अनिल कुमार गुर्जर निवासी कुठानिया को एक देशी पिस्टल मय जिन्दा कारतूस व एल्टो गाड़ी सहित किया गिरफतार
झुंझुनूं 03 सितंबर 22 महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर उमेश चन्द दत्ता (IPS) एवं पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं मृदुल कच्छावा (IPS). अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ० तेजपाल सिंह (RPS) के निर्देशानुसार मुकेश चौधरी (RPS). वृताधिकारी वृत बुहाना के सुपरवीजन में महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर द्वारा अवैध हथियार रखने वालो के खिलाफ चलाया गया अभियान को सफल बनाने के लिये भजनाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिधाना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा एक देशी पिस्टल मय एक जिन्दा कारतूस व एल्टो गाड़ी सहित आरोपी को किया गिरफतार । घटना का संक्षिप्त विवरण :
दिनांक 02 अक्टूबर 22 को भजनाराम उप निरीक्षक मय जाब्ता सुशील कुमार कानि0 782, अजय
भालोठिया कानि0 284 च महेश कुमार कानि0 222 थाना सिघाना मय प्राईवेट वाहन के स्थानीय एवं विशेष
अधिनियम के तहत कार्यवाही करने व गश्त करने के लिये रात्रि को रवाना होकर थाना क्षेत्र में गश्त ईलाका करते हुये गॉव मोई भारू पहुचे तो जरिये मुखबीर इत्तला मिली कि गॉव कुठानिया से एक लड़का एल्टो गाड़ी नंबर
एचआर 810641 में हथियार लेकर जा रहा है।
पुलिस कार्यवाही- गश्त के दौरान मुखबीर के द्वारा दी गई इत्तला की तस्दीक करने के लिये तुरन्त रवाना होकर कुठानिया से सिधाना की तरफ जाने वाले रास्ते पर पहुंच कर नाकाबंदी की गई तो कुठानिया की तरफ से आई उक्त नंबर की एल्टो गाड़ी को रुकवाई जाकर गाड़ी चालक अनिल कुमार को नाम पता पूछते हुये गाड़ी की तलाशी ली गई तो ड्राईवर की सीट के निचे एक कपड़े के थैले में एक देशी पिस्टल व जिन्दा कारतुस मिलने पर मौके पर फर्द जब्ती की कार्यवाही करते हुये एल्टो गाड़ी को भी जब्त किया गया व थाना पर पहुंच कर प्रकरण संख्या 276 / 22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर तफतीश श्री घुड़सिंह स.उ.नि. के जुम्में की गई।
गिरफतार मुलजीम
अनिल कुमार पुत्र विजय सिंह जाति गुर्जर उम्र 22 साल निवासी कुठानिया पुलिस थाना सिधाना जिला पुलिस थाना सिधाना
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझडिया हत्याकाण्ड में गब्बर गैंग का सदस्य 5000 हजार का इनामी
बदमाश रमेश कुमार मुण्डीवाल गिरफतार
झुंझुनूं 03 अक्टूबर 22 महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर उमेश चंद्र दत्ता (IPS), पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं मृदुल कच्छावा (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं डॉ तेजपालसिंह (RPS) एवं मन रोहिताशलाल देवेन्द्रा (RPS) वृताधिकारी वृत झुन्झुनू ग्रामीण के निकट सुपरवीजन में श्रवण कुमार उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बगढ़ द्वारा गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये थाना हाजा के अभियोग संख्या 204/2022 धारा 147, 148, 149, 302 भादस में वांछित आरोपी रमेश कुमार मुण्डीवाल को भरसक प्रयासों के उपरान्त दिनांक 30 सितंबर 22 को गिरफतार किया गया जो पीसी रिमाण्ड पर चल रहा है।
