*गौ सेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं है- नरेंद्र कुमार*
गहलोत सरकार लम्पी को राज्य महामारी धोषित करे- कमल कान्त शर्मा
*भाजपा ने लम्पी डिजिज को लेकर ग़ो सेवा शिविर लगाया*
झुँझुनू। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा द्वारा ज़िलाध्यक्ष पवन मावंडिया के नेतृत्व में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत गुरुवार 22 सितम्बर को गायों में फैल रही लम्पी बीमारी को लेकर गौ सेवा शिविर का आयोजन किया गया । जानकारी देते हुए कैम्प के ज़िला संयोजक भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष एवं ज़िला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा ने बताया कि ज़िला मुख्यालय पर गांधी चौक में भाजपा द्वारा आयोजित गौ सेवा कैम्प का शुभारम्भ सांसद नरेन्द्र कुमार खिचड़ द्वारा किया गया। कैम्प में लम्पी पीड़ित गायों व गौपालकों को दवा वितरित की गई तथा ज़िले की विभिन्न गौशालाओं व नंदीशालाओं में जाकर लम्पी पीड़ित गौवंश को दवा दी गई। इस मौक़े पर सांसद नरेन्द्र कुमार ने कहा कि गौ सेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं है। गाय को भारत देश में माता का स्थान उनके महत्व के कारण दिया गया है। उनके गौ मूत्र , गोबर आदि उत्पाद से वातावरण की शुद्धि, पोष्टिक तत्व व दवाओं का निर्माण होता है जो मानव जीवन में महत्वपूर्ण है। गौ वंश को बचाना हमारा धर्म है। कैम्प संयोजक कमल कान्त शर्मा ने गहलोत सरकार से माँग करते हुए कहा कि लम्पी बीमारी को राज्य महामारी घोषित की जाए ताकि गौ वंश के प्रति सरकार की जवाबदेही बढ़े व गौवंश को मरने से बचाया जा सके। राज्य सरकार गौवंश के लिए दवाओं व अंतिम संस्कार की उचित व्यवस्था करे। राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत देश का विश्व में नाम किया है, उनके जन्मदिवस के सेवा पखवाड़े में गौ सेवा कर भाजपा कार्यकर्ता अपने आपको गौरवान्वित महसूश कर रहा है। राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पूनिया व भाजपा नेता कमल कान्त शर्मा की अगुवाई में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा बिबानी धाम परिसर में दर्जनो निराश्रित गौ वंश को दवा देकर उनकी सेवा की गई। बिबानी में सेवा दे रहे समाजसेवी युवाओं के कार्यों की सराहना कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया। इस मौक़े पर भाजपा प्रदेश आमंत्रित सदस्य बनवारीलाल सैनी, श्रीमती अरुणा सिहाग, श्रीमती मंजु चौहान, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राकेश सहल, अल्पसंख्यक मोर्चा ज़िलाध्यक्ष शौक़त अली चौहान, नगर महामंत्री विजेंद्र हटवाल, उपाध्यक्ष महेंद्र सोनी, विकास पुरोहित, ताराचंद सैनी, नगर मंत्री ललित जोशी, जगदीस गोस्वामी, चंद्र प्रकाश शुक्ल, सुशील सिकलिगर, कोषाध्यक्ष सीए लोकेश अग्रवाल, मनीष सैनी, लिलाधर पुरोहित, मुकेश नायक, अरविंद सिंह शेखावत, विजय चावला, दीपक स्वामी, सुमेर कड़वासरा, पंकज बावलिया, मुकेश सैनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैम्प में अपनी सेवाएँ दी।