कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

लूट के मुकदमें में 10 साल से फरार चल रहा मुलजीम मुकेश उर्फ पहलवान को किया गिरफतार

 


लूट के मुकदमें में 10 साल से फरार चल रहा मुलजीम मुकेश उर्फ पहलवान को किया गिरफतार

 झुंझुनूं 10 अक्टूबर 22  महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर उमेश इन्द्र दत्ता (IPS) एवं पुलिस अधीक्षक जिला झुझुनू  मृदुल कच्छावा IPS). अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ० तेजपाल सिंह (RPS) के निर्देशानुसार  मुकेश चौधरी (nrs), वृत्ताधिकारी वृत बुहाना के सुपदवीजन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिये भजनारान उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सिधाना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा किया गिरफतार |

पुलिस कार्यवाही

मुलजीम मुकेश उर्फ पहलवान पुत्र  रामसिंह निवासी रोजड़ा पुलिस थान खेतड़ी के खिलाफ मुकदमा माननीय न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खेतड़ी में विचाराधीन चल रहा था जिसमें मुलजीम मुकेश उर्फ पहलवान माननीय न्यायालय में उपस्थित नही हो रहा था जिस पर नाननीय न्यायालय द्वारा मुलजीम का बार बार वारन्ट जारी किया गया जिस पर टीम गठित की गई तथा मुखबीर मामुर किया गत गोपनीयरूप से भी परताल की गई तो  मुखबीर से सूचना मिली कि उक्त मुलजीम अपने घर पर आया हुआ है जो अभी रोजड़ा के शराब ठेके पर बैठा हुआ है जो आज रात्रि को कही बाहर जाने की संभावना है जिस पर मन थानाधिकारी मय गठित टीम के तुरन्त खाना होकर रोजा में शराब ठेके पर पहुंच कर वारन्टी को नौके से गिरफ्तार किया गया

गिरफतार मुलजीग

मुकेश उर्फ पहलवान पुत्र  रामसिंह निवासी रोजड़ा पुलिस थाना खेतड़ी जिला झुंझुनू


कस्बा सुलताना में दिनांक 07 अक्टूबर 22 को दिन मे मोटरसाईकिल चोरी का पर्दाफाश कर 1 आरोपी गिरफतार

    झुंझुनूं 10 अक्टूबर 22   मृदुल कच्छावा IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं ने बताया कि डॉ तेजपालसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुझुनूं एवं  सुरेश शर्मा आर.पी.एस वृताधिकाशी वृत चिड़ावा के निर्देशन में  राजपाल सिंह उनि थानाप्रभारी पुलिस थाना चिड़ावा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियोग संख्या 459 / 2022 धारा 379 भादसं थाना चिड़ावा में आरोपी निकेश ढाका उर्फ धर्मेन्द्र को गिरफतार कर

मालमशुरका मोटरसाईकिल न० आरजे 18 एसएक्स 4707 को बरामद किया गया है।

घटना विवरण:- दिनांक 08.10.2022 को परिवादी  सत्यपाल सिंह निवासी ढाणी बाढान ने रिपोर्ट दी की मैने बालाजी कॉम्पलेक्स सुलताना मे कपड़े की दुकान कर रखी है । दिनांक 07.10.2022 को मेरी मोटरसाईकिल न० आरजे 18 एसएक्स 4707 को बालाजी कॉम्पलेक्स के पास रोजाना की तरह सुबह 10 बजे खड़ी की थी। शाम को घर जाने के लिए 06.45 पीएम पर सम्भाली तो मेरी मोटरसाईकिल नही मिली । कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। आदि पर प्रकरण संख्या 459 / 2022 धारा 379 भादस थाना चिडावा पर दर्ज कर अनुसंधान एचसी  जगदीश प्रसाद एचसी न0 2541 चौकी चनाना द्वारा प्रारम्भ किया गया।

गठित टीम द्वारा कारवाई- अनुसंधान के दौराने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। गवाहन से तफतीश की गई । घटना स्थल के आसपास लगे दुकानो के सीसीटीवी खंगाले गये सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी निकेश ढाका उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र महावीर प्रसाद जाति जाट उम्र 25 साल निवासी पुरानी बस्ती चनाना थाना चिडावा को पुरानी बस्ती चनाना से दस्तयाब कर तफतीश कर गिरफतार किया गया । धारा 27 साक्ष्य अधिनियम की ईतला पर मुकदमा हाजा का मालमशरूका मोटरसाईकिल न० आरजे 18 एसएक्स 4707 बरामद की गई ।

