जिला कलेक्टर ने जिला स्टेडियम में जिला स्तरीय ओलम्पिक खेलों की तैयारियों का लिया जायजा
सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्व करने के दिए निर्देश
सीकर, 24 सितम्बर। जिला कलेक्टर डाॅ. अमित यादव ने शनिवार को जिला स्टेडियम में जिला स्तरीय ओलम्पिक खेलों की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार को खेलों के उद्घाटन की तैयारियांे, खिलाड़ियों के लिए खेल मैदान दो दिन में तैयार करने, आवास व्यवस्था, भोजन, सांस्कृतिक संध्या सहित सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने स्टेडियम में खेलों के लिए बनाए गए कबड्डी के तीन, खो-खो के दो, टेनिस क्रिकेट के तीन, वाॅलीबाॅल के दो, शूटिंग बाॅल के लिए एक मैदान बनाए गए हैं जिनका निरीक्षण कर खेल अधिकारी को तैयार करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को ओलम्पिक खेलों के लिए मैच रैफरियों की नियुक्ति में निष्पक्षता, पारदर्शिता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला खेल अधिकारी ने बताया कि हाॅकी खेल प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों के लिए दो मैदान प्रिंस एज्यूकेशन एकेडमी तथा मैट्रिक्स साईंस स्कूल गोकुलपुरा में तैयार करवाए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि खो-खो प्रतियोगिता में केवल महिलाएं ही तथा शूटिंग वाॅलीबाॅल खेल में केवल पुरूष ही भाग ले सकेंगे। उद्घाटन दिवस की सायं पर्यटन विभाग के सौंजन्य से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन प्रधानजी का जाव में किया जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, सीकर उपखण्ड अधिकारी गरिमा लाटा, जिला शिक्षा अधिकारी रामचन्द्र पिलानियां, खेल विभाग के प्रशिक्षक मौजूद थे। -------------
स्काउट आंदोलन से जुड़कर अधिक से अधिक करे प्रचार-प्रसार जिला संगठन आयुक्त बसंत कुमार लाटा
सीकर, 24 सितंबर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के निर्देशानुसार डीएलएड स्काउट गाइड ग्रुप प्रशिक्षण शिविर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सीकर में चल रहा है। ध्वजारोहण के अवसर पर मुख्य अतिथि जिला संगठन आयुक्त बसंत कुमार लाटा ने सभी संभागीय स्काउट गाइड आंदोलन से जुड़कर निजी एवं राजकीय संस्थाओं में इस आंदोलन की मुहिम को अधिक से अधिक चलाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर उन्होंने आंदोलन से जुड़कर विद्यालय के बच्चों को राज्य पुरस्कार से लेकर राष्ट्रपति पुरस्कार तक पहुंचाने की अपील की। शिविर संचालक पुरुषोत्तम सोनी ने अतिथियों का स्वागत किया, सचिव स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा किशन लाल सियाग ने आभार प्रकट किया। प्रशिक्षण के दौरान सचिव स्थानीय संघ सीकर महेंद्र कुमार पारीक ने यूनिट लीडर के दायित्व एवं कर्तव्य बताएं। रेंजर लीडर निर्मला माथुर, पुरुषोत्तम सोनी, सरोज लॉयल स्काउट, मास्टर इरशाद ने प्राथमिक सहायता एवं विभिन्न प्रकार की गांठों की जानकारी दी। मोहन लता ने हैंडीक्राफ्ट की जानकारी दी ।
इस अवसर पर स्काउट मास्टर देवीलाल, महेंद्रसिंह मील, आदिल, रोवल लीडर इमरान सहित शिविर संचालक मंडल प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के 53 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में संगोष्ठी का किया गया आयोजन
सीकर, 24 सितम्बर। राजकीय विज्ञान महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना, ईकाई के तत्वावधान में 24 सितम्बर (शनिवार) को रा.से.यो. के 53 स्थापना दिवस के उपलक्ष में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का ध्यैय महाविद्यालय में नव प्रवेशित छात्रा-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना से रूबरू करवाना, उनमें समाज सेवा की भावना का संचार करना एवं महाविद्यालय के प्रति उनके दायित्वो के बारे में जागरूक करना रहा।
इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. एन.के. बावलिया ने छात्रा-छात्राओं से अपने समय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकाल से जुड़े अनुभव साझा किए एवं उनकी महाविद्यालय, समाज, राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी से अवगत कराया। महाविद्यालय में एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. मुकेश कुमार खीचड़ ने एन.एस.एस. की वर्ष पर्यन्त होने वाली गतिविधियों के बारे में चर्चा की।
