मारपीट व हत्या के प्रयास का दूसरा आरोपी अनिल गोदारा गिरफ्तार
झुंझुनूं 16 सितंबर 22 सक्षिप्त विवरण 01सितंबर22 को परिवादी श्री विवेक कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह जाति जाट उम्र 39 साल निवासी चन्दवा पुलिस थाना बिसाऊ जिला झुंझुनूं ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 01 सितंबर 22 सुबह 05.30 बजे मेरे पिता महेन्द्र सिंह सुबह घुमने के लिये निकले थे जब दिलीप पुनियां व उसके साथ 4-5 लोग और थे जिन्होंनें मेरे पिताजी को रास्ते में रोक कर सरियों व लाठियों से जान से मारने की नियत से मारपीट की जिनके दोनों पांव तोड दिये व एक हाथ तोड़ दिया। शरीर पर जगह जगह काफी चोटें आई हैं। मेरे पिताजी की हालत बहुत गम्भीर है उनके हाथ और पांव में कुल 10 फ्रेक्चर हैं जो जैर इलाज मणीपाल अस्पताल जयपुर भर्ती हैं निवेदन करता हूं कार्यवाही की जाए। आदि पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
अनुसंधान- मृदुल कच्छावा (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ० तेजपाल सिंह (आर.पी.एस.) एवं वृत्ताधिकारी वृत्त झुंझुनूं ग्रामीण रोहिताश देवन्दा (आर.पी.एस.) के सुपरविजन में प्रकरण हाजा में घटनास्थल का निरीक्षण किया गया व वांछित आरोपीयों को तकनीकि सहायता व मुखबीर खास की सूचना पर 15 सितंबर 22 की रात्रि को वांछित आरोपीयों में से एक आरोपी अनिल गोदारा पुत्र राजेन्द्र गोदारा जाति जाट उम्र 24 साल निवासी चिमनपुरा पुलिस थाना राजगढ़, जिला चूरू को खोदरसर बस स्टेण्ड से गिरफ्तार कर बाद तफतीश अपराध धारा 143,323, 341, 307 भादस में गिरफ्तार किया गया है, जिसको आज न्यायालय झुंझुनूं में पेश कर दिनांक 19 सितंबर 22 तक पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। उक्त प्रकरण में 10 सितंबर 22 को आरोपी सचिन सिंह पुत्र रोशन सिंह जाति जाट उम्र 23 साल निवासी वार्ड नं. 04 दूधवा खारा पुलिस थान दूधवा खारा जिला चूरू को गिरफ्तार किया जा चुका है जो न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा है। प्रकरण में शेष आरोपीयों की तलाश जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त :
1. अनिल पुत्र राजेन्द्र गोदारा जाति जाट उम्र 24 साल निवासी चिमनपुरा पुलिस थाना राजगढ़, जिला चूरू ।
जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन सांसद व जिला कलेक्टर ने सुनी समस्याए
झुंझुनूं, 16 सितम्बर। राज्य सरकार की आमजन को उनकी समस्याओं का निराकरण उनके निवास स्थान के समीप करवाने की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान सांसद नरेंद्र कुमार व जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने परिवादियों की समस्याओं को सुना और मोके पर निस्तारित होने वाली समस्याओं का मोके पर ही निस्तारण करवाया ओर जिस समस्या का मोके पर निस्तारण नही हुआ उसके लिए संबंधित अधिकारी को निर्धारित समय सीमा में निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी झुंझुनू एसडीएम शैलेश खेरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं उपखंड स्तरीय अधिकारी भी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े रहे। जनसुनवाई में ग्राम पंचायत स्तरीय और उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में लंबित प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए निस्तारण किया गया। गौरतलब है कि महीने के पहले गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय और दूसरे गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया था। इसमें लंबित रहे प्रकरणों को जिला स्तरीय जनसुनवाई में निस्तारित किया गया है।
राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के सदस्य पूर्व आईपीएस अधिकारी महेश गोयल आएंगे झुंझुनूं
झुंझुनूं, 16 सितम्बर। राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के सदस्य पूर्व आईपीएस अधिकारी महेश गोयल तीन दिवसीय दौरे पर झुंझुनू आएंगे। गोयल 18 सितंबर को शाम 4:00 बजे जयपुर से रवाना होकर 5:30 बजे नवलगढ़ पुलिस थाने का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद रात्रि विश्राम झुंझुनू सर्किट हाउस में करेंगे। 19 सितंबर को सुबह 10:30 से दोपहर 1:00 बजे तक गोयल झुंझुनू जिला मुख्यालय पर कोर्ट कैंप में जनसुनवाई करेंगे। इसके बाद दोपहर 3:45 बजे पिलानी थाने का निरीक्षण करने के बाद रात्रि विश्राम झुंझुनूं सर्किट हाउस में करेंगे। 20 सितंबर को वे सुबह 9:30 बजे सर्किट हाउस से रवाना होकर 10:00 बजे मंडावा पुलिस चौकी का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद रामगढ़ के लिए रवाना होंगे। जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि
जिले में प्रवास के दौरान माननीय सदस्य द्वारा जिले के किसी भी चिकित्सालय, राजकीय छात्रावास, कारागृह अथवा अन्य किसी भी राजकीय संस्थान का औचक निरीक्षण किया जा सकता है। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीगण महेश गोयल के साथ रहेंगे।