गाटर लगी हुई केम्पर/पिकअप गाडियों के खिलाफ अभियान चलाया जाकर गाटर लगे वाहनों के चालान काटे व गाटर को उतरवाया झुंझुनूं, 24 सितम्बर 22 झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक म़ृदुल कच्छावा आई.पी.एस. के निर्देषन में डॉ0 तेजपाल सिंह आर.पी.एस
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं व शंकरलाल छाबा आर.पी.एस वृताधिकारी वृत झुंझुनूं शहर के सुपरविजन में अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस यातायात राजस्थान जयपुर के आदेषानुसार राज्य में हो रही सडक दुर्घटनाओं पर अंकुष लगाने हेतु दिनांक 23.सितंबर 22 को धर्मेंद्र कुमार प्रभारी यातायात शाखा झुंझुनूं जाप्ते के व जिला मुख्यालय से बाहर यातायात जाप्ते के द्वारा एम.वी.एक्ट में विषेष अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान वाहन चालको को यातायात नियमों की जानकारी दी गई व यातायात नियमों से संबधित पम्पलेट वितरित किए जाकर यातायात नियमों की पुर्णतया पालना करने के
लिए समझाईष की गई । वाहन चलाते समय आई.एस.आई मार्का व उच्च क्वालिटी का हेलमेट लगाने, सीट बैल्ट का उपयोग करने, शराब पीकर वाहन नही चलाने, तेज गति में वाहन नही चलाने के लिए समझाईष की गई व पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार गाटर लगी हुई केम्पर/पिकअप गाडियों के खिलाफ अभियान चलाया जाकर गाटर लगे वाहनों के
चालान किए व गाटर को उतरवाया जाकर गाटर को जप्त किया गया । जिले मे यातायात जाप्ते के द्वारा बिना हेलमेट के 19, बिना सीटबैल्ट के 06 , काली फिल्म लगे 01 वाहनों, बिना नम्बरी 12 वाहनों के, यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 16 वाहनों , दुपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने वालो के खिलाफ 10 , 207 एम.वी.एक्ट में 01 वाहन, गाटर लगे 01 वाहन
व अन्य एम.वी.एक्ट में 29 वाहन चालको के खिलाफ कार्यवाही की जाकर कुल 95 वाहन चालको के खिलाफ कार्यवाही की गई व 42000 रुपये का जुर्माना किया गया। जिले के थानों के द्वारा कुल 91 वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गई । जिले
में यातायात व पुलिस थानों के द्वारा कुल 186 वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गई
शहीद नरेश का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अन्तिम संस्कार
सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा, सांसद नरेंद्र कुमार ने दी पुष्पांजलि
झुंझुनूं के लाडले शहीद हवलदार नरेश सिंह का अंतिम संस्कार पैतृक गांव बगड़ में सैन्य सम्मान व रीति रिवाज से कर दिया गया। शहीद के सात साल के बेटे नमन व छोटे भाई ने मुखाग्नि दी। गमगीन माहौल में शहीद नरेश सिंह को अंतिम विदाई दी गई। सेना की टुकड़ी ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
इससे पहले पार्थिव देह सुबह बगड़ पहुंची तो घर पर कोहराम मच गया। शहीद की पत्नी सुदेश अपने पति को तिरंगे में लिपटा देख बेसुध हो गई। 11 साल की बेटी मानवी की आंखों से आंसू बह निकले, वह पापा...पापा..कहते हुए जोर-जोर रो पड़ी। डेड बॉडी से लिपट गई।
पति की पार्थिव देह देख वीरांगना के भी सब्र का बांध टूट गया। शहीद को अंतिम नमन करने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के गांवों के लोग बगड़ पहुंचे।
शहीद नरेश सिंह के 7 साल के बेटे नमन ने पिता की पार्थिव देह को मुखाग्नि दी। इस दौरान शहीद नरेश अमर रहें..., भारत माता की जय... के नारे लगते रहे।
शहीद नरेश सिंह के 7 साल के बेटे नमन ने पिता की पार्थिव देह को मुखाग्नि दी। इस दौरान शहीद नरेश अमर रहें..., भारत माता की जय... के नारे लगते रहे।
शहीद नरेश की पत्नी रोते हुए बेसुध हो गई। शहीद के बड़े भाई और घर की महिलाओं ने वीरांगना को संभाला। शहीद नरेंद्र सिंह के पिता ने कहा उसको बेटे की शहादत पर गर्व है। शहीद के बडे भाई ने पिता, छोटे भाई, शहीद के बेटे और बेटी को सम्भाला। घर का माहौल लाडले को देख गमगीन हो गया।
झुंझुनूं के बगड़ निवासी नरेश सिंह जम्मू कश्मीर के चौकीबल में गुरुवार को शहीद हो गए थे। शहीद की पार्थिव अल सुबह सवा चार बजे झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल पहुंची थी। इसके बाद तिरंगा यात्रा के साथ पार्थिव देह को गांव लाया गया। शहीद की अंतिम यात्रा में सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा भी शामिल हुए। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से शहीद को श्रद्धांजलि दी बगड़ निवासी हवलदार नरेश नं० 13627560N गुरुवार (22 सितम्बर) को चौकीबल (जम्मू कश्मीर) में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गये थे, जिनका अंतिम संस्कार शनिवार को उनके पैतृक गांव बगड़ में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ किया गया।
