कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

जींवन के प्रत्येक क्षेत्र में गांधी दिखाते हैं राह गांधी सप्ताह के दौरान चल रही गतिविधियों के सिलसिले में जिला स्तरीय सेमीनार में गांधी दर्शन पर हुआ विमर्श

 जींवन के प्रत्येक क्षेत्र में गांधी दिखाते हैं राह

गांधी सप्ताह के दौरान चल रही गतिविधियों के सिलसिले में जिला स्तरीय सेमीनार में गांधी दर्शन पर हुआ विमर्श

चूरू, 06 सितंबर। जिला स्तर पर चल रहे गांधी सप्ताह के दौरान जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को लोहिया महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय सेमीनार में गांधी दर्शन पर विमर्श हुआ।

’’महात्मा गांधी ः अतीत ही नहीं भविष्य भी है’’ विषय पर आयोजित सेमीनार में वक्ताओं ने कहा कि गांधी दर्शन के बिना देश की वर्तमान व्यवस्थाओं की कल्पना ही करना मुश्किल है। शासन-प्रशासन हो, राजनीति हो चाहे व्यक्तिगत जीवन, गांधी हमें प्रत्येक क्षेत्र में अपने कर्तव्यों की निर्वहन की राह दिखाते हैं।

जिला स्तरीय सेमीनार का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. महावीर सिंह ने किया। प्रथम तकनीकी सत्र के मुख्य वक्ता इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार चारण एवं डॉ. सरोज हारित ने गांधी दर्शन पर विस्तार से चर्चा की। द्वितीय तकनीकी सत्र में प्रो. रूपा शेखावत, डॉ. धीरज बाकोलिया, डॉ. वीना ढेनवाल, डॉ. प्रशान्त कुमार शर्मा और प्रो. आशीष शर्मा ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। इसी सत्र में राजकीय महाविद्यालय, सुजानगढ़ की छात्रा नर्बदा, टैगोर महाविद्यालय, तारानगर के छात्र सुनील कुमार, लोहिया महाविद्यालय, चूरू की छात्रा रजनी कानखेड़िया ने भी अपने विचार रखे।

समापन सत्र के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त सह आचार्य प्रो. राज कुमार लाटा रहे। समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए प्रो. राज कुमार लाटा ने गांधी जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

सीईओ ने वीसी के जरिए की समीक्षा, कहा- योजनाओं का त्वरित क्रियान्वयन

चूरू, 6 अक्टूबर। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरी राम चौहान ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश ब्लॉक विकास अधिकारियों सहित संबंधित अधिकारियों को दिए।

चौहान ने कहा कि अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं को लाभान्वित करें ताकि सरकार की मंशा के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र को इन योजनाओं का समयबद्ध एवं समुचित लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्तर पर यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि योजनाओं के क्रियान्वयन में अनाश्यक विलंब नहीं हो। इसके लिए जरूरी है कि पूरी मॉनीटरिंग के साथ प्रत्येक योजना का प्रत्येक चरण समयबद्ध ढंग से सपंन्न हो।

इस दौरान उन्होंने विकास अधिकारियों एवं वाटरशेड अधिकारियों को राजीव गांधी जल संचय योजना के दूसरे चरण की डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए तथा पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार के संबंध में चर्चा कर आवश्यक प्रगति के लिए कहा। उन्होंने जीपीडीपी कार्ययोजना समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने, मनरेगा में श्रमिक नियोजना बढाने, एक सौ दिन पूरे करने वाले लाभार्थियों की संख्या बढाने, पीएमएवाई में विशेषकर चूरू व बीदासर में प्रगति को बढाने के निर्देश दिए।

इस दौरान वाटरशेड एसई आनंद सिंह गहलोत, एक्सईएन मानसिंह, सीपीओ प्रदीप जोशी सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

---

चूरू जिला तीरन्दाजी सीनियर प्रतियोगिता 9 अक्टूबर को

चूरू, 06 अक्टूबर। जिला तीरन्दाजी संघ की ओर से 9 अक्टूबर को सवेरे 9 बजे जिला स्तरीय सीनियर पुरुष व महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

