कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

पशुओं में लम्फी की रोकथाम और नियंत्रण हेतु पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

 


*सेवा पखवाड़े में भाजपा ने लगाए पीपल के पौधे *

झुँझुनूँ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को भाजपा द्वारा मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत शुक्रवार को नगर मण्डल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गौशाला रोड़ स्थित बीबाणी धाम में पीपल के पौधे लगाए गए। इस मौक़े पर कमल कान्त शर्मा ने कहा कि पीपल का वृक्ष सर्वाधिक ओक्सीज़न दाता है, जो मानव जीवन को स्वस्थ बनाने में महत्ति भूमिका निभाता है। प्राण वायु के दाता पीपल के वृक्षों का संरक्षण करना मानव का कर्तव्य है। शर्मा ने जिलेवासियों का आह्वान किया है कि प्रत्येक व्यक्ति को एक एक पौधा पीपल का लगाना चाहिए ताकि मानव जाति को प्रदूषण से बचाया जा सके। इस मौक़े पर श्रीमती अरुणा सिहाग, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश सहल, नगर उपाध्यक्ष विकास पुरोहित, ललित जोशी, नवल स्वामी, मुकेश नायक सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भू जल संरक्षण की जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन

झुंझुनूं,23 सितम्बर। अटल भू जल योजना के तहत भू जल विभाग झुंझुनू की ओर से खेतड़ी ब्लॉक की ग्राम पंचायत जसरापुर में शहीद भीमसिंह शौर्य चक्र विजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जन जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कार्यभार प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह  ने की। इस दौरान राजेंद्र लोकगीत पार्टी द्वारा गीतों के माध्यम से भू जल संरक्षण के ऊपर कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र गण, अध्यापक एवं ग्रामवासियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार सैनी IEC विशेषज्ञ ने किया । भू जल विभाग झुंझुनू से पधारे कृषि विशेषज्ञ विकास कुमार ने गिरते हुए भू जल एवं खेती किसानी के बारे में चर्चा की। विद्यालय के व्याख्याता सुमेर सिंह, राजेश काजला अमन ढ़ाका एवं रिचा ने सभी बच्चों को प्रतिज्ञा दिलाई कि भू जल संरक्षण किया जाए। बूंद-बूंद पानी का संरक्षण किया जाए।

****

 राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष का यात्रा कार्यक्रम स्थगित

झुंझुनूं, 23 सितम्बर। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष एवं बसेड़़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा 29 सितंबर को एकदिवसीय दौरे पर झुंझुनूं आ रहे थे। जिनका यात्रा कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया हैं। उनका यहाँ जनसुनवाई व समीक्षा बैठक को संबोधित करने का कार्यक्रम था।

****

 जिले की ग्राम पंचायत, ब्लॉक व जिला स्तरीय जनसुनवाई का कार्यक्रम घोषित

झुंझुनूं, 23 सितम्बर । राज्य सरकार ने आमजन की समस्याओं का उनके निवास स्थान के नजदीक मौके पर ही समाधान के लिए  माह के प्रत्येक प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तर पर जन सुनवाई करनी शुरू की है। इसी के तहत 6 अक्टूबर को जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में जन सुनवाई होगी, जिसमें ग्रामीण अपनी समस्याएं रखेंगे, जिसका मौके पर ही समाधान किया जाएगा। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार माह के प्रथम गुरूवार को पंचायत स्तरीय जनसुनवाई, माह के द्वितीय गुरूवार को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई तथा माह के तीसरे गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में सरपंच, पंच के अतिरिक्त समस्त ग्राम स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेगें। जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला कलक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार तथा विकास अधिकारी जनसुनवाई का दौरा करेंगें। जनसुनवाई में परिवादी को रसीद भी दी जायेगी। परिवादी अपने परिवादी स्थिति राजस्थान संपर्क पोर्टल से देख सकेगा।

इसी प्रकार अक्टूबर माह में ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन गुरुवार को स्थानीय सार्वजनिक अवकाश होने के कारण शुक्रवार 14 अक्टूबर को तथा जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन 20 अक्टूबर को होगा।