घटना विवरण:- दिनांक 10 सितंबर 22 को परिवादी महेन्द्रसिंह द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई की दिनांक 09 सितंबर 22 को सायं 8 बजे के करीब मेरे पुत्र पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझडिया निवासी भहान्दा खुर्द थाना बगढ़ की आरोपीगण दिनेश मालसरिया, अरविन्द गब्बर, प्रदीप मांगवा, देशबन्धु रवि बलौदा, विश्वबन्धु अजीत बाबा, उमेश बाबल, सोनू, इमरान, मन्जीत झाझडिया, रमेश कुमार, कुलदीप व एक अन्य द्वारा काटली नदी रोही भडौन्दा खुर्द जाने वाले ग्रेवल रास्ते पर बोलेरो कैम्परो से टक्कर मारकर राकेश को नीचे उतारकर सरिये पाईप व लाठियों से गम्भीर रूप से मारपीट की जिसको बाद में अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया जिस पर प्रकरण दर्ज कर अन्वेषण प्रारम्भ किया गया।
गठित टीमों द्वारा कारवाई प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस थाना बगड़ की अलग-अलग टीमों का गठन
किया गया। जिनमें से थानाधिकारी बगड श्रवण कुमार उपनिरीक्षक के नेतृत्व में मुल्जिमानों की तलाश जयपुर शहर में सादा वस्त्रों में टीम के द्वारा रैकी की गई। जयुपर शहर में सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये आरोपीगणों के ठिकानों पर दबिश दी गई जयपुर शहर में आरोपिगणों के नजदीकी लोगों से पूछताछ की गई। इसी दौरान जयपुर शहर में आरोपी रमेश कुमार मुण्डीवाल के होने की पुख्ता जानकारी मिली जानकारी में ये सामने आया कि हल्दी घाटी मार्ग के आस पास चाय की थड़ियों पर चाय के कप धोता है तथा वही फुटपात पर रहता है जिस पर थानाधिकारी व टीम के द्वारा आस पास की चाय की थडियों पर रैकी की गई तथा आरोपी के चाय की थडी पर कप धोने की बात को सही मानकर चाय की थडियों को गहनता से चैक किया गया जिस पर आरोपी सूत्र दयानन्द जाति जाट उम्र 22 साल निवासी छउ पुलिस थाना गुढा जिला झुंझुनं को हल्दी घाटी मार्ग के पास चाय की थड़ी से दस्तायाव किया गया। मुल्जिम रमेश कुमार मुण्डीवाल से अन्य आरोपियों के ठिकानो के बारे में पूछताछ की जा रही है।
सामाजिक अहिंसा चेतना मानसिक प्रदूषण से बचाव की अचूक दवा : शर्मा
सीकर, 3 अक्टूबर। अहिंसा सप्ताह के दूसरे दिन 3 अक्टूबर (सोमवार) को राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मणगढ़ में अहिंसा सामाजिक चेतना विषय पर संगोष्ठी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा ने सामाजिक अहिंसा चेतना को मानसिक प्रदूषण मिटाने की अचूक दवा बता कर अपने जीवन में गांधी के अहिंसा व्रत को आत्मसात करने की नसीहत दी। संगोष्ठी में साहित्यकार बिमला महरिया ने गांधीजी का अहिंसा दर्शन पर शोधपत्र वाचन किया जिस पर श्रोताओं ने प्रश्न पूछ कर जिज्ञासा शांत की। इनके अलावा एसीबीईओ महावीर प्रसाद, शिक्षाविद् गांधी विचारक मुस्तफा कुरेशी, प्रधानाचार्या सुशीला ,छात्रा कीर्ति,पायल ने भी गांधीजी से जुड़े प्रसंग सुनाए।
स्काउट गाइड संयुक्त सचिव इंदु शर्मा व शिक्षिका सरिता ने गांधीजी के भजन सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में विद्यालय छात्राएं, स्काउट गाइड व एन. एस. एस. की छात्राओं के साथ उनके प्रभारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विनोद पारीक व गोविंद जांगिड़ ने किया। अंत में सभी ने अपने जीवन में अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
--------------
गांधी सप्ताह पर अंहिसा सामाजिक चेतना संगोष्ठियां आयोजित