इस दौरान सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा, सांसद नरेंद्र कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह, पूर्व उप जिला प्रमुख एवं जिप सदस्य बनवारी लाल सैनी सहित गणमान्य लोग व ग्रामीण जन उपस्थित रहे और शहीद को पुष्पांजली दी।
कुंभा नाथ दरबार ब्रह्म बगीची मुकुंदगढ़ में मां कामाख्या श्री शैलेंद्र नाथ अघोरी बाबा सेवा संस्थान ट्रस्ट मे होरही हे गौमाता ओ की सेवा बसावतिया
श्री श्री 1008 गुमान गिरी जी महाराज के आशीर्वाद से श्री बाबा अघोरी शैलेंद्र नाथ के दरबार में गौशाल में कहीं पर भी किसी भी गौ माता के लंपी वायरस की कहीं कोई शिकायत नहीं,है संस्थान द्वारा गायौ का शुद्ध आहार एवं देखरेख के कारण माताएं स्वस्थ एवं कुशल है,अधोरी बाबा स्वयं ही हमेशा धयान रखते हैं, किसी भी गौमाता को दवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी बाबा कहते हैं कि मां कामाख्या की विशेष कृपा एवं मेहरबानी है मेरी गौ माताओं को किसी भी प्रकार की कोई बीमारी नहीं है यह मेरे ऊपर मां कामाख्या का आशीर्वाद है एक संस्थान ब्राह्मण समाज प्रमुख मनोहर खाजपुरिया हे भाजपा नेता महेस बसावतिया ने बताया की ब्राह्मण समाज पिलानी चिड़ावा बगड़ खेतडी चूरू तक दवाईयो का प्रतिदिन वितरण कर रहा हैं संस्थान द्वारा 3 गाड़ियों में दवाई का वितरण प्रतिदिन हो रहा है जिस मे प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार शहल जीला कोषा अध्यक्ष जगदीश प्रसाद पचलंगिया जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार सारी एडवोकेट सूरज कौशिक जयंत शर्मा समाज सेवी रामचंद्र पाटोदा आदि लगे हुए हैं
विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया
चूरू, 24 सितम्बर। ग्राम पंचायत लूंछ के ग्राम गुसांईसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयुर्वेद औषधालय की तरफ से छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व स्वस्थ रहने की दिनचर्या व स्वास्थ्य संबंधी पालनाओं के विषय में बताया गया।
वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ लीलाधर शर्मा ने बताया कि विभाग की ‘स्वस्थ जीवन शैली‘ योजना अंतर्गत औषधालय के कम्पाउंडर राकेश कुमार बड़जाती के साथ शनिवार को गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 1 से 5 तक के 39 छात्र-छात्राओं का विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमें विद्यार्थियों के शारीरिक सौष्ठव, डेफिसिएन्सी, सांस्थानिक परीक्षण, दृष्टि परीक्षण आदि किये गये व स्वास्थ्य शिक्षा दी गई। शर्मा ने विद्यार्थियों को साफ-सफाई का ध्यान रखने एवं बदलते मौसम में खानपान एवं दिनचर्या सही रखते हुए मौसमी बीमारियों से बचाव रखने की सलाह दी। प्रधानाध्यापक दिनेश कटेवा ने स्वास्थ्य परीक्षण की यथोचित व्यवस्था करवाई। अध्यापक महेन्द्र सिंह शेखावत ने विद्यालय की ओर से अपेक्षित सहयोग किया।
राष्ट्र की सेवा ही राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय ः दिलीप पूनियां
चूरू, 24 सितम्बर। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर शनिवार को लोहिया महाविद्यालय, चूरू में हर्षोल्लास से राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय में कार्यरत चारों इकाइयों के स्वयंसेवकों ने भाग लिया और एनएसएस के स्थापना दिवस का इतिहास जाना। महाविद्यालय के प्राचार्य दिलीप सिंह पूनियां ने इस मौके पर सभी स्वयं सेवकों को शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से वे कैसे राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं या कर सकते हैं के बारे में विस्तार से समझाया। इस मौके पर जिला समन्वयक डॉ जे बी खान ने अपने एनएसएस के प्रोग्राम अधिकारी रहते हुए पूर्व के अनुभव स्वयं सेवकों से साझा किए और स्वयं सेवकों को राष्ट्र सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने की प्रेरणा दी। स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व के स्वयं सेवकों को जिनका एनएसएस में दो वर्ष का काल पूरा हो गया हैं, उन्हें प्रमाण पत्र भी प्राचार्य और जिला समन्वयक के द्वारा वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रोग्राम अधिकारी लालचंद चाहर, मो. जावेद खान ने भी अपने विचार रखे। मंच संचालन प्रोग्राम अधिकारी विनीत ढाका ने किया और स्वयंसेवकों में यशस्वी, शाहरुख खान, मानसी शर्मा और प्रशांत नायक ने गीत और कविता के माध्यम से स्वयं सेवकों का उत्साहवर्धन किया।