायात व पुलिस थानों के द्वारा कुल 186 वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गई
पूर्व छात्रसंध अध्यक्ष राकेश झाझड़िया हत्याकाण्ड में एक ओर आरोपी गिरफ्तार
झंझुनू पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक नामजद पर पांच हजार का इनामी था। दूसरे आरोपी ने गब्बर व साथियों को भागने के लिए कार मुहैया कराई थी। पुलिस 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि आरोपियों में हंसासर निवासी उमेशकुमार बाबल ( 25 ) नामजद था। दूसरा आरोपी (भोदन) सिंघाना निवासी आकाश
उर्फ टॉनी (25) है। आकाश ने आरोपियों के सरगना अरविंद उर्फ गब्बर, दिनेश मालसरिया, मंजीत झाझड़िया, देशबंधु, प्रदीप मंगावा, रवि बलौदा को भागने के लिए कार उपलब्ध कराई थी। आरोपी हत्या के बाद आकाश उर्फ टॉनी के पास पहुंचे थे। टॉनी को जयपुर तथा उमेश को सीकर से पकड़ा गया है। मामले में पहले नूहंद निवासी विश्वबंधु, शेखसर निवासी इमरान, बजावा रावत का निवासी वीरेंद्र कुमार, नीतेश, दोरासर के मनोज व हांसलसर के कुलदीप को गिरफ्तार किया जा चुका है।