*सामाजिक समरसता और सौहार्द से आती है खुशहाली : राजेन्द्र भाम्बू*
झुंझुनूं 03 सितंबर 22 भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र भाम्बू का आज चौहान कॉलोनी मलसीसर रोड़ झुंझुनूं में सब्बीर खोखर के फार्म हाउस पर नागरिक अभिनन्दन किया गया । कॉलोनी वासियों ने शॉल श्री फल ,प्रतीक चिन्ह व मालाएं पहनाकर स्वागत किया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेंद्र भाम्बू ने सामाजिक समरसता और सौहार्द को समाज की खुशहाली के लिए प्रासंगिक बताते हुए कहा कि पुरातन काल से हम बिना किसी भेदभाव परस्पर एक दूसरे के काम आते रहे हैं और इसी मान्यता से व्यक्ति और समाज के जीवन में खुशहाली आती है , उन्होंने कॉलोनी वासियों को हर संभव सहायता करने का आश्वासन भी दिया ।
इस अवसर पर अब्दुल रसीद चिड़ावा वाले , कुर्बान वकील , फ़ारुख खान मंड्रेला ,साबिर जाटू , रफीक , मकबूल , सदीक खान , रफीक खान , तौफीक चेजारा , याकूब , रफीक सुल्तानिया , मगन सिंह राठौड़ जगदेवाराम डांगी , ताराचंद , फारुख ,शीशराम , विक्रम सिंह पटवारी , राजू सिंह राठौड़ , लीलाधर जांगिड़ , विनोद सिंह राठौड़ , सतपाल , नंदकिशोर शर्मा ,सुरेन्द्र भाम्बू , रामनिवास जानू , जगदेव जानू , मूलचंद झाझड़िया सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन विक्रम सिंह डाँगी ने किया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में पीपली चौक व आसपास के मोहल्लों के लोग उपस्थित थे ।
