कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Sep 1, 2022

अध्यापक से प्रोफेसर तक का सफर। 45 वर्ष की उम्र में राजस्थान लोक सेवा आयोग को टॉप कर युवाओं के लिए बने प्रेरणा स्रोत इरादे अटल और हौसले बुलंद हो तो कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं।

 अध्यापक से प्रोफेसर तक का सफर। 45 वर्ष की उम्र में राजस्थान लोक सेवा आयोग को टॉप कर युवाओं के लिए बने प्रेरणा स्रोत

इरादे अटल और हौसले बुलंद हो तो कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं।से प्रोफेसर तक का सफर। 45 वर्ष की उम्र में राजस्थान लोक सेवा आयोग को टॉप कर युवाओं के लिए बने प्रेरणा स्रोत

इरादे अटल और हौसले बुलंद हो तो कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं।
     
 

चूरू 02 सितंंबर 22  इसे सच साबित कर दिखाया है चुरू के डॉ शमशाद अली ने राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय चुरू में उर्दू व्याख्याता के पद पर कार्यरत डॉ शमशाद अली ने राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2020 में पूरे राजस्थान में पहला स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है । उम्र के इस पड़ाव 45 साल की उम्र में आर पी एस सी को टॉप करना और वो भी मात्र एक सीट के विरुद्ध वाकई बहुत बड़ी उपलब्धि है। डॉ शमशाद अली ने राजकीय सेवा का आगाज 2001 में उर्दू टीचर के पद से किया था उसके बाद तरक्की करते करते वरिष्ठ अध्यापक उर्दू और 2013 व्याख्याता भर्ती परीक्षा में पूरे राजस्थान में ओबीसी वर्ग में भी पहला स्थान प्राप्त किया था। डॉ शमशाद अली अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भी शिरकत करते रहते हैं और उर्दू के नामवर स्कोलर के साथ अपने पेपर प्रस्तुत करते रहते हैं। डा शमशाद अली  विद्यार्थी जीवन से ही होनहार और प्रतिभाशाली रहे हैं 1996 में अकादमिक परीक्षा मे भी राज्य स्तर पर वरीयता सूची मे अपना स्थान बनाया था। दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय उर्दू डे अवार्ड और प्रेमचंद अवार्ड सहित बहुत से अवॉर्ड्स से आप नवाजे जा चुके हैं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सेमिनारओं में बराबर शिरकत करते रहते हैं और यू जी सी पीअर्ड्स मेग़ज़ीन में आपके रिसर्च पेपर्स छप चुके हैं। जिला कलेक्टर चूरू ने भी आपकी उत्कृष्ट राजकीय सेवा, समाज सेवा,उर्दू भाषा और साहित्य सहित राष्ट्रीय कार्यक्रमों में योगदान को देखते हुए अभी तक आपको गणतंत्र दिवस और स्वाधीनता दिवस समारोह सहित चार बार सम्मानित कर चुके हैं। उर्दू भाषा और साहित्य के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने वाले राजस्थान उर्दू लेक्चरर्स संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ शमशाद अली ने बताया किबुलंद हौसले और अटल इरादों के दम पर कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी माता स्वर्गीय सुबह दौलत और पिता लाल मोहम्मद चेजारा,को दिया है जिन्होंने खुद परेशानियों से संघर्ष करते हुए  अपने बेटों को मेहनत, ईमानदारी और संघर्ष के बल पर आगे बढ़ते रहना सीखाया।
  माता पिता के साथ अपनी सफलता का श्रेय प्रोफेसर डा एम एन खान जयपुर और मरहूम प्रोफेसर डाॅ अबुल फ़ैज़ उस्मानी टोंक को भी दिया है जो कामयाबी के लिए हमेशा होसला अफ़ज़ाई और रहनुमाई करते रहे।

एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मस्तिष्क का निवास ः डॉ एन ए खान

घांघू में ग्राम पंचायत स्तर के राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का हुआ समापन

चूरू, 02 सितंबर। गांव घांघू में गुरूवार को शहीद राजेश कुमार फगेड़िया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का समापन सामारोह समाजसेवी परमेश्वरलाल दर्जी की अध्यक्षता में हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ एन ए खान ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में हर उम्र के महिला पुरूष खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, सरकार का यह निर्णय खेलों को प्रोत्साहन देकर प्रतिभा निखार का शानदार और सराहनीय कदम है। डॉ खान ने कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है और उसके लिए खेल बेहद जरूरी होता है। उन्होंने शानदार आयोजन के लिए पीईईओ प्रताप सिंह कुमावत को धन्यवाद दिया। पीईईओ प्रधानाचार्य प्रताप सिंह कुमावत ने खेलों के सफल आयोजन के लिए विद्यालय स्टाफ समस्त निर्णायक और ग्रामवासियों सहित खिलाडियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में समाजसेवी महावीर नेहरा, शहीद लखू सिंह बालिका राउमावि घांघू के प्रधानाचार्य जगदीश खेड़ीवाल, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि थे।

