कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

आमजन को योजनाओं का समुचित लाभ दें बैंक अधिकारी ः सिद्धार्थ सिहाग

 
 

आमजन को योजनाओं का समुचित लाभ दें बैंक अधिकारी ः सिद्धार्थ सिहाग
चूरू, 27 सितंबर। जिला स्तरीय बैंकर्स समिति एवं जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर सिहाग ने कहा कि बैंक अधिकारी कस्टमर फ्रेंडली बनें और यह सुनिश्चित करें कि सरकार की मंशा के अनुसार सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं का लाभ आमजन को मिलें। उन्होंने कहा कि उद्यमिता एवं रोजगार से जुड़ी अनेक योजनाएं बैंकों से जुड़ी हुई है। इसलिए जरूरी है कि बैंकों में इन योजनाओं के लाभार्थियों और विभागों को पूरा सपोर्ट मिले और योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन हो।
इस दौरान जिला कलक्टर ने भारतीय स्टेट बैंक का ऋण जमा अनुपात कम रहने पर और वार्षिक साख योजना 2022-23 में कमजोर प्रगति पर सुधार के निर्देश बैंक के सहायक महाप्रबंधक को दिए। उन्होंने अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया कि वे समुचित मॉनीटरिंग कर इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में लंबित 1840 प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने इस संबंध में बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक को भी दूरभाष पर दिशा-निर्देश प्रदान किए। बैठक में  प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्सााहन योजना,  मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, सेप योजना, पीएम स्वनिधि योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। कुछ विभागीय अधिकारियों द्वारा बैठक में समुचित जानकारी प्रदान नहीं किए जाने पर जिला कलक्टर ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि बैठक में अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ आना चाहिए।
बैठक में एलडीएम अमर सिंह ने विभिन्न बिंदुओं में अर्जित प्रगति से अवगत करवाया तथा बैंकर्स को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ हरी राम चौहान, भारतीय रिजर्व बैंक सहायक महाप्रबंधक, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक, विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
5480 प्रशिक्षणार्थी हुए सेटल
मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय आर-सेटी सलाहकार समिति की बैठक में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की ओर से करवाए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई। संस्थान के निदेशक ने बताया कि संस्थान में 7608 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं, जिनमें से 5480 प्रशिक्षणार्थी सैटल हो चुके हैं।
 गांधी सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन 2 अक्टूबर से

चूरू, 27 सितंबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में गांधी सप्ताह अंतर्गत जिले में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

अहिंसा प्रकोष्ठ प्रभारी उम्मेद गोठवाल ने बताया कि दो अक्टूबर को इंद्रमणि पार्क से गंधी प्रतिमा स्थल कलक्ट्रेट परिसर तक शांति एवं सद्भावना रैली का आयोजन सवेरे 9.15 बजे से किया जाएगा। इसके बाद सवेरे 10 बजे गांधी प्रतिमा स्थल पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम ने आयोजन की व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए हैं।
अहिंसा प्रकोष्ठ प्रभारी ने बताया कि इसी सिलसिले में 3 अक्टूबर को गांधी भजन प्रतियोगिता का आयोजन उपखंड स्तर पर किया जाएगा। 4 अक्टूबर को गांधी दर्शन भाषण प्रतियोगिता उपखंड स्तर पर होगी। 5 अक्टूबर को गांधी के सपनों का भारत विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता होगी। 6 अक्टूबर को जिला स्तर पर गांधी भजन प्रतियोगिता, 7 अक्टूबर को जिला स्तर पर गांधी दर्शन भाषण प्रतियोगिता एवं 8 अक्टूबर को ‘गांधी अतीत ही नहीं, भविष्य भी है’ विषय पर जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
 राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक जिला स्तरीय मुकाबले 29 से
चूरू, 27 सितंबर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर राज्य में हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल अंतर्गत जिला स्तरीय मुकाबले 29 सितंबर से शुरू होंगे। इस तीन दिवसीय आयोजन का आरंभ रिजर्व पुलिस लाइन मैदान से 29 सितंबर को सवेरे 9 बजे समारोहपूर्वक किया जाएगा। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशन में जिला स्तरीय मुकाबलों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरीराम चौहान ने बताया कि जिला स्तरीय खेलों में 7 ब्लॉक की 69 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें 772 खिलाड़ी शामिल होंगे। पुलिस लाइन मैदान में हॉकी, जिला स्टेडियम में खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, मनोरंजन क्लब में शूटिंग वॉलीबॉल तथा खारिया में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि नोडल ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के साथ-साथ विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारी आयोजन की तैयारियों में लगे हुए हैं।
 सुजानगढ़ में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर  बुधवार को
चूरू, 27 सितंबर। सुजानगढ़ के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं, उद्यमियों, बेरोजगारों को विभागीय योजनाओं - मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृृजन योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, हस्त शिल्प परिचय पत्र एवं आयात एवं निर्यात कोड के बारे में एवं रीको विभाग की योजनाआें की जानकारी देने हेतु 28 सितंबर बुधवार को 11 बजे से नगर परिषद, सुजानगढ में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा। उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया ने बताया कि उद्योग, सेवा क्षेत्र अथवा व्यवसाय के क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक व्यक्ति अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर विभाग की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (रेसा) के जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन


राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (रेसा) के दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) चूरू में किया गया,
कार्यक्रम  सभाध्यक्ष गोविंद सिंह राठौड़, डाइट प्राचार्य, मुख्य अतिथि संतोष महर्षि सीडीओ चूरू, अति विशिष्ट अतिथि निसार अहमद खान डीईओ मा चूरू, विशिष्ट अतिथि नव पदोन्नत जिला शिक्षा अधिकारी सुमन जाखड़,
सी बी ई ओ तारानगर, बबलेश शर्मा सी बी ई ओ राजगढ़, संदीप व्यास सी बी ई ओ बीदासर,ओम दत्त सहारण सी बी ई ओ चूरू,सांवरमल गहनोलिया ए डी पी सी समसा चूरू व बेधड़क बड़सरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, जिला कोषाध्यक्ष संजीव धेतरवाल ने बताया कि सम्मेलन के दौरान नव पदोन्नत जिला शिक्षा अधिकारियों का सम्मान ,जिला कार्यकारिणी का चुनाव व शिक्षा नवाचारों तथा विद्यालय के शैक्षणिक स्तर के उत्थान जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गयी, जिला कार्यकारिणी चुनाव में सभाध्यक्ष गोविंद सिंह राठौड़, जिला अध्यक्ष बेधड़क बड़सरा, जिला मंत्री धर्मेंद्र मुंड जिला उपाध्यक्ष अनिता व हरलाल डूडी व  जिला कोषाध्यक्ष संजीव धेतरवाल को सदन की सहमति से निर्वाचित किया गया व ब्लॉक कार्यकारिणी को यथावत रखा गया ।


युवाओं ने सजाया अद्भुत मां का दरबार
झुंझुनूं 27 सितंबर 22  झुंझुनू शहर के गांधी चौक के पास बैंक ऑफ बड़ौदा वाली गली में फौज के मोहल्ले के युवाओं ने सजाया माता का दरबार जो लोगों को कर रहा है अपनी ओर आकर्षित युवाओं को मां का दरबार सजाने में लगा करीब एक महीना युवाओं ने पुराने अखबार व कॉपी किताबों के कागज इकट्ठे कर उन्हें पानी में गला कर बड़े-बड़े पत्थरों रूप देकर व उनपर कलर करके उनसे गुफा बनाई व नवरात्र स्थापना पर मां की प्रतिमा स्थापित की जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ दिख रही है ।
सुबह शाम मां की आरती मे दूर दूर से लोग मां के दर्शन करने आ रहे हैं