कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

एक माह पहले हुई 37 लाख रुपयों के जेवरात व नकदी लूट में पांच आराेपियाें काे गिरफ्तार किया

 


एक माह पहले हुई 37 लाख रुपयों के जेवरात व नकदी लूट में पांच आराेपियाें काे गिरफ्तार किया 

झुंझुनूं 25 सितंबर 22 चिड़ावा कस्बे के मंड्रेला-पिलानी बाइपास रोड पर वार्ड 33 के अंबिका नगर में एक माह पहले हुई 37 लाख रुपयों के जेवरात व नकदी लूट में पांच आराेपियाें काे गिरफ्तार किया है। चिड़ावा के अंबिका नगर में रहने वाले हीरवा निवासी रिटायर्ड फौजी महेंद्र मेघवाल के घर 18 अगस्त की रात लूट की वारदात उसके कुनबे में चचेरे भाई सुमेरसिंह उर्फ सोनू पुत्र रिछपाल मेघवाल ने ही करवाई थी। पुलिस ने वारदात में शामिल सोनू व चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

दो अन्य आरोपी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में हैं जबकि हरियाणा के एक बदमाश को पुलिस तलाश रही है। एसपी मृदुल कच्छावा ने डीएसपी सुरेश शर्मा एवं सीआई इंद्रप्रकाश यादव की मौजूदगी में यह जानकारी दी। सेवानिवृत्त फाैजी घटना के समय मकान पर अकेला था। वह कमरे का दरवाजा खुला रखकर साे रहा था। बदमाश आसानी से वारदात करके चले गए। यदि दरवाजा बंद रहता ताे बदमाश वारदात नहीं कर सकते थे।

20 दिन में लूट की योजना बनाई, शातिर बदमाशों को बुलवाकर अंजाम दिया

एसपी कच्छावा ने बताया कि आरोपी सुमेर उर्फ सोनू मेघवाल की भगवती टाइल्स नाम से दुकान है। जिसके पास वार्ड 38 के भगतों का मोहल्ला निवासी चतरसिंह का तीन-चार साल से उठना बैठना था। सोनू और चतरसिंह पर छह-सात लाख रुपए का कर्जा होने से दोनों ने कर्जा चुकाने के लिए किसी मोटे आसामी काे लूटने की साजिश रची।

उन्होंने एक परिचित फाइनेंसर और धर्मकांटा संचालक को लूटने का विचार बनाया। लेकिन दोनों आसान शिकार नहीं होने से वे किसी तीसरे आसामी को तलाशने लगे। रिटायर्ड फौजी महेंद्र एक दिन सोनू की दुकान के आगे से निकला। जिसे देखकर दोनों आरोपी उसे लूटने की योजना बनाने लगे। फौजी का घर सोनू की दुकान से कुछ ही दूर होने से उसे उसकी परिवारिक स्थिति की पूरी जानकारी थी।

मास्टरमाइंड चतरसिंह ने फेसबुक फ्रेंड हरियाणा के बदमाश और दिल्ली के शूटर्स को बुलाया

मास्टर माइंड चतरसिंह ने गुरुग्राम हरियाणा निवासी फेसबुक फ्रेंड विशाल उर्फ काला को कॉल करके योजना बताई। उसने दिल्ली के गैंगस्टर राजेश बवाना के दो शूटर्स अभिषेक उर्फ शेखू और हिमांशु धानक को तैयार किया। इधर, आरोपी सोनू और चतरसिंह ने पिलानी निवासी बुद्धराम उर्फ कल्लू पुत्र नत्थूराम वाल्मीकि, दिनेश पुत्र आनंद वाल्मीकि को साथ मिलाया। अन्य आरोपी नयूब पुत्र रुस्तम काजी को पत्नी के प्रसव के लिए 20 हजार रुपए की जरूरत थी।

उसने आरोपी दिनेश से रुपए उधार मांगे तो उसने नयूब को भी शामिल कर लिया। इसके बाद चतरसिंह और सोनू ने गुरुग्राम के विशाल और बवाना गैंग के शूटर्स को बुला लिया। जो वारदात से एक सप्ताह पहले चिड़ावा में सूरजगढ़ बाइपास पर किराए के मकान में रहे और फौजी के मकान की रैकी की। वारदात से कुछ घंटे पहले तीनों ने किराए का कमरा खाली कर दिया।

नरहड़ होकर गए लुटेरों ने गुरुग्राम में बेचा माल

लूट के बाद सोनू को छोड़ अन्य सातों लोग रात में नरहड़ चले गए। जहां से पिलानी होते हुए किराए की गाड़ी लेकर लुटेरे गुरुग्राम पहुंचे। जहां लूट का माल बेचा। इधर, आरोपी सोनू चिड़ावा में ही रहकर पुलिस कार्रवाई की जानकारी साथियों को देता रहा। पुलिस ने मोबाइल नंबर ट्रैस किए जिसमें विशाल के एक नंबर की लोकेशन सूरजगढ़ बाइपास और गुरुग्राम में मिली तो पुलिस हरियाणा जा पहुंची। इस बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सैल ने गैंगस्टर नीरज बवाना गैंग के पांच बदमाशों को हत्या की याेजना बनाते गिरफ्तार किया। जिनमें से दो अभिषेक उर्फ शेखू और हिमांशु धानक ने पुलिस पूछताछ के दौरान चिड़ावा में लूट की वारदात कबूली। चिड़ावा पुलिस अब दोनों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लाएगी।