गुरुवार को उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ आएंगे किठाना
चूरू, 6 सितंबर। उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ गुरुवार को सालासर आएंगे। वे यहां बालाजी मंदिर में दर्शन व पूजा अर्चना करेंगे।
एडीएम लोकेश गौतम ने बताया कि उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ अपनी पत्नी डाॅ सुदेश धनकड़ के साथ 8 सितंबर को दोपहर 12.15 बजे शोभासर हैलीपेड पहुंचेंगे। उसके बाद हेलीपैड से दोपहर 12.20 बजे रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे सालासर बालाजी मंदिर पहुंचेंगे। दोपहर 12.30 बजे से 1 बजे तक सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन एवं पूजा-अर्चना करने के बाद सालासर बालाजी मंदिर से हैलीपैड पहुचेंगे। वहां से 1.15 बजे इंडियन एयरफोर्स के हेलीकाॅप्टर से खाटू हेलीपेड के लिए रवाना होंगे।
एडीएम ने बताया कि यात्रा के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए हैं।
** सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुड्डा करेंगे जनसुनवाई**
झुंझुनूं, 6 सितम्बर। गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुड्डा 11 सितंबर तक अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। राज्यमंत्री प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से लिबर्टी फार्म हाउस उदयपुरवाटी में जन सुनवाई करेंगे तथा दोपहर 12:15 बजे से विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेंगे । राज्य मंत्री 9 सितंबर को अपने सुपुत्र शिवम गुड्डा के जन्म दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे।
** राज्यपाल कलराज मिश्र कल आएंगे मंडावा**
झुंझुनू 6 सितंबर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र 7 सितंबर को जिले के मंडावा कस्बे में आएंगे। जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि राज्यपाल दोपहर 12.25 बजे मंडावा की श्री सनातन धर्म पंचायत उ मा वि में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वे होटल डिजेट केम्प जाएंगे, यहाँ से वे दोपहर 3 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे।
अग्रसेन जयंती महोत्सव पर 24 से 26 सितम्बर तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम
25 एवं 26 सितंबर को प्रतिदिन रात्रि समारोह के पश्चात होगा अग्र-प्रसाद का आयोजन
झुंझुनूं अग्रसेन भवन झुंझुनूं में अग्रसेन जयंती महोत्सव-2022 को लेकर अग्रवाल समाज समिति झुंझुनूं की सभा का आयोजन समिति अध्यक्ष सम्पत्त चुडैलावाला की अध्यक्षता में सोमवार रात्रि 7.30 बजे किया गया। सर्वप्रथम सचिव कमल अग्रवाल द्वारा गत सभा की कार्यवाही पढकर सुनाई गयी जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। सभा में अग्रसेन जयंती महोत्सव-2022 का आयोजन मुख्य संयोजक डॉ.डी.एन.तुलस्यान एवं सह-संयोजक आशीष तुलस्यान के संयोजन में 24 से 26 सितम्बर तक उत्साह के साथ किये जाने का निर्णय किया गया। अग्रसेन जयंती महोत्सव में 24 सितम्बर शनिवार को दोपहर को बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए तीन प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं इसी दिवस को रात्रि में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। 25 सितम्बर रविवार को दोपहर को बालिकाओं, महिलाओं एवं बच्चों के लिए तीन प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं इसी दिवस को रात्रि में चिर प्रश्न मंच का आयोजन संचालक हरीश तुलस्यान द्वारा अपने चिर परिचित अंदाज में किया जावेगा।
26 सितम्बर सोमवार प्रात: 10 बजे महाराजा अग्रसेन शोभा यात्रा शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गो से निकाली जाएगी जिसके मुख्य संयोजक आशीष तुलस्यान एवं सह-संयोजक कैलाश सिंघानिया, रघुनाथ पोद्दार एवं अजित राणासरिया के संयोजन में सायंकाल 5 बजे मुख्य समारोह का आयोजन होगा जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ मेधावी छात्र अभिनन्दन समारोह में अग्रवाल समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं एवं विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वालो को सम्मानित किया जायेगा।
