पेंशनर को देना होगा जीवित प्रमाण पत्र
झुंझुनूं, 2 सितम्बर। द्वितीय विश्व युद्ध के जिन सैनिकों एवं विधवाओं को इस कार्यालय के द्वारा प्रति माह 10 हजार रुपए का भुगतान किया जा रहा है उनको माह सितम्बर 2022 के अन्दर अपना जीवन प्रमाण पत्र सरपंच या किसी राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित कराकर इस कार्यालय में जमा कराना है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर परवेज अहमद हुसैन नें बताया कि जीवन प्रमाण पत्र के अभाव में माह सितम्बर 2022 की पेंशन / सहायता का भुगतान किया जाना सम्भव नही होगा । अतः माह सितम्बर 2022 में ही अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करा देंवे तथा पेंशनर की मृत्यु की स्थिति में उनका मृत्यु प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें ताकि उनकी जमा राशि का भुगतान कराया जा सके ।
रैबीज और डॉग बाइट उपचार प्रोटोकॉल को लेकर कार्यशाला का आयोजन*

झुंझुनूं 2 सितम्बर। रैबीज रोकथाम और डॉग बाइट उपचार के प्रोटोकॉल को लेकर गुरुवार को सीएमएचओ ऑफिस में चिकित्सा अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि जिले के सभी सीएचसी प्रभारियों को डॉग बाइट केस के उपचार के प्रोटोकॉल की जानकारी देने के लिए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बीडीके अस्पताल के फिजिशियन डॉ कपिल सिहाग, डॉ प्रमोद, सर्जन डॉ ईकराज अहमद ने प्रजेंटेशन के माध्यम से सभी सीएचसी प्रभारियों को डॉग बाइट के सही उपचार की जानकारी दी। उन्होंने अपने प्रजेंटेशन में डॉग बाइट के केस को तत्काल सीएचसी स्तर पर क्या क्या उपचार किस कैटेगरी में देना चाहिए कि सम्पूर्ण जानकारी देकर ओरियंटेशन दिया। सीएमएचओ डॉ डांगी ने बताया कि प्रशिक्षण से रेबीज रोकथाम में मदद मिलेगी और डॉग बाइट के मरीजों को तत्काल सही उपचार सीएचसी स्तर पर ही उपलब्ध हो सकेगा उन्हें बीडीके अस्पताल आने की जरूरत नही पड़ेगी। इस अवसर पर प्रिंस रेबीज रोकथाम संस्थान के शैतान राम मीणा, कार्यक्रम के मुकेश शर्मा सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
निशुल्क स्कूटी वितरण के लिए आवेदन आमंत्रित
झुन्झुनूं 02 सितम्बर । विशेष योग्यजनो के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 की बजट घोषणा 57 के अन्तर्गत चलने-फिरने में असमर्थ ऐसे विशेष योग्यजन जो राजकीय अथवा मान्यता प्राप्त महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत है एवं रोजगार करने वाले युवा है को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से निःशुल्क Scooty With Retrofitment पेट्रोल अथवा इलैक्ट्रिक आवेदक की आवश्यकतानुसार उपलब्ध करवायी जानी प्रस्तावित है।
उक्त योजनान्तर्गत ऑनलाईन आवेदन के लिए अंतिम तिथि को संशोधित कर 30.09.2022 तक किया गया हैं। विशेष योग्यजनों (केवल चलन निःशक्तता श्रेणी वाले विशेष योग्यजन ) से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए जाने हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किये गये हैं।
सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मोहम्मद अशफाक ने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत ऑनलाईन आवेदन से पूर्व आवेदक को ई-मित्रा / इन्टरनेट / साईबर कैफे के माध्यम से अपनें जन आधार में मूल निवास प्रमाण पत्र, विशेष योग्यजन पेंशन प्रमाण पत्र (पेंशन पीपीओ की प्रति), आय प्रमाण पत्र (जो विशेष योग्यजन पेंशन प्राप्त नहीं कर रहे है), आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, निःशक्तता प्रमाण पत्र (यूडीआईडी कार्ड ) / बोर्ड द्वारा जारी किया गया विकलांगता प्रमाण-पत्र उपरोक्त दस्तावेज जन आधार में अपडेट होने के पश्चात ऑनलाईन आवेदन भरा जा सकेगा। (नोट : जाति एवं धर्म के प्रमाण पत्र अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है केवल सूचनार्थ कॉलम में भरने का विकल्प रखा जाना है)
जनआधार में दस्तावेज अपलोड करने के पश्चात SSO Portal www.sso.rajasthan.gov.in "SJMS DSAP" के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन में नियमित अध्ययनरत होने की स्थिति में महाविद्यालय द्वारा जारी नियमित अध्ययनरत प्रमाण पत्र एवं रोजगार में होनें की स्थिति में नियोक्ता द्वारा जारी रोजगार प्रमाण पत्र अथवा रोजगार के संबंध में स्वयं का शपथ पत्र, दिव्यांगजन हेतु जारी होने वाला मूल ड्राईविंग लाईसेंस एवं दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला फोटो यथा स्थान अपलोड करना होगा।
