झुंझुनूं 18 सितंबर 22 महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर उमेश चन्द दत्ता (IPS) एवं झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ( PS ) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ० तेजपाल सिंह (RPS) के निर्देशानुसार मुकेश चौधरी (RPS) वृताधिकारी वृत मुहाना के सुपरवीजन में चोरी / नकबजनी के अभियुक्तो को भजनाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिधाना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गिरफतार कर रूपये किये बरामद।घटना का संक्षिप्त विवरण :14 सितंबर 22 को मेहरसिंह उर्फ महेश निवासी हीरवा ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि आज दिन में मेरे घर में चोर घुसकर मेरे घर का ताला तोड़कर मकान के अन्दर रखे 10 लाख रूपये व सोने, चांदी के जेवरात चोरी कर ले गये है इत्यादि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 259 / 2022 धारा 454,380 भादसे में दर्ज मन भजनाराम उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सिधाना तफतीश प्रारम्भ की गई।पुलिस कार्यवाही- घटना की सूचना मिलते ही गठित टीम द्वारा मौका मुआयना किया जाकर कस्बा चिड़ावा वगाँव हीरवा व आस पास के गाँवो में सीसीटीवी कैमरो खंगाले जाकर पतारसी की गई तथा संभावित स्थानो पर दवीश दी जाकर भरसक प्रयास करते हुये घटना में लिप्त दोनो मुलजिमानो को दस्तयाब कर गिरफतार किया गया। मुलजिमानो को माननीय न्यायालय में पेश कर 4 दिन का पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर बार बार गहनता से पुछताछ करते हुये माल मशरूका बरामद करने का प्रयास किया गया तो मुलजिमान शातिर व बदमाश होने से रूपये खर्च करना बताते गये लेकिन गठित टीम द्वारा मुलजिमानो से गहनता से पूछताछ की गई तो मुलजिमानो की निशा देही से 5 लाख 82 हजार रूपये बरामद किये गये। मुलजिमानो से शेष रहा माल मशरूका के बरामदगी के प्रयास करने के लिये अनुसंधान जारी है।गिरफतार01. सुनिल कुमार पुत्र राजुसिंह जाति सांसी उम्र 20 साल निवासी आरजेड 353 गली नंबर 09 शिवपुरी वेस्ट सागरपुर पुलिस थाना सागरपुर दिल्लीगठित टीम02. पवन कुमार पुत्र विजयसिंह जाति सांसी उम्र 19 साल निवासी वार्ड नंबर 09 चिड़ावा थाना चिड़ावा