कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

जिला कलेक्टर सहित अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित महात्मा गांधीजी की प्रतिमा पर किए पुष्प अर्पित


 जिला कलेक्टर सहित अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित महात्मा गांधीजी  की प्रतिमा पर किए पुष्प अर्पित 

सीकर 02 अक्टूबर। महात्मा गांधीजी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती अवसर पर रविवार को सीकर जिले भर में हर्षोल्लास पूर्वक विभिन्न आयोजनों के साथ मनाई गई। 

 सीकर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में महात्मा गांधीजी की प्रतिमा पर जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने पुष्प अर्पित किए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार यादव, उपखण्ड़ अधिकारी सीकर गरिमा लाटा, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश कुमार लाटा, सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरणमल, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओमप्रकाश राहड़ सहित जिला स्तरीय अधिकारी व कलेक्ट्रेट के कर्मचारी उपस्थित रहे।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री की जयंती पर जिलेभर में हुए कार्यक्रम,

गांधीजी के जीवन मूल्यों की आज भी प्रासंगिकता है - जिला कलेक्टर 

समाज कल्याण सप्ताह का हुआ शुभारंभ

सीकर, 2 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर स्थित श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ आयोजित किया गया। 

 कार्यक्रम में सभी ने ‘रघपुति राघव राजा राम’ सहित विभिन्न भजनों का सामूहिक पाठ किया। स्काउट्स के सदस्यों ने गांधीजी के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए... दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ताल, साबरमति के संत तूनें कर दिया कमाल’’ गीत प्रस्तुत किए। वहीं कार्यक्रम से पूर्व सभी अतिथिगणों ने महात्मा गांधीजी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित किए।

 इस अवसर पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सहसंयोजक व राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य शिव भगवान नागा ने कहा कि महात्मा गांधी की जयन्ती पर पूरें प्रदेश में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन आज विश्व रिकार्ड बनने जा रहा है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से महात्मा गांधीजी के जीवन दर्शन को जानने के लिए उनकी लिखित पुस्तक ’’सत्य का प्रयोग’’  के अध्ययन, मनन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक राज्य के सभी विद्यालयों के पुस्तकालयों में रखवाई जायेगी ताकि छात्र-छात्राएं इसका अध्ययन कर सके।

 उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल ने कहा कि महात्मा गांधीजी ने देश के आजादी के लिए अंहिसा का रास्ता अपनाया था। सभी का दायित्व बनता है कि आंदोलन में सरकारी सम्पति को नुकसान नहीं पहुंचायें और अंहिसा के मार्ग पर चलना चाहिए, यही गांधी दर्शन की मूल भावना है।

 बीसूका जिला उपाध्यक्ष सुनीता गिठाला ने कहा कि गांधी अतीत ही नहीं बल्कि भविष्य भी है। उन्होंने कहा कि गांधीजी का सपना था कि गांव-ढाणी में बैठे व्यक्ति का विकास होगा तभी सही रूप में ग्राम्य विकास का सपना पूरा होगा, हमें गांधीजी के जीवन आदर्शो को आत्मसात करना चाहिए।

 जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि गांधीजी के जीवन मूल्यों की आज भी प्रासंगिकता है। उन्होंने सत्य, सहिष्णुता, सादगीपूर्ण जीवन व अंहिसा के मार्ग पर चलने का जीवन दर्शन बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के द्वारा देशहित में किए गए अनेकों कार्यो की जानकारी आने वाली पीढ़ियों को दें जिससे कि वें गौरवान्वित महसूस करें।

 जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि महात्मा गांधीजी के आदर्श सदैव प्रासंगिक रहेंगे। प्रत्येक व्यक्ति को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अंहिसा के पथ पर चलना चाहिए, जिससे आपसी प्रेम और सौहार्द बना रहे। उन्होंने कहा कि हिंसा कमजोर हथियार है, अंहिसा के हथियार से गांधीजी ने आजादी का मार्ग चुना था।

