कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

कस्बा पिलानी मे भारत फाइनेंस प्रा० लि0 के ऑफिस मे हुई लूट की वारदात के दोनो मुल्जिमान गिरफतार

 


झुंझुनूं 06 अक्टूबर 22 झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा IPS  ने बताया कि कस्बा पिलानी में भारत फाइनेंस प्रा. लि. के ऑफिस में हुई लुट को ट्रेस आउट करने के लिए अति पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल सिंह RPS व  सुरेश शर्मा RPS वृताधिकारी चिड़ावा के सुपरवीजन टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियोग संख्या 376 / 22 धारा 392, 34 भादसं थाना पिलानी में वांछित आरोपी प्रदीप कुमार एवं अजीत कुमार उर्फ जीतु को दिनांक 05 अक्टूबर.22 को देर शाम गिरफतार किया गया है।
घटना का विवरण दिनांक 29 सितंबर 22 को परिवादी श्री नेमीचंद पुत्र  जगदीश प्रसाद यादव उम्र 30 साल निवासी बिलान्दरपुर थाना अमरसर जिला जयपुर हाल ब्रांच मैनेजर भारत फाइनेंस पिलानी ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि आज दिनांक 29 सितंबर -22 को 7.40 सुबह  भारत फाइनेंस के ऑफिस मे दो अज्ञात लोग आकर अपने आप को निधि फाइनेंस के कर्मचारी बताते हुए बोले हमारे को इस कोलोनी में किराये पर ऑफिस मिल जायेगा क्या तब मैने मनोज जी (पी.टी.आई.) को कोल किया और ऑफिस के बारे में बात की। उन्होंने बोला कि मैं आपको अभी बताता हुँ। उस समय हम दो कर्मचारी ऑफिस में मौजूद थे तभी दोनो अज्ञात लोगो ने बोला कि चले। जैसे ही मै खड़ा हुआ तब उन दोनो ने पिस्तौल लगा दी तथा उसके व्यक्ति ने कमलेश सर के लगा दी बोले पैसे निकालो और हमें कमरे मे ले गये और कमलेश सर ने आलमारी खोली तब उन दोनों ने बोला कि वो दूसरी वाली खोलो हम ने जैसे ही आलमारी खोली तो बैग में 2.62.370 रूपये डालकर हम दोनों को बाथरूम मे बंद कर के चले गये आदि रिपोर्ट पर अभियोग संख्या 376 / 22 धारा 392 34 भादस पुलिस थाना पिलानी पर दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए  सुरेश शर्मा आरपीएस वृताधिकारी चिड़ावा के निकटतम सुपरविजन में प्रकरण के आरोपियो को दस्तयाब करने के लिए दो टीमें गठीत की गई। जिसमे एक टीम डीएसटी प्रभारी के नेतृत्व में सम्पूर्ण डीएसटी की पुलिस टीम तथा दूसरी पुलिस थाना पिलानी के श्री सुरेश कुमार रोलन उनि के नेतृत्व में गठित की गई। जिस पर गठित टीमो द्वारा घटनास्थल के आस पास एवं अन्य स्थानो पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये व मुल्जिमो के हुलिये के आधार पर पहचान करवाई गई व मुल्जिमान के आने जाने के रूट का पता लगाकर तकनिकी एवं आसूचना के आधार पर अज्ञात मुल्जिमान को चिन्हित कर सीआईए नारनौल (हरियाणा) से इमदाद ली जाकर दोनों मुल्जिमान को दस्तयाब किया गया जिनसे पुछताछ जारी है। अन्य लूट, डकैती, फिरौती, चोरी जैसी वारदातों के बारे मे गहन अनुसंधान किया जा रहा है। अन्य वारदातों का खुलाशा होने की सम्भावना है।
गिरफतार आरोपी:
1. प्रदीप कुमार पुत्र  रामनिवास जाति जाट उम्र 27 साल निवासी सिरोही भाली थाना नांगल चौधरी जिला महेन्द्रगढ हरियाणा।
2. अजीत कुमार उर्फ जीतु पुत्र कृष्ण कुमार जाति कुम्हार उम्र 31 साल निवासी हलवास गेट वार्ड न0 21 भिवानी हरियाणा।
तरिका वारदात : बापर्दा गिरफतार शुदा मुल्जिम प्रदीप कुमार वर्तमान में धनराशि फाइनेंस प्रा० लि० कम्पनी नारनौल में ब्रांच मैनेजर का काम करता है। मुल्जिम अजीत कुमार उर्फ जीतु भी वर्ष 2016 से 2019 तक अपने परिचित प्रदीप कुमार के साथ फाइनेंस में काम कर चुका है। जो वर्तमान में बहादुरगढ़ हरियाणा में बिल्डिंग मैटेरियल का गोदाम कर रखा है। उक्त दोनो ने मिलकर लूट की योजना बनाकर पहले सुरजगढ़, महेन्द्रगढ़ आदि स्थानो पर स्थित फाइनेंस कम्पनियो के ऑफिसों की रैकी की लेकिन फाइनेंस कम्पनियो की लोकेशन बस्ती के पास होने व सीसीटीवी कैमरे लगे होने के कारण मुल्जिमान द्वारा वहां पर वारदात को अंजाम नही दिया जा सका। तत्पश्चात दोनो मुल्जिमान द्वारा कस्बा पिलानी मे कोर्ट रोड पर स्थित फाइनेंस कम्पनी के ऑफिस की रेकी की गई जो सुनसान जगह पर स्थित होने व सीसीटीवी कैमरे नही होने के कारण वारदात को अंजाम देने की योजना तैयार की गई तत्पश्चात दिनांक 29 सितंबर .22 को मुल्जिमान द्वारा अपनी मोटर साइकिल की नम्बर प्लेट हटाकर सुबह करीब 7.45 बजे भारत फाइनेंस ऑफिस में घुसकर फाइनेंस कर्मचारियो को बंदुक दिखाकर ओफिस की अलमारी में रखे 2.62.730 रूपये लूट कर ले गये व कर्मचारियो को बाथरूम में बंद करके चले गये।
गठित पुलिस टीम नम्बर 1