जिला तीरन्दाजी संघ के चेयरमैन सीताराम चोटिया ने बताया कि यह प्रतियोगिता इण्डियन राऊंड, कंपाऊंड, रिकर्व पद्धति में आयोजित होगी। संघ के कोच सुनील रक्षक ने बताया कि प्रतियोगिता एम.एस. आर्चरी एकेडमी, जिला स्टेडियम, चूरू में आयोजित होगी। इच्छुक प्रतिभागी अपना आधार कार्ड, आरएए कार्ड, इक्यूपमेन्ट साथ लेकर आएं। जिला तीरन्दाजी संघ के मुख्य संरक्षक शारीरिक शिक्षक रामसिंह सिहाग ने बताया कि चयनित खिलाड़ी 29-30 अक्टूबर को निवाई टोंक में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।

गांधी सप्ताह के तहत ''गांधी अतीत ही नहीं भविष्य भी है'' विषय पर सेमिनार का आयोजन


गांधीजी व डॉ. अम्बेडकर के सिदान्तों का अनुसरण करें — जिला कलेक्टर


गांधीजी की परिकल्पना गरीब व असहाय लोगों की सेवा — नागा


सीकर 06 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के तहत गांधी सप्ताह के अन्तर्गत गुरूवार को जिला प्रशासन की ओर से कलेक्ट्रेट सभागार में ''गांधी अतीत ही नहीं भविष्य भी है'' विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। 

सेमिनार में जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने कहा कि गांधीजी के शांति, आर्थिक शिक्षा से संबंधित आदर्श आज भी प्रासंगिक है। वहीं गांधीजी अपने जो भी निर्णय लेते थे वें केवल गरीबों के हितों में ही लेते थे, उनका मानना था कि सही निर्णय वह हो जिस निर्णय से गरीबों का उत्थान हो सके। उन्होंने कहा कि हमें गांधीजी व डॉ. अम्बेडकर के सिदान्तों का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन अपने आप में बहुत बड़ी शिक्षा है। उन्होंने कहा कि लोगों के विचारों में मतभेद हो लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए। 

सेमिनार में राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य व महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सहसंयोजक शिवभगवान नागा ने कहा कि गांधीजी की परिकल्पना थी कि गरीब, असहाय लोगों का काम सबसे पहले करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों के भारत का निर्माण हम सब मिलकर पूरा करेंगे। उन्होंने गांधीजी के सिद्धान्तों को आत्मसात करने की बात कही। 

इस दौरान इतिहासकार महावीर पुरोहित ने कहा कि गांधीजी ने अपना जीवन सत्य की व्यापक खोज में स​मर्पित कर दिया और उन्होंने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपनी स्वयं की गलतियों ओर खुद पर प्रयोग करते हुए सिखने की कोशिश की तथा अपनी आत्मकथा को सत्य के प्रयोग का नाम दिया। उन्होंने गांधीजी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधीजी के जीवन दर्शन एवं दार्शनिक विचारों को विश्व बंधुत्व तथा वसुदेव कुटुंबकम के सिद्धान्त को व्यवहारिक जीवन में भी अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांधीजी ने भारत छोडो आंदोलन का नेतृत्व किया इसके साथ ही देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। 

कार्यक्रम में श्री कल्याण कॉलेज के प्रोफेसर हेमन्त ने कहा कि राजनिति की दशा व दिशा बदल रही है। गांधीजी ने परम्परागत ढांचे को बदलने के लिए काम किया वहीं गांधीजी अपने जीवन में सत्य, अंहिसा का पालन निडर होकर करते थे। उन्होंने कहा कि गांधीजी की सारी जीवन यात्रा अच्छे कामों के प्रति समर्पित था वहीं गांधीदर्शन हमें नई राह व दिशा दिखाता है। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन दर्शन ओर उनके सिद्धान्तों पर व्याख्यान दिया। 

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश कुमार लाटा, सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरणमल, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओमप्रकाश राहड़, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग सुमन पारीक, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. सुमित्रा, क्षय रोग अधिकारी डॉ. विशाल सिंह, सीपीओ अरविन्द सिंह सामौर, एसई एवीवीएनएल नरेन्द्र गढवाल, एडीईओं सीमा चौधरी, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति दांतारामगढ़ के संयोजक मदन बिजारणियां, पियंका भीचर सहित जिला स्तरीय अधिकारी व महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सदस्य उपस्थित थे।

—————————————————

सशक्त दस्त नियंत्रण अभियान शुक्रवार से

नौनिहालों को बचाएंगे डायरिया और कुपोषण से
7 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक मनाया जाएगा दस्त नियंत्रण अभियान
अभियान में ओआरएस व जिंक टेबलेट मिलेगी निःशुल्क