25 एवं 26 सितंबर को प्रतिदिन रात्रि समारोह के पश्चात अग्र-प्रसाद का आयोजन किया जावेगा।
समिति अध्यक्ष सम्पत्त चुडैलावाला, मंत्री कमल अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष राजेश केजडीवाल ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि जयंती महोत्सव 2022 का शुभारम्भ 24 सितम्बर शनिवार को अग्र ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्वलन के साथ होगा।
मेधावी छात्र अभिनन्दन समारोह में अग्रवाल समाज के कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के वे विद्यार्थी जिनके 85 प्रतिशत या इससे अधिक अंक हो, कॉलेज स्तर पर 75 प्रतिशत से अधिक अंक हो तथा समाज की प्रतिभाएं जो कि सीए, सीएस, डॉक्टर, इंजीनियर एवं एमबीए इत्यादी ड्रिग्री से बने हो को सम्मानित किया जावेगा। l
शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला कल आएंगे लोहार्गल व चिराना झुंझुनूं, 6 सितम्बर। प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला 7 सितंबर बुधवार को अपने एकदिवसीय दौरे पर लोहार्गल व चिराना आएंगे। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला सुबह 7:30 बजे जयपुर से रवाना होकर 10 बजे लोहार्गल पहुंचेंगे। यहां सूर्य मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भाग के बाद 10.40 पर चिराना पहुंचेंगे। चिराना में सांगवेद पीजी संस्कृत कॉलेज व रा उ मा वि चिराना में लोकार्पण एवं भामाशाह सम्मान समारोह कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद दोपहर 2 बजे वे शाकंभरी के लिए रवाना होंगे।
जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी शिक्षक दिवस पर सम्मानित
आचार्य के आचरण में होता है उसका विषय - प्रो. सारंगदेवोत
गीना देवी शोध संस्थान ने किया सम्मानित
उदयपुर/ 06.09.2022/ गीना देवी शोध संस्थान, श्रीगंगानगर द्वारा जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय) के सहायक आचार्य डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी को गीना देवी राष्ट्र गौरव सम्मान से विभूषित किया है। यह सम्मान उन्हें आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर लेखन, सम्पादन, शिक्षा, जनसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रदान किया है। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर गीना शोध संगम शोध जर्नल की संपादक डॉ. रेखा सोनी, प्रधान सम्पादक एडवोकेट डॉ. नरेश सिहाग व संस्थान के अध्यक्ष मुकेश कुमार ऋषि वर्मा ने यह पुरस्कार डॉ. छतलानी को प्रदान किया।
कुलपति कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि डॉ. छतलानी न केवल शिक्षा बल्कि शोध व साहित्य में भी उत्तम योगदान दे रहे हैं। एक आचार्य के आचारण में उसका विषय होना चाहिए, छतलानी न केवल अकादमिक बल्कि सॉफ्टवेयर व वेबसाइट के निर्माण का भी अनुभव रखते हैं और उन्होंने 140 से अधिक सॉफ्टवेयर और वेबसाइट का स्वतंत्र रूप से निर्माण किया गया है। शिक्षा और पठन के क्षेत्र में वे अधिकतम शैक्षणिक प्रमाण पत्र अर्जित करने के रिकॉर्ड धारक भी हैं। डॉ. चंद्रेश ने 11 पुस्तकें लिखी हैं, 8 पुस्तकों का संपादन किया है और 32 शोध पत्र लिखे हैं। उन्हें पहले भी कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं।
प्रभावी हो प्रशिक्षण, अंतिम छोर तक पहुंचे गांधी-दर्शन: मनीष शर्मा
गांधी दर्शन जिला स्तरीय प्रशिक्षण की पूर्व तैयारी बैठक में शांति एवं अहिंसा निदेशक मनीष शर्मा एवं जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने दिए निर्देश
I'm on Instagram as @jjngoodnews. Install the app to follow my photos and videos.

.png)

