झुंझुनूं 07 अक्टूबर 22 महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर उमेश चन्द दत्ता (IPS) एवं पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं मृदुल कच्छावा (IPS) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ० तेजपाल सिंह (RPS) के निर्देशानुसार मुकेश चौधरी (RPS) वृताधिकारी वृत बुहाना के सुपरवीजन में भजनाराम उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सिधाना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा किया गिरफतार ।
घटना का संक्षिप्त विवरण :
दिनांक 09 सितंबर 22 को रूपादेवी पत्नि उदयमान जालान जाति महाजन उम्र 35 साल निवासी वार्ड नंबर 14 कुंजगली सिघाना का इस्तगासा न्यायालय श्रीमान अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खेतड़ी से प्राप्त हुआ कि प्रेमजीत शर्मा पुत्र बिहारीलाल शर्मा जाति ब्राहमण निवासी लाम्बी अहीर पुलिस थाना पचेरी कला से एक प्लाट मय मकान के 75 लाख रूपये में जरिये नोटेरी किया था जिसमें 65 लाख रुपये नगद दे दिये थे तथा शेष राशि 10 लाख रूपये रजिस्ट्री करवाने पर देने की बात तय हुई थी। आरोपी प्रेमजीत शर्मा ने अपनी इसी जमीन को पुनः अनिता देवी पत्नि रहीश कुमार जाति अहीर निवासी ढाणी पीठौला थाना सिधाना को दिनांक 21 दिसंबर.2021 को विक्रय कर दी। आरोपी ने मुस्तगीसा रूपादेवी के साथ धोखाधड़ी कर 65 लाख रूपये हड़प लिये और अपनी बेची हुई भूमि को पुनः अनिता देवी को विक्रय कर दी जिस पर प्रकरण संख्या 254 / 22 धारा 420,406,467,468, 471 भादसे में दर्ज कर तफतीश मन भजनाराम उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सिधाना द्वारा प्रारम्भ की गई।
पुलिस कार्यवाही- अनुसंधान के दौरान बयानात गवाहान लिये गये तथा मूल इकरारनामा दिनांक 26.जून 2021 तथा उप पंजीयक उप तहसील सिघाना से प्रेमजीत शर्मा द्वारा अनिता देवी पत्नि रहीश कुमार के नाम से करवाई गई रजिस्ट्री की प्रमाणित प्रति प्राप्त की गई तथा आरोपी प्रेमजीत शर्मा के खिलाफ जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर आरोपी अपने मशकन से फरार चल रहा था जिसकी बार बार तलाश की गई। आरोपी की जरिये मुखबीर सूचना मिलने पर दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफतार किया गया।
गिरफतार मुलजीम प्रेमजीत शर्मा पुत्र श्री बिहारीलाल शर्मा जाति ब्राहमण उम्र 51 साल निवासी लाम्बी अहीर पुलिस थाना पचेरी कला जिला झुंझुनू
टीम-01. भजनाराम उप निरीक्षक
झुंझुनूं 07 अक्टूबर 22 महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर उमेश चन्द्र दत्ता (IPS) एवं पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं मृदुल कच्छावा (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ० तेजपाल सिंह (RPS) के निर्देशानुसार श्रीमती नेहा अग्रवाल (RPS) पुलिस उप अधीक्षक एससी / एसटी एक्ट जिला झुंझुनूं द्वारा किया गिरफतार ।
घटना का संक्षिप्त विवरण :--
दिनांक 23.मई 21 को बनवारीलाल पुत्र छाजूराम जाती अहीर निवासी पुहानियां ने थाना हाजा पर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि कल दि० 22/5/2021 को मेरा भान्जा प्रदीप पत्र सूरत सिंह यादव निवासी घाटाशेर हमारे घर आया हुआ था तथा रात्री को समय करीब 10.30 बजे के आस पास मेरा लड़का हन् यादव व मेरा भाजा प्रदीप यादव दोनो हमारे घर से खाना खाने के पश्चात बाबा बूटीनाथ आश्रम की तरफ जाने लगे तो अचानक 2 कैम्पर गाडियो में सवार होकर हरकेश जाट सत्यवान जाट उर्फ कालू निवासीगण खानपुर राजेन्द्र पुत्र अमीलाल, राजू उर्फ योगेन्द्र जाट, प्रमजीत उर्फ पपली ठेकेदार निवासीगण सावलोद व इनके साथ 8 10 अन्य व्यक्ति अपने साथ लाठी व सरीया आए तथा आते ही मेरे लड़के हनू यादव के साथ लाठी व सरियों