जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता
समिति का गठन
सीकर, 22 सितम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने आदेश जारी कर मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2022 की अनुपालना मे जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता 29 सितम्बर 2022 से एक अक्टूबर तक जिला खेल स्टेडियम परिसर, सीकर मे आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों की विभागीय समिति का गठन किया है।
आदेशानुसार डॉ. अमित कुमार यादव जिला कलेक्टर सीकर, कुंवर राष्ट्रदीप पुलिस अधीक्षक सीकर, सुरेश कुमार मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सीकर, अशोक कुमार जिला खेल अधिकारी सीकर, हरलाल सिंह खाखल सहायक लेखाधिकारी प्रथम, रामचन्द्र पिलानियां जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सीकर, पूरणमल जिला जन संपर्क अधिकारी सीकर, डॉ. निर्मल सिंह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीकर, सीमा चौधरी, वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी सीकर समिति में शामिल है।
(****)
एनसीसी की भर्ती आज
सीकर, 22 सितम्बर। प्राचार्य राजकीय विज्ञान महाविद्यालय सीकर ने बताया कि राजकीय विज्ञान महाविद्यालय, सीकर में प्रथम वर्ष के नियमित विद्यार्थियो के लिए एनसीसी की भर्ती 22 सितम्बर को कमान अधिकारी, 3 राज बटालियन एनसीसी, सीकर के द्वारा सुबह 7.30 बजे से की जाएगी। प्राचार्य डॉ. एन.के. बावलिया ने बताया कि सत्र 2022-23 के लिए एनसीसी की नई भर्ती केन्द्रीय विद्यालय, सबलपुरा, सीकर में होगी। फिजीकल टेस्ट के बाद लिखित व साक्षात्कार की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इच्छुक विद्यार्थियों को अपने मूल दस्तावेज एवं इन सभी की फोटो प्रतिलिपियां तथा तीन पासपोर्ट साईज फोटो के साथ उपस्थित होना होगा। निर्धारित समय के बाद किसी भी विद्यार्थी को अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।
(***)
लंबित सिविल पेंशन प्रकरणों की समीक्षा बैठक 27 सितम्बर को
सीकर, 22 सितम्बर। सदस्य सचिव, जिला पेंशन निस्तारण समिति, एवं कोषाधिकारी, सीकर महेश कुमार शर्मा ने बताया कि लंबित सिविल पेंशन प्रकरणों की जिला स्तर पर समीक्षा के लिए 27 सितम्बर (मंगलवार) को प्रातः 10 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।
(***)
फिल्म दिखा कर विधार्थियो को जल संरक्षण के प्रति किया जागरूक।
सीकर, 22 सितम्बर 2022। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) चतुर्थ
चरण द्वारा लक्ष्मणगढ में आमजन की सुविधा के लिए जल प्रदाय तंत्र में सुधार और विकास के लिए विभिन्न आधारभूत कार्य तथा जन सामान्य की सहभागिता सुनिश्चितता करने के लिए विभिन्न जन जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कड़ी में बुधवार को आरयूआईडीपी के अधिशाषी अभियंता मनोज कुमार मित्तल व कनिष्ठ अभियंता सुरेन्द्र गोदारा के निर्देशन में सामुदायिक जागरूकता एवं जनसहभागिता यूनिट लक्ष्मणगढ़, द्वारा आमजन में जन चेतना के माध्यम से परियोजना संदेश देने के लिये सीएपीपी के सहायक सामुदायिक विकास एवं जेण्डर सपोर्ट महेन्द्र सिंह राणावत द्वारा सावित्री बाई राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर आरयूआईडीपी परियोजना के तहत किये जाने वाले पेयजल योजना कार्य मे छात्राओं की भूमिका एवं परियोजना कार्य में सहयोग आदि विषयों पर चर्चा की गयी। कैंप में महेन्द्र सिंह राणावत नें परियोजना के तहत चल रहे जल प्रदाय तंत्र में सुधार के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आप इसमें सहयोग करे और अपनें परिवार को भी सहयोग करने के बारे में जानकारी देवें। जल सरंक्षण पर बच्चो की भूमिका पर बोलते हुए उन्होंने बताया की जल ही जीवन है, जल के बिना जीवन की कल्पना करना मुश्किल है, जीवन के सभी कार्य का निष्पादन के लिए जल की आवश्यकता होती है।
कैंप ईकाइ के कमलेश कुमार शर्मा ने बताया की जल संसाधन पानी के वह श्रोत है जो मानव जाति के लिए उपयोगी है, फर्श को पाईप से धोने की बजाय पोछे से साफ करें, सेविग करते वक्त नल को खूला ना छोडे़, मग में पानी लेकर सेव करें, इस प्रकार की छोटी छोटी आदतों से बहुत सारा पीने वाला पानी बचाया जा सकता है, जो आज की बचत और कल का भविष्य है और इसमें बच्चों को अपना अहम रोल निभा सकते है। इसलिए अब समय आ गया है की बच्चों को आगे आकर पानी को बचाने के लिए उपाए करने होंगे। विद्यालय कीे प्रधानाध्यापिका सरोज कुमारी ने जल संरक्षण के पर प्रकाश डाला तथा अपनें उद्बोदन मे बोलते हुए कहा कि स्कूल मे जल संरक्षण पर इस प्रकार के कार्यक्रम कराने चाहिए जिससे जल संरक्षण के प्रति बच्चों मे सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिका चन्द्रवली, बबीता, नीलम, शशिबाला ,सजना कुमारी उपस्थित थे ।