***

 बीसूका उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान आएंगे झुंझुनू 

झुंझुनूं, 23 सितंबर। 20 सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री) डॉ. चंद्रभान शनिवार व रविवार को झुंझुनूं जिले के दौरे पर रहेंगे। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि डॉ. चंद्रभान शाम 5:30 बजे जिले के जयसिंह पुरा गांव पहुंचेंगे। इसके बाद वे 7:30 बजे वहाँ से रवाना होकर 8 बजे झुंझुनूं सर्किट हाऊस आएंगे। रात्रि विश्राम झुंझुनू सर्किट हाऊस में करेंगे। कैबिनेट मंत्री के निजी सचिव हेमंत सिंह ने बताया कि डॉ. चंद्रभान रविवार को सुबह 10 से 11 बजे तक झुंझुनूं सर्किट हाऊस में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आमजन से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे 11 बजे सर्किट हाऊस से रवाना होकर 11:30 बजे के ख़िदरसर,  1 बजे घोड़ीवारा, 2.30 बजे ढाका का बास आएंगे। इसके बाद वे शाम 4 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे।

***

 शहीद नरेश का कल राजकीय सम्मान के साथ होगा अन्तिम संस्कार


झुंझुनू 23 सितंबर। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि जिले के बगड़ निवासी हवलदार नरेश नं० 13627560N गुरुवार (22 सितम्बर) को चौकीबल (जम्मू कश्मीर) में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गये थे। शहीद का दाह संस्कार 24 सितम्बर को उनके पैतृक गांव बगड़ में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

****


 


राजीव गांधी युवा मित्रों की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित


झुंझुनूं, 23 सितंबर। सूचना केंद्र सभागार में शुक्रवार को सांख्यिक विभाग के तत्वावधान में राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत राजीव गांधी युवा मित्रों की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। सांख्यिकी विभाग के उपनिदेशक बाबूलाल रैगर ने बताया कि कार्यशाला में विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा युवा मित्रों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी की जानकारी देते हुए इनका प्रचार-प्रसार कर आमजन को लाभ दिलवाने की अपील की गई। गौरतलब है कि जिले में कुल 64 युवा मित्र कार्यरत हैं जो राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार कर आमजन को उनको लाभ दिलाने के लिए मार्गदर्शन करते हैं। प्रशिक्षण कार्यशाला में महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, बाल अधिकारिता विभाग के उप निदेशक पवन पूनियां, जिला रसद अधिकारी कपिल झाझड़िया, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद अनीश, झुंझुनूं सीडीपीओ ज्योति रेपस्वाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के पवन वर्मा ने युवा मित्रों को प्रशिक्षण और जानकारी दी।

***


 पशुओं में लम्फी की रोकथाम  और नियंत्रण हेतु पशुपालक प्रशिक्षण  शिविर का आयोजन


झुंझुनूं 23 सितबर 22 पशु विज्ञान केंद्र ,झुंझुनू द्वारा पशुओं में  फैली बीमारी लंफी स्किन डिजीज के कारण, लक्षण व उपाय के बारे में झाझड़ गांव में एक दिवसीय  प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया प्रभारी अधिकारी डॉ प्रमोद  ने बताया कि केंद्र के डॉ विनय कुमार ने पशुपालकों को बताया की प्रदेश के पशुओं में एक खतरनाक बीमारी लंफी स्किन डिजीज फैल रही है। जो एक वायरस जनित बीमारी है जो कैपरीपोक्स विषाणु से फैलती है अतः लंफी से पीड़ित पशु को इलाज के साथ ही इम्यूनिटी बनाए रखना भी जरूरी है जिस से ही पशु वायरस से लड़ पाएंगें इसलिए पशु को इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए मल्टीविटामिन व लिवर टॉनिक देते रहना जरूरी है इस दौरान बताया की पशु संक्रमित होने के 5 से 6 दिन में लक्षण प्रकट करता है उसके बाद 10 दिन तक पैरों में सूजन, गांठदार फोड़े व फीवर बनी रहती है इस दौरान पशु का ध्यान अधिक रखना पड़ता है एवं संक्रमित होने के आठवें दिन पशु का ब्लड टेस्ट करने पर पाया गया कि इस बीमारी से पशु का लीवर व किडनी भी प्रभावित होते हैं अतः पशु को इम्यूनिटी बूस्टर देना बहुत जरूरी है तथा पशुपालकों को राजूवास के द्वारा तैयार आयुर्वेद फॉर्मूला 100 ग्राम अश्वगंधा की जड़, 100 ग्राम हल्दी पाउडर, 100 ग्राम आंवला पाउडर, 100 ग्राम गिलोय इन सब को मिलाकर 50 ग्राम सुबह-शाम गुड व बाजरे के आटे के साथ 10 15 दिन तक पशु को खिलाएं एवं नीम का पानी उबालकर उसमें 50 ग्राम फिटकरी डालकर पशु को नहलाएं लेकिन जिस पशु के निमोनिया बन रहा है तो उसको नहीं नहलाएं। एवं जिन पशुओं के फोड़े फुटकर घाव हो जाता है उस पर ग्वारपाठे की गिरी व हल्दी पाउडर को नारियल के तेल में मिलाकर पशु के घाव पर लगाएं