गठित टीम का विवरण:

1. जगदीश प्रसाद एचसी न0 2541 चौकी चनाना पुलिस थाना चिडावा

2.  अशोक कुमार कानि0 1360 चौकी चनाना पुलिस थाना चिड़ावा

3.  अनुप कुमार कानि0 1355 चौकी चनाना पुलिस थाना चिडावा 4. श्रीमति विकास मकानि 1186 चौकी चनाना पुलिस थाना चिड़ावा

गिरफतार आरोपीगण निकेश ढाका उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र महावीर प्रसाद जाति जाट उम्र 25 साल निवासी पुरानी बस्ती चनाना थाना चिड़ावा

*_चुरु-मालासर टोल नाके के पास हादसा: डेढ़ माह की बेटी के सिर से उठा पिता का साया,_*

*_चूरू.सरदारशहर. मालासर टोल नाके के पास मेगा हाईवे पर शनिवार को अलसुबह सरदारशहर की ओर जा रही एक कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसके कारण कार चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने निजी वाहन की सहायता से मृतक के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। सूचना पर राजकीय अस्पताल पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी ली। शनिवार दोपहर को एएसआई हिम्मत ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। एएसआई हिम्मतङ्क्षसह ने बताया कि वार्ड 18 निवासी मनीष जांगिड़ पुत्र कमल कुमार जांगिड़ ने रिपोर्ट दी कि शुक्रवार रात्रि को उसका चचेरा भाई वार्ड 15 निवासी 27 वर्षीय सुमित कुमार पुत्र राजकुमार जांगिड़ कार में सवार होकर सालासर पैदल जा रहे अपने भाई से मिलने जा रहा था। शनिवार अलसुबह वापस सरदारशहर आ रहा था कि करीब 4 बजे मालासर टोल नाके के पास सड़क पर एक खड़े ट्रक से कार टकरा गई। रिपोर्ट में बताया कि चालक ट्रक को लापरवाही पूर्वक सड़क पर खड़ा कर रखा था और ना ही संकेत के लिए इंडिकेटर जला रखे थे। जिसके कारण उसके चचेरे भाई की कार पीछे से ट्रक से टकरा गई। और दुर्घटना में भाई की मौत हो गई। तभी वहां पर पीछे से सालासर पैदल यात्रियों की सेवा कर वापस सरदारशहर लौट रहे लोगों ने उसके भाई को राजकीय अस्पताल पहुंचाया और मोर्चरी में रखवाया। वही आपको बता दें कि मृतक 27 वर्षीय सुमित कुमार दो भाइयों में बड़ा था। मृतक के डेढ़ महीने पहले ही एक बेटी हुई थी। वही आपको बता दें कि मृतक का शव जैसे ही घर पहुंचा घर में कोहराम मच गया और हादसे की सूचना के बाद पूरे मोहल्ले घरों में चूल्हे नहीं जले। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है_*

*जयपुर  सोमवार को होगा सरदार शहर में विधायक भंवर लाल शर्मा का अंतिम संस्कार* 

 सरदारशहर विधायक भंवर लाल शर्मा का निधन हो गया रविवार को सुबह 7.35 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.शनिवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां  उनका उपचार के दौरान निधन हो गया. उन्हें आईसीईयू वार्ड में रखा गया था. जहां डॉक्टरों की विशेष टीम उनकी निगरानी कर रही थी.बता दें कि अपने बयानों के चलते  वह अक्सर सुर्खियों में रहने वाले विधायक की श्रेणी में आते थे सीएम अशोक गहलोत ने विधायक भंवरलाल शर्मा के निधन पर दुख जताया है।पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने विधायक भंवर लाल शर्मा के निधन पर दुख जतायाभंवरलाल शर्मा सियासी जोड़तोड़ के भी माहिर खिलाड़ी थे। सरकार गिराने से लेकर उसे बचाने तक के रोल में रहे और बेबाकी से रहे। कभी भी उन्होंने सियासी सच्चाई को छिपाया नहीं और बेबाकी से उसे स्वीकारा। 1990 में भैरोसिं​ह शेखावत सरकार को समर्थन दिया और जनता दल दिग्विजय कोटे से मंत्री बने। 1996 में वे जनता पार्टी से उपचुनाव जीते। 1996 में उन पर बीजपी विधायकों के साथ मिलकर भैरोसिंह शेखावत सरकार गिराने की साजिश करने के आरोप लगे थे, हालांकि सरकार बच गई थी।जुलाई 2020 में सचिन पायलट खेमे की बगावत के समय भी भंवरलाल शर्मा चर्चित रहे थे। शर्मा पायलट खेमे के विधायकों के साथ बाड़ेबंदी में मानेसर रहे थे। जब अगस्त 2020 में सुलह हुई तो वे सबसे पहले आकर सीएम अशोक गहलोत से मिले, बाद में वे गहलोत के समर्थन में ही माने जाते रहे।

