बास जैसे का की बेटी सुलेशा का नीट में चयन
चूरू, 09 सितंबर। जिले के बास जैसे का के रोहताश श्योराण बेटी सुलेशा श्योराण ने नीट परीक्षा में 1696वीं रैंक अर्जित कर सफलता हासिल की है।
सुलेशा के ताऊ सुरेश श्योराण ने बताया कि सुलेशा ने नीट में 670 अंक हासिल कर ऑल इंडिया लेवल पर ओबीसी में 471 वीं रैंक हासिल की है। सुलेशा ने अपनी सफलता का श्रेय ताऊ सुरेश कुमार, पिता रोहिताश कुमार श्योराण, माता मनोज देवी, ताई राजेश, बड़े भाई यशपाल, हरीश को दिया है। सुलेशा ने जीसीआई सीकर में तैयारी पहले ही प्रयास में ही यह सफलता हासिल की है। सुलेशा की सफलता पर परिवारजनों, शुभचिंतकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभेच्छाएं दी हैं।
चूरू, 09 सितंबर। राज. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष बलजीत सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव प्रमोद बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवानन्द, राजकीय अधिवक्ता काशीराम शर्मा एवं अध्यक्ष अभिभाषक संघ सुरेन्द्र सिंह शेखावत उपस्थित रहे।
अध्यक्ष बलजीत सिंह ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम, 2011 के अंतर्गत लंबित कुल 04 आवेदन पत्रों का निस्तारण किया गया, जिनमें प्रकरण के पीड़ितगणों को सहायता हेतु कुल चार लाख रुपए की राशि प्रतिकर के रूप में स्वीकृत की गई है।
सचिव प्रमोद बंसल द्वारा बताया गया कि प्राधिकरण में लंबित चारों आवेदन पत्रों में से दो प्रकरण पोक्सो एवं दो प्रकरण बालक श्रम अधिनियम से संबंधित थे, जिनका निस्तारण कर प्रकरण के पीड़ितगणों हेतु सहायता राशि स्वीकृत की गई। बालक श्रम अधिनियम से संबंधित प्रकरणों में माननीय रालसा के निर्देशानुसार 01 मई से 20 जून तक बचपन बचाओ आंदोलन और पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बालश्रम और बंधुआ मजदूरी से मुक्त कराये गये बच्चों के पुनर्वास हेतु प्रतिकर राशि स्वीकृत की गई। यह भी बताया गया कि राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम, 2011 के अंतर्गत विभिन्न आपराधिक प्रकरणों के पीड़ितगण, आश्रितगणों को नियमानुसार प्रतिकर राशि दी जाती है। पीड़ित प्रतिकर स्कीम के अंतर्गत विभिन्न केटेगरी वाईज अलग-अलग परिस्थितियों एवं धाराओं के अंतर्गत अलग-अलग प्रतिकर राशि दी जाती है ताकि पीड़ितगण, आश्रितगणों को आर्थिक सबल मिल सके।
जिला कारागृह का साप्ताहिक निरीक्षण कर दी कानूनी जानकारी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव प्रमोद बंसल ने शुक्रवार को जिला कारागृह का साप्ताहिक निरीक्षण किया। सचिव द्वारा बंदियों को उनके प्रकरणों में नियुक्त अधिवक्तागण की जानकारी लेते हुये उनके प्रकरणों में हो रही पैरवी के संबंध में भी जानकारी ली गई। बंदियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुये कारागृह प्रशासन को आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये। बंदियों को दिये जाने वाले भोजन, चिकित्सा व्यवस्था, पीने के पानी, साफ-सफाई, लाईब्रेरी एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुये व्यवस्थाओं को निर्धारित मापदण्डों के अनुकूल बंदियों को दिये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। इस दौरान महिला बंदियों को भी उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया। बंदियों को कारागृह में उनको दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई।
चूरू, 09 सितंबर। पंचम पोषण माह सितम्बर 2022 का आयोजन परियोजना चूरू ग्रामीण के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शुक्रवार को जसरासर, नाकरासर, घंटेल, झारिया, गाजसर, पीथीसर, खासोली पर किया गया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी (ग्रामीण) सीमा सोनगरा ने बताया कि पोषण माह के कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर प्रभात फेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पोषण रंगोली एवं विभिन्न प्रतियोगिताआें का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकताओं ने पोषण रंगोली के माध्यम से कुपोषण को दुर करने की जानकारी दी। आंगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकत्र्ता, सहायिका, बच्चे, गर्भवती व धात्री महिला व अन्य ग्रामीण जनों ने इन कार्यक्रमों में भाग लिया तथा कार्यक्रम को सफल बनाया।
सुरक्षित मातृत्व दिवस पर 145 संस्थाओं में 2214 गर्भवती महिलाओं को दिया लाभ,पोषण की दी जानकारी, निजी गायनी चिकित्सकों ने भी दी निःशुल्क सेवाएं।
झुंझुनूं 09 सितंबर 22 जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रति माह मनाए जाने वाले सुरक्षित मातृत्व दिवस के उपलक्ष में शुक्रवार को जिले के 145 संस्थानों में 2214 गर्भवती महिलाओं को लाभ दिया गया। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि शुक्रवार को सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क जांच, परामर्श और उपचार दिया गया। गर्भवती महिलाओं में एनीमिया के साथ साथ हेपिटाइटिस की भी स्क्रीनिंग की गई। चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं के गर्भ में पल रहे शिशु और स्वयं की देखभाल के गुर बताते हुए पोषण के बारे में जानकारी प्रदान की गई। सीएमएचओ डॉ डांगी ने बताया कि शुक्रवार को जिन 145 संस्थानों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया। इसमें गर्भवती महिलाओं के हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर, लंबाई, एचआईवी और हेपिटाइटिस आदि जांच की गई। खून की कमी वाली गर्भवती महिलाओं में आयरन सुक्रोज के इंजेक्शन लगाए गए। अभियान में निजी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने भी अपनी सेवाएं दी। इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों पर पोषण माह के तहत एनिमिक बच्चों व महिलाओं को भी उपचारित किया गया।
निजी चिकित्सक डॉ अर्षा चौधरी ने भी यूपीएचसी बसन्त बिहार, डॉ पूनम मुहाल ने पोंख सीएचसी पहुंच कर दी निःशुल्क सेवाएं
अभियान से तीन साल से जुडकर इस दिन निःशुल्क सेवाएं प्रदान कर रही स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अर्षा चौधरी ने शुक्रवार को यूपीएचसी बसन्त विहार पहुंच कर गर्भवती महिलाओं की जांच कर परामर्श दिया। गर्भवती महिलाओं को फलाहार और बिस्किट वितरित कर पोषण माह के रूप में सही पोषण को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों में शामिल हुई। उन्होंने बताया कि इस दिन कोई भी गर्भवती महिला उपचार से वंचित न रहे उसके मातृत्व को सुरक्षित बनाने के लिए मैं हर सम्भव तैयार रहती हूं। उधर डॉ पूनम मुहाल ने पोंख सीएचसी पर पहुंच कर गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क परामर्श सेवाएं प्रदान की। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को जरूरी पोषण के बारे में बताया।
.jpg)


