कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

राजीव गांधी जल संचय योजना के लिए जिला स्तरीय समिति गठित

 राजीव गांधी जल संचय योजना के लिए जिला स्तरीय समिति गठित

चूरू, 22 सितंबर। राजीव गांधी जल संचय योजना द्वितीय चरण के सफलतापूर्वक संचालन के क्रम में जिला एवं ब्लॉक स्तर की समस्त गतिविधियों के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है।

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में गठित समिति में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सदस्य सचिव रहेंगे। इसके अलावा उप वन संरक्षक, चूरू नगर परिषद आयुक्त, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डब्ल्यूसीडीसी के अधीक्षण अभियंता एवं परियोजना प्रबंधक, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता, महानरेगा के अतिरिक्त जिला समन्वयक, वरिष्ठ भूजल वैज्ञानिक, जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता, कृषि (विस्तार) उपनिदेशक, उद्यान विभाग के सहायक निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन के जिला परियोजना समन्वयक, राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक , नेहरू युवा केंद्र के प्रमुख, वरिष्ठ वैज्ञानिक तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक को समिति में बतौर सदस्य शामिल किया गया है।

तीन दिन नही होंगे ऑनलाईन PUC प्रमाणपत्र जारी


झुन्झुनू, 22 सितम्बर। ऑनलाईन वाहन प्रदूषण • जांच केन्द्र के लिए पोर्टल Rajasthanpuc.in को वर्तमान क्लाउड सर्वर राजस्थान सरकार के डाटा सेन्टर पर स्थानांतरित किया जा रहा है। अतः तकनीकि पक्ष के चलते 03 दिन 24  से 26 सितम्बर तक ऑनलाईन PUC प्रमाणपत्र जारी करने का कार्य अस्थायी रूप से बन्द रहेगा। यदि किसी वाहन का PUC Certificate इस समयावधि के दौरान समाप्त हो रहा हो तो शुक्रवार 23 सितम्बर तक आवश्यक रूप से बनवा लें । यह जानकारी जिला परिवहन अधिकारी ने दी।


 जिला स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेलों के बारे में बैठक


  29 सितं. से शुरू हो रहा है जिला स्तरीय खेल महाकुंभ


झुंझुनूं, 22 सितंबर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता 29 सितंबर से शुरू हो रही है। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने गुरूवार को इस संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेते हुए खेलों के आयोजन पर विस्तृत चर्चा करत हुए विभिन्न विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी। जिला कलक्टर ने विश्वास जताया कि ग्राम पंचायत स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय खेलों की तरह जिला स्तरीय खेलों का भी सफल आयोजन किया जाएगा। जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने बताया कि इस दौरान जिला कलक्टर ने मैच के शेड्यूल की भी लॉटरी निकाली। बैठक में जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह, सीडीईओ पितराम सिंह काला, डीईईओ माध्यमिक सुभाष ढाका, सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी, पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता शंकरलाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।


 राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा 29 को आएंगे झुंझुनूं


झुंझुनूं, 22 सितम्बर। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष एवं बसेड़़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा 29 सितंबर को एकदिवसीय दौरे पर झुंझुनूं आएंगे। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि वे दोपहर 12:30 बजे झुंझुनूं पहुंचेंगे। इसके बाद वे दोपहर 2:30 से 3 बजे तक झुन्झुनूं सर्किट हाऊस में अनुसूचित जाति के  उत्थान व अधिकारों हेतु जिले में कार्यरत सामाजिक संगठनों, एनजीओ व अनुसूचित जाति के लोगों के साथ बैठक करेंगे। वहीं दोपहर 3 से 4 बजे तक वे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित करेंगे।  इसके बाद वे जयपुर के लिए रवाना होंगे।

***

 जिले का एक और बेटा शहीद

झुंझुनू 22 सितंबर। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि जिले के बगड़ निवासी शहीद हवलदार नरेश नं० 13627560N गुरुवार (22 सितम्बर) को चौकीबल (जम्मू कश्मीर) में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गये हैं। शहीद का पार्थिव देह 24 सितम्बर को प्रातः 10:30 बजे बगड़ पहुंचेगा। शहीद का दाह संस्कार पैतृक गांव बगड़ में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।


