प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र एवं कमजोर वर्गों को ऋण देवे बैंक- जिला कलेक्टर
झुंझुनु, 28 सितम्बर। जिले की त्रैमासिक जिला स्तरीय परामर्श एवं समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन जिला कलक्टर श्रीमान लक्ष्मण सिंह कुड़ी की अध्यक्षता में किया गया | जिसमे 2022-23 हेतु 5013 करोड़ के ऋण वितरण के लक्ष्य जिले की सभी बैंकों को प्रदान किए गए हें | जिला कलक्टर ने सभी बैंकों को बताया की जिले में सुशासन हेतु नवाचार मिशन “SHE” के गरीब महिलाओं को स्वरोजगार के माध्यम से महिला सशक्तिकरण हेतु इन्दिरा महिला शक्ति उधम प्रोत्साहन योजना के लंबित सभी आवेदन पत्रों को आगामी 30 दिवस में निस्तारण करें | इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना एवं पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना के आवेदन पत्र 31st अक्टूबर 2022 तक निस्तारण करें एवं आवेदन पत्रों को बैंकों द्वारा आनावश्यक कारणों से निरस्त नहीं करें | केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं में गरीब तबके को ऋण वितरण करें तथा | अग्रणी जिला प्रबंधक रतन लाल वर्मा ने प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र, बीसी कार्यप्रणाली से अवगत करवाया एवं बैंकों को जमा और ऋण प्रवाह बढ़ाने, वित्तीय साक्षरता, एमएसएमई ऋण बढ़ाने पर बल दिया | जिसमे सभी बैंकों एवं विभागों का पूर्ण सहयोग मिला | सभी बैंकों के जिला समन्वयकों का आभार प्रकट किया, साथ में चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 के लक्ष्यों को भी दिसंबर 2022 तिमाही तक प्राप्ति हेतु अनुरोध किया | भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री राकेश शर्मा ने सभी बैंकों को वित्तीय साक्षरता समावेशन,सामाजिक सुरक्षा योजना तथा वित्तीय साक्षरता के प्रसार हेतु बैंकों को अभियान मोड में कार्य करने आग्रह किया एवं प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों और समाज के कमजोर वर्गों जिसमे किसानों,महिलाओं, बेरोजगारों,स्ट्रीट वेंडर्स को सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा ऋण देने पर ज़ोर दिया | जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड श्री राजेश कुमार मीणा ने जिले में केसीसी बढ़ाने पर जोर दिया,वित्तिय वर्ष 2023-24 PLP पर चर्चा की साथ में कृषि संबधी विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया । अंत में बैंक ऑफ बड़ौदा के उपक्षेत्रीय प्रमुख श्री आर.एस. नेण ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया | बैठक में उपनिदेशक विप्लव न्योला,महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार, जिला उद्धोग केंद्र,आर.एस. नेन उपक्षेत्रीय प्रमुख,बैंक ऑफ बड़ौदा,सज्जन सिंह सिहाग ,क्षेत्रीय प्रमुख एवं जयराम जाट उप क्षेत्रीय प्रमुख बीआरकेजीबी, संदीप कुमार उप क्षेत्रीय प्रमुख भारतीय स्टेट बैंक, मो. असफाक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग,सहायक निदेशक रामेश्वर सिंह पशुपालन विभाग,नवदीप सिंह आरसेटी, अधिकारी बैंक ऑफ बड़ौदा पवन कडवासरा, वित्तीय सलाहकार राम सिंह न्योला,संजय सैनी,दिनेश कुमार एवं समस्त बैंकर्स जिला समन्वयकों द्वारा भागीदारी रही |
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आगाज कल से
जिले भर के 1080 खिलाड़ी होंगे मैदान में
11 ब्लॉक्स की 98 टीमें लेंगी भाग
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 3 दिन में होंगे 60 मुकाबले
झुंझुनू 28 सितंबर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आगाज गुरुवार से स्वर्ण जयंती स्टेडियम में सुबह 9:15 बजे से होगा। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी, झुंझुनू प्रधान पुष्पा चाहर, सभापति नगमा बानो, पुलिस अधीक्षक मुदुल कच्छावा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, सीईओ जवाहर चौधरी अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले भर के 1080 खिलाड़ी भाग लेंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में