आवेदन की पात्रता शर्तें एवं दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाईट www.dsap.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है तथा कार्यालय सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग झुन्झुनूं में भी किसी भी सामान्य कार्य दिवस में सम्पर्क कर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
5 से 11 सितंबर तक ब्लॉक पंचायत स्तर पर किया जाएगा गांधी फिल्म का प्रदर्शन
झुंझुनू 2 सितंबर। आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 05 सितम्बर से 11 सितम्बर 2022 तक ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर विधार्थियों के लिये "गांधी" फिल्म का प्रदर्शन किया जाना हैं। यह प्रदर्शन ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा स्थापित राजीव गांधी सेवा केन्द्रों, विडियों वॉल्स, विद्यालयों / महाविद्यालयों एवं अन्य शिक्षण संस्थाओं उपलब्ध स्मार्ट क्लास रूम एवं विडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया जायेगा।
जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने निर्देश दिए हैं कि सभी विद्यालयों / महाविद्यालयों में "गांधी" फिल्म के प्रसारण के लिए आपसी समन्वय स्थापित कर, समुचित व्यवस्था कर फिल्म दिखाया जाना सुनिश्चित करें । एवं इसमें सभी जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए।
शहरी नरेगा में ईमित्र से करवाएं पंजीयन
झुंझुनू 2 सितंबर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के मुताबिक शहरी नरेगा शुरू हो चुकी है। उपखंड अधिकारी और नगर परिषद आयुक्त शैलेष खैरवा ने बताया कि शहरी नरेगा में पंजीयन के लिए ई मित्र अथवा नगर परिषद के कार्यालय में संपर्क कर जॉब कार्ड प्राप्त किया जा सकता है। पंजीयन निशुल्क है।
गौरतलब हैं कि इन्दिरा गांधी रोजगार गारन्टी योजना लागू करने की घोषणा की गई है। इस योजना के से वितीय वर्ष 2022-23 से राज्य के शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले परिवारों को उनके द्वारा मांगे जाने पर प्रति वर्ष 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।
इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना अन्तर्गत पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, स्वच्छता एवं सनोटेशन सम्पत्ति विरूपण कंजर्वेशन कार्य, सेवा कार्य, हेरीटेज से सम्बंधित कार्य एवं राज्य सरकार द्वारा समय समय पर अनुमत अन्य कार्य शामिल किये गये है। इच्छुक श्रमिक अपने वार्ड के नजदीकी ई मित्र या नगर परिषद कार्यालय में सम्पर्क करके या स्वयं के स्तर पर आवेदन करवा सकते हैं।
प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के तृतीय चरण में आम जन को निरन्तर राहत देते हुये एम्पावर्ड कमेटी की बैठक में किया गया 251 प्रकरणों का निस्तारण
झुंझुनूं, 01 सितम्बर। नगर परिषद् की एम्पावर्ड कमेटी की बैठक मे 251 प्रकरणों का निस्तारण किया गया जिसमें कृषि भूमि के 112, 69ए के 60, स्टेट ग्रान्ट के 25, पुनर्वेध के 8 फ्री होल्ड के 33 पट्टो की स्वीकृति के साथ मानचित्र अनुमोदन, भू उपयोग परिवर्तन, पुनर्गठन, नामान्तरण, ले आउट संशोधन की पत्रावलियों की स्वीकृतिया दी गई।
पीड़ितों को दी गई निःशुल्क विधिक सहायता एवं स्वीकृत किया गया प्रतिकर
सीकर, 02 सितम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार डॉ राजेन्द्र सिंह चौधरी, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की माह अगस्त 2022 की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान समिति सदस्यों द्वारा पीड़ित प्रतिकर स्कीम के अन्तर्गत कुल 11 आवेदनों पर विचार-विर्मश किया जाकर अठारह लाख सत्तर हजार रूपए बतौर प्रतिकर राशि स्वीकृत किये गये।
इसके अतिरिक्त बैठक मेंं निःशुल्क विधिक सहायता के कुल 07 प्रार्थना-पत्रों पर विचार करते हुए 02 आवेदनों में पैरवी के लिए निःशुल्क अधिवक्ता नियुक्त किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान राष्ट्रीय लोक अदालत, मध्यस्थता एवं आगामी माह में आयोजित किये जाने वाले विधिक सेवा कार्यक्रमों के संबंध में विचार-विर्मश किया गया।
बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, न्यायाधीश मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, अपर जिला न्यायाधीश, क्रम संख्या 02, अपर जिला न्यायाधीश, क्रम संख्या 03, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट, सहित लोक अभियोजक उपस्थित रहें।
***
चिकित्सा विभाग ने कोरोना वायरस की जांच के लिए 853 सैम्पल लिए
सीकर, 02 सितम्बर। कोरोना वायरस की रोकथाम और नियंत्रित को लेकर चिकित्सा विभाग खासा सर्तक है। विभाग की ओर से सेंपलिंग बढ़ा गई है। चिकित्सा संस्थाओं में सर्दी, खांसी जुकाम से पीड़ित आने वाले रोगियों की कोरोना वायरस की जांच के लिए सैम्पल लिए जा रहे हैं। गुरूवार को 853 सेम्पल लिए गए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि गुरुवार को विभाग की ओर से 813 सैम्पलो की जांच में 16 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में एक्टिव केस की संख्या 50 है। पूर्व संक्रमित 9 स्वस्थ हुए है। दांता व कूदन ब्लॉक में 6-6 और श्रीमाधोपुर, लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक में 1-1, फतेहपुर ब्लाक में 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 4 लाख 34 हजार 449 सैम्पल लिए गए। इनमें 38 हजार 820 कोरोना संक्रमित रोगी आए हैं। 38 हजार 401 स्वस्थ हुए है। चिकित्सा विभाग ने आमजन से कोविड एप्रोप्रिएट व्यवहार का पालन करने और वैक्सीन लगवाने की अपील की है।
-----
भोजासर बडा में विजेताओ को मेडल व प्रशस्ति देकर सम्मानित किया
सीकर, 2 सितम्बर। शहीद बहादूरसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोजासर बड़ा में चार दिवसीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलिम्पिक खेलों का समापन पंचायत समिति डाइरेक्टर जितेन्द्र ढाका के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता सरपंच संदीप शर्मा ने की। प्रधानाचाय अम्बिका चौधरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुये सभी का आभार प्रदर्शित किया। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक भंवरसिंह ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि 135 खिलाड़ियों की 14 टीमें कबड्डी, वॉलीबॉल व टेनिस क्रिकेट ने भाग लिया जिसमें तीनों विजेता टीमो के 34 खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति देकर सम्मानित किया। शिवप्रसाद शर्मा, हरिसिंह ढाका, विद्याधर, मामराज, रामरतन, प्रेममनोहर, सुशील सैनी, शिवपालसिंह राव, अशोक कुमार के रूप में अच्छी सेवा देने पर सम्मानित किया। व्याख्याता सन्तोष व.अ. प्यारेलाल ढाका, नरेश मण्डार, बीरबलसिंह, पेमाराम, हरिराम, सन्जू, हरलाल, ओमप्रकाश ढाका, भगवानसिंह सहित अनेक ग्रामीण, खिलाड़ी व विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता ओमप्रकाश शर्मा ने किया।
****
गर्भवती के स्वास्थ्य जांच कर लगाए टीके
चिकित्सा संस्थान व आंगनबाडी केन्द्रों पर मनाया गया मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस
सीकर, सितम्बर। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस मनाया गया। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा चिकित्सा संस्थानों और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर बीमारियों से बचाव के लिए जीवनरक्षक टीके लगाए। वहीं मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी सेवाएं दी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा माह के प्रत्येक गुरूवार को एमसीएचएन दिवस पर गर्भवती महिलाआंे व धात्री महिलाओं को पोषण व मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की जानकारी दी जाती। चिकित्सा संस्थानों पर गर्भवती महिलाओं की हिमोग्लोबिन, एचआईवी, सिफलिस, ब्लड प्रेशर, हृदय स्पंदन व प्रसव से संबंधित जटिलताओं की जांच की गई। साथ ही गर्भवती महिला के शरीर में कैल्शियम व खून की कमी नहीं आए, इसके लिए आईएफए, कैल्शियम और अन्य आवश्यक दवाइयां दी।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजीव ढाका ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का दुगुना ध्यान रखना चाहिए और समय समय पर स्वास्थ्य की जांच तथा टीके लगवाने चाहिए। दिन में कम से कम तीन बार भोजन करना चाहिए और प्रसव सरकारी अस्पताल में ही करवाना चाहिए। उन्होंने बताया कि गुरूवार को बच्चों को पीलिया, टीबी, हैपेटाइटिस बी, गलघोंटू, काली खांसी, निमोनिया, टिटनेस, मेनिनजाइटिस खसरा और रूबले, रोटा, दस्त आदि रोगों से बचाव के लिए टीके लगाए और उनको प्रसवपूर्व देखभाल के बारे में जानकारी दी गई।
