काजड़ा में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की प्रतिमा को खंडित करने वाला गिरफ्तार
पिलानी | काजड़ा गांव में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा खंडित करने के मास्टरमांइड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह प्रतिमा सरपंच की ओर से पार्क के ताला लगाने से नाराज होकर आरोपी ने अपने परिजनों की मदद से खंडित कराई। गिरफ्तार आरोपी काजड़ा निवासी मुकेश कुमार (38) पुत्र किशनलाल गुर्जर है। उसे पुलिस गुजरात के बड़ौदा से लेकर आई है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी मुकेश कुमार ने बताया कि उनके मोहल्ले में 32 साल पुराना इंदिरा
गांधी सार्वजनिक पार्क है। उनके मोहल्ले व परिवार के बच्चे खेलते थे। कुछ समय पहले सरपंच ने पार्क के गेट के ताला लगा दिया। इससे मुकेश नाराज हो गया। पार्क का ताला खुलवाने की बात को लेकर आरोपी की सरपंच से कहासुनी भी हो गई थी नाराज होकर मुकेश ने अपने भतीजे मोहित व एक नाबालिग की मदद से काजड़ा गांव के सार्वजनिक पार्क में लगी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा को खंडित करवा दिया। वारदात के दिन वह गांव में ही था और उसने पूरा प्लान बनाया। लेकिन बचने के लिए खुद गुजरात भाग गया। रात को भतीजे से फोन पर संपर्क कर प्रतिमा खंडित करवा दी।
जिला मुख्यालय से बाहर यातायात जाप्ते के द्वारा एम.वी. एक्ट में विशेष अभियान चलाया 118 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई व 50300 रुपये का जुर्माना किया झुंझुनूं, 21 सितम्बर 22 झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा आई.पी.एस. के निर्देशन में डॉ० तेजपाल सिंह आर. पी. एस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं व शंकरलाल छाबा आर.पी.एस वृताधिकारी वृत झुंझुनूं शहर के सुपरविजन में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस गातागात राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार राज्य में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु धर्मेन्द्र कुमार प्रभारी यातायात शाखा झुंझुनूं जाप्ते के व जिला मुख्यालय से बाहर यातायात जाप्ते के द्वारा एम.वी. एक्ट में विशेष अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान वाहन चालको को यातायात नियमों की जानकारी दी गई व यातायात नियमों से संबंधित पम्प्लेट वितरित किए जाकर यातायात नियमों की पुर्णतया पालना करने के लिए समझाईश की गई। वाहन चलाते समय आई. एस. आई नाक व उच्च क्वालिटी का हेलमेट लगाने, सीटबैल्ट का उपयोग करने, शराब पीकर वाहन नही चलाने, तेज गति में वाहन नहीं चलाने के लिए समझाइश की गई। जिले में यातायात जाप्ते के द्वारा बिना हेलमेट के 32, बिना सीटबैल्ट के 04 काली फिल्म लगे 04 वाहनों, बिना नम्बरी 16 वाहनों के यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 28 वाहनों, दुपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने वालों के खिलाफ 11, 207 एम.वी. एक्ट में 01 वाहन, गाटर लगे 02 वाहन व अन्य एम.वी. एक्ट में 19 वाहन चालको के खिलाफ कार्यवाही की जाकर कुल 118 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई व 50300 रुपये का जुर्माना किया गया