कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Sep 6, 2022

चिकित्सा संस्थान, आंगनबाड़ी केंद्र, शिक्षण संस्थाओं में मनाया गया शक्ति दिवस

 
एनीमिया की स्क्रीनिंग कर खिलाई शक्ति की गोली 

चिकित्सा संस्थान, आंगनबाड़ी केंद्र, शिक्षण संस्थाओं में मनाया गया शक्ति दिवस
सीकर, 7 सितम्बर। बच्चे, किशोर किशोरियां, गर्भवती व धात्री महिलाएं स्वस्थ रहे और उनके शरीर में खून की कमी नहीं हो। इसके लिए चिकित्सा विभाग की ओर से मंगलवार को शक्ति दिवस मनाया गया। जिले सभी चिकित्सा संस्थानों, आंगनबाड़ी केंद्रों व शिक्षण संस्थाओं पर बच्चों, किशोर किशोरियों, गर्भवती व धात्री महिलाओं की स्वास्थ्य कर्मियों ने स्क्रीनिंग कर खून जांच की। शरीर में खून की कमी नहीं हो, इसके लिए आयरन फोलिक एसिड की गोली तथा बच्चों को सिरप पिलाई। जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने संस्थानों का निरीक्षण कर आमजन को दी गई सेवाओं व सुविधाओं का जायजा लिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को जिले के आंगनबाडी केंद्रों, राजकीय विद्यालयों, उप स्वास्थ्य केंद्रों, सीएचसी, पीएचसी, उप जिला अस्पताल, जिला अस्पताल, शिक्षण संस्थाओं में शक्ति दिवस मनाया जाता है।  
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी ने बताया कि शक्ति दिवस के दिन 6 माह से 59 माह तक के बच्चों, पांच से नौ वर्ष तक के विद्यालय नहीं जाने वाले बच्चों, 10 से 19 साल तक की विद्यालय नहीं जाने वाली सभी किशोरी बालिकाओं तथा 20 से 24 साल की विवाहित महिलाओं, गर्भवती व धात्री माताओं को आंगनबाडी केंद्र पर आशा सहयोगिनी द्वारा लक्षण के आधार पर जांच की गई और आयरन की गोलियां दी गई। वहीं कक्षा पांच से 12वीं तक के विद्यार्थियों को राजकीय विद्यालयों में आयरन की गोली खिलाई जा रही है। वहीं छह से 59 माह तक बच्चे, पांच से नौ साल के बच्चे, 10 से 19 साल के किशोर-किशोर तथा 20 से 24 वर्ष की विवाहित महिलाएं, गर्भवती व धात्री महिलाओं को चिकित्सा संस्थानों पर भी आयरन फोलिक एसीड की गोली व सिरप दी गई।
(***)
उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस का आयोजन 18 सितम्बर को
जिले के लक्षित बच्चों को पिलाई जायेगी ओरल पोलियो वैक्सीन की दो-बूॅंद

सीकर, 7 सितम्बर। जिले मंे 18 सितम्बर को उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस का आयोजन किया जायेगा। यह अभियान तीन दिवस तक चलाया जायेगा। इस दौरान जिले के 0 से 5 वर्ष तक के समस्त लक्षित बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन की दो-बूंद पिलाई जायेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं. निर्मल चौधरी ने बताया कि माह सितम्बर में आयोजित होने वाले उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के दौरान प्रथम दिवस बूथ पर समस्त लक्षित बच्चों  को तथा अगले दो दिवस में चिकित्साकर्मियों द्वारा घर-घर जाकर गठित टीमों द्वारा भ्रमण कर प्रथम दिन छूटे हुए बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन की खुराक पिलाकर लाभान्वित किया जायेगा। अभियान के तहत विशेष प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूकता फैलाकर शत-प्रतिशत बच्चां को पोलियो की दवा पिलवाने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा कार्मिकों को प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने के साथ हीं सभी आवश्यक तैयारियां जिला स्तर से की जा रही है।
जिला आरसीएच अधिकारी डॉ. राजीव ढाका ने बताया कि जिले में पोलियो अभियान के इस चरण मे जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे निवास करने वाले 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक पोलियो की खुराक पिलाई जावेगी। उन्होंने बताया कि माईक्रोप्लान में कच्ची बस्तियों, फुटपाथ, ईंट-भट्टों, निर्माण क्षेत्रों, औद्योगिक क्षेत्रों में विशेष फोकस रखकर यहां रहने वाले बच्चों को भी पोलियो खुराक पिलाने के लिए व्यापक इंतजाम जायेंगे साथ हीं रेल्वे स्टेशनों एवं बस स्टेण्डों पर भी पोलियो खुराक पिलाने के लिए भी व्यवस्था की गई है। इस हेतु ट्रांजिट एवं मोबाईल टीम द्वारा बस स्टेण्ड़, रेलवे स्टेण्ड़, शहर के मुख्य चौराहों व बाजारों में पहुंचकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का कार्य करेंगी। अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जायेगी।
