पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझडिया हत्याकाण्ड में तीन मुख्य आरोपी व फरार आरोपियों की सहायता करने व शरण देने वाले दो आरोपियों को गिरफतार
झुंझुनूं 21 सितंबर 22 झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा IPS ने बताया कि राकेश झाझड़िया हत्याकाण्ड को ट्रेस आउट करने के लिए जति. पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल सिंह RPS व रोहिताश लाल देवेन्दा RPS वृताधिकारी झुंझुनूं ग्रामीण के सारवीजन टीम गठित की गई। गठित टीमों द्वारा अभियोग संख्या 204/2022 धारा 147, 148, 149, 302 मादसं में वालित आरोपी विश्वबन्धु विरेन्द्र कुमार, इमरान तथा फरार अरोपियों की सहायता करने व शरण देने के आरोप में मनोज कुमार जाखड़ व नितेश कुमार को 20 सितंबर 22 को गिरफतार किया गया है।
घटना विवरण:- दिनांक 10 सितंबर 22 को परिवादी महेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दी की दिनांक 09 सितंबर.22 को सायं 3 बजे के करीब मेरे पुत्र पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाइडिया निवासी भडौन्दा खुद थाना बगढ़ आरोपीगण दिनेश मलसरिया, अरविन्द गब्बर, प्रदीप मांगवा, देशबन्धु रवि ब्लौदा, विश्वबन्धु अजीत बाबा, रमेश, सैनू इम्रान, मन्जीत झाझडिया, रमेश कुमार, कुलदीप व एक अन्य द्वारा काटली नदी रोही भडीन्दा खुर्द जाने वाले ग्रेवले रास्ते पर बोलेरो कैम्परो से टक्कर मारकर राकेश को नीचे उतारकर सरिये पाईप व लाठियों से गम्भीर रूप से मारपीट की। जिसको बाद में अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। आदि पर प्रकरण संख्या 204 / 2022 चारा 147,148,149,302 गावरा थाना बगह पर दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
टीम द्वारा किये गये प्रयासः- प्रकरण में उच्च अधिकारियों के निर्देशन में गठित टीमों द्वारा लगातार सात दिन तक
आरोपियों का पीछा करते हुये जयपुर शहर उदयपुर शहर अहमदाबाद व सूरत में काफी लोगो से पूछताछ की गई। फरार आरोपियों के फोटोग्राफ दिखायें जाकर आरोपियों के ठिकानों व शरण देने वाले लोगो को चिन्हित किया। आरोपियों के ठिकानों के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जाकर उदयपुर व सूरत से आरोपिगणों को दस्तायाब करने ने सफलता मिली। आरोपियों को दस्तायाद करने में जयपुर से सूरत तक टीमो द्वारा हजारों सीसीटीवी कैमरे व 250 लोगों से पूछताछ की गई। उदयपुर व सूरत शहर की कालोनियों के आस पास सादा वस्त्रों में टीमों द्वारा रेकी की गई।
गठित टीमों द्वारा कारवाई- श्रवण कुमार उ.नि. पानाधिकारी बगड़ के नेतृत्व में व महेन्द्र सिंह एचसी 2510 के
नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुल्जिमानों की तलाश जयपुर, उदयपुर, अहमदाबाद व सूरत में की गई। दौराने तलाश टीम द्वारा किये गये प्रयास व उच्च अधिकारीयों के सुपरविजन में तकनीकी सूचना आसूचना व मुखबीर स्त्रोतो से आरोपीगणों के ठिकानों पर लगातार दबी दी गई। जिस पर आरोपी विश्वबन्धु पुत्र बलबीररिह, विरेन्द्र कुमार उर्फ वीरू पुत्र सुरेन्द्र कुमार व मनोज कुमार जाखड को उदयपुर शहर से तथा इमरान उर्फ मांनी पुत्र अजीज खां को सूरत शहर गुजरात से गिरफ्तार किया गया। नितेश कुमार पुत्र जुगलालसिंह को झुंझुनूं ग्रामीण इलाके से दस्तायाद किया गया। प्रकरण की घटना में काम में ली गई दोनों बिना नम्बरी बोलेरो कैम्पर को बरामद किया गया। मुल्जिमानों से घटना के बारे में तथा अन्य आरोपीयों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
गिरफतार आरोपी:
1. विश्वबन्धु उर्फ सोनू पुत्र बलबीरसिंह जाति जाट उम्र 22 साल निवासी नून्द थाना हमीरवास जिला पूल हाल माननगर गोलाई मोठ झुंझुनूं वाना कोरापाली झुझुनूं 2. विरेन्द्र कुमार उर्फ बीरू पुत्र सुरेन्द्र कुमार जाति जाट उम्र 24 साल निवासी बजावा रावत का थाना गुढा
जिला झुंझुनूं। 3. इमरान उर्फ मांगी पुत्र अजीज खां जाति क्यामखानी मुसलमान उम्र 28 साल निवासी शेखसर पुलिस थाना मण्डावा जिता झुझुनूं । 4. मनोज कुमार जाखड पुत्र श्री रणवीरसिंह जाति जाट उम्र 29 साल निवासी मालियो की ढाणी तन दोरासर
पुलिस थाना सदर झुंझुनूं जिला झुझुनूं 5. नितेश कुमार पुत्र जुगलालसिंह जाति जाट उम्र 20 साल निवासी भवानीपुरा पुलिस थाना मण्ड्रेला जिला झुझुनूं।
गठित टीम का विवरण:
1. श्रवण कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बगढ़। 2. दिनेश कुमार एचनी 81 साईबर सैल झुझुनूं।3. महेन्द्रसिंह एक्सी 2518 पुलिस थाना बगड़ 4. चैनारा कानि 203 पुलिस थाना वगढ़।
5. रूपेन्द्र कुमार कानि 1044 पुलिस थाना बगड । 6. सुरेश कुमार कानि 412 पुलिस थाना बगढ़ ।
7. अनिल कुमार कानि 1196 पुलिस थाना बगल । 8. दीपक कुमार कानि 1323 पुलिस थाना बगड । 9. प्रवीण जाखड कानि 374 पुलिस थाना कोतवाली झुझुनूं । 10. योगन्द्र कुमार कानि 729 पुलिस थाना कोतवाली झुझुनूं ।