कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Sep 2, 2022

जिला कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में राजस्व प्रकरणों के साथ-साथ विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर दिए निर्देश, कहा- आमजन की समस्याओं का करें त्वरित समाधान, राजस्व प्रकरणों का हो त्वरित निस्तारण

 

पात्र-जरूरतमंद व्यक्तियों तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करें अधिकारी ः सिहाग



चूरू, 02 सितंबर। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक में राजस्व से जुड़े विभिन्न प्रकरणों के साथ-साथ जिले के विकास से जुड़े महत्त्वपूर्ण कार्यों, फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन सहित विभिन्न मसलों पर विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में एडीएम लोकेश गौतम, सुजानगढ़ एसडीएम भागीरथ साख, एसीईओ हरी राम चौहान, एएसपी राजेंद्र मीणा सहित एसडीएम, बीडीओ, तहसीलदार, जिला स्तरीय अधिकारी एवं नगर निकाय अधिकारीगण मौजूद रहे।

जिला कलक्टर सिहाग ने इस दौरान सभी उपखंड अधिकारियों से कहा कि जिन लोगों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन बैंक डिटेल आदि अपडेट नहीं होने के कारण रूक रही है, उनकी डिटेल अपडेट करवाकर पेंशन शुरू करवाएं। सर्वे के दौरान चिन्हित पात्र विधवा महिलाओं को पालनहार का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राजस्व प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करें और अतिक्रमण के प्रकरणों को निष्पक्ष व प्रभावी ढंग से निपटाएं। राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाएं और काफी समय से लंबित प्रकरणों पर विशेष ध्यान देकर उन्हें निस्तारित करें।

जिला कलक्टर ने कहा कि उपखंड अधिकारी राजस्व प्रकरणों के साथ-साथ सरकार की कल्याणकारी फ्लैगशिप योजनाओं की समुचित मॉनीटरिंग करें और देखें कि सरकार की मंशा के अनुसार समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचे। विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कलक्टर ने कहा कि योजनाओं का समुचित प्रचार-प्रसार करें और यह देखें कि जरूरतमंद लोगों तक इनका लाभ पहुंचना सुनिश्चित हो।

जिला कलक्टर ने कहा कि संपर्क पोर्टल पर दो महीने से अधिक के लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता देकर निस्तारण करें। प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें और यह कोशिश रहे कि लोगों की संतुष्टि का स्तर बेहतर हो। उन्होंने कहा कि जन सुनवाई व्यवस्था को लगातार बेहतर बनाएं और सुनिश्चित करें कि जन सुनवाई में आने वाले लोगों को राहत मिले। प्रत्येक ग्राम पंचायत पर मासिक जन सुनवाई हो, प्रकरण दर्ज हों और उनका समुचित निस्तारण हो। 

जिला कलक्टर ने इस दौरान मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, पीएम किसान निधि में केवाईसी अपडेशन, ई उपकरण, भूमिहीन चिकित्सा एवं पशु चिकित्सा संस्थानों के लिए भूमि उपलब्ध करवाने, बजट घोषणाओं के लिए भूमि आवंटन, नामांतरकरण के लंबित प्रकरणों के निस्तारण, प्रशासन शहरों के संग अभियान अंतर्गत पट्टों की प्रगति, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, क्रेडिट कार्ड योजना एवं इंदिरा रसोई योजना के समुचित क्रियान्वयन सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर निर्देश प्रदान किए गए।

इस दौरान चूरू एसडीएम सत्यनारायण, सुजानगढ़ एसडीएम मूलचंद लूणिया, तारानगर एसडीएम प्रभजोत सिंह, रतनगढ़ एसडीएम विजेंद्र सिंह, सरदारशहर एसडीएम पवन कुमार, बीदासर एसडीएम श्योराम वर्मा, राजगढ एसडीएम निखिल कुमार, डिस्कॉम एक्सईएन धीराचंद शिवराण, अनिल पूनिया, सानिवि एसई शिशुपाल सिंह, एडीईओ योगेश्वर दत्त शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, सीडीपीओ सीमा सोनगरा, चूरू तहसीलदार धीरज झाझड़िया, सरदारशहर तहसीलदार कमलेश, पीएचईडी (प्रोजेक्ट) एसई राममूर्ति, एक्सईएन कैलाश पूनिया, डीएसओ सुरेंद्र महला, एसीपी मनोज गर्वा सहित अधिकारीगण मौजूद थे। 