 कार्यक्रम में  प्रोफेसर युनुस अली, अशोक महला, इतिहासकार महावीर पुरोहित ने गांधीजी के व्यक्तित्व व कृतित्व की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी। वहीं कार्यक्रम में इमानुयल चर्च के फादर डेविड सर, गुरूद्वारा ज्ञानीग्रंथी अतर सिंह ने गांधीजी के जीवन-दर्शन के बारें में छात्र-छात्राओं को अवगत करवाया। कार्यक्रम के अन्त में जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने सभी उपस्थित जनों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई। वहीं राष्ट्रगान के साथ सर्वधर्म प्रार्थना सभा का समापन किया गया। 

 इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, यूआईटी सचिव राजपाल यादव, उपखण्ड अधिकारी सीकर गरिमा लाटा, सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरण मल, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओमप्रकाश राहड़, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश कुमार लाटा, समाजसेवी विनोद नायक, पूर्व पार्षद पे्रमचंद सैनी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामचन्द्र पिलानियां, कार्यवाहक प्रधानाचार्य महेश कुमार, श्री कल्याण कन्या महाविद्यालय प्राचार्या नीलम भार्गव, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक लालचंद नहलिया, खेल अधिकारी अशोक कुमार, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय विभाग चुन्नीलाल, डीपीएम राजीविका अर्चना मौर्य, स्काउट मास्टर महेन्द्र पारीक सहित स्काउट, एनसीसी, आंगनबाडी कार्यकर्ता सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रही।

--समाज के विकास में युवाओं की भूमिका अहम: सरस्वती

सीकर,2 अक्टूबर। नेहरू युवा केंद्र के जिला स्तरीय युवा उत्सव का आज आयोजन हुआ | इस कार्यक्रम मे पूरे जिले से चयनित 350 से अधिक युवाओं ने अलग अलग प्रतियोगिताओ मे भाग लिया | कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती उपस्थित थे | स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा की युवा देश के भविष्य हैं तथा समाज के विकास में युवाओं की अहम भूमिका है। राजनीति के क्षेत्र में भी उन्हें आगे आना चाहिए। युवा जाति, धर्म, क्षेत्र समेत अन्य तमाम विडंबनाओं से हटकर समाज का नेतृत्व करें। सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि भारत बदल रहा है। विश्व पटल पर भारत के नए युग की शुरुआत हो रही है। देश में भारतीय नवजवान की भूमिका पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया की आज देश को आगे बढा़ने में अधिक युवाओं का हाथ है। सांसद ने कहा कि शेखावाटी के युवाओं ने तो देश की सेना में जाकर अपना पर्चम लहराया है। जिला युवा अधिकारी तरुण जोशी ने कहा कि राजनीति में अपराधी छवि के लोगों का आना चिंता का विषय है, जिसपर रोक लगाने की जरूरत है। अगर युवा राजनीति में आएंगे, तो राजनीति के अपराधीकरण पर रोक लगेगी। नेशलन यूथ अवॉर्डी सुधेश पूनियाँ ने सम्बोधित करते हुए कहा की सभी प्रतिभागियों को इसको महज एक दिन का कार्यक्रम ना सोच कर अपने जीवन का सबसे महत्वपूर्ण क्षण बनाना चाहिए | यहां से चयनित युवा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी भागीदारी निभाएंगे | कार्यक्रम के अंत मे युवा संवाद व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा सभी प्रतियोगिताओ के चयनित युवाओं को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया | कार्यक्रम मे डॉ विकास पावड़िया, पिआरओ पूर्ण सिंह, राजेंद्र मधुकर, विजय हिन्द, रघुवीर मील ने भी अपने-अपने विचार रखे |

गांधी सप्ताह के अन्तर्गत 3 अक्टूबर को उपखण्ड मुख्यालयों पर ’’अहिंसा सामाजिक चेतना’’ संगोष्ठी का होगा आयोजन 

सीकर,2 अक्टूबर।  जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि गांधी सप्ताह के अन्तर्गत 3 अक्टूबर को उपखण्ड मुख्यालयों पर उपखण्ड अधिकारी द्वारा निर्धारित स्थान पर ’’अहिंसा सामाजिक चेतना’’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