बिल्डिंग ए साइबर क्राईम फ्री नेशन विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
सीकर, 22 सितम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के एक्शन प्लान 2022-23 के माह सितम्बर 2022 के निर्देशनुसार मासिक अभियान के तहत 21 सितंबर कोे बिल्डिंग ए साइबर क्राईम फ्री नेशन विषय पर अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर डॉ. राजेन्द्र सिंह चौधरी (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर धर्मराज मीणा (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) एवं पैनल अधिवक्ता अंगद तिवाडी द्वारा प्रिंस एजुकेशन हब पालवास रोड सीकर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह चौधरी ने बाताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को साइबर क्राईम के प्रति जागरूक करना है। अत्याधुनिक संचार क्रांति युग में इंटरनेट घर-घर तक पहुचं चुका है जिसकी दैनिक जीवन में इसकी उपयोगिता बढती जा रही है, वही दूसरी तरफ साइबर क्राईम का ग्राफ भी बढता जा रहा है। उन्होंने इसी के साथ छात्रों को एहतियात के तौर पर कुछ सावधनियां बरतने की सलाह दी।
सचिव धर्मराज मीणा ने विधिक साक्षरता शिविर के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध एवं साइबर सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताते हुए नालसा की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। पैनल अधिवक्ता अंगद तिवाडी ने उपस्थितजनों को साइबर अपराध के बारे में जानकारी देते हुये बताया की किस प्रकार से आज के तकनीकी युग में स्वयं की सजगता से साइबर अपराध से बचा जा सकता है। तिवाड़ी ने यह भी बताया कि किसी भी व्यक्ति के साथ साइबर अपराध घटित होने पर वह व्यक्ति भारत सरकार के हेल्प-लाईन नं 1930 पर शिकायत दर्ज करवा सकता है। शिविर में शिक्षण संस्थान प्रिंस एजुकेशन हब, सीकर के संस्थापक जोगेन्द्र सुण्डा, संस्था के निदेशक पीयूष सुण्डा, विद्यार्थीगण एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
(***)
एक दिवसीय युवा महोत्सव 2022 कार्यक्रम का आयोजन 2 अक्टूबर को
सीकर, 22 सितंबर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत-सरकार के स्वायत्तशासी नेहरु युवा केंद्र संगठन की जिला इकाई नेहरू युवा केंद्र सीकर द्वारा एक दिवसीय युवा महोत्सव 2022 कार्यक्रम का आयोजन 2 अक्टूबर को किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य सीकर जिले के युवाओं विशेषकर नेहरु युवा केंद्र संगठन से जुड़े ग्रामीण युवक-युवतियों की भागीदारी एवं युवा प्रतिभाओ को बढ़ावा देने के साथ युवाओ के राष्ट्र के प्रति विचारो को एक मंच प्रदान करना है। विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया जायेगा एवं पुरस्कार राशि भी प्रदान की जाएगी साथ ही राज्य स्तर एंव राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागिता का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला, पेंटिंग प्रतियोगिताएं, कविता प्रतियोगिताएं, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं, भाषण प्रतियोगिताए, सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, युवा संवाद, भारत,2047 कार्यक्रम, जिला थीम राष्ट्रीय एकता एवं वैष्विक एकजुटता सहित 6 प्रकार के कार्यक्रम प्रतियोगिता आयोजित किए जाएंगे जिसमें कुल 300 प्रतिभागी भाग लेंगे।
जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र सीकर तरूण जोशी ने बताया कि सभी कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले इच्छुक युवा सीकर जिले के मूल निवासी हो और साथ ही उनकी आयु 15-29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। युवा जो कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा वर्ष 2015-16 से 2021-22 में आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के विजेता रह चुके है वे युवा महोत्सव 2022 के भाषण प्रतियोगिता में आवेदन के पात्र नहीं होंगे। एक युवक-युवती केवल एक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पात्र है। पंजीयन फॉर्म ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों प्रक्रिया से भरे जायेंगे। ऑनलाईन आवेदन 7727972414 मोबाइल के माध्यम से एंव ऑफलाईन आवेदन कार्यालय जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र राजस्थान नर्सिंग कॉलेज के पास किसान कॉलोनी नवलगढ़ रोड सीकर पर जमा करवाएं जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि केवल पूर्ण दस्तावेज ;मूल निवास प्रमाण पत्र एवं आयु प्रमाण-पत्र के साथ जमा की गई पंजीयन फॉर्म पर ही विचार किया जाएगा। प्राप्त पंजीयन फॉर्म को निर्णायक मंडल द्वारा स्क्रीनिंग किया जाएगा और सम्बंधित प्रतियोगिता में प्रतियोगी संख्या के अनुसार युवा महोत्सव कार्यक्रम के लिए प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। केवल चयनित प्रतिभागी ही युवा महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए योग्य रहेंगे। प्रतिभागियों को चयन होने पर व्हाटसअप या दूरभाष द्वारा सूचित किया जाएगा।
(***)
वृद्ध कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले वृद्धजनों से 25 सितम्बर तक प्रस्ताव मांगे
सीकर, 22 सितम्बर। सहायक निदेशक ओमप्रकाश राहड़ ने बताया कि निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान जयपुर के अनुसार एक अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में विश्व के समस्त देश मे मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अन्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाना है। अन्तर्राष्ट्रीय वृ़द्धजन दिवस पर इस वर्ष राज्य स्तरीय समारोह मे वृद्ध कल्याण, सामाजिक, सांस्कृतिक, कला, साहित्य एवं सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रहे वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जाएगा। वृद्ध कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय, विशिष्ठ कार्य करने वाले वृद्धजन 25 सितम्बर तक कार्यालय सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सीकर में अपने प्रस्ताव भिजवा सकते है।
(***)
कायाकल्प अवार्ड से किया सम्मानित
सीकर। चिकित्सा विभाग की ओर से बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय कायाकल्प कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमंे अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजीव ढाका, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक महरिया क्वालिटी सैल के नरेश लमोरिया ने काया कल्प कार्यक्रम के तहत चिकित्सा संस्थानों में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई। वहीं वर्ष 2020-21 व 2021-22 के विजेता संस्थानों को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया।
(***)
कम उपलब्धि वाले सेक्टर अधिकारियों को सात दिवस में सुधार करने के निर्देश
कूदन ब्लॉक स्तरीय मासिक बैठक का आयोजन
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजीव ढाका व बीसीएमओ डॉ कुलदीप दानोदिया ने की चिकित्सा विभाग की योजनाओं, कार्यक्रमों व गतिविधियों की समीक्षा की
कुदन, 22 सितम्बर। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह के निर्देशन में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजीव ढाका की अध्यक्षता मे मासिक समीक्षा बैठक हुई, जिसमें विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की गई एवं विभिन्न विभागीय कार्यक्रमो एवं चिकित्सा स्वास्थ्य गतिविधियों के बारे में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, एलएचवी, एएनएम, पीएचएस को निर्देश दिए।
बीसीएमओ डॉ कुलदीप दानोदिया ने गर्भवती महिलाओं की एचआईवी और सिफलिस जांच करने पर जोर देते हुए कहा कि एएनसी पंजीकरण के समय पर बैंक एकाउंट, आधार नंबर, जनाधार नंबर पीसीटीएस में फीड करवाए जाएं। उन्होंने पूर्ण टीकाकरण, एनबीएनसी, एएनसी, संस्थागत प्रसव, नसबंदी, क्षय रोग उन्मूलन, गर्भनिरोधक अंतरा, एनसीडी स्क्रीनिंग आदि विभागीय गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कम उपलब्धि वाले सेक्टर प्रभारी अधिकारियों को आगामी सात दिवस में सुधार करने के निर्देश दिए। विभागीय गतिविधियों को गुणवत्तापूर्ण संचालित करने के लिए जोर देते हुए राष्ट्रीय कार्यक्रमांे एवं विभाग की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, का 2 Oct 2022 को होने वाली ग्राम सभा मे विशेष रूप से प्रचार प्रसार करने व जानकारी देने व ज्यादा से ज्यादा वंचित रहे परिवारों को पंजीकृत करवाने तथा मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान सहित सभी योजनाओं का प्रसार-प्रचार कर आमजन को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
