कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Sep 5, 2022

उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ 8 को आएंगे किठाना

 उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ 8 को आएंगे किठाना


झुंझुनूं, 5 सितम्बर। माननीय उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ 8 को किठाना आएंगे। जिला कलेक्टर ने बताया कि वे 8 को हेलीकॉप्टर से सुबह 9 बजे किठाना पहुचेंगे। इसके बाद वे बालाजी मंदिर जोड़िया जाएंगे, यहाँ दर्शन करने के बाद वे अपने निजी निवास पर जाएंगे। धनकड़ इसके बाद ठाकुर जी के मंदिर जाएंगे। यात्रा के दौरान वे किठाना के रा. उ.मा. वि. व अन्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वे 11.30 बजे से किठाना से सालासर के लिए रवाना होंगे।

30 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित

झुंझुनूं, 5 सितम्बर। नेहरू युवा केंद्र झुंझुनू की ओर से जिला युवा अधिकारी कार्यालय, से जिले में उत्कृष्ट युवा मंडल पुरस्कार योजना के लिए 30 सितंबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी मधु यादव ने बताया, नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से प्रति वर्ष राष्ट्र निर्माण के साथ साथ साक्षरता, पर्यावरण संरक्षण, खेल, कौशल विकास एवं संवर्धन महिलाओं के प्रति प्रशिक्षण, दहेज उन्मूलन, अस्पर्शता, पौधरोपण, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण जागरूकता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, राष्ट्रीय एकता व सामजिक बुराइयों के खिलाफ गतिविधियों व स्वच्छता व श्रमदान, योगा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जिले के युवा मंडल को सम्मानित किया जाता है । उत्कृष्ट युवा मंडल को राशि 25 हज़ार रूपये नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिला स्तर पर उत्कृष्ट चयनित युवा मंडल का आवेदन राज्य स्तर पर चयन के लिए भेजा जाएगा । योजना के तहत आवेदन करने के लिए युवा मंडल सोसाइटी एक्ट में पंजीकृत होना जरूरी है । युवा मंडल का संविधान होने के साथ बैंक में युवा मंडल का खाता जरूरी है । वर्ष 2021-2022 तक आयोजित विभिन्न गतिविधियों की समाचार पत्रों की कटिंग्स, फोटोग्राफ और प्रतिवेदन व प्रमाण पत्र संलग्न करने होंगे। जिन युवा मण्डलो ने पिछले दो वर्षो मे पुरस्कार प्राप्त किया है, ऐसे युवा मण्डल पुरस्कार आवेदन के पात्र नहीं होंगे

*सेना भर्ती रैली:*

*मूल एडमिट कार्ड के साथ लानी होगी एक फोटो प्रति*

*ऑफलाइन मूल निवास प्रमाण पत्र की ओरिजनल प्रति लाना भी अनिवार्य*

बीकानेर, 5 सितंबर। बीकानेर के स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के स्टेडियम में हो रही सेना भर्ती रैली में आने वाले अभ्यर्थियों को मूल एडमिट कार्ड के आलावा कम से कम इसकी एक फोटो प्रति भी साथ लानी होगी।

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर) पंकज शर्मा ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों का मूल निवास प्रमाण पत्र ऑफलाइन बना हुआ है, ऐसे अभ्यर्थियों को मूल निवास प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी के साथ इसकी ओरिजनल प्रति भी साथ लानी होगी। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी इन निर्देशों की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित करें।

: सेना भर्ती रैली में कल दिनांक *06.9.2022* को भाग लेने वाले पंजीकृत अभ्यर्थी

बीकानेर जिला 

नोखा : 2564

झुंझुनूं जिला

गुढागौड़जी : 1167

कुल :  3731

लियो क्लब झुंझुनूं का उद्धधाटन एवं पदस्थापना समारोह सम्पन्न

झुंझुनूं  5 सितम्बर। लायंस क्लब झुंझुनूं द्वारा चुरु रोड स्थित लायन्स भवन में रविवार को लियो क्लब झुंझुनूं का उद्धधाटन एवं पदस्थापना समारोह सम्पन्न हुआ। इससे पूर्व ध्वज वन्दना कर लायन्स भवन में स्थापित स्व.डॉ.जे.सी.जैन प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में मंच पर क्लब संरक्षक एमजेएफ लॉयन सत्यनारायण शर्मा, पूर्व प्रान्तपाल एमजेएफ लॉयन श्रवण केजडीवाल, रीजन चैयरपरसन नरेन्द्र व्यास, क्लब अध्यक्ष अमरनाथ जांगिड, लियो प्रान्तपाल दीपक दुआ, क्लब सचिव शिवकुमार जांगिड, कोषाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद जांगिड़, लियो एडवाइजर एमजेएफ लॉयन डॉ.डी.एन.तुलस्यान, संयोजक लॉयन महिपाल सिंह उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण के साथ दुपट्टा एवं साफा ओढाकर प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया।

