कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

गॉव हीरवा में हुई नकबजनी के 5 लाख 82 हजार रूपये किये बरामद

 


झुंझुनूं 18 सितंबर 22 महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर  उमेश चन्द दत्ता (IPS) एवं झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक  मृदुल कच्छावा ( PS ) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ० तेजपाल सिंह (RPS) के निर्देशानुसार  मुकेश चौधरी (RPS) वृताधिकारी वृत मुहाना के सुपरवीजन में चोरी / नकबजनी के अभियुक्तो को भजनाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिधाना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गिरफतार कर रूपये किये बरामद।
घटना का संक्षिप्त विवरण :
 14 सितंबर 22 को  मेहरसिंह उर्फ महेश निवासी हीरवा ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि आज दिन में मेरे घर में चोर घुसकर मेरे घर का ताला तोड़कर मकान के अन्दर रखे 10 लाख रूपये व सोने, चांदी के जेवरात चोरी कर ले गये है इत्यादि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 259 / 2022 धारा 454,380 भादसे में दर्ज मन भजनाराम उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सिधाना तफतीश प्रारम्भ की गई।
पुलिस कार्यवाही- घटना की सूचना मिलते ही गठित टीम द्वारा मौका मुआयना किया जाकर कस्बा चिड़ावा व
गाँव हीरवा व आस पास के गाँवो में सीसीटीवी कैमरो खंगाले जाकर पतारसी की गई तथा संभावित स्थानो पर दवीश दी जाकर भरसक प्रयास करते हुये घटना में लिप्त दोनो मुलजिमानो को दस्तयाब कर गिरफतार किया गया। मुलजिमानो को माननीय न्यायालय में पेश कर 4 दिन का पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर बार बार गहनता से पुछताछ करते हुये माल मशरूका बरामद करने का प्रयास किया गया तो मुलजिमान शातिर व बदमाश होने से रूपये खर्च करना बताते गये लेकिन गठित टीम द्वारा मुलजिमानो से गहनता से पूछताछ की गई तो मुलजिमानो की निशा देही से 5 लाख 82 हजार रूपये बरामद किये गये। मुलजिमानो से शेष रहा माल मशरूका के बरामदगी के प्रयास करने के लिये अनुसंधान जारी है।
गिरफतार 
01. सुनिल कुमार पुत्र राजुसिंह जाति सांसी उम्र 20 साल निवासी आरजेड 353 गली नंबर 09 शिवपुरी वेस्ट सागरपुर पुलिस थाना सागरपुर दिल्ली
गठित टीम
02. पवन कुमार पुत्र विजयसिंह जाति सांसी उम्र 19 साल निवासी वार्ड नंबर 09 चिड़ावा थाना चिड़ावा