सीकर, 3 अक्टूबर। सोमवार को गांधी सप्ताह के तहत जिलेभर में उपखण्ड स्तरीय अहिंसा सामाजिक चेतना संगोष्ठियां आयोजित की गई। धोद उपखण्ड अधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि धोद उपखण्ड के काशी का बास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अहिंसा सामाजिक चेतना विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में वक्ताओं ने आमजन में अहिंसा के माध्यम से सामाजिक चेतना लाने का संकल्प लिया और सामाजिक चेतना को गति देने का विश्वास दिलाया।
कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी श्रीमाधोपुर निहारिका शर्मा ने बताया कि श्रीमाधोपुर के राजकीय राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में छात्र - छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अहिंसा सामाजिक चेतना की अलख जगाई।
उपखण्ड अधिकारी दांतारामगढ अर्चना चौधरी ने बताया कि दांतारामगढ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अहिंसा सामाजिक चेतना विषय पर संगोष्ठीय वर्तमान परिप्रेक्ष्य में निवर्हन की जाने वाली भूमिका के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इन कार्यक्रमों में विद्यालय की छात्र - छात्राएं, शिक्षा विभाग के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
------------
गांधी सप्ताह पर उपखण्ड स्तरीय ’’अहिंसा सामाजिक चेतना’’ संगोष्ठी आयोजित
सीकर, 3 अक्टूबर। सोमवार को गांधी सप्ताह के तहत उपखण्ड स्तरीय ’’अंहिसा सामाजिक चेतना’’ संगोष्ठी उपखण्ड अधिकारी सीकर गरिमा लाटा की अध्यक्षता में नवजीवन सीबीएसई स्कूल के कॉन्फ्रेंस हॉल मे आयोजित की गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम गांधीजी की प्रतिमा को अतिथियों एवं संभागियों द्वारा श्रृद्धासुमन भेंट किए गए।
मुख्य वार्ताकार के रूप में बी.एस. मील, सुल्तानसिंह जाखड़ एवं रामचन्द्र आर्य ने ‘‘अहिंसा सामाजिक चेतना’’ विषय पर वर्तमान परिप्रेक्ष्य में निवर्हन की जाने वाली भूमिका के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
विकास अधिकारी पिपराली सुरेश कुमार पारीक एवं बीएसएमएचओ पिपराली अजीत शर्मा ने भी अपने विभाग के माध्यम से सामाजिक चेतना लाने का संकल्प लिया। सीबीएईओ पिपराली ने संस्था प्रधानों के प्रशिक्षण में इस विषय की वार्ता रखकर सामाजिक चेतना को गति देने का विश्वास दिलाया।
संगोष्ठी में नवजीवन सीबीएसई स्कूल के मानद निदेशक शंकरलाल बगड़िया ने स्वयं से एवं स्वयं के संस्थानों से इस मुहिम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
संगोष्ठी में उपखण्ड अधिकारी सीकर गरिमा लाटा ने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को विभाग के माध्यम से एवं समाज के माध्यम से दोहरे दायित्व से जन-जन तक अंहिसा की भावना भरने के लिए निर्देशित किया साथ ही किसी का जानबूझकर बुरा नही करने की शपथ दिलाई। बलदेवसिंह बगड़िया ने सभी का आभार व्यक्त किया। संगोष्ठी में बीवीएचओ पिपराली शंकरलाल कुमावत, एसीबीईओ पिपराली रामनारायणसिंह, नोडल प्रभारी आयुर्वेद राजेन्द्र कुमार शर्मा, संदर्भ व्यक्ति पिपराली हरिराम बाजिया, वरिष्ठ अध्यापक नाथूराम, प्रधानाध्यापक वेदयाल मुण्ड, शारीरिक शिक्षक प्रकाशवीर, गिरदावर रतनलाल मौर्य एवं पटवारी दौलतराम उपस्थित रहे।
----------------