***
मौसमी बीमारियों की रोकथाम की पुख्ता व्यवस्था करें
सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने समीक्षा बैठक में बीसीएमओ दिए निर्देश
स्वास्थ्य भवन में हुई समीक्षा बैठक
सीकर, 02 सितम्बर। जिला मुख्यालय पर स्थित स्वास्थ्य भवन में गुरूवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने चिकित्सा विभाग के सभी कार्यक्रमों, योजनाओं, गतिविधियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी बीसीएमओ को विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों व गतिविधियों के लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कोविड-19 वायरस की रोकथाम के लिए कोविड वैक्सीनेशन के साथ सैम्पलिंग पर भी जोर दिया। साथ ही कोविड टीकाकरण की प्रथम, द्वितीय व प्रीकॉशन डोज का सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन स्थल पर टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रचार प्रसार पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर एएनएम, आशा व सीएचओ के माध्यम से पम्पलेट का वितरण करवाने और पंचायतराज विभाग के माध्यम से प्रचार प्रसार सामग्री प्रदर्शित करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में सीएमएचओ डॉ सिंह ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम की पुख्ता व्यवस्था करने पर जोर देते हुए कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार डेंगू रोधी अभियान 10 सितम्बर तक चलाया जाएगा। इसके तहत स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर घर सर्वे, बुखार से पीड़ित रोगियों की रक्त स्लाइड, जिन क्षेत्रों में बरसात का पानी एकत्रित है वहां एमएलओ और टेमीफॉस डालने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी क्षेत्रों में संस्था वार टीमों का गठन उक्त कार्रवाई लगातार सम्पादित करवाई जाएगी और इसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट जिला स्तर पर भिजवाई जाए।
बैठक में सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने परिवार कल्याण, एएनसी रजिस्ट्रेशन, संस्था वार प्रसव, जेएसवॉई भुगतान की स्थिति सहित सभी विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों व गतिविधियों की समीक्षा की और लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक महरिया, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजीव ढाका, जिला औषधि भण्डार के प्रभारी अधिकारी डॉ सीपी ओला सहित सभी बीसीएमओ मौजूद थे।
****
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का हुआ भव्य समापन
सीकर 02 सितंबर।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोटलावास के वरिष्ठ अध्यापक बनवारी लाल ऐचरा ने बताया कि आज विद्यालय प्रांगण में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ शानदार समापन समारोह पूर्वक हुआ।
अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिओम पारीक मुख्य अतिथि श्रवण सिंह शेखावत व विशिष्ट अतिथि गणेश कुमार शर्मा रहे । विद्यालय में फाइनल जीतने वाली टीमें इस प्रकार रही कबड्डी पुरुष वर्ग फाइनल विजेता टीम गोगा वास ,कबड्डी महिला फाइनल विजेता खोखरो का बास, क्रिकेट फाइनल विजेता नीमावास वॉलीबॉल फाइनल विजेता टीम मोटलावास रही। इन सभी टीमों को मेडल पहनाकर प्रमाण पत्र देकर विजेता ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय के व्याख्याता देवी सहाय , दानाराम , सुनीता बाजिया वरिष्ठ अध्यापक , ओमप्रकाश काला ,भंवर सिंह खचरिया ,झाबर मल महण, घनश्याम कुमावत, रामस्वरूप धायल, भवानी सिंह सहित गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे । इस अवसर पर विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सुरेश कुमार सामोता ने जीतने वाली टीमों को आगे जीतने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कर उत्साहवर्धन किया ।
