बाल अधिकारों का हो संरक्षण, नशे के व्यापार में नहीं हों शामिल
जिला बाल संरक्षण इकाई की त्रैमासिक बैठक में बच्चों से जुड़े विभिन्न मसलों पर हुआ विचार-विमर्श
चूरू, 21 सितम्बर। जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल अधिकारिता विभाग चूरू की त्रैमासिक बैठक कलक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में एडीएम गौतम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्रत्येक स्कूल में चाइल्ड राइट्स क्लब के गठन, गुड टच बैड टच की ट्रेनिंग, 1098 वॉल पेंटिंग, गरिमा पेटी अनिवार्य रूप से लगवाने के निर्देश दिए और बच्चों से संबंधित दिशा-निर्देशों की पालना के लिए कहा।
बैठक में बाल कल्याण समिति के कार्यों, किशोर न्याय बोर्ड के कायोर्ं, पॉक्सो से संबंधित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाने के निर्देश दिए। साथ ही ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति की नियमित बैठक आयोजित करने हेतु चर्चा की गई एवं समस्त विकास अधिकारियों को इस संबंध में सक्रिय करने के लिए कहा गया।
बैठक में ज्वॉइण्ट एक्शन प्लान ’’एक युद्ध नशे के विरूद्ध’’ के तहत बच्चों से नशे का व्यापार ना कराने, ऎसी गतिविधियों में बच्चों की भागीदारी नहीं होने देने पर चर्चा करते हुए दिशा-निर्देशों की अक्षरशः पालना करते हुए औषधि विभाग, पुलिस विभाग, नारकोटिक्स विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग को विशेष निर्देश दिए गए। बैठक में सम्प्रेक्षण गृह, बाल गृह तथा अन्य बाल देखरेख संस्थाओं तथा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में प्रकाश डाला गया तथा संबंधित विभागों द्वारा अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया ने उपस्थित अधिकारियोंं का स्वागत किया और अब तक की प्रगति की जानकारी दी।
बैठक में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कमला देवी, सदस्य हरफूलसिंह पचार, मनोज सैनी, शर्मिला देवी तथा किशोर न्याय बोर्ड सदस्य लक्ष्मी चौहान, महिला अधिकारिता विभाग से सहायक निदेशक संजय कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से सहायक निदेशक अरविन्द ओला, जिला बाल संरक्षण इकाई से सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामनिवास भूंवाल, संरक्षण अधिकारी जावेद खान, पुलिस विभाग से उप निरीक्षक मोहम्मद शमशाद अली, जिला परिषद् से सहायक विकास अधिकारी रामस्वरूप सिहाग, आबकारी विभाग से जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी, श्रम विभाग से अमरसिंह, चाईल्ड लाईन समन्वयक पन्नेसिंह आदि ने भाग लिया तथा बाल संरक्षण मुद्दों पर अपने विचार प्रकट किए।
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल अब 29 सितंबर से
चूरू, 21 सितंबर। राज्य सरकार की पहल पर हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं अब 29 सितंबर से एक अक्टूबर तक आयोजित होंगी।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संतोष महर्षि ने बताया कि पूर्व में इन खेलों का आयोजन 22 सितंबर से प्रस्तावित था, जिसमें राज्य स्तर से बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर ग्रामीण ओलंपिक खेलों की तैयारियां कर ली गई हैं। जिला स्टेडियम, मनोरंजन क्लब के साथ-साथ खारिया के खेल मैदान में भी क्रिकेट प्रतियोगिता होेगी। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया है कि वे खेल प्रतियोगिताओं के दौरान उपस्थित होकर ग्रामीण प्रतिभाओं का हौसला बढाएं।
जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन 24 सितंबर को
चूरू, 21 सितंबर। राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ राजस्थान के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार तथा शैक्षिक पंचाग के अनुसार चूरू जिले का जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन 24 सितंबर को सवेरे 11 बजे रतनगढ़ के प्रजापति भवन में आयोजित किया जाएगा।