वरिष्ठ नागरिकों से सम्मान के लिए मांगे आवेदन

चूरू, 22 सितंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से राज्य स्तर पर 1 अक्टूबर को होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में सम्मान के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वरिष्ठ नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला ने बताया कि जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में वृद्ध कल्याण, सामाजिक, सांस्कृतिक, कला, साहित्य एवं सामाजिक क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रहे वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जाएगा। जिन वरिष्ठ नागरिकों द्वारा इन क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं, वे अपना आवेदन संक्षिप्त विवरण, पूर्ण परिचय (नाम, पिता का नाम, उम्र, पता, सम्पर्क सूत्र, पूर्व में प्राप्त सम्मान जिला/राज्य/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर) सहित 26 सितंबर तक जिला कार्यालय में भिजवा सकते हैं। उनका नाम पुरस्कार हेतु निदेशालय भिजवाया जायेगा।

जिला स्तरीय युवा उत्सव 25 सितंबर को

चूरू, 22 सितंबर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से नेहरू युवा केंद्र, चूरू के तत्वावधान में  मेगा युवा उत्सव का आयोजन 25 सितंबर  को सरदारशहर के एसबीडी कॉलेज में किया जायेगा।

जिला युवा अधिकारी मंगल जाखड़ ने बताया कि इंडिया@2047 थीम पर आधारित इस युवा उत्सव में युवा संवाद, सामूहिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, युवा कृति/चित्रकला, मोबाइल फोटोग्राफी, काव्य पाठन  एवं  जिला स्तरीय भाषण का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 15 से 29 आयु वर्ग के सभी युवा भाग ले सकेंगे। जिला स्तरीय विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप  5 हजार, 2 हजार व 1 हजार नगद, प्रमाण पत्र दिया जाएगा। विजेता युवा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।  कार्यक्रम आयोजक कालूराम मेघवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पूर्व में नेहरू युवा केंद्र चूरू में पंजीकरण करवाएं अथवा https://forms.gle/GbQEbafyKF6ZdMXN6  पर आनलाईन पंजीयन करें। विभिन्न गतिविधियों में केवल 300 प्रतिभागियों को ही कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। युवा उत्सव संयोजक अशोक भोजक के अनुसार कार्यक्रम नवयुवकों के उमंग और प्रतिभा को प्रदर्शित करने की दिशा में बेहतरीन आयोजन है।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने ली जम्बूरी तैयारी बैठक
झुझुनू - 22 सितम्बर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुझुनू के तत्वावधान में जम्बूरी बैठक का आयोजन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम सिंह काला, जिला शिक्षा अधिकारी मा. शिक्षा सुभाष ढाका एवं सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेन्द्र सिंह भाटी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जम्बूरी बैठक में सीबी.ई.ओ. झुझुनू महेन्द्र सिंह जाखड़, सी.बी.ई.ओ चिड़ावा कैलाश चन्द्र. सी. बी. ई. ओ. बुहाना जगवीर सिंह, सी. बी. ई. ओ. सूरजगढ़ सिहराज सिंघल. ए. डी. ओ. प्रा शिक्षा उम्मेद सिंह महला, ए.सी.बी.ई.ओ. मण्डावा दामोदर प्रसाद जांगिड.ए.सी. बी. ई. ओ. उदयपुरवाटी बृजलाल, ए. सी. बी. ई. ओ. चिड़ावा क्याम अली, एडीसी गाइड सुनिता कृष्णिया, दुर्गा चौधरी, राजबाला ढाका सहित 60 स्काउटर गाइडर उपस्थित रहे।
सीओ गाइड सुभिता कुमारी महला ने बताया कि 18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी 04 से 10 जनवरी, 2023 को निम्बली ब्राह्मणान रोहट पाली में आयोजत होगी। राष्ट्रीय जम्बूरी में 13 से 17 वर्ष तक के स्काउट गाइड सहभागिता कर सकते है. जम्बूरी में 1500 विदेशी स्काउट गाइड के साथ भारतवर्ष से 35 हजार स्काउट गाइड भाग लेगें, राजस्थान से 11 हजार स्काउट्स गाइड्स की सहभागिता रहेगी। झुझुनूं जिले से 370 स्काउट गाइड एवं अधिकारीगण जम्बूरी में सहभागी होगें।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम सिंह काला ने उपस्थित सभी सी.बी.ई.ओ. एवं ए.सी.ब.ई.ओ. को अपने ब्लॉक से जम्बूरी हेतु चयनित ग्रुपों को तैयारी के साथ सम्मिलित कर जिलें का उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु निर्देशित किया एवं शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय जम्बूरी में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन देते हुये कहा कि निदेशक मा शिक्षा बीकानेर द्वारा पूर्व में राष्ट्रीय जम्बूरी हेतु आदेश प्रसारित किये जा चुके है।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी मा. शिक्षा सुभाषचन्द्र ढाका ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक नेशनल जम्बूरी की तरह राजस्थान में 66 वर्ष बाद आयोजित जम्बूरी में झुंझुनू का उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ शामिल होगा। सभी सी.बी.ई. ओ. एवं ए.सी.बी.ई.ओ. ने अपने ब्लॉक से जम्बूरी में जाने वाले विद्यालयों को सहयोग का आश्वासन दिया।
सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेन्द्र सिंह भाटी ने जम्बूरी पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में जिला झुंझुनू को बैण्ड प्रदर्शन, मार्च पास्ट, कलर पार्टी, कैम्प क्राफ्ट, फूड प्लाजा एवं प्रदर्शनी आदि की जिम्मेदारी दी। जिला शिक्षा अधिकारी प्रा. शिक्षा उम्मेद सिंह महला ने सभी का आभार प्रकट किया।



