कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

एक देशी कटटा मय एक जिन्दा कारतूस व खाली केश के साथ कुलदीप उर्फ केडी व विष्णु कुमार को किया गिरफतार

 


एक देशी कटटा मय एक जिन्दा कारतूस व खाली केश के साथ कुलदीप उर्फ केडी व विष्णु कुमार को किया गिरफतार


झुंझुनूं 5 अक्टूबर 22  महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर उमेश चंद्र दता (IPS)  पुलिस अधीक्षक महोदय  मृदुल कच्छावा (IPS) व  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डा०  तेजपाल सिंह (RPS) एवं मुकेश चोधरी (RPS) वृताधिकारी वृत्त बुहाना के निकट सुपरवीजन में  महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर द्वारा अवैध हथियार रखने वालो के खिलाफ चलाये गये अभियान को सफल बनाने के लिये मन बनवारीलाल उ0नि० थानाधिकारी थाना पचेरी कलां द्वारा गठित टीम  नरेश कुमार एएसआई के नेतृत्व में आर्म्स एक्ट, लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत कार्यवाही करने के लिये टीम गठित की गई 
घटना का संक्षिप्त विवरण :-  05 अक्टूबर 22 को नरेश कुमार एएसआई मय जाप्ता  धर्मेन्द्र कानि 1113  रामसिंह कानि 887 मय प्राईवेट वाहन के लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही करने बाबत थाना  से रवाना होकर गश्त कस्बा पचेरी कला रसुलपुर रायपुर ढाणा देवलावास गश्त करते हुये सांतौर पहुंचे तो जरीये मुखबीर खास ईतला मिली की दो व्यक्ति मेघपुर शराब ठेका के पास मे अवैध देशी कटटा व कारतुस लेकर घुम रहे है
पुलिस कार्यवाही गश्त के दौरान मुखबी से प्राप्त ईतला से तस्दीक करने के लिये रवाना होकर मेघपुर शराब ठेका के पास पहुचा तो दो शख्स घुमते नजर आये जिनको डिटेन कर नाम पता पुछा तो एक नेअपना नाम कुलदीप उर्फ केडी व दुसरे ने अपना नाम विष्णु कुमार बताया जिनकी तलाशी ली गई तो कुलदीप उर्फ कैदी के पास एक देशी कटटा व विष्णु कुमार के पास एक जिन्दा कारतूस व एक खाली केश मिलने पर मौके पर जप्ती कार्यवाही की जाकर अभियुक्तगण को गिरफतार कर वापसी थाना पर अभियोग पंजिबद्ध करवाया गया ।
गिरफतारशुदा मुलजीम :-02
1. कुलदीप उर्फ केडी पुत्र  शीशरा जाति गुर्जर उम्र 21 साल निवासी दुधवा पुलिस थाना मेहाड़ा
2. विष्णु कुमार पुत्र  मिथिलेश सिंह जाति राजपूत उम्र 21 साल निवासी मकान नं. 86 गुरूगोविन्द सिंह नगर राजपुरा जिला पटियाला (पंजाब)


एक अवैध देशी पिस्टल सहित राजेश उर्फ कोटी को किया गिरफतार

झुंझुनूं 5 अक्टूबर 22 महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर  उमेश चंद्र दता (IPS)  पुलिस अधीक्षक  मृदुल कच्छावा (IPS) व  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  डा०  तेजपाल सिंह (RPS) एवं  मुकेश चोधरी (RPS) वृताधिकारी वृत बुहाना के निकट सुपरवीजन में  महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर द्वारा अवैध हथियार रखने वालो के खिलाफ चलाये गये अभियान को सफल बनाने के लिये मन बनवारीलाल उ0नि० थानाधिकारी थाना पचेरी कला के नेतृत्व में आर्म्स एक्ट लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत कार्यवाही करने के लिये टीम गठित की गई ।
घटना का संक्षिप्त विवरण :-- 05 अक्टूबर 22 को मन थानाधिकारी बनवारीलाल उनि मय जाप्ता  अमित कानि 1581  सुभाषचन्द्र कानि 1442  राजेन्द्र कानि 1097 मय सरकारी वाहन मय चालक  बलकेश कानि 1093 के लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही करने बाबत थाना हाजा से रवाना होकर गश्त करना पचेरी कला रसुलपुर रायपुर पथाना भालोठ सोहली काकडा गश्त करते हुये भालोठ पहुंचे तो जरीये मुखबीर खास इतला मिली की रायपुर अहिरान के पास जोहड़ में एक हरियाणा का शख्स अवैध पिस्टल लेकर घुम रहा है।
पुलिस कार्यवाही
गश्त के दौरान मुखबीर से प्राप्त ईतला की तस्दीक करने के लिये रवाना होकर मन थानाधिकारी मय जाप्ता के रायपुर अहिरान के जोहड़ के पास पहुंचा तो एक शख्स जोहड़ की पाल के पास घुमता नजर आया जिसको डिटेन कर नाम पता पूछा तो अपना नाम राजेश उर्फ कोटी बताया जिसकी तलाशी ली गई तो उसके पास एक देशी पिस्टल मिलने पर मौके पर जप्ती कार्यवाही की जाकर अभियुक्त को गिरफतार कर वापसी थाना पर अभियोग पंजिबद्ध करवाया गया ।