जिला प्रवक्ता रविंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि शिक्षक सम्मेलन का मुख्य विषय ‘नई शिक्षा नीति का प्रभावी प्रस्तुतिकरण’ होगा। सम्मेलन में राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ राजस्थान और राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी वेलफेयर सोसायटी द्वारा पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करवाने हेतु उच्चतम न्यायालय में किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार पूर्वक विचार-विमर्श कर निर्णय के पश्चात आगामी रणनीति बनाकर प्रभावी तरीके से कार्ययोजना पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन में चूरू जिले के सभी समायोजित शिक्षाकर्मी भाग लेंगे। जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि सम्मेलन में समायोजित शिक्षाकर्मियों की पुरानी पेंशन के न्यायालय प्रकरण तथा लंबित मांगों पर विचार-विमर्श कर प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाएगी तथा प्रदेश नेतृत्व के आगामी निर्देशानुसार कार्य करने की रणनीति बनाकर प्रभावी तरीके से कार्य किया जाएगा। सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री हनुमंत सिंह राठौड़ करेंगे। मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक अजय पंवार होंगे। जिला प्रवक्ता रविन्द्र सिंह शेखावत ने चूरू जिले के सभी समायोजित साथियों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में भाग लेकर सफल बनाने में सहयोग करें।
सामूहिक रणनीति से बढें ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की ओर
चूरू, 21 सितंबर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ग्राम पंचायत भूखरेड़ी में सरपंच सावित्री देवी की अध्यक्षता में बुधवार को हुए कार्यक्रम में सामूहिक रणनीति से ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन पर बल दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीडीओ दुर्गाराम पारीक ने कहा कि ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ एक पखवाड़े तक चलने वाला अभियान है परन्तु स्वच्छता हमारे जीवन का दैनिक कार्य है। हमारे दिन की शुरुआत ही स्वच्छता से होती है। इसमें चाहे शौचालय का प्रतिदिन उपयोग हो, घर-गलियों की साफ-सफाई हो। हमारी माता-बहिनें प्रतिदिन साफ-सफाई का कार्य करती हैं परन्तु आज भी हमें ठोस रणनीति से सामूहिक प्रयास से गांव को ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की ओर आगे बढ़ाना है। प्रतिदिन गांव में जो कचरा इकठा होता है, वह गलियों में बिखरता है जिसके कारण गांव की गलियां व सार्वजनिक स्थान साफ दिखाई नहीं देते। इसके लिए घर-घर कचरा संग्रहण की व्यवस्था ग्राम पंचायत द्वारा की गई है, इसका उपयोग करें तथा गांव में सार्वजनिक कचरे को कचरा पात्र में डालें। घरों के कचरे को कचरा पात्र में एकत्र करें। ग्राम पंचायत दुकानों से शुल्क तय करके स्वच्छता अभियान को निरन्तर जारी रखे।
उन्होंने कहा कि शादियों व मेलों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बन्द किया जाये ताकि गन्दगी पर काबू पाया जा सके व पर्यावरण भी स्वच्छ रहे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में मैजिक पिट व नालियों का निर्माण करवाया जा रहा है, कचरा पात्र रखवाए जा रहे हैं, इसका रख-रखाव ग्रामवासियों को करना चाहिए ताकि व्यवस्था सुचारू चल सके। इस अभियान में हमारी सब की भूमिका बनी रहे, ऎसा प्रयास करें। इस अवसर पर घर-घर कचरा संग्रहण के लिए वाहन को रवाना किया गया। उपस्थित लोगों ने सामूहिक श्रमदान किया। आमजन को स्वच्छता के लिए जागरुक किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त विकास अधिकारी प्रेम कुमार शर्मा, दलीप सिहाग, सहायक विकास अधिकारी लालचन्द, ग्राम विकास अधिकारी श्रीराम, कनिष्ठ तकनीकी सहा. दलीप गुर्जर, कनिष्ठ सहायक जवाहर सिंह, महिला पर्यवेक्षक शमीम बानो व पी.ई.ई.ओ. नित्यानन्द कड़वासरा, विजयपाल आयुर्वेद चिकित्सक, राधेश्याम पटवारी, पंचायत सहायक विनोद सिहाग, प्रेमाराम महला अध्यक्ष ग्राम सहकारी समिति, सुनिल कुमार पशुधन सहायक, जवाहर सिंह भाम्भू, घड़सीराम वार्ड पंच, शिवरतन शर्मा, सुल्तान सिहाग, देवीलाल, सुदेवाराम बड़ज्याती, विद्याधर भाम्भू, रामरत्न महर्षि, रणजीत महिया, सांवरमल मेघवाल, विकास नाई, तेजाराम नायक आदि सहित अध्यापक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थेे।
मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के आवेदन आमंत्रित