---------

कृषि आदान विक्रेताओं का प्रशिक्षण शिविर आयोजित 

सीकर, 2 अक्टूबर। उप निदेशक  कृषि विस्तार हरदेव सिंह बाजिया ने बताया की आज आत्मा मीटिंग हॉल सीकर में जिले के कृषि आदान विक्रेताओं का प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें कृषि आदान विक्रेताओं को वर्तमान में उपलब्ध विभिन्न  कृषि आदान की स्थिति से अवगत करवाया तथा आगामी महीनों के लिए मांग का आकलन कर उस पर चर्चा की गई । हरदेव सिंह बाजिया ने आदान विक्रेताओं को सलाह दी कि वे उर्वरको का विक्रय पी ओ एस मशीन से ही करें साथ ही उर्वरक विक्रय करते समय कृषकों को उर्वरकों के साथ अन्य आदान क्रय करने के लिए बाध्य नहीं किया जावे । किसानों को इस बात की पूर्ण जानकारी दी जावे की विभिन्न प्रकार के उर्वरकों की आगे भी नियमित रूप से आपूर्ति बनी रहेगी। अतः  किसान जितनी जरूरत इस माह की हो उतना ही उर्वरक क्रय करें तथा एक साथ ज्यादा उर्वरक क्रय कर भंडारण नही करें। 

उन्होंने विक्रेताओं को संबोधित करते हुए हैं बताया कि डीएपी के विकल्प के रूप में एसएसपी उर्वरक को बढ़ावा दिया जावे क्योंकि एक कट्टा डीएपी के स्थान पर यदि किसान भाई 3 कट्टे एसएसपी तथा एक कट्ठा यूरिया उर्वरक उपयोग करते हैं तो उनका खर्चा भी कम होता है साथ ही सल्फर पोषक तत्व की अतिरिक्त पूर्ति होती है जो कि तिलहनी में दलहनी फसलों के लिए बहुत फायदेमंद है । प्रशिक्षण में आदान विक्रेताओं को इस बात के भी निर्देश प्रदान किए गए हैं कि वे उर्वरकों का विक्रय निर्धारित दरों पर ही करें यदि कहीं से भी निर्धारित दरों से अधिक दरों पर उर्वरक विक्रय करने की शिकायत प्राप्त हुई तो संबंधित विक्रेताओं के विरोध कठोर कार्रवाई की जावेगी। 

उन्होंने प्रशिक्षण में आदान विक्रेताओं को पाबंद किया गया कि वे उर्वरकों का विक्रय जिले के कृषकों को ही करें तथा जिला से दूसरे जिलों एवम् राज्य के बाहर उर्वरकों की सप्लाई में कोई लिप्त पाया गया तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जावेगी।

प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए संयुक्त निदेशक कृषि प्रमोद कुमार ने बताया की कृषि आदानो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जावे तथा यह सुनिश्चित किया जावे कि किसानों को उच्च गुणवत्ता के कृषि आदान  समय पर उपलब्ध हो सके । उन्होंने कृषि आदान विक्रेताओं को निर्देश दिए की कृ कृषि आदानो की गुणवत्ता के साथ में किसी तरह का कोई समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया की रबी सीजन में विशेष अभियान चलाकर कृषि आदान विक्रेताओें के परिसर का निरीक्षण करवा कर ज्यादा से ज्यादा नमूने लेकर विश्लेषण के लिए भेजे जाएंगे तथा जिन विक्रेताओ के आदान विश्लेषण में अमानक पाए जाएंगे उन विक्रेताओं एवं निर्माताओं के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जावेगी। प्रशिक्षण में उपस्थित कृषि आदान विक्रेताओं को कृषि विभाग की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए योजनाओं की पूरी जानकारी दी गई तथा उनसे अपेक्षा की गई की कृषि विभाग की योजनाओं का जिले के किसानों के में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें। प्रशिक्षण शिविर में जिले के करीब 120  कृषि आदान विक्रेताओं ने भाग भाग लिया। इस मौके पर कृषि अधिकारी शंकर लाल जाट, सज्जन सिंह बाजिया, रामनिवास ढाका ,राम रतन स्वामी भी उपस्थित रहे।