गिरफतारशुदा मुलजीम 01

1. राजेश उर्फ कोटी पुत्र श्री हरवंश जाति धानक उम्र 20 साल निवासी भोजावास पुलिस थाना कनीना जिला महेन्द्रगढ़ हरियाणा

विशेष योगदान :-
 अमित कानि 1681 पुलिस थाना पचैरी कला

खेजड़ी के संरक्षण के लिए समन्वित प्रयास जरूरी ः चौहान

संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन की पहल पर चूरू जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर बुधवार को हुआ खेजड़ी वृक्षारोपण

चूरू, 05 अक्टूबर। संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन की पहल पर बुधवार को जिलेभर में राज्यवृक्ष खेजड़ी के पौधे लगाए गए। इस दौरान जिला स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक पौधरोपण किया गया।

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशन में जिलेभर में हुए खेजड़ी वृक्षारोपण कार्यक्रमों में खेजड़ी के वृक्ष की अहमियत पर चर्चा की गई। जिला मुख्यालय स्थित नेचर पार्क में सीईओ हरी राम चौहान, एसीएफ राकेश दुलार सहित अधिकारियों, कार्मिकों ने खेजड़ी के पौधे लगाकर शुरुआत की। इस मौके पर चौहान ने बताया कि राज्य वृक्ष खेजड़ी किसान का मित्र पेड़ है तथा प्राचीन काल से इसकी महत्ता मानी गई है। संकट के समय यह किसान के लिए उपयोगी साबित हुआ है तथा यह उन चुनिंदा पौधों में से है, जिसके नीचे फसल अच्छी होती है, वरना अन्य पेड़ों के नीचे कोई फसल नहीं होती। खेजड़ी की छंगाई से उतरी लकड़ी जहां प्रतिवर्ष ईंधन के तौर पर काम आती है तो फर्नीचर आदि के लिए भी इसकी लकड़ी काफी उपयोगी रहती है। उन्होंने कहा कि खेजड़ी हमारा राज्य वृक्ष है तथा इसके संरक्षण में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन की यह पहल निस्संदेह महत्त्वपूर्ण साबित होगी।

एसीएफ राकेश दुलार ने यहां के पारिस्थितिकी तंत्र में खेजड़ी की भूमिका के बारे में बताया और कहा कि हमारे क्षेत्र की प्रकृति इस पेड़ के सर्वथा अनुकूल है। यह एक ऎसा पेड़ है जो किसान को नियमित आय देता है और भेड़-बकरी और ऊंट के लिए चारा प्रदान करता है।

इस मौके पर सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, रेंजर घनश्याम सिंह, सहायक वन पाल समुंद्र सिंह, सहायक वनपाल कृष्णा साहू, आनंद प्रकाश, वन रक्षक गजेंद्र सिंह, शांति प्रकाश, वन कार्मिक मुबारक खान, गिरधारी आदि ने पौधरोपण किया।

रेगिस्तान के किसानों के लिए वरदान है खेजड़ी का पेड़

घांघू के राजीव गांधी आईटी सेंटर में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन की पहल पर ग्रामीणों ने लगाए खेजड़ी के पौधे

चूरू, 05 अक्टूबर। संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन की पहल पर जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार बुधवार को घांघू ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित राजीव गांधी आईटी सेंटर में ग्राम पंचायत की ओर से ग्रामीणों ने खेजड़ी के पौधे लगाए।

इस मौके पर ग्राम सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी ने कहा कि खेजड़ी का पेड़  रेगिस्तान के किसानों के लिए वरदान है और बारिश की कमी के बावजूद यह पेड़ हर साल लूंग, लकड़ी देकर किसान की आर्थिक मदद करता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान ऎसा प्रदेश है, जहां खेजड़ी के पेड़ों की रक्षा के लिए 363 लोगों ने एक साथ अपने जीवन का बलिदान दिया था। इस एक उदाहरण से हम खेजड़ी और पेड़ों का महत्त्व समझ सकते हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता महावीर सिंह नेहरा ने कहा कि हम प्रकृति और प्राकृतिक खाद्य पदार्थों से दूर होन की सजा अपनी बीमारियों के रूप में भुगत रहे हैं। हमें अपने स्वास्थ्य व जीवन को बेहतर बनाए रखने के लिए प्रकृति के समीप रहना चाहिए और अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।

सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने संभागीय आयुक्त की पहल की सराहना करते हुए कहा कि पहले ऊंट या बैल से खेती के समय किसान पेड़ों को बचा लेता था और हर साल एक-दो नए पेड़ तैयार हो जाते थे लेकिन यांत्रिक खेती ने पर्यावरण का बड़ा नुकसान किया है और हर खेत में खेजड़ी कम होती जा रही है। हमारे यहां की जलवायु में पनपने वाले पौधों में खेजड़ी सर्वाधिक उपयोगी और आर्थिक महत्त्व वाला पौधा है। हमें इसे बचाने के लिए समुचित ढंग से प्रयास करने चाहिए।

इस दौरान पूर्व लेफ्टिनेंट युनुस अली और पूर्व एथलीट हरफूल सिंह राहड़ के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पौधे लगाए तथा सेंटर में श्रमदान किया। वार्ड पंच अमित शर्मा, ग्राम पंचायत के कनिष्ठ लिपिक सत्यप्रकाश मीणा, वन रक्षक गजेंद्र सिंह तंवर, आजम खान, युसुफ खान सामाजिक कार्यकर्ता बीरबल नोखवाल, मुकेश गुरी, विशाल दर्जी, पंचायत सहायक राजवीर सिंह राठौड़, सुभाष सेवदा आदि ने पौधरोपण में सहयोग किया।



गांधी सप्ताह के तहत लक्ष्मणगढ़ में  ’’गांधी के सपनों का भारत’’ विषय पर चित्राकला प्रतियोगिता आयोजित


सीकर,  5 अक्टूबर। बुधवार को गांधी सप्ताह के अन्तर्गत  सावित्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मणगढ़ में उपखण्ड स्तर पर ’’गांधी के सपनों का भारत’’ विषय पर चित्राकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें छात्राओं ने गांधी जी के रामराज्य की परिकल्पना को चित्रों के माध्यम से उकेरा एवम् अछूतोद्धार,सांप्रदायिक सद्भावना, स्वदेशी और स्वच्छता का संदेश दिया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा  व अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महावीर प्रसाद ने गांधी जी के सपनों के भारत को साकार करने का संदेश दिया । प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित किया । 

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य सुशीला  ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के कांता जाट, इंदु शर्मा, गोविंद जांगिड़ एवम् समस्त स्टाफ, छात्राएं उपस्थिति रहें।

--------------

गांधी सप्ताह के अन्तर्गत गुरूवार को ‘‘गांधी अतीत ही नही भविष्य भी है’’ विषय पर सेमिनार होगी आयोजित

सीकर, 5 अक्टूबर। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि गांधी सप्ताह के अन्तर्गत 6 अक्टूबर (गुरूवार) को ‘‘गांधी अतीत ही नही भविष्य भी है’’ विषय पर सेमिनार का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा।

---------

*राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन की तैयारियाँ पूर्ण* 



अखिल भारतीय रैगर महासभा शाखा इकाई झुंझुनू की बैठक आज  आगामी 9 अक्टूबर को जयपुर कें विद्याधर नगर स्टेडियम में आयिजित होने वाले राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन को लेकर बैठक आज   अंबेडकर काम्प्लेक्स प्रभात टाकीज कें पास संपन हुई जिसमें जिले सभी ब्लॉक संयोजको  ने जयपुर में आयोजित होने वाले महासम्मेलन में ब्लॉक से जाने वाले समाज बंधुओं एवं यातायात,नाश्ता, खाना  की व्यवस्थाओं पर रिपोर्ट पेश की !

रघुनाथ माछलपूरियां की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संयोजक बागेश बाकोलिया ने अनुशासित तरीके एवं सुबह 11:00 बजे आयोजन स्थल विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर पहुचने का आवाहन किया जिलाध्यक्ष एडवोकेट राकेश सबलानिया ने बताया की सभी ब्लॉको सहित जिले कें विभिन क्षैत्रो से 10 बड़ी बसे एवं 50 से ज्यादा निजी साधन जाएंगे !बैठक में बसों की जिम्मेदारी एवं रूठ निर्धारित किए गए !बैठक में गोपीराम डिग्रवाल, प्रदीप जागृत, किशनलाल मुंडोंतियां, प्यारेलाल बाकोलिया, घनश्याम माछलपुरिया, सुरेश बाकोलिया ,सुरेन्द्र कानवाड़िया ,प्रहलाद बाकोलिया, राजेश कनवाडिया आदि समाज बंधु उपस्थित रहे !!