कार्यक्रम में मंच संचालन कर रहे वरिष्ठ संकाय सदस्य डाॅ. रामदेवसिंह भामू ने छोटी-छोटी कहानियों के माध्यम से छात्रा-छात्राओं को पढ लिखकर सुशिक्षित बनने के साथ-साथ सुसंस्कारी बनने की शिक्षा दी।
महाविद्यालय के प्रांगण मे आयोजित इस संगोष्ठी में छात्रा - छात्राओं के साथ- साथ वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. जेपी सैनी, डाॅ. सवाईसिंह धायल, प्रो. सुनिल शर्मा, प्रो. जगदीश प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
सांसद कोटे से कार्य स्वीकृत
सीकर, 24 सितम्बर। जिला कलेक्टर डाॅ. अमित यादव ने आदेश जारी कर सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत सीकर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती के कोटे से एक कार्य के लिए 6 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की है। आदेशानुसार इस राशि से ग्राम पंचायत मंगलूणा में इन्द्रचन्द के घर से तुलसीराम के घर की ओर तालाब की ढाणी तक सी.सी. इन्टरलाॅक सड़क निर्माण कार्य करवाया जाएगा।
लोसल में जलदाय विभाग के उपखण्ड कार्यालय की स्वीकृति जारी
बजट में विधायक मोरदिया के प्रयासों से हुई थी घोषणा
सीकर 24 सितम्बर। शनिवार को धोद क्षेत्रा के लोसल में जलदाय विभाग के उपखण्ड कार्यालय की स्वीकृति जारी हो गई है। धोद विधायक परसराम मोरदिया की अनुशंसा पर बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोसल में जलदाय विभाग का उपखण्ड कार्यालय खोलने की घोषणा की थी जो आज पूरी हो गई है।
विधायक मोरदिया के मीडिया प्रभारी राकेश जाट ने बताया कि विधायक मोरदिया के प्रयासों से जलदाय विभाग कार्यालय की बड़ी सौगात मिली है। इसमें कुल 8 अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यरत रहेंगे जिसमें एक सहायक अभियंता, दो कनिष्ठ अभियंता, एक सहायक प्रशासनिक अधिकारी, एक वरिष्ठ सहायक, दो कनिष्ठ सहायक, एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कार्यरत रहेंगे । उपखण्ड कार्यालय खुलने से क्षेत्रावासियों की पेयजल संबंधी समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सकेगा।
इस दौरान लोसल नगरपालिका अध्यक्ष इस्माईल नागौरी, उपाध्यक्ष रामनिवास बाजिया समेत सभी पार्षदों एवं प्रबुद्धजनों ने विधायक मोरदिया का आभार व्यक्त किया ।
सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता अभियान
झुंझुनूं 24 सितंबर 22 टीकेएन फायर एंड सेफ्टी प्रशिक्षण संस्थान झुंझुनू एवं लायंस क्लब झुंझुनू के संयुक्त तत्वाधान में 24 सितंबर शनिवार को प्रातः 10 बजे से मंडावा मोड़ पर सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जानकारी देते हुए क्लब पीआरओ डॉ डीएन तुलस्यान ने बताया कि कार्यक्रम में यातायात प्रभारी धर्मेंद्र मीणा एवं यातायात पुलिस स्टाफ के सानिध्य में विभिन्न वाहनों पर विशेष तौर से ट्रैक्टर ट्रॉली, गधा रेहड़ी, ओटो रिक्शा पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए गये।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन अमरनाथ जांगिड़, सचिव लायन शिव कुमार जांगिड़, रीजन चेयरपर्सन लायन नरेंद्र व्यास, लायन ओमप्रकाश जांगिड़, लायन महिपाल सिंह, लायन डॉ मनोज सिंह टीकेएन,लायन डॉ सुभाष प्रजापत, लियो राहुल जांगिड, फायर ऑफिसर अमीलाल सुंडा फायर ऑफिसर नरेंद्र सैनी डीसीपीओ मुकेश डूडी फायरमैन विकास कुमार एवं विद्यार्थी तथा प्रायोजक टीकेएन फायर सेफ्टी के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के संयोजक लायन डॉ मनोज सिंह टीकेएन थे।
*प्रदेश में 2 अक्टूबर को आयोजित होंगी चिरंजीवी ग्राम, वार्ड सभा*
*राज्य के प्रत्येक नागरिक को मिले मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की संपूर्ण जानकारी: मुख्य सचिव*
*जयपुर*, 24 सितंबर। मुख्य सचिव श्रीमती ऊषा शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी राज्य के प्रत्येक नागरिक को मिलनी चाहिए। जिससे बीमित नागरिक बीमार होने की स्थिति में समय पर योजना के माध्यम से चिकित्सालय में इलाज पाकर लाभांवित हो सके।