-------
उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस का आयोजन 18 सितम्बर को
जिले के लक्षित बच्चों को पिलाई जायेगी ओरल पोलियो वैक्सीन की दो-बूॅंद

सीकर, 7 सितम्बर। जिले मंे 18 सितम्बर को उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस का आयोजन किया जायेगा। यह अभियान तीन दिवस तक चलाया जायेगा। इस दौरान जिले के 0 से 5 वर्ष तक के समस्त लक्षित बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन की दो-बूंद पिलाई जायेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं. निर्मल चौधरी ने बताया कि माह सितम्बर में आयोजित होने वाले उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के दौरान प्रथम दिवस बूथ पर समस्त लक्षित बच्चों  को तथा अगले दो दिवस में चिकित्साकर्मियों द्वारा घर-घर जाकर गठित टीमों द्वारा भ्रमण कर प्रथम दिन छूटे हुए बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन की खुराक पिलाकर लाभान्वित किया जायेगा। अभियान के तहत विशेष प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूकता फैलाकर शत-प्रतिशत बच्चां को पोलियो की दवा पिलवाने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा कार्मिकों को प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने के साथ हीं सभी आवश्यक तैयारियां जिला स्तर से की जा रही है।
जिला आरसीएच अधिकारी डॉ. राजीव ढाका ने बताया कि जिले में पोलियो अभियान के इस चरण मे जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे निवास करने वाले 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक पोलियो की खुराक पिलाई जावेगी। उन्होंने बताया कि माईक्रोप्लान में कच्ची बस्तियों, फुटपाथ, ईंट-भट्टों, निर्माण क्षेत्रों, औद्योगिक क्षेत्रों में विशेष फोकस रखकर यहां रहने वाले बच्चों को भी पोलियो खुराक पिलाने के लिए व्यापक इंतजाम जायेंगे साथ हीं रेल्वे स्टेशनों एवं बस स्टेण्डों पर भी पोलियो खुराक पिलाने के लिए भी व्यवस्था की गई है। इस हेतु ट्रांजिट एवं मोबाईल टीम द्वारा बस स्टेण्ड़, रेलवे स्टेण्ड़, शहर के मुख्य चौराहों व बाजारों में पहुंचकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का कार्य करेंगी। अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जायेगी।
(****)
                                 
  वस्तुस्थिति का समाचार
समस्त जांचे सेन्ट्रल लैब में की जा रही हैं
सीकर, 7 सितम्बर। श्री कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. महेन्द्र कुमार ने 2 सितम्बर 2022 को दैनिक भास्कर  सीकर संस्करण में प्रकाशित खबर ‘‘उप जिला और सेटेलाईट अस्पतालों में 40 क्रिटिकल आउटसोर्स जांचे अटकी‘‘ के संबंध में वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में इन जांचों का कृष्णा डायग्नोस्टिक लिमिटेड चिन्चवाड पुणे का अनुबंध था जो कि  20 जूलाई 2022 को समाप्त हो गया था। उन्होंनें बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा 20 जूलाई 2022 को  अनुबंध में 31 अगस्त 2022 तक वृद्धि की गई थी। 
उन्होंनें बताया कि वर्तमान मे जिला चिकित्सालय सीकर में मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के तहत यह सभी जांचें सेन्ट्रल लैब में की जा रही है तथा मरीजो को सभी जांचों के लिए चिकित्सालय में कोई असुविधा नहीं हो रही है।
(****)

ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
सीकर, 7 सितम्बर। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. अमित यादव ने आदेश जारी कर राज्यपाल कलराज मिश्र का 07 सितम्बर 2022 बुधवार को कार द्वारा मोदी यूनिवर्सिटी ऑफ सांइस एण्ड टेक्नालॉजी लक्ष्मणगढ का प्रस्तावित यात्र कार्यक्रम के दौरान कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए हैं।
आदेशानुसार दिलीप सिंह उप खण्ड मजिस्ट्रेट, श्रीमाधोपुर को प्रोटॉकाल अधिकारी के रूप मे राज्यपाल के साथ सरगोठ सीमा से उनके साथ रहेंगे, डॉ0 कुलराज मीणा उपखण्ड मजिस्ट्रेट, लक्ष्मणगढ को मोदी यूनिवर्सिटी ऑफ सांइस एण्ड टेक्नालॉजी लक्ष्मणगढ मे कार्यक्रम स्थल व उसके आसपास का क्षेतर्, नारायण राम दैया तहसीलदार नेछवा को मोदी यूनिवर्सिटी ऑफ सांइस एण्ड टेक्नालॉजी लक्ष्मणगढ के चारदीवारी, बाहरी गेट व आसपास के क्षेतर् में नियुक्त किया गया है।
