कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Sep 7, 2022

आम आदमी पार्टी झुंझुनू पंचायत एवं वार्ड संपर्क अभियान के तहत नगर परिषद झुंझुनूं वार्डो में की बैठक

 आम आदमी पार्टी झुंझुनू पंचायत एवं वार्ड संपर्क अभियान के तहत नगर परिषद झुंझुनूं वार्डो  में की बैठक                   


झुंझुनूं 07 सितंबर 22 गुरुवार को  आम आदमी पार्टी द्वारा संगठन विस्तार हेतु नगर परिषद झुंझुनू में मजबूत संगठन बनानें के लिए झुंझुनू विधानसभा प्रभारी इंजी प्रवीण कृष्णिया जी, आज़म खान राठौड़, कैलाश सुरा और मो.युनुस रंगरेज के नेतृत्व में  आम आदमी पार्टी में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ा गया और कार्यकर्ताओं द्वारा बुकलेट भरवाई गई। आज संगठन विस्तार के दौरान वार्ड नंबर 52 से अरबाज शेख को ,वार्ड नंबर 7 से महेश कुमावत को, वार्ड नंबर 2 से आबिद और मुबारिक राठौड़ को, वार्ड नंबर 46 से कामरान को और वार्ड नंबर 19 से मुकेश को वार्ड की जिम्मेदारी दी गई । कैलाश  सुरा ने  राजस्थान में तीसरे विकल्प के रूप में पार्टी को खड़ा करने की बात कहीं तथा  केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली में जो शिक्षा, स्वास्थ्य ,बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए किए गए कार्यों कि सराहना करी गई। इंजी प्रवीण कृष्णीय्या ने बताया कि अरविंद जी केजरीवाल आज 7 सितंबर से भारत को नंबर वन बनाने का अभियान प्रारंभ कर रहे हैं जिसमें 130 करोड़ भारतवासियों से 9510001000 पर मिस कॉल कर इस अभियान में जुड़ने का आह्वान किया है। झुंझुनू नगर परिषद से भी इस अभियान में जुड़कर शहर वासियों ने अभियान को मजबूती प्रदान की है।

आम आदमी पार्टी मंडावा पंचायत एवं वार्ड संपर्क अभियान के तहत ग्राम पंचायत शेखसर  में की बैठक ।


झुंझुनूं 07 सितंबर 22  मंडावा ( पंचायत) गुरुवार को आम आदमी पार्टी द्वारा संगठन विस्तार हेतु ग्राम पंचायत शेखसर में मजबूत संगठन बनानें के लिए झुंझुनू विधानसभा प्रभारी इंजी प्रवीण कृष्णिया जी, ब्लॉक प्रभारी आज़म खान राठौड़, कैलाश सुरा और मो.युनुस रंगरेज के नेतृत्व में  आम आदमी पार्टी में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ा गया और कार्यकर्ताओं द्वारा बुकलेट भरी गई। इक़रार अहमद को ग्रामपंचायत  की जिम्मेदारी दी गई । इस अवसर पर रोबिन डुडी, जगमाल मीणा, अरसद खान ,ख़ालिद खान ,रोहित ,इमरान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मौका मजिस्ट्रेट नियुक्त
चूरू, 07 सितंबर। जिला मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ सिहाग ने एक आदेश जारी कर उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ की सालासर यात्रा के मध्येनजर बीदासर एसडीएम, सुजानगढ़ एसडीएम तथा सालासर नायब तहसीलदार को मौका मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
अग्नि पीड़ितों को सहायता स्वीकृत
चूरू, 07 सितंबर। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने एक आदेश जारी कर जिले के 6 अग्नि पीड़ितों को उनके विभिन्न नुकसान के पेटे 31 हजार 600 रुपए की सहायता स्वीकृत की है।
बीस सूत्री कार्यक्रम समीक्षा बैठक 12 को
चूरू, 07 सितंबर। 20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा के लिए 12 सितंबर को सवेरे 11 बजे जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में द्विस्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।
सीपीओ प्रदीप जोशी ने बताया कि सभी अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं सहित बैठक में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।
बैठक 12 सितंबर  को
चूरू, 07 सितंबर। मुख्यमंत्री घोषणा, बजट घोषणा एवं जन घोषणा पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दिए गए निर्देशों की अनुपालना में 12 सितंबर को सवेरे 11.30 बजे कलक्ट्रेट सभागार में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक प्रगति रिपोर्ट सहित बैठक में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।
बढ़ी हुई सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू
चूरू, 07 सितंबर। राजकीय कन्या महाविद्यालय, चूरू में सत्र 2022-23 के लिए स्नातक प्रथम वर्ष विज्ञान वर्ग में रिक्त रही सीटों पर एवं कला वर्ग में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा द्वारा दो अतिरिक्त वर्ग आवंटित होने पर बढ़ी हुई सीटों पर प्रवेश की प्रकिया शुरू हो गयी है।
प्राचार्य  दिलीप सिंह पूनिया ने बताया कि महाविद्यालय कला, जीव विज्ञान एवं गणित वर्ग प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु सभी वर्गों की छात्राएं ई-मित्र से 7 सितम्बर से 13 सितम्बर तक आवेदन कर सकती हैं। इसके बाद प्राप्त आवेदनों से अन्तिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 16 सितम्बर को किया जाएगा। इसके पश्चात अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों का महाविद्यालय में सत्यापन करवा कर 24 सितम्बर तक ई-मित्र पर फीस जमा करवा सकती हैं। साथ ही द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की छात्राएं भी जिन्होंने प्रवेश फीस जमा नहीं करवाई है, वे 15 सितम्बर 2022 तक ई-मित्र द्वारा जमा करवा सकते हैं।