11 ब्लॉक्स की 98 टीमें भाग लेंगी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 3 दिन में होंगे 60 मुकाबले। ओला ने बताया कि क्रिकेट की प्रतियोगिता समसपुर रोड स्थित झुंझुनू एकेडमी स्कूल के खेल मैदान में होगी वहीं अन्य प्रतियोगिताएं जिला स्वर्ण जयंती स्टेडियम में होगी।
जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित
झुंझुनूं, 28 सितम्बर। नेहरू युवा केंद्र झुंझुनू, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एक दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन 14 अक्टूबर को किया जाएगा कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के युवाओं विशेषकर नेहरू युवा केंद्र संगठन से जुड़े ग्रामीण युवक युवतियों की भागीदारी एवं युवा - प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के साथ युवाओं के राष्ट्र के प्रति विचारों को एक मंच प्रदान करना है । जिला युवा अधिकारी मधु यादव ने बताया कि युवा महोत्सव कार्यक्रम के तहत होने वाली प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा एवं पुरस्कार राशि भी प्रदान की जाएगी। साथ ही राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत चित्रकला प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, युवा भारत 2047, कार्यक्रम थीम अपनी परंपरा और विरासत पर गर्व करें सहित छह प्रकार की संवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। जिसमें कुल 300 प्रतिभागी भाग लेंगे। सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले इच्छुक युवाओं के लिए झुंझुनू जिले का मूल निवासी होना और साथ ही आयु 15- 29 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है। पंजीयन फॉर्म ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों प्रक्रिया से दिनांक 10-10-2022 तक भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन nykjhunjhunu@gmail.com के माध्यम से एवं ऑफलाइन आवेदन कार्यालय नेहरू युवा केंद्र, झुंझुनू किसान कॉलोनी, तहसील के पास पर जमा करवा सकते है । केवल पूर्ण दस्तावेज ( मूल निवास प्रणाम पत्र एवं आयु प्रमाण पत्र ) के साथ जमा किए गए पंजीयन फार्म पर ही विचार किया जाएगा ।
*सैनी समाज की विभिन्न मांगों और आरक्षण आंदोलन में जेल जाने वाले क्रांतिकारियों का सैनी समाज संस्था द्वारा अभिनंदन किया गया।*
लक्ष्मणगढ, 28 सितंबर। पिंजरापोल के पास स्थित सैनी बालाजी मंदिर में सैनी समाज संघर्ष के दौरान जेल भरो आंदोलन के लिए जेल जाने वाले भारतीय जनता पार्टी के जल संरक्षण विभाग के राजस्थान संयोजक और भारतीय जनता पार्टी के सीकर जिला मुख्य प्रवक्ता एडवोकेट रतन लाल सैनी, समाजसेवी राम लखन कांवट, नत्थू राम जी सैनी हर्ष, सरवन लाल सैनी हर्ष, बजरंग लाल सैनी हर्ष, रक्तवीर मुकेश कुमार सैनी हर्ष का माल्यार्पण, साफा, प्रतीक चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया गया।
समाज के लिए अपने संविधानिक पद से त्यागपत्र देने वाले समाज के जनप्रतिनिधि सुरेश सैनी, प्रेमचंद सिंगोदिया और श्रीमती कोमल सैनी के प्रतिनिधि के रूप में राहुल समर्थपुरा को उनका सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान श्री गौ सेवा समिति के मनोज सैनी सहित समस्त कार्यकर्ताओं को प्रतीक चिन्ह और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस दौरान सर्प रक्षक, सर्प मित्र कैलाश सैनी का भी माल्यार्पण,प्रतीक चिन्ह और साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
पिछले दिनों लक्ष्मणगढ़ में हुई आक्रोश रैली में अभूतपूर्व योगदान देने के लिए समाज के वरिष्ठ मगराज चुनवाल, शिव कुमार सैनी और समाज के लिए निशुल्क फोटोग्राफी करने वाले फोटोग्राफर बाबूलाल सैनी का भी माल्यार्पण, साफा ओर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
पूर्व पालिका अध्यक्ष और वरिष्ठ पार्षद एडवोकेट महावीर प्रसाद सिंगोदिया ने स्वागत भाषण दिया।
एडवोकेट रतन लाल सैनी ने कहा कि सैनी समाज अपने हकों के लिए संघर्षरत हैं। कोई भी सरकार अगर संघर्ष करने वालों पर दमनकारी रवैया अपनाता है तो, समाज के वीर योद्धा कोई भी बलिदान देने के लिए तैयार है।