नियुक्त मजिस्ट्रेट पुलिस प्रशासन से समन्वय बनाएं रखते हुए अपने-अपने नियुक्ति क्षेतर् में कानून व्यवस्था बनाये रखने के निमित समस्त समुचित प्रबन्ध होना सुनिश्चित करेंगें। प्रत्येक घटनाक्रम से जिला मजिस्ट्रेट को निरन्तर सूचित रखेगें। छोटी से छोटी घटना को गम्भीरता से लिया जाकर इस पर त्वरित कार्यवाही विधि अनुसार करेंगे। सम्पूर्ण व्यवस्था के समग्र प्रभारी रतन कुमार अतिरिक्त जिला मजिस्टे्रट, सीकर होंगें।
(***)
आवंटित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत स्वीकृति जारी करना सुनिश्चित करेंः जिला कलेक्टर
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा बैठक आयोजित
सीकर, 7 सितम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने सभी विकास अधिकारियों को निर्देश दिए है कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में आवंटित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत स्वीकृति जारी करना सुनिश्चित करें। 
जिला कलेक्टर डॉ. यादव  स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंनें स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में कम प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए  प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंनें कहा कि समस्त विकास अधिकारी संबंधित ब्लॉक को रिट्रोफिटिंग के आवंटित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत स्वीकृति जारी करावें तथा  ब्लॉक में जिस  गांव में सामुदायिक शौचालय स्वीकृत नही  है उनके प्रस्ताव  तकनीकी स्वीकृति के साथ तत्काल ही भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि तकनीकी स्वीकृति जारी की जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि पंचायत समिति में र्निमित व्यक्तिगत शौचालय की जिओ ट्रैकिंग एवं भुगतान की कार्यवाही करते हुए पंचायत समिति के 2000  से अधिक आबादी वाले गांवों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के कार्यों को  प्रारंभ करवाएं एवं संबंधित ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में घर-घर कचरा संग्रहण के कायोर्ं की शुरुआत करवाना सुनिश्चित करें। 
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, अधिशाषी अभियन्ता मनरेगा विनोद दाधीच, हरिराम, लेखाधिकारी गंगाराम राजोरिया सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
------
रेडक्रॉस सोसायटी नें 63 सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान किया
वक्ताओं ने कहा-शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते
सीकर, 7 सितम्बर।  इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी इकाई श्रीमाधोपुर, अजीतगढ़ के तत्वावधान में सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह मंगलवार को अजीतगढ़ पीजी महाविद्यालय के सभागार में आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आरएएस अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता थे। अध्यक्षता अजीतगढ़ पी जी महाविद्यालय की संस्थापिका परमेश्वरी देवी ने की।  
मुख्य अतिथि गुप्ता ने कहा कि शिक्षक अंधकार मिटाने एवं उज्ज्वल भविष्य निर्माता होता है । ये पद सदैव पूजनीय है।  देश के द्वितीय राष्ट्रपति डाँ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन को समूचा राष्ट्र वर्ष 1962 से शिक्षक दिवस के रूप मे मनाता है। गुरु शब्द की  महिमा का वर्णन शब्दो में व्यक्त करना संभव नहीं है । ब्लॉक संयोजक शंकर लाल शर्मा तथा तहसील प्रभारी कपिल मीणा ने बताया कि श्रीमाधोपुर ब्लॉक के वर्ष 2021-22 में सेवानिवृत हुये शिक्षको का अभिनंदन किया गया। सेवानिवृत शिक्षक अभिनंदन समारोह में 63 शिक्षको को सम्मान पत्र,  स्मृति चिन्ह तथा श्रीफल देकर सम्मानित किया गया । शिक्षाविद रमाकांत शर्मा व शिवकुमार जोशी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। 