पूर्व प्रान्तपाल एवं प्रांतीय चीफ पैटर्न लियो मूवमेंट एमजेएफ लॉयन श्रवण केजडीवाल ने लायंस क्लब झुंझुनू द्वारा बनाए गए लियो क्लब झुंझुनू का लियो प्रांतपाल दीपक दुआ की सहमति से उद्घाटन करते हुए लियो क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में अध्यक्ष अंकुर मोदी, लियो एडवाइजर एमजेएफ लायन डाॅ.डी.एन.तुलस्यान, उपाध्यक्ष प्रथम लखन केजरीवाल, द्वितीय राहुल सुलतानिया एवं तृतीय रचित अग्रवाल, सचिव विशाल अग्रवाल, सह सचिव राहुल जांगिड़ एवं विमल बंसल, कोषाध्यक्ष सीए नितिन गुप्ता, टेलटीवीस्टर सौरभ सोनी, टैमर अंशुल जांगिड़, निदेशक शुभम गाड़िया, विपुल अग्रवाल एवं अशोक प्रजापति, मेंबरशिप ग्रौथ कमेटी चेयरमैन उमंग तुलस्यान, सदस्य कपिल शर्मा एवं रजत टीबड़ा, स्वागत समिति संदीप पोद्दार, मनीष सैनी एवं योगेश चौधरी को अपने अपने पदों की जिम्मेवारी समझाते हुए पदस्थापित करवाया गया।

लियो प्रान्तपाल दीपक दुआ ने अपने संबोधन में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए लिओ मूवमेंट के बारे में लायंस क्लब इंटरनेशनल की गाइडलाइन एवं लियो प्रांतीय कार्यक्रमों की जानकारी दी।

समारोह में क्लब पदाधिकारी एवं सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन लॉयन परमेश्वर हलवाई ने किया। अध्यक्ष एमजेएफ लॉयन अमरनाथ जांगिड़ ने स्वागत भाषण दिया। सभी आगंतुकों का धन्यवाद सचिव शिव कुमार जांगिड़ द्वारा दिया गया एवं क्लब अध्यक्ष लायन अमरनाथ जांगिड़ के सौजन्य से मेहमानों के सम्मान में आयोजित रात्रि भोज में सभी ने भाग लिया।

कार्यक्रम में लायंस क्लब झुंझुनू एवं लियो क्लब झुंझुनू के पदाधिकारी एवं सदस्यों के अतिरिक्त अन्य गणमान्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

लायन्स क्लब झुंझुनूं ने किया शिक्षकों का सम्मान  


झुंझनूं 5 सितम्बर। लायंस क्लब झुंझुनूं द्वारा चुरु रोड स्थित लायंस भवन में रविवार को पांच शिक्षकों का सम्मान किया गया। शिक्षक श्रीमती अनिता जांगिड़, राधेश्याम जांगिड़, बाबुलाल शर्मा, अब्दुल मजीद एवं श्यामलाल शर्मा का सम्मान प्रायोजक क्लब अध्यक्ष अमरनाथ जांगिड़ के सौजन्य से किया गया। शिक्षकों को माल्यार्पण के साथ शॉल एवं साफा ओढ़ाकर अभिनन्दन पत्र एवं नगद उपहार राशि भेंट कर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व ध्वज वंदना कर लायन्स भवन में स्थापित स्व.डॉ.जे.सी.जैन प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन लॉयन परमेश्वर हलवाई ने किया। अध्यक्ष एमजेएफ लॉयन अमरनाथ जांगिड़ ने स्वागत भाषण दिया। समारोह को सम्मानित होने वाले सभी शिक्षकों में से बाबूलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए शिक्षक दिवस के बारे में बताया ही साथ में कविता के माध्यम से स्व.डॉ.जे.सी.जैन के जीवन चरित्र को भी रेखांकित किया। उन्होंने अपनी वाणी से तबला आवाज सुनाकर सभी की वाहवाही लुटी। कार्यक्रम में मंच पर क्लब संरक्षक एमजेएफ लॉयन सत्यनारायण शर्मा, पूर्व प्रान्तपाल एमजेएफ लॉयन श्रवण केजडीवाल, रीजन चेयरपर्सन नरेंद्र व्यास, क्लब अध्यक्ष अमरनाथ जांगिड़, लीयो प्रान्तपाल दीपक दुआ, क्लब सचिव शिव कुमार जांगिड़, कोषाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद जांगिड़, लियो एडवाइजर एमजेएफ लॉयन डॉ.डी.एन.तुलस्यान, संयोजक लॉयन महिपाल सिंह उपस्थित थे। समारोह में क्लब पदाधिकारी एवं सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे।