कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Sep 4, 2022

शहरी रोजगार गारंटी योजना की बैठक पूर्ण करवाएं नगर परिषद- कमल कांत शर्मा

 नगर परिषद कुल्हड़ी में गुड फोड़ने जैसा कार्य करने में लगी है

शहरी रोजगार गारंटी योजना की बैठक पूर्ण करवाएं नगर परिषद- कमल कांत शर्मा

झुंझुनू। शनिवार को नगर परिषद के द्वारा शहरी रोजगार गारंटी योजना की बैठक आहूत की गई जिसमें आयुक्त व सभापति द्वारा कुल्हड़ी में गुड़ को फोड़ने जैसा कार्य किया ‌ गया है। भाजपा जिला प्रवक्ता एवं नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने नगर परिषद पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्षदों की अनुपस्थिति में इंद्रा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत बैठक कर निर्णय लिया है जिसमें सभापति व आयुक्त के द्वारा तानाशाही शासन का परिचय दिया गया है। भाजपा पार्षदों को बैठक की सूचना तक नहीं दी गई ताकि कांग्रेस बोर्ड पर किसी भी पार्षद के द्वारा शहर के बिगड़े हालात पर कोई सवाल ना पूछे जाए। शर्मा ने बताया कि आयुक्त व सभापति ने ना ही तो पार्षदों से शहर की समस्याओं पर चर्चा की बल्कि स्वयं के द्वारा तय किए हुए कार्यों को थोपने का कार्य किया है जोकि शहर के विकास में सबसे बड़ा रोड़ा है। जनता का पैसा उनके विकास व सुविधाओं में लगना चाहिए जबकि नगर परिषद झुंझुनू में सभापति स्वयं के लोगों को रेवड़ी बांटने का कार्य कर रही है। भाजपा नेता कमल कांत शर्मा ने कहा कि बैठक में एक तिहाई बहुमत नहीं होने की वजह से उक्त बैठक में लिए गए निर्णय मान्य नहीं हो सकते । झुंझुनू शहर के 60 वार्डों में से मात्र 11 पार्षद ही बैठक में उपस्थित थे। बैठक में कांग्रेस के पूर्व पार्षद भी उपस्थित नहीं थे। यदि नगर परिषद को 9 सितंबर को होने वाले कार्यों की जानकारी ही देनी थी तो वे समाचार पत्रों के माध्यम से दे सकते थे। उसके लिए नाटकीय ढंग से बैठक बुलाने की कहां आवश्यकता थी। उन्होंने बैठक पुनः बुलाकर शहर की समस्याओं पर चर्चा कर आम जनता का पैसा उनकी समस्याओं पर सही तरीके से लगाने की मांग की है। शर्मा ने नगर परिषद पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 3 वर्ष में नगर परिषद के द्वारा जितनी भी बैठकें आहूत की गई है आयुक्त व सभापति के द्वारा उन बैठकों की प्रोसिडिंग की प्रतिलिपि पार्षदों को आज तक नहीं दी गई है, जबकि नियमानुसार प्रत्येक बैठक में हुई प्रोसिडिंग की प्रतिलिपि प्रत्येक पार्षद को देने का प्रावधान है। इससे स्पष्ट होता है कि नगर परिषद बोर्ड में पारदर्शिता का अभाव है, नगर परिषद अपने द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचारों को छुपाने का प्रयास कर रही है। कमल कांत शर्मा ने कहा कि नगर परिषद अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में असमर्थ है , मात्र अधिकारियों को दिखावटी डांट पिलाकर नाटक रचने से अच्छा है, कि जनता के बीच में जाकर विकास का कार्य करें , ताकि शहर वासी सफाई , सड़क , नालियों व लाइट जैसी समस्याओं से निजात पा सके। आंख मूंदकर पट्टे बांटने से जिम्मेदारियां पूरी नहीं होती। शहर में दर्जनों पट्टे गलत व निजी स्वार्थ के चलते बनाए गए हैं जो विवाद का कारण बने हुए हैं।

महर्षि दधीचि की त्याग व दान की शिक्षा से समाज आगे बढ़े -भगवती प्रसाद


झुंझुनू -दधिमथी सेवा संस्थान की ओर से शहर के राणी सती रोड स्थित किस्तूरी कुंज भवन मे महर्षि दधीचि की जयंती मनाई गई इस अवसर पर पंकज व रवि तुलसीयान की ओर से सुंदरकांड का पाठ व भजन कीर्तन किया गया समाज के भगवती प्रसाद की अध्यक्षता मे महर्षि दधीचि की पूजा अर्चना की गई तथा महाआरती की गई आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया इस अवसर पर कैलाश खटोड, हनुमान प्रसाद, ओम प्रकाश खटोड, विजेंद्र कुमार, बजरंगलाल सावन, पवन मिश्रा, ताराचंद शास्त्री, किशोरिलाल, महावीर प्रसाद, रमेश नवलगड़िया, राकेश कुमार, बेगराज, छेदीलाल, विश्वनाथ, गोपीराम, नरेश, शिवचरण, बाबूलाल, मयंक, पितराम, नवीन, सुनील अमन,द्रोपदी देवी,सरोज देवी,लक्ष्मी जोशी, सुमन,चन्द्रकान्ता देवी,प्रतिभा दाधीच, आदि मौजूद थे
बेहतर समाज के निर्माण के लिए मिले रचनात्मकता को प्रोत्साहनः कुमार अजय
नामदेव सेवा समिति, रतनगढ़ की ओर से हुए प्रतिभा सम्मान समारोह में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले 75 विद्यार्थियों का सम्मान

चूरू/रतनगढ़, 4 सितंबर। नामदेव सेवा समाज समिति की ओर से रविवार को रतनगढ़ के नामदेव भवन में हुए प्रतिभा सम्मान समारोह में रतनगढ़, छापर, बीदासर और चाड़वास के बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले 75 बालक-बालिकाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय ने कहा कि सामाजिक संगठन यदि रचनात्मक गतिविधियों को प्रोत्साहन दें तो उनकी उपयोगिता है। समाज में प्रत्येक तरह की प्रवृत्ति एक साथ चलती हैं लेकिन हमें रचनात्मकता और सकारात्मकता को प्रोत्साहन देना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपनी रूचि का क्षेत्र तय कर उसमें उत्कृष्टता के लिए प्रयास करें। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान करने से उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। प्रतिभाओं का हौसला बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होने चाहिए। कुमार अजय ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की पत्रिका राजस्थान सुजस एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।

विशिष्ट अतिथि सरदारशहर के युवा भाजपा नेता सुरेश कुमार वर्मा ने कहा कि वर्तमान में बच्चों को संस्कारों की शिक्षा दिए जाने की जरूरत है। इसी से इतिहास बदलने की कल्पना साकार होगी। उन्होनें संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढऩे का मौका मिलता है। कार्यक्रम में महावीर प्रसाद गहलोत नोखा, जय प्रकाश दर्जी बीदासर, मनोहर मोयल सीकर, सांवरमल डीडवानिया व नारायण गोठवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में रतनगढ़, छापर, बीदासर और चाड़वास की बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाली 75 प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। समिति के अध्यक्ष रमेश मोयल ने बताया कि कार्यक्रम में नोखा, चूरू, सरदारशहर, तारानगर, छापर, बीदासर सहित अनेक स्थानों से समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसी क्रम में घर-घर तिरंगा अभियान और तुलसी पौधा वितरण में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भंवरलाल तोलंबिया, नवरत्न वर्मा,  पंकज नामदेव, महेश कींजड़ा, प्रदीप नामदेव, गोपाल किंजडा़, विजय कुमार मोयल, निरंजन वर्मा, ओम प्रकाश दर्जी, मनोज खत्ती, जगदीश कींजडा़, लीलाधर कींजडा़, सत्यनारायण दर्जी एवं ललित मोयल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन त्रिविक्रम अपूर्वा ने किया।

*इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के लिए ज्यादा से ज्यादा जॉब कार्ड हो जारी*

*जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने जिले के समस्त नगर पालिका के ईओ की बैठक*