इस अवसर पर अजीतगढ़ पी जी महाविद्यालय के निदेशक विजय यादव, प्राचार्य डॉ. श्रवण नोगियां, बीएड प्रभारी राकेश नन्दुडी, विमल इंदौरिया, महेश दीवान, गोविंद राम जोशी,राम किशोर कुमावत ,मोहम्मद शरीफ गौरी, ग्यारसी लाल टेलर, विनोद लुणाका, हिमांशु दिनेश शर्मा, शिंभू दयाल भारद्वाज, डब्बु सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मंच संचालन सोसायटी के उपसंरक्षक सदस्य दिनेश शर्मा ने किया।
(***)
राज्यपाल मिश्र बुधवार को लक्ष्मणगढ़ आएंगे
सीकर, 7 सितम्बर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र 7 सितम्बर (बुधवार) को मोदी यूनिवर्सिटी लक्ष्मणगढ़ आएंगे। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि राज्यपाल मिश्र जयपुर से प्रातः 9.15 बजे सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 11.30 बजे लक्ष्मणगढ़ में गेस्ट हाऊस मोदी यूनिवर्सिटी ऑफ साईंस एण्ड टेक्नोलॉजी में  पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि राज्यपाल मिश्र लक्ष्मणगढ़ से प्रातः 11.45 बजे श्री सनातन धर्म पंचायत सीनियर सेकैण्डरी स्कूल, मण्डावा झून्झूनुं के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान कर जाएंगे।
(***)
चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में राजस्थान बन रहा मॉडल स्टेटः मुख्यमंत्री
- चिरंजीवी योजना के बारे में जागरूकता के लिए 2 अक्टूबर से होंगी ग्राम सभाएं
- बजट का 7 प्रतिशत स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च करने वाला राजस्थान अग्रणी राज्य
- प्रदेश के 30 जिलों में अब मेडिकल कॉलेज तथा सभी जिलों में राजकीय नर्सिंग कॉलेज
- मुख्यमंत्री ने लॉन्च की चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना, सड़क दुर्घटनाओं में मिलेगी पीड़ित को तुरंत राहत
 
जयपुर, 7 सितंबर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता एवं संवेदनशीलता के साथ प्रदेशवासियों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा देने की दिशा में कार्य कर रही है और इसी का परिणाम है कि राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में मॉडल स्टेट बनकर उभर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजनाएं प्रारम्भ की हैं। इसी क्रम में  गहलोत ने सड़क दुर्घटना पीडितों की जीवन रक्षा के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि इन सभी योजनाओं का धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन हो। योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए ताकि जानकारी के अभाव में कोई इनके लाभ से वंचित न रहे। साथ ही, प्रभावी क्रियान्वयन के लिए योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग एवं समय-समय पर जनता का फीडबैक लिया जाना चाहिए।
 गहलोत मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान स्वास्थ्य सेवाओं में देश का अग्रणी राज्य बनकर उभर रहा है। राज्य में बजट का 7 प्रतिशत हिस्सा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च किया जा रहा है। राजस्थान में 88 प्रतिशत परिवार हैल्थ इन्श्योरेंस के अर्न्तगत आते हैं, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर इसका औसत मात्र 41 प्रतिशत है। आज प्रदेश में एमआरआई, सीटी स्केन जैसी महंगी जांचों के साथ-साथ लीवर ट्रांसप्लांट, बोनमैरो ट्रांसप्लांट जैसा महंगा इलाज निःशुल्क करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 21.14 लाख मरीजों को 2111.41 करोड़ रूपए के निःशुल्क उपचार से लाभांवित किया जा चुका है। निजी अस्पतालों को 21 दिन के अंदर भुगतान किया जा रहा है।
  चिरंजीवी योजना के बारे में जागरूकता के लिए 2 अक्टूबर को होंगी ग्राम सभाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि चिरंजीवी योजना के माध्यम से प्रदेशवासियों को महंगे इलाज के भार से मुक्त करने का कार्य किया गया है। कॉकलियर इम्प्लांट, बोनमैरो ट्रांसप्लांट, ऑर्गन ट्रांसप्लांट, ब्लड, प्लेट्लेट्स एवं प्लाज्मा ट्रांसफ्यूजन जैसी जटिल स्वास्थ्य सेवाएं भी इस योजना के माध्यम से निःशुल्क कर दी गई हैं। आज पूरे भारत में इस योजना की चर्चा हो रही है। अधिकतम लोगों तक इसका लाभ पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर इसका प्रचार आवश्यक है। इसके लिए 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर प्रदेशभर में ग्राम सभाएं आयोजित कर आमजन तक इस योजना के बारे में जानकारी पहुंचाई जाएगी। इन ग्राम सभाओं में अधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहकर आमजन को चिरंजीवी योजना के बारे में जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन योजना के प्रचार-प्रसार हेतु पत्रकारों के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स के साथ भी समन्वय करें व स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार अन्य नवाचार भी करें।