नवलगढ़ ब्लॉक के दो आधार ऑपरेटरो पर लगाया जुर्माना, बंद करने के भी दिए आदेश

झुंझुनूं, 23 सितम्बर। जिले में राजकीय रजिस्ट्रार सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की नामांकन एजेंसी RISL के अधीन संचालित आधार ऑपरेटरर्स के सुचारू संचालन के संबंध में नवीन दिशा निर्देश जारी किये गये थे। आधार ऑपरेटरर्स द्वारा अनियमितता किये जाने की स्थिति में ऑपरेटरर्स द्वारा जमा पेनल्टी सिक्योरिटी राशि को जब्त करते हुए उनको निलंबित किये जाने के प्रावधान किये गये हैं। इसी सन्दर्भ में जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने जिले के नवलगढ़ ब्लॉक के डूमरा ग्राम पंचायत के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, डूमरा में कार्यरत आधार ऑपरेटर अविनाश कुमार व नवलगढ़ ब्लॉक के राणासर ग्राम पंचायत के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, राणासर में कार्यरत आधार ऑपरेटर अंकित कुमार पर जुर्माना लगाने व उनके अनुबंध निरस्ति के आदेश दिए हैं।

*हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान की शुरु*

*एडीएम श्री जेपी गोड़ ने दिलाई शपथ*

झुंझुनूं। हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान की शुरुआत शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री जेपी गोड़ ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को शपथ दिला कर की।

सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि एडीएम श्री जेपी गोड़ विभिन्न विभागों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक बुलाकर सभी को उनको उनकी जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने चिकित्सा विभाग को सर्वे और सेम्पलिंग करने के निर्देश दिए। नगर पालिका नगर परिषद अधिकारियों को साफ सफाई और फॉगिंग करने के निर्देश दिए।  एडीएम गोड़ ने आमजन से हर रविवार को प्रातः 8 बजे से 8.30 तक ड़ेंगू मलेरिया रोधी गतिविधियों के आयोजन कर हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान में भागीदारी की शपथ दिलाई।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझडिया हत्याकाण्ड का 5000 रूपये का इनामी आरोपी उमेश बाबल व फरार आरोपियों की सहायता करने वाला एक और आरोपी आकाश लाम्बा उर्फ टॉनी गिरफतार