से बूरी तरह जमीन पर पटक कर मारपीट करते हुए मेरे लड़के के दोनो हाथ व पैरो पर गंभीर प्रकृति की चोट मारते हुए मेरे लड़के को मरा हुआ समझ कर अपनी उक्त दोनों केम्पर गाडियो में बैठ कर भाग गए। तब मेरे लड़के हनू यादव को ईलाज हेतू सिंघाना सरकारी अस्पताल लेकर गये तथा वहा से इलाज हेतु जयपुर लेकर जा रहे थे परन्तु उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा की गई गंभीर मारपीट के कारण मेरे लड़के के शरीर पर आयी चोटो से उसकी मृत्यू हो गयी है इत्यादि पर प्रकरण संख्या 137 / 21 धारा 147, 148, 149, 341, 323, 302 भादसं. में दर्ज कर अनुसंधान संजय शर्मा पु.नि. तत्कालीन थानाधिकारी सिघाना व देवेन्द्र सिंह आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक एससी / एसटी सैल जिला झुंझुनू द्वारा किया गया जिनका स्थानान्तण होने पर अनुसंधान श्रीमती नेहा अग्रवाल आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक एससी / एसटी सैल जिला झुंझुनू द्वारा किया गया।
पुलिस कार्यवाही प्रकरण में अनुसंधान के दौरान कुल 7 मुलजिमानों के खिलाफ अपराध प्रमाणित पाया गया जिसमें से 6 मुलजिमानो को बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया तथा आरोपी सत्यवान उर्फ कालू घटना के बाद से फरार चल रहा था जो गोवा, तिरूपति बालाजी, उज्जैन व जयपुर में अलग अलग जगह बदलकर छुपकर रहता था जिसको पुलिस थाना चिड़ावा द्वारा अभियोग संख्या 238/2022 धारा 341,323,325,427,307 भादस में गिरफतार कर जिला कारागृह झुंझुनू में दाखिल करवाया गया जिसको श्रीमान पुलिस उप अधीक्षक एससी / एसटी सैल श्रीमती नेहा अग्रवाल आरपीएस मय टीम के प्रोडेक्शन वारन्ट पर लिया जाकर अनुसंधान कर गिरफतार किया गया ।
गिरफतार मुलजीम - सत्यवान उर्फ कालू पुत्र सत्यरूप जाति जाट उम्र 23 साल निवासी खानपुर पुलिस थाना सिघाना जिला झुंझुनूं
गठित टीम-01. श्रीमती नेहा अग्रवाल, आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक एससी / एसटी सैल जिला झुंझुनू 02. भजनाराम उप निरीक्षक 03. सुरेन्द्र कुमार एचसी 19 04. ताराचन्द कानि0 789 05. सुशील कुमार कानि0 782 08. हंसराज कानि0 1116
थानाधिकारी पुलिस थाना सिधाना कार्यालय पुलिस उप अधीक्षक एससी/एसटी सैल जिला झुंझुनू कार्यालय पुलिस उप अधीक्षक एससी / एसटी सैल जिला झुंझुनूं पुलिस थाना सिधाना पुलिस थाना सिधाना
गांधी सप्ताह के तहत पीस मैराथन आयोजित
झुंझुनूं, 7 अक्टूबर। गांधी सप्ताह के तहत जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को पीस मैराथन का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय के स्वर्ण जयंती स्टेडियम से कलेक्ट्रेट स्थित गांधी प्रतिमा तक आयोजित इस मैराथन को जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन में खिलाड़ियों, स्काउट्स, नेहरू युवा केंद्र के संबद्ध युवाओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान जिला कलक्टर कुड़ी ने युवाओं को प्रेरित भी किया। वहीं मैराथन का समापन गांधी प्रतिमा स्थल पर हुआ, जहां जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, एडीएम जेपी गौड़, जिला खेल अधिकारी राजेश ओला, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, गाईड सीओ सुभिता गिल समेत खिलाड़ियों ने महात्मा गांधी को पुष्पांजली अर्पित की।
गांधी सप्ताह के तहत हुआ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
झुंझुनूं, 7 अक्टूबर। शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से जिले में आयोजित हो रहे गांधी सप्ताह के तहत शुक्रवार को सूचना केंद्र सभागार में गांधी जीवन दर्शन पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुभाष ढाका ने बताया कि प्रतियोगिता में जेके मोदी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की अरुणा प्रथम, इसी स्कूल की सानिया द्वितीय तथा जेपी जानू राजकीय उच्च माध्य विद्यालय की छात्रा तनु तृतीय स्थान पर रही।