कार्यक्रम का संचालन बनवारी लाल ऐचरा ने किया।
***
अब तक 27 हजार 733 गौवंश लम्पी स्कीन डिजीज पॉजीटिव पाये गये
सीकर, 02 सितम्बर। संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. सुमित्रा ने बताया कि लम्पी स्कीन डिजीज से लडी जा रही जा रही जंग में सीकर जिले में बुधवार को 584 गौवंश लम्पी स्कीन डिजीज से प्रभावित पाये गये है तथा अब तक 27 हजार 733 लम्पी स्कीन डिजीज पाये गये है, जिनका उपचार चल रहा है, जिसमें से 7 हजार 720 गौवंश रिकवर हो गये है तथा लम्पी स्कीन डिजीज से बुधवार को 34 पशुओं की मृत्यु हो गई है।
-----
जिला स्तरीय बंधक श्रमिक सतर्कता समिति की बैठक आयोजित
सीकर 02 सितम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में बाल श्रमिक उन्मूलन एवं बाल श्रम रोकथाम, बंधक श्रमिक सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
जिला कलेक्टर ने बैठक में बाल श्रमिक की रोकथाम के लिए गठित टीम द्वारा समय-समय पर सर्वे कर बाल श्रमिकों को रोकने एवं संबंधित संस्थान के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये। उन्होंने बंधक श्रमिक टास्क फोर्स द्वारा पहचान किये गये श्रमिकों को पुर्नवास के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिये संबंधित उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा की बाल श्रम की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है, अभियान में बाल श्रमिकों की पहचान करना सबसे पहला काम है, जिसके लिए विभिन्न कोचिंग संस्थानों व औद्योगिक क्षेत्रों, बस डीपो, रेलवे स्टेशन पर चाईल्ड हैल्प लाईन की सूचना व शिकायत संबंधी नोटिस बोर्ड लगवायें। बैठक में चाईल्ड हैल्प लाईन जिला समन्वयक राहुल दानोदिया ने बताया कि चाईल्ड हैल्प लाईन द्वारा जनवरी से अब तक 11बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाया गया है एवं नियोजककर्ता के विरूद्ध कार्यवाही भी की गई है।
जिला कलेक्टर यादव ने बताया कि बालश्रम के लिए जिले में अभियान चलाकर आमजन को जागरूक किया जाए। जिला कलेक्टर ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी से बाल श्रमिक करने वाले बच्चों की निगरानी की जाए। वहीं होटल, ढाबों व कोचिंग होस्टलों में संचालित भौजनाल्यों का जिला टास्क फोर्स टीम द्वारा स्वयं परिचय पत्र के साथ जाकर निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि जिला टास्क फोर्स का कब.कब निरीक्षण किया गया इसका रजिस्टर संधारण करें तथा रिकॉर्ड प्रस्तुत करें।
बैठक में सहायक श्रम आयुक्त राकेश चौधरी, सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई प्रियंका पारीक, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति डॉ. मधु आर्य, अग्रणी जिला प्रबन्धक पीएनबी टीसी परिहार, श्रम निरीक्षक पवन योगी, उप पुलिस अधीक्षक बाबूलाल, कांताप्रसाद पंसारी, चाईल्ड हैल्प लाईन के जिला समन्वयक राहुल दानोदिया सहित बाल कल्याण समिति एवं चाईल्ड हैल्प लाईन के सदस्य उपस्थित रहें।
(***)
जिला कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण
सीकर 02 सितम्बर। विभागीय अधिकारियों से कार्यो, योजनाओंकी जानकारी प्राप्त कर, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
सीकर एक सितम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय सीकर, एसडीएम धोद कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता, जिला परिषद, जलग्रहण विभाग, कोष कार्यालय, कलेक्ट्रेट स्थित पंचायत एवं विकास शाखा, पेंशन शाखा, विधि शाखा, सामान्य शाखा, डीआरए शाखा सहित विभिन्न शाखाओं में जाकर संबंधित अधिकारियों से उनके कार्यो व योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। वहीं जिला कलेक्टर ने पार्किग, जलभराव, कार्यालयों में साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर नियमित रूप से कार्यालयों में साफ.सफाई रखने के निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, उपखण्ड़ अधिकारी सीकर गरिमा लाटा, उपखण्ड़ अधिकारी धोद मिथलेश कुमार, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश कुमार लाटा सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।