राकेश सबलानिया एडवोकेट 

जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा झुंझुनू 

9828952032



*एसपी कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा की गई प्लानिंग आयी काम*


*शहर डिप्टी वीरेंद्र शर्मा की कड़ी मेहनत लाई रंग*


*आमजन ने पुलिस की कार्रवाई को सराहते हुए एसपी का जताया आभार*


*झुंझुनू एसपी मृदुल कच्छावा की भी रही शानदार भूमिका*


*पुलिस अधीक्षक की विकेंद्रीकरण , दल प्रबंधन की नीति और त्वरित कार्रवाई से बढ़ा पुलिस का कद*


*बालक धीरीश हुड्डा के दिनदहाड़े अपहरण  का मामला*


*अपहरण मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार*


सीकर । बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक पर्व विजयदशमी के ठीक एक दिन पूर्व सीकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के कुशल नेतृत्व और शानदार विकेंद्रीकरण की रणनीति के चलते पुलिस और आमजन के संयुक्त प्रयासों से अपहृत बालक धीरीश को सही सलामत मां के आंचल में पहुंचाया गया । मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए  अपहर्ताओं के हौंसले को पस्त करते हुए बुराई पर अच्छाई की जीत हासिल होने की मिशाल पेश की । उनकी यह जीत एक मां के विश्वास और आमजन का पुलिस में विश्वास की जीत की भी मिशाल बनी । मुख्यमंत्री एवं पुलिस प्रशासन से लेकर आमजन की सहभागिता , संवेदनशीलता और क्रियाशीलता ने अनूठा उदाहरण इस मामले ने पेश किया है । कर्तव्य के लिए कर्तव्य , जवाबदेहता , कुशलता , त्वरित कार्रवाई तथा विकेंद्रीकृत और समावेशी रणनीति के चलते इस मिशन को अमलीजामा पहनाया जा सका ।

पुलिसिया अंदाज में एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बनाई थी शानदार योजना।

पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप की कारगर और त्वरित कार्रवाई के चलते इस घटनाक्रम को विराम मिला । उनके कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में शेखावाटी अंचल में पूर्णतः नाकाबंदी के साथ ही सीसीटीवी फुटेज पर सतत् निगरानी की गई । इस नेतृत्व दल में शहर डिप्टी वीरेंद्र शर्मा की कड़ी मेहनत और जिम्मेदारी भी रंग लाई । घटना के तुरंत बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपहरण की सूचना मिलते ही डिप्टी वीरेंद्र शर्मा द्वारा मोर्चा संभालते हुए त्वरित गति और रणनीतिक रूप से आरोपियों का लगातार पीछा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई और अपहृत बालक को सही सलामत घर पहुंचाया । इस मामले के त्वरित निपटारे से सीकर पुलिस का कद आमजन में और बढ़ गया । 



*सीकर जिला पुलिस की कामयाबी पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी बधाई*


अपहरण के इस घटनाक्रम को नाकाम करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आई जी सहित पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस प्रशासन को सामूहिक रूप से बधाई दी और त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद भी दिया । मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए परिजनों से दूरभाष पर वार्ता की और अपहृत बालक धीरीश से मिलने की इच्छा जाहिर की ।


*अन्य आरोपियों की तलाश है जारी* 


  अपहरण के इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के दिशा निर्देशन में शहर डिप्टी वीरेंद्र शर्मा सहित अन्य टीमें लगातार दबिश देकर फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी है । पुलिस ने अपहरण मामले में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि अपहरण के मामले में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उन्होंने बताया कि देवदार आरोपियों ने घटना कारित करने से पहले 2 दिन तक रेकी की तथा बाद में उड़ाई गई बोलेरो गाड़ी से घटना को अंजाम दिया पुलिस ने आरोपी सुनील कुमार पुत्र शुभकरण गढ़वाल निवासी गुमाना का बास थाना दादिया तथा आनंदपाल पुत्र बाबूलाल निवासी गुमाना का बास थाना दादिया को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों ने 8 वर्षीय बालक का अपहरण 50 लाख रुपए की फिरौती लेने के लिए किया था एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है मामले में और कौन-कौन लोग शामिल थे इनका पता लगाकर गिरफ्तारी के प्रयास जारी है गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ कोई विशेष मुकदमे  दर्ज नहीं है सॉरी और एक्सीडेंट के केवल छोटे मुकदमे दर्ज है उन्होंने बताया कि आनंदपाल उसी स्कूल में पढ़ाई कर चुका है जिस स्कूल में बालक अध्ययनरत है