कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेरणा से हो रहा कार्यक्रम ‘विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार- मिशन तहसील

 14, 15, 16 अक्टूबर को जन सुनवाई करेंगे विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेरणा से हो रहा कार्यक्रम ‘विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार- मिशन तहसील 392’

चूरू, 04 अक्टूबर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेरणा से विशेष योग्यजन आयुक्तालय की ओर से चलाए जा रहे ‘विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार मिशन तहसील 392’ अंतर्गत 14, 15 एवं 16 अक्टूबर को विशेष योग्यजन आयुक्त (राज्य मंत्री) उमाशंकर शर्मा जिले के विभिन्न तहसील मुख्यालयों पर जन सुनवाई करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विशेष योग्यजन आयुक्त 12 अक्टूबर रात्रि को चूरू पहुंचकर सर्किट हाऊस में रात्रि विश्राम करेंगे। वे 13 अक्टूबर को सवेरे सर्किट हाऊस से रवाना होकर सिद्धमुख, राजगढ़, तारानगर, सरदारशहर, भानीपुरा, रतनगढ़, सुजानगढ़ व बीदासर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। इसके बाद वे 14 अक्टूबर को सवेरे 9.30 बजे सिद्धमुख में, 1 बजे राजगढ़ में, 4.30 बजे तारानगर में जन सुनवाई कर चूरू आएंगे। इसके बाद वे 15 अक्टूबर को सवेरे 8.30 बजे चूरू से प्रस्थान कर सवेरे 9.30 बजे सरदारशहर, दोपहर एक बजे भानीपुरा, शाम 4 बजे रतनगढ़ में जन सुनवाई कर शाम को चूरू आएंगे। विशेष योग्यजन आयुक्त 16 अक्टूबर को सवेरे 9.30 बजे सुजानगढ़, दोपहर 1 बजे बीदासर में जन सुनवाई कर शाम 4 बजे चूरू आएंगे। इसके बाद वे शाम को चूरू से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों के लिए प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति लागू

चूरू, 4 अक्टूबर। राज्य सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के बिंदु संख्या 81 में अनुसरण में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से राजस्थान पत्रकार एवं साहित्यकार कल्याण कोष से अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों लिए प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति लागू की गई है।

सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए नियम एवं शर्तें, आवेदन पत्र विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदन जिला कार्यालय में जमा होंगे। उन्होंने बताया कि आवेदक के माता-पिता में से किसी एक का सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, राजस्थान से अधिस्वीकृत पत्रकार होना आवश्यक है। अधिस्वीकृत पत्रकार की आजीविका पूरी तरह पत्रकारिता पर निर्भर हो तथा उसकी वार्षिक आय अधिकतम 8 लाख रुपए वार्षिक ही होनी चाहिए। दो संतान तक छात्रवृत्ति की पात्र होंगी। आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदक को जन्म प्रमाण पत्र एवं शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी शैक्षणिक प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। आवेदक विद्यार्थी राजस्थान राज्य में राजकीय या मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान में मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम में अध्ययनरत होना चाहिए। राज्य सरकार की किसी अन्य योजना में छात्रवृत्ति प्राप्त कर रहे विद्यार्थी पात्र नहीं होंगे। इस संबंध में 50 रुपए के नॉन ज्यूडिशियल स्टांप पर नोटरी से अधिप्रमाणित शपथ पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। किसी भी कक्षा में पढ़ने के लिए छात्रवृत्ति केवल एक वर्ष के लिए उपलब्ध होगी। अनुत्तीर्ण होने पर उसी कक्षा के लिए दूसरी साल छात्रवृत्ति देय नहीं होगी। आवेदक को निर्धारित प्रपत्र में निर्धारित दस्तावेजों के साथ जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में आवेदन करना होगा। आवेदन के 15 दिनों के भीतर इसे मुख्यालय को अभिशंषा के साथ अग्रेषित किया जाएगा। छात्रवृत्ति की स्वीकृति आयुक्त/निदेशक स्तर के अधिकारी करेंगे। उन्होंने बताया कि कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों को प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति देय होगी। इसमें वर्ष में अधिकतम दस माह के लिए 100 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में ग्रुप एक में डिग्री एवं पोस्ट ग्रेजुएट लेवल प्रोफेशनल कोर्स के लिए होस्टलर को 13500 रुपए तथा डे स्कॉलर को 7000 रुपए, ग्रुप दो में अदर प्रोफेशनल कोर्स लीडिंग टू डिग्री, डिप्लोमा सर्टिफिकेट के लिए होस्टलर को 9500 रुपए वार्षिक तथा डे स्कॉलर को 6500 रुपए वार्षिक, ग्रुप 3 में ग्रेजुएट एंड पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस  (जो पहले दो ग्रुप में कवर न हो) के लिए होस्टलर को 6000 तथा डे स्कॉलर को 3000 रुपए तथा ग्रुप 4 में सभी पोस्ट मैट्रिक्युलेशन नॉन डिग्री कोर्स के लिए होस्टलर को 4000 तथा डे स्कॉलर को 2500 रुपए वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट जज आएंगे