झुंझुनूं 23 सितंबर 22 झुंझुनूं  जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा IPS  ने बताया कि डॉ तेजपालसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं एवं  रोहिताश लाल देवेन्दा वृताधिकारी झुंझुनूं ग्रामीण के निर्देशन में  श्रवण कुमार उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बगढ़ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियोग संख्या 204/2022 धारा 147, 148,149,302 भादस थाना बगड़ में वांछित आरोपी उमेश बाबल तथा सहायता करने वाले आकाश उर्फ टॉनी को गिरफतार किया गया है।                            घटना विवरण  10 सितंबर 22 को परिवादी  महेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दी की  09 सितंबर 22 को सायं 8 बजे के करीब मेरे पुत्र पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझडिया निवासी भडौन्दा खुर्द थाना बगढ़ की आरोपीगण दिनेश मालसरिया, अरविन्द गब्बर, प्रदीप मांगवा, देशबन्धु रवि बलौदा, विश्वबन्धु अजीत बाबा, उमेश, सोनू इमरान, मन्जीत झाझडिया, रमेश कुमार, कुलदीप व एक अन्य द्वारा काटली नदी रोही भडौन्दा खुर्द जाने वाले ग्रेवल रास्ते पर बोलेरो कैम्परो से टक्कर मारकर राकेश को नीचे उतारकर सरिये पाईप व लाठियों से गम्भीर रूप से मारपीट की जिसको बाद में अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया आदि पर प्रकरण संख्या 204 / 2022 धारा 147,148,149,302 भादस थाना बगड़ पर दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
गठित टीमों द्वारा कारवाई प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये अलग-अलग पांच टीमों का गठन किया गया। थानाधिकारी बगढ़ श्री श्रवण कुमार उप निरीक्षक के नेतृत्व में वांछित आरोपियों की जयपुर शहर में काफी लोगो से पूछताछ की गई तथा फोटोग्राफ दिखाये गये। मुखबीर से आसूचना तथा साईबर सैल से तकनिकी सहायता ली जाकर आरोपियों के ठिकानों व शरण देने वाले लोगो को चिन्हित किया आरोपीगणों के ठिकानों पर लगातार दबीशे दी गई। दौराने तलाश काफी प्रयासों से आरोपी आकाश उर्फ टॉनी पुत्र  रणवीरसिंह लाम्बा जाति जाट उम्र 25 साल निवासी भोदन पुलिस थाना सिधाना को सिरसी रोड जयपुर शहर से दस्तायाब किया गया। आरोपी ने उक्त हत्याकाण्ड के सरगना अरविन्द उर्फ गब्बर, दिनेश मालसरिया, मन्जीत झाझडिया, देशबन्धु प्रदीप मगांवा व रवि बलौदा को गाडी उलपब्ध करवाकर भागने में सहायता की थी मुल्जिम आकाश उर्फ टॉनी से अन्य आरोपियों के ठिकानो के बारे में पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी सदर झुझुनू की टीम द्वारा की गई कारवाई प्रकरण में  महेन्द्र सिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी सदर झुझुनूं की टीम द्वारा मुल्जिमानों की तलाश मुकुन्दगढ़, नवलगढ़, सीकर शहर में की गई। दौराने तलाश टीम द्वारा काफी जगह दबिश दी गई। दौराने तलाश  विक्रम सिंह हैड कानि. 2545 को जरिये मुखबीर ईतला मिली की उक्त मुकदमें में वांछित इनामी बदमाश उमेश बाबल के सीकर आने की प्रबल सम्भावना है। उक्त ईतला पर टीम के विक्रम सिंह हैड कानि व चैनाराम कानि को  लेकर मुताबिक इंतला के सीकर बस डिपो पहुचे। जहां पर प्रकरण हाजा का वांछित उमेश बाबल बस में बैठकर कहीं जाने की फिराक में था जिसको जाप्ता की मदद से गिरफ्तार किया गया।
मुल्जिमों को भागने में सहायता करने वाला गिरफ्तार आरोपी आकाश उर्फ टॉनी पुत्र  रणवीरसिंह लाम्बा जाति जाट उम्र 25 साल निवासी भोदन पुलिस थाना सिधाना जिला झुझुनूं।
गठित टीम का विवरण:

1. श्रवण कुमार उनि० थानाधिकारी पुलिस थाना बगड
2.  दिनेश कुमार एचसी 81 साईबर सैल झुझुनू 3.  महेन्द्रसिंह एचसी 2518 पुलिस थाना बगड
4.  चैनाराम कानि 286 पुलिस थाना बगड़
5.  रूपेन्द्र कुमार कानि 1044 पुलिस थाना बगड
6.  अनिल कुमार कानि 1096 पुलिस थाना बगड़
7.  महेन्द्र कुमार कानि 1131 पुलिस थाना बगड
8.  प्रवीण जाखड कानि 374 पुलिस थाना कोतवाली झुंझुनूं
9.  योगन्द्र कुमार कानि 729 पुलिस थाना कोतवाली झुंझुनूं
वांछित गिरफतार आरोपी उमेश कुमार बाबल पुत्र  लोकेश कुमार जाति जाट उम्र 25 साल निवासी हंसासर पुलिस थाना सदर झुंझुनूं जिला झुंझुनू।
थानाधिकारी सदर झुझुनूं के नेतृत्व में गठित टीम का विवरण:
 महेन्द्रसिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सदर झुझुनू ।
2.  विक्रम सिंह एचसी 2545 पुलिस थाना सदर झुझुनूं। 03  चैनाराम कानि 286 पुलिस थाना बगड जिला झुझुनूं।


जयवीर गैंग का पुहानिया हत्याकाण्ड के मामले में फरार इनामी बदमाश सत्यवान उर्फ कालू सहित तीन गिरफतार

झुंझुनूं 23 सितंबर 22  मृदुल कच्छावा IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं ने बताया कि डॉ. तेजपाल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं एवं  रोहिताश लाल देवेन्दा वृताधिकारी झुंझुनूं ग्रामीण के निकट सुपरवीजन में  श्रवण कुमार उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बगढ़ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये थाना चिड़ावा के हत्या के प्रयास के तीन प्रकरणों में योगेश उर्फ योगी, सौरभ उर्फ बबलू शूटर सिघाना थाना के पुहानिया हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी सत्यवान उर्फ कालू को गिरफतार किया गया है।
घटना विवरण नम्बर 01:- दिनांक 23 मई 21 को पुलिस थाना सिधाना पर परिवादी  बनवारी लाल पुत्र  छाजूराम जाति अहीर निवासी पुहानिया ने एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 22 मई.22 रात्रि को समय करीब 10.30 पीएम के आसपास मेरा लड़का हनू यादव मेरा भान्जा प्रदीप यादव दोनो हमारे घर खाना खाने के पश्चात बाबा बन्टीनाथ आश्रम की तरफ जाने लगे तो अचानक 2 कैम्पर गाडियों में सवार होकर हरकेश जाट, सत्यवान जाट उर्फ कालू निवासी खानपुर, राजेन्द्र उर्फ अम्मीलाल, राजू उर्फ योगेन्द्र जाट प्रमजीत उर्फ पपली ठेकेदार निवासी सांवलोद व इनके साथ 8-10 अन्य व्यक्ति अपने साथ लाठी सरिया लेकर आए। आते ही मेरे लडके हनू यादव के लाठी व सरियों से बुरी तरह मारपीट कर गम्भीर प्रवृति की चोट पहुंचाई। मेरे लड़के को मरा हुआ समझकर अपनी उक्त दोनों कैम्पर गाड़ियों में बैठकर भाग गए। ईलाज के दौरान मेरे लड़के के शरीर पर आयी चोटो से उसकी मृत्यु हो गयी आदि पर अ.सं. 137/ 22 धारा 302 भादस थाना सिंघाना पर दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
घटना विवरण नम्बर 02 दिनांक 17 मई 22 को  लीलाराम पुत्र  सुलतानसिंह जाति जाट उम्र 43 साल निवासी गिडानिया पुलिस थाना चिडावा ने एसएमएस अस्पताल जयपुर में पर्चा बयान दिया कि दिनांक 16.मई 22 को मेरे चाचा महेन्द्र की दुकान पर गिडानिया गया था। मैं व सुरेन्द्र खाट पर बैठे हुये थे। लगभग 8. 100-8.15 पीएम पर एक सफेद रंग की कैम्पर आयी हमारी खाट पर कैम्पर से ठोकर मारी जिससे में गिर गया तथा मेरे पैर पर गाडी चढ गयी तथा कैम्पर से 10-15 आदमी नीचे उतरे जिनमें से 2-3 जनों के पास लोहे की राड व एक के पास लोहे का हथौड़ा था जिनमें से एक मेरे गांव का सुरेन्द्र पुत्र पिताराम जाट था जो कह रहा था कि जयवीर इसकी टांगे अलग कर दो जिसने मेरे साथ लोहे की राड व लोहे के हथौडे से मेरी दोनो टागों, दोनो हाथो तथा मेरे दायें कन्धे के पीछे व दायें कान के पास व सिर में चोट मारी सुरेन्द्र, जयवीर घरडाना व उनके साथ 10-15 साथियों ने मुझ पर जानलेवा हमला किया। इत्यादि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 238 / 2022 धारा 143,341, 323, 307 भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

