_
एक देशी पिस्टल मय दो जिन्दा कारतूस के साथ एक आरोपी को किया गिरप्तार
झुंझुनूं 20 सितंबर 22 महानिरिक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर उमेश चन्द्र दत्ता (ips) एंव झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा (ips). अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. तेजपाल सिंह (RPS) के निर्देशानुसार राजेश कुमार कसाणा (RPS) वृताधिकारी वृत खेतडी के सुपरवीजन में मन पतराम सउनि आईसी थाना / थानाधिकारी के नेतृत्व में आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम व स्थानीय विशेष अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के लिये गठित टीम द्वारा एक देशी पिस्टल मय दो जिन्दा कारतूस के साथ आरोपी बलवानसिंह को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की।
19 सितंबर.22 को मन पतराम यादव स. उप नि. मय जाप्ता चौखाराम कानि.न. 1002 व कर्मपाल कामिन 171 जीप सरकारी चालक कुलदीप कानि. न. 997 मय लैपटाप, प्रिन्टर व अनुसंधान सामग्री के वास्ते करने चैकिंग जुआ, सट्टा अवैध हथियार, अवैध शराब, अवैध खनन गौरीर, ईलाखर, टीबा बसई नदी में अवैध खनन की चौकिंग करता हुआ बसई पहुंचा जहां पर जरिये मुखबीर खास चौखाराम बीट कानि न 1002 को सूचना मिली की बाबा रामेश्वरदास मन्दिर रोड़ पर बसई में अभी-अभी एक व्यक्ति बाबा जी के मन्दिर की तरफ गया है जो आम रोड पर अवैध देशी पिस्टल लहराते हुये जा रहा है। विशवसनीय होने पर सूचना से जाप्ते को अवगत कराकर सांकेतिक स्थान के लिये मय जीप जाप्ता के रवाना होकर बाबा रामेश्वरदास मन्दिर रोड़ पर बसई के आगे के पहुंचा तो एक व्यक्ति जो आम रोड़ से जाते हुये नजर आया जिसे रूकवाने की कोशिश की तो जीप जाप्ता को देखकर भगकर जाने लगा तो मन स. उप नि. मय जाप्ता के तुरन्त जीप से नीचे उतर कर भगकर हमराही जाप्ता की मदद से घेराबंदी कर डिटेन किया एव बलवान सिंह राजपूत की तलाशी ली तो उसकी जेब से एक देशी पिस्टल मय जिंदा दो कारतुस लोडेड के मिली जिनको कब्जा पुलिस लिया जाकर जब्त कर वापसी थाना पर अंतर्गत धारा 3/25 आर्मस एक्ट में अभियोग पंजिबद्ध कर आरोपी के कब्जे से मिली अवैध पिस्टल कहां से किस व्यक्ति से लेकर आया के सबंध मे अनुसंधान किया जा रहा है।
गिरफतारशुदा मुलजीम :
1.बलवानसिंह पुत्र राजेन्द्र जाति राजपुत उम्र 26 साल निवासी राजपुत मौहल्ला बसई थाना मेहाडा |
झुंझुनूं, 20 सितम्बर 22 झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा आई.पी.एस. के निर्देशन में डॉ० तेजपाल सिंह आर.पी.एस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं व शंकरलाल छाबा आर.पी.एस वृताधिकारी वृत झुंझुनूं शहर के सुपरविजन में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस यातायात राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार राज्य में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु धर्मेन्द्र कुमार प्रभारी यातायात शाखा झुंझुनूं मय जाप्ते के व जिला मुख्यालय से बाहर यातायात जाप्ते के द्वारा एम वी एक्ट में विशेष अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान वाहन चालको को यातायात नियमों की जानकारी दी गई व यातायात नियमों से संबंधित पम्पलेट वितरित किए जाकर यातायात नियमों की पुर्णतया पालना करने के लिए समझाईश की गई । वाहन चलाते समय आई. एस. आई मार्का व उच्च क्वालिटी का हेलमेट लगाने, सीटबेल्ट का उपयोग करने, शराब पीकर वहन नही चलाने तेज गति में वाहन नही चलाने के लिए समझाईश की गई। सम्पूर्ण जिले में यातायात जाप्ते के द्वारा बिना हेलमेट के 28, बिना सीटबेल्ट के 05, काली फिल्म लगे 08 वाहनों, बिना नम्बरी 35 वाहनों के, यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 22 वाहनों दुपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने वालो के खिलाफ 13, 207 एम.जी. एक्ट में 05 वाइन न अन्ग एम. वी एक्ट में 30 वाहन चालको के खिलाफ कार्यवाही की जाकर कुल 142 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई व 48800 रुपये का जुर्माना किया गया ।