चूरू, 04 अक्टूबर। सुप्रीम कोर्ट के जज कृष्ण मुरारी 8 अक्टूबर को सालासर आएंगे।  एडीएम लोकेश गौतम ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट जज 7 अक्टूबर को सुजानगढ़ आएंगे तथा सुजानगढ़ में रात्रि विश्राम के बाद 8 अक्टूबर को सवेरे 9 बजे सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन करेंगे। दोपहर तीन बजे वे सालासर से जयपुर के लिए रवाना होंगे।

झुंझुनू के तीन खिलाड़ियों ने जीते कांस्य पदक 



जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने किया सम्मान 


झुंझुनूं, 4 अक्टूबर। जिले के 3 खिलाड़ियों ने अहमदाबाद में चल रही राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने बताया कि राज्य कुश्ती संघ के प्रदेश अध्यक्ष उम्मेद सिंह झाझड़िया के निर्देशन में तीनों खिलाड़ियों जगन मीणा (87 किलो भार वर्ग) देशराज (60 किलो भार वर्ग) प्रीति (57 किलो भार वर्ग) ने अहमदाबाद में चल रही कुश्ती की राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लिया, जहां तीनों को कांस्य पदक मिला। खिलाड़ियों के मंगलवार को झुंझुनूं आगमन पर कलेक्ट्रेट में जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने इनका स्वागत और सम्मान किया। जिला कलक्टर ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रशासन की तरफ से खिलाड़ियों को हर सुविधा कराने की कोशिश की जाएगी। 

इसके अलावा अंडर 17 चैंपियनशिप में भी तनु (61 किलो भार वर्ग) ने कांस्य पदक जीता है।

भाजपा नेता कमल कान्त शर्मा ने धूम धाम से नानी बाई का मायरा भरा 


झुंझुनूं। चूना चौक दुर्गा पूजा महोत्सव के अंतर्गत कथा वाचक श्री जी रितु वशिष्ठ दिल्ली वाली के मुखारबिंद से  तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को भाजपा ज़िला प्रवक्ता एवं नगर मण्डल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा द्वारा सपत्निक शहर वासियो के साथ मायरा भरा। आयोजक समिति के अविनाश पुरोहित व अनिल पुरोहित ने बताया कि रथ पर श्री कृष्ण , राधा व रुक्मिणी की झांकी गाजे बाजे के साथ शर्मा बंधु बांधवो को लेकर सपत्निक धर्मदास भवन से रवाना होकर चूना चौक कथा में पहुँचे जहां पर धूम धाम से मायरा भरा। इस मौक़े पर शिवचरन पुरोहित, गुड्डु मित्तल, विनोद कुमावत, विकास पुरोहित सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।

जिला स्तर से ग्राम पंचायत स्तर तक बुधवार को लगाएंगे खेजड़ी के पौधे

राज्य वृक्ष संरक्षण के लिए संभागीय आयुक्त नीरज के पवन की अनूठी पहल, जिला स्तर पर डीएफओ तथा उपखंड स्तर पर एसडीएम नोडल अधिकारी

चूरू, 04 अक्टूबर। राज्य वृक्ष खेजड़ी के संरक्षण के लिए संभागीय आयुक्त नीरज के पवन की पहल पर बुधवार 5 अक्टूबर को पूरे जिले में खेजड़ी वृक्षारोपण किया जाएगा।

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि बुधवार को जिले के राजकीय कार्यालयों, परिसरों में खेजड़ी पौधरोपण किया जाएगा। उप वन संरक्षक को इसके लिए जिला स्तरीय तथा सभी उपखंड अधिकारियों को उपखंड स्तरीय नोडल अधिकारी बनाया गया है। सीईओ हरी राम चौहान ने बताया कि जिलेभर में ग्राम पंचायतों को पौधेरोपण के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय पौधरोपण कार्यक्रम सवेरे 9.15 बजे नेचर पार्क में आयोजित किया जाएगा।  चूरू विकास अधिकारी ने एक आदेश जारी कर सभी ग्राम पंचायतों में 20 अथवा इससे अधिक पौधरोपण के निर्देश दिए हैं तथा पंचायत समिति के अधिकारियों को इसके लिए प्रभारी नियुक्त किया है।