कार्यक्रम के दौरान रतन लाल सैनी ने आव्हान किया कि अगर समाज के हक और अधिकार के लिए मुझे वापस जेल में जाना पड़े तो राजस्थान के हर कोने से लाखों की संख्या में नए रतनलाल सैनी बलिदान देने के लिए तैयार होने चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन पत्रकार राघव पंवार, सत्यनारायण सैनी और एडवोकेट सज्जन सैनी ने किया।
इस दौरान सैनी समाज संस्था अध्यक्ष विनोद गौड़, वरिष्ठ पार्षद और पूर्व पालिका अध्यक्ष एडवोकेट महावीर प्रसाद सिंगोदिया, ज्योतिबा फुले संस्थान के अध्यक्ष पूर्णमल राकसिया, पूर्व अध्यक्ष महावीर प्रसाद गौड़, पूर्व अध्यक्ष और बैंक मैनेजर बनवारी लाल पापटान, पूर्व अध्यक्ष गिरधारीलाल राकसिया पूर्व, अध्यक्ष रामअवतार सिंगोदिया, पूर्व अध्यक्ष भगवानदत भैरिया, वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति अनिल बागड़ी,पूर्व ग्राम विकास अधिकारी सोहनलाल मावलियों की ढाणी, सांस्कृतिक मंडल सेठों की कोठी के निदेशक फूलचंद सांखला सहित वरिष्ठ व्यक्ति मंचस्थ थे।
महात्मा ज्योतिबा फुले विकास संस्थान के अध्यक्ष पूरणमल राकसिया ने आभार व्यक्त किया।
इस दौरान वातावरण देश भक्तिमय हो गया और संघर्ष के गगनभेदी नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।
कार्यक्रम में पार्षद मुकेश टांक,जगदीश प्रसाद भभेवा, पार्षद प्रतिनिधि सज्जन सैनी, रामअवतार भभेवा, पार्षद प्रतिनिधि बादल सैनी, पार्षद सज्जन कुमार सतरावला, पूर्व पार्षद सत्यनारायण सैनी, पार्षद प्रतिनिधि सज्जन सैनी, सज्जन दिनवा, महावीर प्रसाद चुनवाल, महावीर प्रसाद जाजम, सुरेश चुनवाल, रतनलाल भभेवा, प्रमोद भभेवा, राजकुमार सैनी ढोलास इंश्योरेंस वाले, विकास सांखला सेठों की कोठी, कुलदीप सिंगोदिया, अनिल राकसिया, एडवोकेट जय प्रकाश सैनी, गोविंद प्रसाद सैनी, श्री राम सैनी, रामअवतार पंवार, गुरु गणेश सैनी, मनीष सैनी सेवद, सुनील सैनी सेठों की कोठी, भगीरथ गौड़,दामोदर सैनी,
दीपचंद कटारिया,लालचंद टांक, राजकुमार टांक, सुनील टांक, निशांत टांक, रवि भैरिया, सहित सैनी समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे।
स्वच्छता के क्षेत्र में नये सोपान तय कर रहा है रतननगर ः सिद्धार्थ सिहाग
पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर और जिला कलक्टर ने घर-घर बांटे डस्टबिन
चूरू, 28 सितम्बर। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की पहल पर जिले भर में रतननगर नगरपालिका को स्वच्छता के क्षेत्र में मॉडल के रूप में तैयार करने की कल्पना अब साकार होती दिखाई दे रही है। पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर एवं अधिशाषी अधिकारी सुमेर सिंह श्योराण के नेतृत्व में फिनिश सोसायटी की टीम इस अभियान को साकार करने में कड़ी मेहनत के साथ जुटी हुई है।
बुधवार को जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने रतननगर के वार्ड 5 व 7 में घर-घर डस्टबिन एवं कपड़े के थैले वितरित करने के बाद आमजन से भी संवाद किया और स्वच्छता के क्षेत्र में पूरी टीम को सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर बोलते हुए जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि यदि आमजन का सहयोग नगरपालिका और फिनिश सोसायटी की टीम को ईमानदारीपूर्वक मिलता रहेगा तो वह दिन दूर नहीं जब रतननगर न केवल चूरू जिले में बल्कि पूरे प्रदेश में स्वच्छता के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाने में काययाब हो जायेगा। उन्होनें कहा कि यह रतननगर भामाशाहों और दानदाताओं की नगरी के साथ-साथ छोटी काशी के रूप में भी पहचाना जाता है। प्रशासन का प्रयास है कि इस कड़ी के साथ स्वच्छता के साथ भी रतननगर की एक अलग पहचान बने, इसके लिए आमजन की भागीदारी महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने बताया कि रतननगर में अब गीले कचरे से खाद बनाई जाने लगी है और सूखे कचरे को भी अलग-अलग श्रेणी के अनुसार अलग कर उसका निस्तारण किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कचरा संग्रहण केन्द्र, रतननगर और राजगढ़ रोड़ स्थित एमआरएफ सेंटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने रतननगर में ही गोपाल जालान द्वारा कचरे को अलग-अलग एकत्रित कर निस्तारण किये जाने के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यदि 