चूरू, 6 अक्टूबर । पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों में दस्त तथा कुपोषण के कारण होने वाली मृत्यु दर में कमी लाने के लिए चूरू जिले में सशक्त दस्त नियंत्रण अभियान संचालित किया जाएगा। अभियान 7 अक्टूबर से 25  अक्टूबर तक चलेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि अभियान में दस्त एवं कुपोषण से होने वाली बीमारियों के प्रति आमजन में जनजागृति लाने के लिए व्यापक जागरूकता गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस दौरान दस्त से पीडित पांच वर्ष तक के बच्चों की पहचान कर उन्हें ओआरएस पैकेट एवं जिंक टेबलेट निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। विभाग के स्वास्थ्य कार्यकर्ता जनसमुदाय को स्वच्छता, पौष्टिक आहार एवं हाथ धोने के सही तरीके आदि की जानकारी भी देंगे।
सीएमएचओ ने बताया कि जिला अस्पताल, सीएचसी तथा पीएचसी तथा सबसेंटर स्तर पर ओआरएस काॅर्नर स्थापित किये जाएंगे। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भंवरलाल सर्वा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ जिला स्तर पर समन्वय स्थापित कर दस्त नियंत्रण अभियान में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की भूमिका भी सुनिश्चित की जाएगी। आशा सहयोगिनियों को इस अभियान में घर-घर जाकर ओआरएस के पैकेट देगी। आशा सहयोगिनी एवं प्रसाविका द्वारा हाथ धुलाई का तरीका एवं महत्व भी बताया जाएगा।  दस्त नियंत्रण अभियान में दो माह से लेकर पांच साल तक की उम्र तक के बच्चों को लाभान्वित किया जाएगा। बच्चों को ओआरएस का घोल पिलाकर और जिंक टेबलेट देकर डायरिया व कुपोषण से दूर रखा जा सकता है।  दस्त एवं उसके कारण होने वाले निर्जलीकरण से होने वाली मृत्यु को ओआरएस एवं जिंक की गोली के उपयोग के साथ पर्याप्त पोषण द्वारा रोका जा सकता है। साथ ही दस्त की रोकथाम के लिए पीने के लिए साफ पानी का प्रयोग, समय समय पर हाथों को पानी एवं साबुन सेे धोना, स्वछता, समय पर टीकाकरण एवं पर्याप्त पोषण लेना जरूरी है। 5 वर्ष से छोटे बच्चों में दस्त रोग एक गंभीर समस्या है बाल्यकाल में आज भी दस्त रोग 5 वर्ष से कम उम्र में होने वाली मृत्यु का महत्वपूर्ण कारण है, हमारे देश में लगभग 10 प्रतिशत मृत्यु इस रोग के कारण होती है। दस्त से होने वाली ये मृत्यु प्रायः गर्मी/मानसून के मौसम में होती है और सामाजिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों में इसका सबसे बुरा प्रभाव पडता है।


सालासर मेले में खाद्य सुरक्षा टीम की कार्रवाई 3 नमूने लिये
शुद्ध के लिये युद्ध अभियान

चूरू, 6 अक्टूबर। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा टीम ने गुरुवार को 3 नमूने लिये।

सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि 6 अक्टूबर 2022 को 3 नमूने लिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूल सिंह  बाजिया ने बताया कि   सालासर बालाजी व आसपास के क्षेत्र में 3 नमूने लिए गए। सालासर मेले में मिठाई की दुकानों व डेयरी का निरीक्षण कर दूध पनीर व मावा के पेड़े के तीन नमूने लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि फर्म लक्ष्मी लोटस डेयरी सालासर से दूध का एक नमूना लिया गया है।

फर्म विनायक डेयरी सालासर से पनीर का एक नमूना लिया  तथा फर्म मनीषा मिष्ठान भंडार सालासर से मावा के पेड़े का एक नमूना लिया गया है। मेले में सभी व्यापारियों को मिठाइयों को ढक कर रखने साफ सफाई रखने व शुद्ध मिठाइयां विक्रय करने के लिए पाबंद किया गया।

तीनों नमूनों  को प्रयोगशाला जयपुर जांच के लिए भिजवाया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