गरीब को न्याय देना मेरा उद्देश्य: शिखा शर्मा

चूरू, 2 सितंबर।  मित्र परिषद एवं परशुराम युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में स्टेशन रोड पर स्थित श्याम होटल में आयोजित कार्यक्रम में आरजेएस में चयनित चूरू की बेटी शिखा शर्मा का नागरिक अभिनंदन किया गया।
समाजसेवी चानन मल सारस्वत की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ विधि अधिकारी महेंद्र सैनी, पूर्व सभापति विजय कुमार शर्मा, उप सभापति प्रतिनिधि रमजान खान, वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर प्रजापति, भामाशाह कमल जालान मंचस्थ रहे।
 कार्यक्रम में सर्वप्रथम जयश्री, लक्ष्मी व पिंकी ने  अतिथियों का तिलकार्चन कर  स्वागत किया। उपस्थित अतिथियों का मित्र परिषद सदस्यों ने माला पहना कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर बोलते हुए आरजेएस में चयनित शिखा शर्मा ने कहा कि उसकी सफलता का श्रेय माता-पिता, विधि सत्संग परिवार व  गुरुजनों को जाता है। उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य गरीब को न्याय देना रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी विद्यार्थी कड़ी मेहनत करे और लक्ष्य का निर्धारण करके चले तो सफलता अवश्य प्राप्त होती है। इस अवसर पर शिखा के मार्गदर्शक वरिष्ठ विधि अधिकारी महेंद्र सैनी का भी सम्मान किया गया।
सैनी ने कहा शिखा में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई थी और उसकी प्रतिभा को देख कर के ही मैंने इसको मार्गदर्शन दिया और प्रसन्नता इस बात की है कि उस मार्गदर्शन का लाभ उठाते हुए इस बच्ची ने आज चूरू के नाम को गौरवान्वित किया है। पूरे प्रदेश भर में 9 वीं रैंक हासिल करके इसने चूरू के युवाओं को प्रेरित करने का कार्य किया है। पूर्व उप सभापति विजय शर्मा ने कहा कि चूरू में विधि सेवाओं के प्रति युवाओं का उत्साह एक शुभ संकेत है।



इस अवसर पर शिखा के परिजनों रविंद्र शर्मा, सत्येंद्र शर्मा, पुष्पा शर्मा, विजेंद्र शर्मा, कमलेश, विनय शर्मा, रामानंद शर्मा, मंजू राजोतिया, प्रज्ञा, अंजली व काव्या का अभिनंदन किया गया।  इस अवसर पर महेंद्र चौबे ने भी अपने विचार व्यक्त किये। परशुराम युवा मंच के अध्यक्ष संदीप पाटिल, बाबूलाल  शर्मा, के के महर्षि, मुकेश ओझा, विनीत चोटिया, अवकाश सैनी, एडवोकेट योगेश शर्मा, मुन्ना बजाज, संतोष महनसरिया, नानू भाउवाला, दिनेश शर्मा, सुरेश सारस्वत, भास्कर शर्मा, विजय शर्मा, दौलत रामसरा, कमलेश जांगिड़, योगेश गौड़, राजू चौबे, रामोतार लोहिया, रविन्द्र शेखावत, पार्षद राकेश दाधीच, अमित शर्मा, बाबू मोटेका, सुरेश चिल्ली, नरेंद्र शर्मा, उमाशंकर चोटिया आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। मित्रा परिषद के बृजेन्द्र दाधीच ने आभार जताया। संचालन रवि दाधीच ने किया।

*एबीवीपी ने शुरू किया अपने संकल्प पत्र पर काम*
*5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा प्राचार्य को*
झुंझुनूं 2 सितंबर 22अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आरआर मोरारका राजकीय पीजी महाविद्यालय में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने छात्रसंघ चुनाव दौरान जारी किए गए संकल्प पत्र को पूरा करवाने को लेकर 5 सूत्री ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा
पंकज तंवर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद  के द्वारा  छात्र संघ चुनाव के दौरान जारी किए गए संकल्प पत्र पूरा करवाने को लेकर छात्र हितों के लिए संघर्ष करती रहेगी
सत्यवीर मीणा ने बताया एबीवीपी की एबीवीपी ने महाविधालय परिसर की नियमित साफ सफाई करवाने, पेयजल की व्यवस्था में सुधार करने ,गर्ल्स कॉमन रूम की व्यवस्थाओं में विस्तार करने ,बिजली उपकरणों की ठीक करवाने एवम महाविधालय परिसर में आवारा पशुओं की प्रवेश को बंद करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौप हैं
छात्रसंघ महासचिव प्रत्याशी रुचि गोठवाल ने बताया की यदि सात दिन में उपयुक्त मांगों को लेकर को समाधान कॉलेज प्रशासन नही करता हैं तो एबीवीपी आंदोलन करेगा उसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी 
इस दौरान संयुक्त सचिव प्रत्याशी ललित सैनी, मनीष आवाना, दीपक बेनीवाल, हर्षवर्धन सिंह, पीयूष शर्मा, धर्मवीर शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे

सरदारशहर के किसान को बीस हजार रुपए का पुरस्कार

चूरू, 02 सितंबर। कृषि उपज मंडी समिति (अनाज), बीकानेर के सभागार में कृषि विपणन विभाग खंड बीकानेर के क्षेत्राधिकार की मंडी समितियों द्वारा ई नाम के माध्यम से जारी कृषक उपहार कूपनों की निकाली गई लॉटरी में सरदारशहर के नंदलाल को बीस हजार रुपए का पुरस्कार निकला है।

क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक शशि शेखर शर्मा के मुताबिक, लॉटरी में पचास हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार कृषि उपज मंडी समिति, श्री डूंगरगढ़ के भागीरथ तथा 30 हजा रुपए का द्वितीय पुरस्कार कृषि उपज मंडी श्री डूंगरगढ़ के खेताराम को मिला है। कृषि उपज मंडी समिति सरदारशहर के नंदलाल को बीस हजार रुपए राशि का तीसरा पुरस्कार मिला है।