1.  रणजीत सिंह सेवदा पु०नि० थानाधिकारी थाना पिलानी
2.  सुरेश कुमार रोलन उनि पुलिस थाना पिलानी
3. दिनेश कुमार हैड कानि. 81 साईबर सैल
4.  कर्मवीर सिंह कानि 1342 पुलिस थाना पिलानी                                   5.  पंकज कुमार कानि 203 पुलिस थाना पिलानी
गठित पुलिस टीम नम्बर 2
1.  कल्याण सिंह सउनि प्रभारी डीएसटी टीम जिला झुंझुनू
2.  हरिराम शर्मा एचसी 2540 डीएसटी टीम
3.  शशिकांत शर्मा एचसी 95 डीएसटी टीम
4.  महेन्द्र कुमार कानि 282 डीएसटी टीम
5.  संदीप कुमार कानि 1346 डीएसटी टीम
6.  बाबुलाल कानि 1319 डीएसटी टीम
7.  हरिश कुमार कानि 925 डीएसटी टीम
8. प्रदीप कुमार कानि 350 डीएसटी टीम 9. श्री विक्रम सिंह कानि 1038 डीएसटी टीम
10. सुरेश कुमार कानि 877 डीएसटी टीम

11. विकास कुमार कानि 215 डीएसटी टीम


12. विकास कुमार कानि 1020 डीएसटी टीम


विशेष योगदान - हरिराम शर्मा एचसी 2540, शशिकांत शर्मा एचसी 95. संदीप कानि. 1346 व बाबुलाल कानि. 1319 डीएसटी टीम