------------

चिरंजीवी  योजना रक्षा कवच है, मुसीबत आने से पहले तैयारी करें और रजिस्टे्रशन करवाएं

राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण राजोरिया व जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने गोकुलपुरा ग्राम सभा में दी चिरंजीवी योजना की जानकारी

सीकर, 2 अक्टूबर। जिले की 373 ग्राम पंचायतों पर 2 अक्टूबर (रविवार) को चिरंजीवी ग्राम सभा तथा नगरीय क्षेत्रों में वार्ड सभा का आयोजन हुआ, इनमें जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई।

 गोकुलपुरा ग्राम पंचायत पर हुई ग्राम सभा को राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूणा राजोरिया ने ग्रामवासियों को योजना की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के प्रत्येक परिवार को इस योजना के माध्यम से रक्षा कवच प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए मुसीबत आने से पहले तैयारी करते हुए योजना में पंजीकरण करवाएं ताकि परिवार में कोई बीमार भी हो जाए तो उसके इलाज के खर्च की चिंता नहीं रहेगी। 

 उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा 10 लाख रूपए तक कैशलेस उपचार की सुविधा प्रदान की जा रही है। साथ ही पंजीकृत परिवारों को 5 लाख रूपए तक का दुर्घटना बीमा कवर भी दिया जा रहा है। वहीं इस योजना से जुड़े परिवारों की महिला मुखिया को तीन साल की फ्री इंटरनेट सुविधा के साथ स्मार्टफोन भी दिया जाएगा। इसलिए यह योजना बेहद लाभदायक है और सभी लोगों के हितकारी है। योजना के तहत पंजीकृत परिवारों को सम्बद्ध प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों में 10 लाख रूपए तक फ्री इलाज हो रहा है। योजना के तहत 1633 बीमारियों को शामिल किया जा चुका है, साथ ही गंभीर बीमारियां जैसे की हार्ट स्टंट, बायपास सर्जरी, कैंसर, डायलिसिस, हार्ट, लिवर, किडनी, बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसी बीमारियों को शामिल किया गया है, इसलिए योजना को लाभ लेने के लिए जब भी अस्पताल जाए तो अपना जनआधार कार्ड या नंबर या जन आधार पंजीयन की रसीद जरूर साथ लेकर जाएं और योजना में पंजीकृत परिवार हैं तो अस्पताल में पहले ही बताए। 

 जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि योजना के तहत अस्पताल के पंजीकरण शुल्क बिस्तर व्यय, भर्ती व्यय, नर्सिंग व्यय, शल्य चिकित्सा, संवेदनाहरण विशेषज्ञ एवं सामान्य चिकित्सा का परामर्श शुल्क, रक्त, ऑक्सीजन, ओटी, एक्स-रे व जांच पर होने वाले खर्च शामिल किए गए है। साथ ही चिकित्सा प्रक्रिया से पहले पांच और अस्पताल से छुटटी के बाद के 15 दिन का परामर्श, जांच व दवाइयां भी फ्री देने की सुविधा की गई है। 

 उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम व सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवारों, लघु व सीमांत किसानों, संविदा कर्मियों और कोविड 19 के तहत अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित व असहाय परिवारों की प्रीमियम राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जा रही है। इसके अलावा प्रदेश के वे अन्य परिवार जिनको वर्तमान में केंद्र व राज्य सरकार मेडिक्लेम, मेडिकल अटेन्डेंस नियमों के तहत लाभ नहीं मिल रहा है वे 850 रूपए का भुगतान कर इस योजना से जुड़ सकते हैं, अर्थात् राज्य का कोई भी नागरिक योजना से जुड़ सकता है। एनएफएसए एवं एसईसीसी के पूर्व से लाभान्वित परिवारों को योजना में पंजीयन करवाने की आवश्यकता नहीं है।

ग्राम सभा में गोकुलपुरा सरपंच , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्मल सिंह, पिपराली बीसीएमओ डॉ. अजीत शर्मा, सीकर उपखण्ड अधिकारी गरिमा लाटा सहित अन्य कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

--------------