मारपीट व हत्या के प्रयास का मुख्य आरोपी जुगल ऊर्फ दलिप गिरफ्तार


झुंझुनूं 22 सितंबर 22 संक्षिप्त विवरण  01 सितंबर 22 को परिवादी  विवेक कुमार पुत्र  महेन्द्र सिंह जाति जाट उम्र 39 साल निवासी चन्दवा पुलिस थाना बिसाऊ जिला झुंझुनूं ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की  01 सितंबर 22 सुबह 05.30 बजे मेरे पिता  महेन्द्र सिंह सुबह घुमने के लिये निकले थे जब दिलीप पुनियां व उसके साथ 4-5 लोग और थे जिन्होंनें मेरे पिताजी को रास्ते में रोक कर सरियों व लाठियों से जान से मारने की नियत से मारपीट की जिनेके दोनों पांव तोड दिये व एक हाथ तोड़ दिया। शरीर पर जगह जगह काफी चोटें आई हैं। मेरे पिताजी की हालत बहुत गम्भीर है उनके हाथ और पांव में कुल 10 फ्रेक्चर हैं जो  इलाज मणीपाल अस्पताल जयपुर भर्ती हैं निवेदन करता हूं कार्यवाही की जाए। आदि पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

अनुसंधानः- झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा (आई.पी.एस.)  के निर्देशन व  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ० तेजपाल सिंह (आर.पी.एस.) एवं  वृत्ताधिकारी वृत्त झुंझुनूं ग्रामीण  रोहिताश देवन्दा ( आर.पी.एस.) के सुपरविजन में प्रकरण  में घटनास्थल का निरीक्षण किया गया व वांछित आरोपीयों को तकनीकि सहायता व मुखबीर खास की सूचना पर 22.सितंबर 22 को मुख्य आरोपी जुगल उर्फ दलिप कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद जाति जाट उम्र 38 साल निवासी चंदवा पुलिस थाना बिसाऊ को बिसाऊ से महनसर जाने वाली रोड पर सहारण फार्म हाऊस के पास डिटेन कर बाद  अपराध धारा 143,323,341,307 भादस में गिरफ्तार किया गया है। मुलजिम से घटना में काम में लिया गया वाहन व लाठी सरिया आदि बरामद किये जाने हेतु माननीय न्यायालय झुंझुनूं में पेश कर दिनांक 23 सितंबर.22 तक पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। उक्त प्रकरण में 10 सितंबर 22 को आरोपी सचिन सिंह पुत्र  रोशन सिंह जाति जाट उम्र 23 साल निवासी वार्ड नं. 04 दूधवा खारा पुलिस थाना दूधवा खारा जिला चूरू व 15 सितंबर 22 को अनिल गोदारा पुत्र  राजेन्द्र गोदारा जाति जाट उम्र 24 साल निवासी चिमनपुरा पुलिस थाना राजगढ़, जिला चूरू को गिरफ्तार किया जा चुका है जो न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा है। तफतीश जारी है।