मुख्यमंत्री ने लॉन्च की मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना
मुख्यमंत्री ने बैठक में मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना की शुरूआत के साथ ही बुकलेट का भी विमोचन किया। उन्होंने कहा कि इस योजना का ट्रायल रन 22 जून 2022 से शुरू किया गया था। जिसके अंतर्गत अब तक 1.23 करोड़ रूपए के उपचार से 700 मरीजों को लाभांवित किया जा चुका है। योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में देश के किसी भी राज्य का निवासी घायल व्यक्ति बिना किसी एफआईआर अथवा औपचारिकता के मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से संबद्ध निजी एवं सरकारी अस्पतालों में 72 घंटों तक निशुल्क उपचार प्राप्त कर सकता है। इसके लिए चिरंजीवी योजना का पात्र होना आवश्यक नहीं है। 72 घंटे के उपरांत गैर चिरंजीवी लाभार्थी मरीज को राजकीय अस्पताल में रैफर किया जाएगा अथवा मरीज स्वेच्छा से निजी अस्पताल में अपने खर्च पर उपचार प्राप्त कर सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सक एवं नर्सिंग समुदाय पूर्ण सेवा भावना के साथ इस महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने में जुटे जिससे राजस्थान स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बन सके।
चिकित्सा शिक्षा में राजस्थान बढ़ रहा आगे
बैठक में बताया गया कि बजट में घोषित किए गए 16 चिकित्सा महाविद्यालयों के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। इनमें से 15 में महाविद्यालय के साथ-साथ चिकित्सालयों के निर्माण का कार्य भी चल रहा है। विभिन्न जिलों में 26 नर्सिंग कॉलेज बनाने का कार्य भी प्रगति पर है, जिनके निर्माण उपरांत प्रदेश के सभी जिलों में राजकीय नर्सिंग कॉलेज स्थापित हो जाएंगे। इनमें से 7 नर्सिंग कॉलेज जीएनटीसी भवनों से गत वर्ष प्रारंभ कर दिए गए हैं तथा 19 कॉलेज इस वर्ष से प्रारंभ कर दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने तथा सभी जरूरी उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूरा करने के साथ-साथ शिक्षकों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। दूर-दराज के क्षेत्रों में पढ़ाने के लिए स्मार्ट क्लासेज एवं टेलीमेडिसिन जैसी तकनीकों का सहारा लिया जाए।
राज्य में तैयार हो रहा उत्कृष्ट स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर
गहलोत ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र राज्य सरकार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आमजन को गांव-ढाणी में बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार तत्परता के साथ कार्य कर रही है। राज्य में नए 337 प्राथमिक तथा 194 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले गए हैं। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों एवं चिकित्सालयों में कार्यभार के अनुसार चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति की जा रही है। साथ ही, प्रसव सुविधाओं को और मजबूत किया गया है जिससे राज्य में मातृ एवं शिशु मृत्युदर में क्रमशः 304 एवं 37.7  की कमी आई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ‘राइट टू हैल्थ’ की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि राइट टू हैल्थ बिल को जल्द ही अन्तिम रूप दिया जाएगा। इस बिल में रोगियों के हित में आवश्यक सभी प्रावधान सम्मिलित किए जाएंगे
बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा, मुख्य सचिव उषा शर्मा, प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोरा, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा वैभव गालरिया, शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. पृथ्वी राज, चिकित्सा शिक्षा आयुक्त डॉ. घनश्याम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही, प्रदेश के सभी जिलों से जिला कलक्टर, समस्त मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्राथमिक चिकित्सा अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।
(****)
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का 9 सितम्बर को होगा शुभारम्भ
सीकर, 7 सितम्बर। मुख्यमंत्री द्वारा राज्य बजट में शहरों में आमजन के लिए रोजगार सुनिश्चित करने के लिए ‘‘ इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना’’ लागू करने की घोषणा की गई है। इस योजना का उद्देश्य राज्य के शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले जरूरतमंद परिवारों को प्रतिवर्ष 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध करवाना है। 
जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ’’इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना’’  राज्य के शहरी क्षेत्रों में प्रारम्भ की जा रही हैं, जिसका मुख्यमंत्री द्वारा 9 सितम्बर 2022 को राज्य स्तर पर विधिवत् शुभारम्भ किया जावेगा। इस दिवस  को ही जिला स्तर व नगरीय स्तर पर शुभारम्भ किया जावेगा। इस योजना का शुभारम्भ होने से पूर्व नगरीय निकायों के स्तर पर निम्नानुसार र्कायवाही किया जाना सुनिश्चित करें -  योजना के शुभारम्भ से पहले 6 सितम्बर 2022 तक नगरपरिषद  आयुक्त, अधिशाषी अधिकारी योजना के शुभारम्भ संबंध में व्यापक विचार-विर्मश करते हुए, शुभारम्भ से पूर्व आवश्यक व्यवस्थाओं/ तैयारियां पूर्ण कर ली जावें। योजना के शुभारम्भ के लिए प्रत्येक वार्ड में कम से 1 कार्य का चयन करते हुए, उस दिन नियोजित किये जाने श्रमिकों की संख्या का र्निधारण कर जॉब कार्ड जारी करने एवं  नियोजित होने वाले श्रमिकों के नाम मस्टरोल में दर्ज कर मस्टरोल जारी की कार्यवाही पहले से ही सुनिश्चित कर ली जावे। 
जिला कलेक्टर यादव ने निर्देश दिए है कि प्रत्येक नगरीय निकाय के प्रत्येक वार्ड में कम से कम 50 श्रमिको को नियोजित किया जावे। प्रत्येक वार्ड में न्यूनतम 1 कार्य का चयन किया जावे। यथासम्भव वार्डो में कायोर्ं का चयन इस प्रकार से किया जावे कि वार्ड का श्रमिक उसी वार्ड में नियोजित हो सके। जिस स्थान पर कार्य का विधिवत शुभारम्भ किया जाना है उस कार्य का चयन करते हुए साईट का मौका निरीक्षण करते हुए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जावें। विभागीय दिशा-निर्देशो के अनुसार इस योजना के अंतर्गत  प्राप्त आवेदनों मेंं से योग्य अभ्र्यथियों का चयन करते हुए संविदा के आधार पर र्कामिको की नियुक्ति/भर्ती की प्रक्रिया पूर्ण कर, 6 सितम्बर 2022 से पूर्व नियुक्ति की र्कायवाही पूर्ण कर ली जावें। योजना के शुभारम्भ के अवसर पर जिला स्तरीय स्थानीय स्तर पर आयोजित होंने वाले कार्यक्रम में जिन श्रमिकों को नियोजित किया जावेगा उनमें से कम से कम 50 श्रमिकों को कार्यक्रम के दौरान सांकेतिक रूप से जॉब कार्ड वितरित किए जावे। ई-मित्र संचालको के साथ बैठक आयोजित कर योजनान्तर्गत लार्भाथियों/श्रमिकों द्वारा प्रस्तुत आवेदनों की सूची एवं जारी जॉब कार्ड की सूचना प्राप्त कर ली जावें एवं यह भी सुनिश्चित कर लिया जावे कि ई-मित्र संचालको द्वारा श्रमिकों को जॉब कार्ड की हार्ड कॉपी जारी कर दी है। 
जिला कलेक्टर यादव ने निर्देश दिए कि नगरीय निकायों के स्तर पर योजना के शुभारम्भ व संचालन के लिए नगरीय निकायों में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना डेडिकेटेड सेल का गठन किया जावे एवं इस सेल में कनिष्ठ अभियंता, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, लेखा सहायक, एम.आई.एस.  मैनेजर,कम्प्यूटर ऑपरेटर को लगा लिया जावे तथा आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जावे। योजनान्तर्गत कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व कार्य पर नियोजित श्रमिकों से कार्य करवाने के लिए निर्देशानुसार मेट का नियोजन कर लिया जावे। योजनान्तर्गत चयनित कार्यो के 9 सितम्बर 2022 को विधिवत शुभारम्भ से पूर्व तथा उसी दिवस को कार्य पूर्ण होने के पश्चात की विडियोग्राफी व फोटोग्राफी करवाई जावे एवं विडियो व फोटोग्राफ्स को इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के पोर्टल व व्हाट्स ग्रुप पर अपलोड किया जावे। योजना के शुभारम्भ के बारे में स्थानीय स्तर पर विभिन्न संचार माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार करवाया जावे एवं अधिक से अधिक संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों, मिडिया एवं आम जन को भाग लेने के लिए आंमत्रित किया जावे।