घटना विवरण नम्बर 03 दिनांक 22 जुलाई 22 को सचिन पुत्र  हरिराम जाति जाट उम्र 22 साल निवासी नाथपुरा पुलिस मलसीसर जिला झुंझुनूं ने लिखित रिपोर्ट दी कि मैं रविन्द्र ठेकेदार के साथ रहकर शराब ठेके पर काम करता हूँ। दिनांक 20.जुलाई 22 को में शराब ठेके का हिसाब लेकर मेरी बोलेरो गाडी से लालचौक से बामनवास आया था। ज्योही मैं 01:00 बजे के लगभग रविन्द्र की दुकान पर गाड़ी खड़ी की तो बामनवास चौराहे की तरफ से दो कैम्पर गाडी आयी आते ही हमारे उपर जान से मारने के उद्देश्य से जयवीर ने हमारे दोनो के उपर फायर किया। हम दोनों दुकान से पीछे भाग गये और गाड़ी की चाबी अन्दर थी वो लोग गाडी को उठाकर
ले गये तथा 200-300 मीटर के बाद गाड़ी को पूरी तरह से तोड़ दिया मेरे व सवाईसिंह के उपर जयवीर निवासी घरडाना, योगेश उर्फ योगी व उसके साथी करीबी दो कैम्पर गाडियों भरकर आये हमारे उपर जानलेवा मारने के उदेश्य से फायर किया इत्यादि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 327 / 2022 धारा 143, 382, 307, 427 व 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान पुलिस थाना चिडाया के राजेन्द्र सिंह सउनि द्वारा शुरू किया गया।
उक्त दोनों वारदातो मे सत्यवान उर्फ कालू पुत्र श्री सत्यरूप उम्र 23 साल जाति जाट निवासी खानपुर पुलिस थाना सिधाना, योगेश उर्फ योगी पुत्र उम्मेद जाति मेघवाल उम्र 23 साल निवासी सिलारपुरी पुलिस थाना सिघाना, सौरभ उर्फ बबलू शूटर पुत्र दयाराम डागी जाति जाट उम्र 19 साल निवासी औजटू पुलिस थाना चिड़ावा का अपराध प्रमाणित होने पर उक्त मुल्जिमान फरार चल रहे थे।टीम द्वारा किये गये प्रयास:- राकेश झाझडिया हत्याकाण्ड में आरोपियो की गिरफ्तारी के साथ-साथ गठित टीमों द्वारा जिले के अन्य वांछित आरोपियों की तलाश की गई। उक्त वांछित आरोपियों की जयपुर शहर में काफी लोगो से पूछताछ की गई तथा फोटोग्राफ दिखाये गये। मुखबीर से आसूचना तथा साईबर सैल से तकनिकी सहायता ली जाकर आरोपियों के ठिकानों व शरण देने वाले लोगो को चिन्हित किया। आरोपियों के ठिकानों के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जाकर जयपुर शहर की कालोनियों में आवासीय फ्लेटों के आस पास सादा वस्त्रों में टीमों द्वारा रैकी की गई। आरोपियों के छुपने के ठिकानो पर दबिश दी जाकर (1) आरोपी सत्यवान उर्फ कालू पुत्र सत्यरूप उम्र 23 साल जाति जाट निवासी खानपुर पुलिस थाना सिधाना (2) योगेश उर्फ योगी पुत्र उम्मेद जाति मेघवाल उम्र 23 साल निवासी सिलारपुरी पुलिस थाना सिघाना, (3) सौरभ उर्फ बबलू शूटर पुत्र दयाराम डांगी जाति जाट उम्र 19 साल निवासी औजटू पुलिस थाना चिडावा को दस्तायाब किया गया मुल्जिमानों से जयवीर व जयवीर गैंग के अन्य मुल्जिमानों व ठिकानों के बारे में पूछताछ की जा रही हैं।