सीईओ ने वीसी के जरिए की समीक्षा, कहा- योजनाओं का त्वरित क्रियान्वयन

चूरू, 6 अक्टूबर। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरी राम चौहान ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश ब्लॉक विकास अधिकारियों सहित संबंधित अधिकारियों को दिए।

चौहान ने कहा कि अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं को लाभान्वित करें ताकि सरकार की मंशा के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र को इन योजनाओं का समयबद्ध एवं समुचित लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्तर पर यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि योजनाओं के क्रियान्वयन में अनाश्यक विलंब नहीं हो। इसके लिए जरूरी है कि पूरी मॉनीटरिंग के साथ प्रत्येक योजना का प्रत्येक चरण समयबद्ध ढंग से सपंन्न हो।

इस दौरान उन्होंने विकास अधिकारियों एवं वाटरशेड अधिकारियों को राजीव गांधी जल संचय योजना के दूसरे चरण की डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए तथा पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार के संबंध में चर्चा कर आवश्यक प्रगति के लिए कहा। उन्होंने जीपीडीपी कार्ययोजना समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने, मनरेगा में श्रमिक नियोजना बढाने, एक सौ दिन पूरे करने वाले लाभार्थियों की संख्या बढाने, पीएमएवाई में विशेषकर चूरू व बीदासर में प्रगति को बढाने के निर्देश दिए।

इस दौरान वाटरशेड एसई आनंद सिंह गहलोत, एक्सईएन मानसिंह, सीपीओ प्रदीप जोशी सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।


सीएमएचओ डांगी व पीएमओ झाझड़िया का पुनिया ने किया अभिनंदन

झुंझुनू। भगवानदास खेतान अस्पताल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पूनिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चिकित्सा के क्षेत्र में अच्छे कार्य कर रहे सीएमएचओ राजकुमार डांगी व पीएमओ कमलेश झाझड़िया का स्वागत व अभिनंदन किया। विश्वंभर पूनिया के नेतृत्व में ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भादर स्वामी, झुंझुनू नगर मंत्री ललित जोशी , पूर्व सरपंच अर्जुन महला व विनोद झाझड़िया ने पीएमओ व सीएमएचओ को सोल, साफा व श्रीफल देकर माला पहना अभिनंदन किया। इस मौके पर पुनिया ने कहा कि बीडीके अस्पताल में प्रतिदिन 3 से 3.50 हजार मरीज ओपीडी में देखे जा रहे हैं, साथ ही 500 डिलीवरी प्रतिदिन महिला वार्ड में हो रही है। श्रेष्ठ चिकित्सा सेवा आज के दिन झुंझुनू में ही उपलब्ध होने का मुख्य कारण पीएमओ कमलेश झाझड़िया की मेहनत व सीएमएचओ राजकुमार डांगी की दूरदर्शिता है।

दिन में माता का विसर्जन शाम को रावण दहन

झुंझुनूं 06 अक्टूबर 22 विजयदशमी पर सुबह सभी पंडालों में मां दुर्गा की आरती की गई जिसमें भक्तों की भीड़ देखने को नजर आई आरती के बाद प्रसाद सभी भक्तों को दिया गया उसके बाद सभी पंडालों से मां दुर्गा की झांकियां सभी मुख्य मार्गो से होते हुए व डीजे पर मां का भजन गाते  नाचते हुए विसर्जन के लिए निकली व समस्त तलाब पर मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया समस्त तलाब पर हजारों की संख्या में भक्तों ने नम आंखों से मां दुर्गा विदा किया

शाम को श्रीरामलीला परिषद गांधी चौक को ओर से सेठ मोतीलाल खेल ग्राउंड पर रावण के 51 फीट के पुतले का दहन किया गया। इधर, भार्गव मोहल्ले में भी रामलीला का मंचन कर रावण का पुतला जलाया गया। सेठ मोतीलाल खेल ग्राउंड पर हुए रावण दहन आयोजन के मुख्य अतिथि कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी थे। अध्यक्षता एसपी मृदुल कच्छावा ने की। विशिष्ट अतिथि एडीएम जेपी गौड़, एएसपी तेजपाल सिंह, डिप्टी नेहा अग्रवाल, वाणिज्यिक कर अधिकारी उमेश जालान, स्टेडियम में बनाए गए मंच पर कलाकारों ने राम-रावण

संवाद व युद्ध के प्रसंग का मंचन किया। खूबसूरत आतिशबाजी के बीच श्रीराम के अग्निबाण से 51 फीट रावण का पुतला जला उठा।


---