(****)
अब तक 35 हजार गौवंश लम्पी स्कीन डिजीज पॉजीटिव पाये गये 
सीकर, 7 सितम्बर। संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. सुमित्रा ने बताया कि लम्पी स्कीन डिजीज से लडी  जा रही जा रही जंग में सीकर जिले में सोमवार को 1351 गौवंश लम्पी स्कीन डिजीज से प्रभावित पाये गये है तथा अब तक 35 हजार  लम्पी स्कीन डिजीज पाये गये है,  जिनका उपचार चल रहा है, जिसमें से 10 हजार 700 गौवंश रिकवर हो गये है  तथा लम्पी स्कीन डिजीज से सोमवार को 98 पशुओं की मृत्यु हो गई है।
(***)
पूर्व जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी का विदाई समारोह आयोजित
राजस्व एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने लोहिया रिसोर्ट में आयोजित किया विदाई समारोह कार्यक्रम

सीकर 7 सितंबर। पूर्व जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी के स्थानानतरण होने पर मंगलवार को राजस्व एवं जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा लोहिया रिसोर्ट में विदाई समारोह आयोजित किया जाकर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर जिला कलेक्टर डाॅ अमित यादव , पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना अनिल महला, रजिस्ट्रार शेखावाटी विश्वविद्यालय राजवीर चैधरी, राजस्व अपील अधिकारी धारा सिंह मीणा, सीकर उपखण्ड अधिकारी गरिमा लाटा, यूआईटी सचिव राजपाल यादव, उपखण्ड अधिकारी धोद मिथलेश कुमार, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा सहित जिला स्तरीय अधिकारी व समस्त उपखंड अधिकारी, तहसीलदार उपस्थित थे। कार्यक्रम में पूर्व जिला कलेक्टर को माला, साफा पहनाकर, शाॅल ओढ़ाकर,प्रतिक चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया गया।
 इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर रतन कुमार ने अविचल चतुर्वेदी के सरल एवं टीम भावना से कार्य करने व राजस्व कार्यों के निष्पादन  में उल्लेखनीय कार्य करने का जिक्र किया और सीकर के विकास में उनके योगदान की प्रसंशा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
जिला शिक्षा अधिकारी रामचन्द्र पिलानिया ने उनके सरल व उदार व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए काम के प्रति लगन व हमेशा तत्पर रहने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में अविचल चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि उनसे जो हो सका उन्होंने किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने टीम वर्क की भावना से कार्य कर जिले में चहुंमुखी विकास कार्य करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि उनके सहयोग की जब भी आवश्यकता होगी वे सदैव तत्पर रहेंगे ।
------
चिकित्सा विभाग ने कोरोना वायरस की जांच के लिए 735 सैम्पल लिए

सीकर, 7 सितम्बर। कोरोना वायरस की रोकथाम और नियंत्रित को लेकर चिकित्सा विभाग खासा सर्तक है। विभाग की ओर से सेंपलिंग बढ़ा गई है।  चिकित्सा संस्थाओं में सर्दी, खांसी जुकाम से पीड़ित आने वाले रोगियों की कोरोना वायरस की जांच के लिए सैम्पल लिए जा रहे हैं। मंगलवार को 735 सेम्पल लिए गए है
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से  सैम्पलो की जांच में 1 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में एक्टिव केस की संख्या 60 है। पूर्व संक्रमित 10 स्वस्थ हुए है। सीकर सिटी 1 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 4 लाख 35 हजार 577 सैम्पल लिए गए। इनमें से 38 हजार 857 कोरोना संक्रमित रोगी आए हैं। 38 हजार 428स्वस्थ हुए है। चिकित्सा विभाग ने आमजन से कोविड एप्रोप्रिएट व्यवहार का पालन करने और वैक्सीन लगवाने की अपील की है।