समारोह में कबड्डी, शूटिंग वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट और खो -खो के लिए ब्लॉक स्तर पर चयनित सभी खिलाडियों को प्रमाण पत्र आदि देकर सम्मानित किया गया। खेलों में निर्णायक रैफरी योगदान के लिए शारीरिक शिक्षक हनुमान प्रसाद प्रजापत, करणीराम नैण, ताराचन्द प्रजापत, विक्रम सिंह और समाजिक कार्यकर्ता बीरबल नोखवाल का माला और शॉल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन ओलंपिक खेल प्रभारी सुनील कुमार ने किया। स्कोरिंग के लिए सुभाषचंद्र वर्मा, सजाद खान, शीशराम श्योराण, महीपाल सिंह, रामरख शिवरान, परवेज अहमद, शीशराम राहड़ को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रेखा मीणा, रामस्वरूप, बाबूलाल, ममता पूनिया, मुकेश शर्मा, अरविन्द सैनी, सुमन कस्वा, विजयलता, विद्या महरिया मौजूद थे। समारोह में प्रधानाचार्य प्रताप सिंह कुमावत व स्टॉफ ने अतिथियों को माला, साफा और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

चूरू में खुलेगा फुल टाइम लीगल एड डिफेंस कॉन्सिल इंगेजमेंट सिस्टम ऑफिस


चूरू, 02 सितम्बर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार अभियुक्तों की प्रभावी पैरवी के लिये जिला मुख्यालय पर फुल टाइम लीगल एड डिफेंस कॉन्सिल इंगेजमेंट सिस्टम की स्थापना की जायेगी। इसके लिये चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल और असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के पदों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 12 सितम्बर, 2022 है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव प्रमोद बंसल ने बताया कि विभिन्न न्यायालयों में मूल आपराधिक प्रकरणों, अपीलों एवं अन्य विधिक कार्यवाहियों में अभियुक्तगण की ओर से प्रभावी पैरवी करने के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण परिसर में फुल टाइम लीगल एड डिफेंस कॉन्सिल इंगेजमेंट सिस्टम खोला जायेगा। इसके लिए प्रक्रिया आरम्भ की जा चुकी है। इन दोनों पदों के लिए आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चूरू के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर जमा करवाए जा सकते हैं। वर्तमान में अभियुक्तगण की निःशुल्क पैरवी के लिये जिला मुख्यालय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तालुकाओं पर तालुका विधिक सेवा समितियों द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध करवाये जा रहे हैं परन्तु अभियुक्तगण की ओर से प्रभावी पैरवी करने हेतु राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर यह कार्यालय स्थापित किया जा रहा है। इस कार्यालय के माध्यम से ऎसे अभियुक्तों को आवश्यक कानूनी सहायता उपलब्ध करवाई जायेगी जो आर्थिक रूप से कमजोर या अन्य आधार पर पात्रता रखते हैं एवं पैरवी के लिए स्वयं के स्तर पर अधिवक्ता नियुक्त करने में सक्षम नहीं हैं।


सर्वांगीण विकास के लिए अध्ययन के साथ खेल भी जरूरी ः- निसार अहमद

चूरू, 02 सितंबर। जिले के रतनगढ़ के टीडियासर ग्राम में राजीव गांधी ग्रामीण आलॅम्पिक्स खेल प्रतियोगिताओं का समापन समारोह गुरुवार को आयोजित किया गया।

महंत परमेश्वर गिरि महाराज  की अध्यक्षता में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय (माध्यमिक) निसार अहमद खान ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में जब व्यक्ति मानसिक व शारीरिक परेशानियों में फंसा हुआ है, खेल उसे तनाव से मुक्ति का मार्ग सुझाते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल को भी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। उन्होंने समस्त ग्रामवासियों का खेल व योग से जुड़ने का आह्वान किया और

इस उत्कृष्ट आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने खेलों के सफल आयोजन हेतु स्टाफ, भामाशाहों, ग्रामवासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होने विद्यालय के शारीरिक शिक्षक कानाराम सहारण की प्रतिबद्धता तथा प्रयासों की सराहना की एवं जिले के श्रेष्ठ शिक्षकों में उन्हें बताया।

विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रामसिंह सिहाग, विजयपाल धुंआ एवं पप्पू कड़वासरा ने भी विचार व्यक्त करते हुए खेलों को व्यक्ति के विकास के लिए आवश्यक बताया। समारोह में विजेता टीमों को पुरस्कृत एवं भामाशाहों को सम्मानित किया गया। संस्था प्रधान प्रेमसुख ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। संचालन व्याख्याता विनोद कुमार ने किया। कार्यक्रम में कादिया के प्रधानाचार्य विनोद कुमार, टीडियासर के प्रधानाध्यापक विक्रम सिंह मोयल एवं हरदेसर के प्रधानाध्यापक आनन्दीलाल महर्षि भी उपस्थित रहे। इस आयोजन में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, ग्रामीण व पंचायत स्तरीय कार्मिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।





------