बैठक मे घर घर जाकर एंटी लार्वा गतिविधियां करने ओर ब्लड स्लाइड लेने तथा वाटर सेम्पल लेने पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में परिवार कल्याण मे अंतरा कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर भी महिलाओं को अंतरा इंजेक्शन लगने के लिए प्रेरित किया। साथ ही एएनएम को अंतरा राज सॉफ्टवेयर,WHC, IHIP एप्प इन्स्टाल किए जाने के संबंध प्रशिक्षित किया गया।जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजीव ढाका का अभिनंदन भी किया गया।
बीपीएम प्रदीप कुमार ने गर्भवती महिलाओं का प्रथम तीन माह के भीतर पीसीटीएस सॉफ्टवेयर में रजिस्ट्रेशन और समय एएनसी की जांच करने, एचआरपी फॉलोअप, संस्थागत प्रसव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने शून्य से 2 वर्ष तक के बच्चों का नियमित टीकाकरण, परिवार कल्याण के स्थाई व अस्थाई साधन, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना,गहन दस्त पखवाड़े के बारे में ओरिएंटेशन का किया एवं विभागीय कार्यक्रमों में शत प्रतिशत योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
जिला कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक
सीकर 22 सितम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक ली। उन्होंने राजस्व न्यायालय के सभी प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने कहा कि जिला प्रशासन के मजबूत अंग के रूप में राजस्व विभाग जिले में राजस्व संबंधी मामलों को पारर्दशिता के साथ त्वरित गति से निस्तारण कर रहा है। इनमें प्राप्त प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करें।
जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने कहा कि राजस्व अधिकारी राजस्व वादों के निस्तारण की व्यवस्था को और सुदृढ करें और पर्याप्त मॉनिटरिग सुनिश्चित करें। उन्होंने बजट घोषणा में भूमि आवंटन के लम्बित प्रकरणों, खाटूश्यामजी में वेलनेस सेन्टर के लिए भूमि आवंटन की कार्यवाही करने, जीण माता में पुलिस थाना स्थापित करने के लिए, बंद पड़े विद्यालय मे अस्थाई रूप से थाना संचालित करने के लिए शिक्षा विभाग को पत्र लिखे जाने, दादिया में पीएचसी के लिए की गई भूमि आवंटन में बीच मे आ रही विद्युत लाईन को अन्यत्र स्थानान्तरित करवाने के लिए संबंधित विभाग द्वारा इस संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके क्षेत्रों में बजट घोषणा, सड़कों के विकास कार्य, सहित अन्य कार्य जो पूर्ण हो गए हों उनकी फोटो डब्ल्यूआईएमएस पोर्टल पर अपलोड करवाएं तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़े एनएफएसए लाभार्थियों का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, मुख्यमंत्री, मानवाधिकार आयोग के प्रकरणों का सभी उपखण्ड अधिकारी अपने स्तर पर प्रत्येक सोमवार को होने वाली साप्ताहिक समीक्षा बैठक में समीक्षा कर पेंशन सहायता, अतिक्रमण हटाने सहित अन्य प्रकरणों का समयबद्धता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने राजस्व अधिकारियों से कनवर्जन के प्रकरणों, धारा 251, रास्ते के प्रकरणों में परिवादी से निर्धारित फोरमेट मे आवेदन करवाने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों के ई-केवाईसी के डेटा अपलोड करवाने के निर्देश दिए ताकि किसानों की किश्त का उनके खाते में भुगतान हो सके। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में सहायता के प्रकरण, विद्युत दुर्घटनाओं में सहायता के प्रकरण त्वरित गति से निस्तारण करने का प्रयास करें ताकि पीड़ित व्यक्ति को सहायता राशि समय पर मिल सकें साथ ही पालनहार योजना, पेंशन, विधवा पेंशन, पीड़ित प्रतिकर स्कीम सहित राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर आमजन को लाभान्वित करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लंपी बीमारी से मृत पशुओं का नियमानुसार निस्तारण करवाएं।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर रतन कुमार ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपखण्ड स्तर पर गठित सड़क सुरक्षा समिति, अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण समिति, सतर्कता समिति, बंधक श्रमिकों की समिति, महिला समाधान समिति की नियमित बैठकें आयोजित करने के साथ ही धारा 174,176,133,145 के प्रकरणों का समयबद्धता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना अनिल महला, समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, मुख्य आयोजना अधिकारी अरविन्द सिंह सामौर, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा, ओमप्रकाश राहड़ सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने हिस्सा लिया।