मुख्य सचिव शनिवार को शासन सचिवालय से वीसी के माध्यम से जिला कलक्टर्स एवं संबंधित अधिकारियों को राज्य में 2 अक्टूबर, 2022 को आयोजित होने वाली चिरंजीवी ग्राम, वार्ड सभा के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि राज्य के हर परिवार को कैशलैस इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत 10 लाख रुपए तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सही और सम्पूर्ण जानकारी के साथ योजना के सभी नये प्रावधानों की जानकारी प्रदेश के प्रत्येक परिवार को मिलें ताकि लोग योजनान्तर्गत बीमा करवा सके तथा बीमार होने पर उन्हें निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सके। वीसी बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव डॉ. पृथ्वी ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का ’राइट टू हैल्थ’ बिल लाए जाने में महत्वपूर्ण योगदान है।
मुख्य सचिव के समक्ष वीसी बैठक में राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी की सीईओ श्रीमती अरूणा राजोरिया ने प्रस्तुतीकरण देते हुए बताया कि एक माह में राज्य के प्रत्येक परिवार को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी उपलब्ध कराने के प्रयास के अन्तर्गत फैसबुक,ट्विटर एवं न्यूज पेपर आदि के माध्यम से योजना की उपलब्धियॉ, प्रगति, नये प्रावधान एवं लाभांवित मरीजों की कहानियॉ को प्रकाशित किया जा रहा है।
श्रीमती राजोरिया ने बताया कि 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाली चिरंजीवी ग्राम, वार्ड सभा में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का पूरा परिचय एवं पात्रता के बारें में जानकारी दी जायेगी। योजना में पंजीयन से वंचित ग्राम तथा वार्ड के प्रत्येक परिवार को पंजीयत हेतु प्रेरित किया जायेगा। योजना में पंजीकरण की प्रकिया एवं आवश्यक दस्तावेज के बारे में जानकारी दी जायेगी। योजना में देय लाभ एवं उपलब्ध पैकेज की जानकारी दी जायेगी। योजना में पैनलबद्ध जिले के सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों की जानकारी भी दी जायेगी। बजट घोषणा 2022-23 की अनुपालना में योजना में किये गये नवीन प्रावधान की जानकारी भी दी जायेगी। संबंधित ग्राम व वार्ड सभा क्षेत्र के चिरंजीवी योजना के लाभार्थियों को चिरंजीवी ग्राम, वार्ड सभा में अपना अनुभव साझा करने के लिए आमंत्रित किया जायेगा।
*_जयपुर अंकिता हत्याकांड की निष्पक्षता से त्वरित जांच हो, आरोपी बख्शे न जाएं : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,_*
*_जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उत्तराखंड में युवती अंकिता भंडारी की हत्या की घटना पर दुख जताते हुए शनिवार को उत्तराखंड सरकार से मामले की त्वरित जांच कराने और पीडित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की.गहलोत ने घटना को बेहद निंदनीय और दुखद बताया. उन्होंने ट्वीट किया, उत्तराखंड के ऋषिकेश में 19 वर्षीय युवती अंकिता भंडारी की हत्या बेहद निंदनीय और दुखद है._*
_जैसा कि खबरें आ रही हैं भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) नेता के पुत्र द्वारा युवती पर जिस रूप में दबाव बनाया गया और फिर उसकी जघन्य हत्या की गई, उसे लेकर लोगों में बेहद आक्रोश है. गहलोत ने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार से मेरी मांग है कि घटना की निष्पक्षता से त्वरित जांच हो, आरोपी बख्शे न जाएं और पीड़ित परिवार को न्याय मिले. उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के पौड़ी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र में एक रिजॉर्ट से पांच दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता 19 वर्षीया अंकिता भंडारी का शव एक नहर से बरामद हुआ है. उसकी हत्या के आरोप में शुक्रवार को एक भाजपा नेता के रिजॉर्ट संचालक पुत्र और दो अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है. पौड़ी के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता भोगपुर क्षेत्र में वनतारा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी. वह 19 सितंबर को लापता हो गई थी._