जिले के 12 गांव में पुनः आयोजित होगा बाल आधार नामांकन शिविर
झुंझुनूं,7 अक्टूबर।राज्य सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में चयनित जिले के 12 गांव में 10-12 अक्टूबर को बाल आधार नामांकन शिविरो का आयोजन किया जाएगा। इस कैम्प में 0-5 वर्ष के वंचित रहे बच्चों का आधार नामांकन का कार्य किया जायेगा।
संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल ने बताया कि यह शिविर चिड़ावा ब्लॉक के निजामपुरा, सूरजगढ़ के राजीवपुरा, बुहाना के भोपालपूरा, चूडिना,सहड का बास, मंडावा के खलासी,झुंझुनूं के दीपलवास् व अम्बेडकर नगर, सूरजगढ़ के भुदनपुरा, पारस नगर, हनूत पूरा, फतेपुरा में आयोजित होंगे।
*गांधी भजन प्रतियोगिता का आयोजन*
झुंझुनूं 07 अक्टूबर 22 जिला प्रशासन के निर्देश के अनुपालना में गांधी सप्ताह के अंतर्गत शिक्षा विभाग के तत्वावधान में स्काउट गाइड कार्यालय झुंझुनूं में गांधी भजन प्रतियोगिता का आयोजन अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक श्रीमती कमला कालेर के मुख्य आतिथ्य एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र कृष्णिया की अध्यक्षता में किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। गांधी भजन प्रतियोगिता में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इश्कपूरा सिंघाना की नरगिस एंड पार्टी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा जेपी जानू स्कूल की जेनब एवं पूजा द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रही। विजेताओं को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर जयचंद भढ़िया, सुनीता बेनीवाल, राजेश कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई तथा सी ओ गाइड सुभीता महला, वरिष्ठ स्काउटर रामानंद आजाद, विजय गर्वा, दिनेश कुमार, रामदेव सिंह सहित अनेक रोवर रेंजर एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
अवैध निर्माण को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन**_
झुंझुनूं। शहिदान चौक स्थित टीबडेवालों की छः हवेली जोकि शहर के लेआउट में ऐतिहासिक व पर्यटन में दर्ज है को भू माफियाओं द्वारा रातों-रात ध्वस्त कर आवासीय अनुमति पर कमर्शियल निर्माण किया जा रहा है। उक्त प्रकरण की जांच कर उपखंड अधिकारी शैलेश खैरवा ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि सार्वजनिक चौक व आम रास्ते की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण किया जा रहा है। 89 वर्ग गज का आम रास्ते का पट्टा नगर परिषद की मिलीभगत से जालसाजी कर दिया गया है, जिसमें भारी भ्रष्टाचार हुआ है। उपखंड अधिकारी की रिपोर्ट के बावजूद भी नहीं तो इस निर्माण कार्य को सीज किया गया और ना ही अवैध निर्माण को तोड़ा गया। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने ज्ञापन में बताया कि दो हवेलियों को तोड़कर व्यावसायिक निर्माण किया जा रहा है, सभी नियमों को ताक पर रखकर निर्माण किया जा रहा है । आखिर प्रशासन इस मामले को दबाने में क्यों लगा हुआ है? इस मामले को लेकर नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंप कर जानकारी दी है कि नगर परिषद के भारी भ्रष्टाचार का खुलासा होने के बावजूद भी कोई कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है । इस अवैध निर्माण को भी सीज नहीं किया जा रहा है। यदि आवासीय अनुमति पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बन रहे इस निर्माण कार्य को सीज कर ध्वस्त नहीं किया गया तो भारतीय जनता पार्टी धरना प्रदर्शन करेगी।