झुन्झुनूं 21 सितम्बर । विशेष योग्यजनो के लिए वित्तीय वर्ष 2022 - 23 की बजट घोषणा 57 के अन्तर्गत चलने-फिरने में असमर्थ ऐसे विशेष योग्यजन जो राजकीय अथवा मान्यता प्राप्त महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत है एवं रोजगार करने वाले युवा है को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से निःशुल्क Scooty With Retrofitment पेट्रोल अथवा इलैक्ट्रिक आवेदक की आवश्यकतानुसार उपलब्ध करवायी जानी प्रस्तावित है ।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मोहम्मद अशफाक ने बताया कि निदेशालय विशेष योग्यजन राज0 जयपुर द्वारा विशेष योग्यजनों (केवल चलन निःशक्तता श्रेणी वाले विशेष योग्यजन ) से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए जाने हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किये गये हैं ।
उक्त योजनान्तर्गत ऑनलाईन आवेदन से पूर्व आवेदक को ई-मित्र/ इन्टरनेट / साईबर कैफे के माध्यम से अपनें जन आधार में मूल निवास प्रमाण पत्र, विशेष योग्यजन पेंशन प्रमाण पत्र (पेंशन पीपीओ की प्रति), आय प्रमाण पत्र (जो विशेष योग्यजन पेंशन प्राप्त नहीं कर रहे है), आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, निःशक्तता प्रमाण पत्र (यूडीआईडी कार्ड) / बोर्ड द्वारा जारी किया गया विकलांगता प्रमाण-पत्र उपरोक्त दस्तावेज जन आधार में अपडेट होने के पश्चात ऑनलाईन आवेदन भरा जा सकेगा। (नोट :- जाति एवं धर्म के प्रमाण पत्र अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है केवल सूचनार्थ कॉलम में भरने का विकल्प रखा जाना है) जनआधार में दस्तावेज अपलोड करने के
पश्चात SSO Portal www.sso.rajasthan.gov.in "SJMS DSAP" के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन में नियमित अध्ययनरत होने की स्थिति में महाविद्यालय द्वारा जारी नियमित अध्ययनरत प्रमाण पत्र एवं रोजगार में होनें की स्थिति में नियोक्ता द्वारा जारी रोजगार प्रमाण पत्र अथवा रोजगार के संबंध में स्वयं का शपथ पत्र, दिव्यांगजन हेतु जारी होने वाला मूल ड्राईविंग लाईसेंस एवं दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला फोटो यथा स्थान अपलोड करना होगा।
आवेदन की पात्रता शर्तें एवं दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाईट www.dsap.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है तथा कार्यालय सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग झुन्झुनूं में भी किसी भी सामान्य कार्य दिवस में सम्पर्क कर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
अल्पसंख्यक विभाग द्वारा छात्रवृति जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
झुन्झुनू, 21 सितम्बर। अल्पसंख्यक मामलात विभाग झुंझुनूं द्वारा 21 सितम्बर 2022 को अल मदीनी इस्लामिया बालिका स्कूल झुंझुनूं में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीस ने बताया कि उक्त शिविर में विभाग द्वारा संचलित अल्पसंख्यक छात्राओं को विभिन्न योजनायें विशेषतः छात्रवृति योजनाओं ( पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति / मेरिट कम मीन्स छात्रवृति / बेगम हजरत महल छात्रवृति) की जानकारी दी गई। शिविर में विभाग की कार्यक्रम अधिकारी नेहा झाझड़िया ने छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में जानकारी प्रदान की साथ ही छात्रवृति के लिए अधिक से अधिक आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रर्दशनी का हुआ उद्घाटन।
झुंझुनूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर में चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित प्रर्दशनी का उद्घाटन भा ज पा जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरि ने किया। अम्बेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रुप में जिस प्रकार से प्रधानमंत्री ने समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के कल्याण हेतु जो ऐतिहासिक कार्य किए उनकी बदौलत दुनिया में मोदी ग्लोबल लीडर बन गए हैं उन्होंने देश के उन मुद्दों को भी सुलझाने का काम किया जो सैंकड़ों वर्षों से लम्बित थे। आज भारत स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों में दुनिया में रोल मॉडल बन गया है।इस दौरान पदाधिकारी व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।