भंवरलाल शर्मा का मई 2014 में दिया गया बयान काफी सुर्खियों में रहा था। शर्मा ने राहुल गांधी और उनके सलाहकारों को जोकर कहा था। इसके बाद कांग्रेस ने शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था। उन्होंने कहा था कि गांधी परिवार का सदस्य होने के कारण राहुल को इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी दे दी गई। वरना उन्हें कोई अनुभव नहीं है। हालांकि, बाद में भंवर लाल शर्मा की कांग्रेस में वापसी हो गई थी।राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर में सेवगराम और पार्वती देवी के घर 17 अप्रैल 1945 को इनका जन्म हुआ था. 17 साल की उम्र में इन्होंने राजनीति में कदम रख दिया था. सबसे पहले साल 1962 में सरदारशहर की जैतसीसर ग्राम पंचायत के वह सरपंच बने. औरसाल 1962 से 1982 तक सरपंच रहे.  इसके बाद 1982 में वे सरदारशहर पंचायत समिति के प्रधान चुने गए. भंवरलाल शर्मा ने 1985 में लोकदल से पहला राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ा और जीतकर विधायक बने. विधायक बनने के बाद शर्मा ने जनता दल पार्टी ज्वाइन की. 1990 में दूसरी बार विधायक बनने में सफल रहे.दूसरी बार विधायक बनने पर भंवरलाल शर्मा को राजस्थान में इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री बनाया गया.-फिर इन्होंने 1996 में राजस्थान विधानसभा उपचुनाव जीता.-साल 1998, 2003, 2013 और 2018 के चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर विधायक बने.


लायंस क्लब झुंझुनू द्वारा प्रांत सेवा सप्ताह परोपकार 2022 का समापन विभिन्न सेवा गतिविधियो के साथ हुआ

झुंझुनूं 10क्टूबर।

लायंस क्लब झुंझुनू द्वारा प्रांत सेवा सप्ताह परोपकार 2022 का समापन विभिन्न सेवा गतिविधियो के साथ हुआ जिसमे

सर्वप्रथम भगवानदास खेतान राजकीय अस्पताल के जनाना विंग मे सैनिक एकेडमी झुंझुनू के आर्थिक सौजन्य से रोगियों को फल वितरण का कार्यक्रम संयोजक लायन संगीता एम मूण्ड के संयोजन में किया गया। 

सेवा गतिविधियों की श्रंखला में पंसारी लायन्स अस्पताल बगड़ रोड पर दिव्यांगों की सहायता कार्यक्रम में चार श्रवण यंत्र प्रायोजक क्लब अध्यक्ष लायन अमरनाथ जांगिड़ के सौजन्य से संयोजक कैलाश चंद्र टेलर के संयोजन में वितरण किये गये। साथ ही इस अवसर पर दिव्यांगों को फल वितरण भी किये गये।

क्लब द्वारा बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविर संयोजक कैलाश चंद्र टेलर के संयोजन में आयोजित किया गया। जिसमें आए हुए 30 रोगियों का पंजीयन कर उन्हें डॉ. एन.एस.नरूका द्वारा लिखी गई सात दिवस की दवाइयां निशुल्क प्रदान की गई । 

सेवा सप्ताह के समापन के अंतिम कड़ी में बगड रोड स्थित पंसारी लायन्स मातृ शिशु-अस्पताल एवं आस पास के क्षैत्र में हर घर में तुलसी का वासा, रहे सदा नरहरि के पासा, इसी भावना को आत्मसात करते हुए श्री श्याम आशिर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में श्री चौथमल सुनील कुमार पाटोदिया परिवार के सौजन्य से कार्यक्रम संयोजक डॉ.डी.एन.तुलस्यान के संयोजन में तुलसा लगे हुए गमले एवं पौधे वितरित किए गये।

इस अवसर पर क्लब संरक्षक एसएन शर्मा, अध्यक्ष लायन अमर नाथ जांगिड, सचिव लायन शिव कुमार जांगिड़, कोषाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद जांगिड़ एवं रीजन चेयरमैन नरेंद्र व्यास सहित बड़ी संख्या में क्लब पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।