50 प्रतिशत परिवार भी जिम्मेवारी पूर्वक अलग-अलग कचरों को एकत्रित कर निस्तारण करें तो प्रतिदिन वार्डो में ऑटो-टीपरों की जरूरत ही नहीं पड़ेगी और ना ही कचरा सड़क पर दिखाई देगा। इस दौरान उन्होनें वार्ड 10 में ऑटो-टीपरों के साथ पैदल चलकर सेग्रीगेशन के कार्य का भी निरीक्षण किया जहां महिलाएं घरों से गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबीन में लाकर ऑटो-टीपर में अलग- अलग डाल रही थी। इस दौरान उन्होंने कार्यवाहक जमादार अशोक कुमार एवं अनुबंध ड्राईवर रफीक खान द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में सक्रिय होकर कार्य किये जाने पर उन्हें धन्यवाद दिया। पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर ने बताया कि शहर के पांच वार्डो में डोर-टू-डोर डस्टबिन एवं कपड़े के थैले वितरित कर दिये गये हैं एवं आगामी एक सप्ताह में सभी वार्डो में डस्टबीन और थैलों के वितरण का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि दीपावली के त्यौहार को मध्यनजर रखते हुए शहरी रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दिये जाने का लक्ष्य है जिसके लिए पात्र व्यक्ति नगरपालिका में सम्पर्क कर अपना नाम दर्ज करवा सकता है। अधिशाषी अधिकारी सुमेर सिंह श्योराण ने बताया कि स्वच्छता अभियान को लेकर वार्ड वाईज मोहल्ला कमेटीयों का गठन कर दिया गया है जो सक्रिय हैं और आमजन को जागरूक करने का काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि मोहल्ला कमेटीयोें की खास बात यह है कि वार्ड नं. 15 में वार्ड पार्षद इंदु शर्मा के नेतृत्व में यूनिक मोहल्ला कमेटी का गठन किया गया है जिसमें केवल महिलाएं सदस्य के रूप में कार्य कर रही हैं जिसके परिणाम भी सार्थक आ रहे हैं।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष असगर खां, नगरपालिका पीआरओ किशन उपाध्याय, पार्षद ओम जांगिड़, विक्रम मीणा, इंदु शर्मा, प्रेमरत्न शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष पड़िहार, फिनिश सोसायटी के जनरल मेनेजर अर्जुनराम, रतननगर प्रभारी कुंदन सिंह, किशनलाल, नगेन्द्र सिंह, सकील, कृपा कंवर, पायल, प्रकाशचंद, रोहित, विकास, टोनी वाल्मिकी, अशोक कुमार, रफीक खान, कमल चांवरिया सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।
राजीविका के मिलेट्स फूड्स फेस्टिवल में प्रदर्शनी का कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने किया शुभारंभ
चूरू, 28 सितम्बर। जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार पोषण माह के अंतर्गत मिलेट्स फूड्स फेस्टिवल में एक दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
प्रदर्शनी का शुभारंभ कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग द्वारा किया गया। उन्होंने बाजरे के उत्पाद चखे और प्रशंसा की। एसपी दिगंत आनंद, एडीएम लोकेश कुमार गौतम ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान अधिकारियों ने प्रदर्शनी में राजीविका के उत्पाद खरीदें।
सीईओ हरिराम चौहान ने कहा कि इससे देशी फसल बाजरे से महिलाओं को रोजगार प्राप्त करने में सहयोग मिल सकता है। प्रदर्शनी में राजीविका के स्वयं सहायता समूहों द्वारा फूड स्टाल्स में ग्रामीण पारंपरिक भोजन बाजरे की रोटी, साग, राबड़ी, बाजरे के बिस्कुट, चूरमा, बाजरे का केक, बाजरा तिल पापड़ी, बाजरा शैक, मीठा बाजरा, दही पतासे, कूट राबड़ी, बाजरा पॉपकॉर्न, शीटे सहित 23 तरह के बाजरे से निर्मित उत्पाद चाय-नाश्ता परोसा गया जो एक ऎतिहासिक पहल रही। यह लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा एवम् लोगो ने विभिन्न तरह के उत्पादों का चटखारा लिया। इस अवसर पर सहायक निदेशक (महिला अधिकारिता) संजय कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक दुर्गादेवी ढाका, जिला तकनीकी विशेषज्ञ रमेश शर्मा, जिला प्रबंधक रुचिका सिंह, डीआरसी इंचार्ज राकेश कुमार, अरविंद सुतलिया, पंकज गौड़, पवन दनोदिया, नरेंद्र सैनी एवम् स्वयं सहायता समूह से महिलाएं सुमन देवी, राजनंदनी, बबीता शर्मा, योगिता प्रजापत, विनोद,सरोज, सावित्री , सुलोचना सहित राजीविका स्टाफ एवम् महिलाएं उपस्थित रहीं।