सीकर जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने 9 सितंबर से शुरू होने जा रही इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के संबंध में आज जिले के समस्त नगर पालिका ईओ की कलेक्टर चेंबर में बैठक ली। इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु समस्त ईओ को आवश्यक निर्देश भी दिए हैं।

जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने कहा कि 9 सितंबर से पहले सभी वार्डों में पार्षदों से संपर्क कर कामों को चिन्हित किया जाए और वार्ड में ज्यादा से ज्यादा जॉब कार्ड जारी किए जाए। नगर परिषद आयुक्त को निर्देश देते हुए जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने कहा कि 6 सितंबर से पहले इंदिरा गांधी शहरी योजना से संबंधित कार्मिकों की भर्ती सुनिश्चित की जाए। 7 सितंबर को सभी नगर पालिकाओं के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की विषय के माध्यम से जिला स्तरीय बैठक आयोजित की जाए। इस वीसी में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना की पीपीटी भी प्रदर्शित की जाएगी।

जिला कलेक्टर ने कहा कि योजना के संबंध अग्रणी जिला प्रबंधक एलडीएम को निर्देशित किया जाता है कि योजना में ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऋण वितरण करें और अनावश्यक विलंब को दूर किया जाए। इसके साथ ही नगर पालिकाओं से संबंधित बजट घोषणा की समय पर क्रियान्वित ई सुनिश्चित की जाए। और नगर पालिका रींगस और लोसल में बजट घोषणा से संबंधित से जो भूमि आवंटन के प्रकरण निदेशालय स्तर पर पेंडिंग है। उस संबंध में अधिशासी अधिकारी अधो हस्ताक्षर करता की तरफ से निदेशक महोदय को डीओ लेटर लिखवाए। इसके साथ ही सीवरेज एवं एसएसटीपी संबंधी कार्यों को नगर पालिका त्वरित कार्यवाही में लेकर आवे। नगरपालिका अपने स्वयं आय के स्रोत बढ़ाने के ज्यादा से ज्यादा प्रयास करें। नगर पालिका ने सार्वजनिक संपत्ति के डिफेसमेंट के संबंध में प्रभावी रूप से कार्यवाही करें। स्वच्छता संरक्षण 2023 की तैयारियां अभी से शुरू की जाए। इसके साथ ही इस संबंध में जागरूकता के लिए ज्यादा से ज्यादा गतिविधियां की जाए। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बजट घोषणा में जो सड़कें बनाई जा रही है। नगरपालिका के इंजीनियर उनका समय-समय पर गुणवत्ता निरीक्षण करें। शहर के प्रवेश मार्गों पर सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी साफ सफाई की व्यवस्था लगातार बनी रहे। 

जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने कहा कि नगर पालिका अधिकारी भामाशाहों द्वारा करवाए जाने वाले विकास कार्यों के लिए भामाशाह को ज्यादा से ज्यादा मोटिवेट करें। सभी नगरपालिका नगरीय विकास पर जीआईएस वेस्ट सर्वे करवाएं। एलएसडी की सभी ऑनलाइन सर्विस की प्रोग्रेस का एक फॉर्मेट तैयार कर पेश किया जाए पुणिराम जिससे कि इसकी नियमित रूप से समीक्षा की जा सके। प्रत्येक नगरपालिका ज्यादा से ज्यादा विज्ञापन साइट्स विकसित करें। प्रत्येक नगरपालिका में गायों को खुले में चारा डालने की परंपरा को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए। प्रत्येक नगरपालिका सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के संबंध में एमआरएफ प्लांट, कंपोस्ट प्लांट और इससे संबंधित मशीनों कॉल लगाना सुनिश्चित करें। नगर पालिका क्षेत्र में जो बिजली के पोल लगे हैं उन पर प्रचार-प्रसार सामग्री या केवल वायर लगे हैं। उन पर या तो नगरपालिका टैक्स लगाएं या फिर अपने अधीन ले। इसके साथ ही प्रत्येक नगर पालिका प्लास्टिक के डिब्बे के खिलाफ प्रत्येक माह में तीन बार औचक निरीक्षण करेगी। जिसके लिए शाम 4:00 से 7:00 बजे तक अभियान भी चलाया जाएगा।