कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

*झुंझुनूं: चिरंजीवी मैराथन दौड़ में बालिकाओं सहित युवाओं से बुजुर्गों ने दम खम, 9 विजेताओं को प्रदान किये 6300 रुपये के पुरस्कार*

  *झुंझुनूं: चिरंजीवी मैराथन दौड़ में बालिकाओं सहित युवाओं से बुजुर्गों ने दम खम, 9 विजेताओं को प्रदान किये 6300 रुपये के पुरस्कार*



झुंझुनूं। सोमवार को जिला मुख्यालय पर चिरंजीवी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें न केवल युवाओं बल्कि बालिकाओं महिलाओं, बुजुर्गों ने भी भागीदारी करके अपना दमखम दिखाकर 6300 रुपये के इनाम जीते। मैराथन को अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री जगदीश प्रसाद गोड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन में बालिकाओं, स्कूली बच्चों, कॉलेज स्टूडेंट्स और आमजन के रूप में चार श्रेणियां बनाई गई। जिसमें सबसे पहले स्कूली स्टूडेंट्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया उसके बाद क्रमशः कालेज स्टूडेंट्स, आमजन और बालिकाओं महिलाओं को के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो बस डिपो, जेपी जानू स्कूल, जेके मोदी स्कूल होते हुए राजकीय मोरारका कॉलेज पहुँची जहां पर निर्णय कमेटी ने विजेताओं का चयन किया । मैराथन में स्कूल स्टूडेंट्स की श्रेणी में प्रथम स्थान पर उत्तम सिंह द्वितीय स्थान पर प्रमोद कुमार रहे, कॉलेज श्रेणी में प्रथम स्थान पर राहुल, द्वितीय स्थान पर मनोज कुमार रहे, आमजन श्रेणी में साहिल ने प्रथम व राहुल ने दूसरा स्थान हासिल किया। इन श्रेणी में प्रथम स्थान पाने वाले विजेताओं को 900 रु और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 500 रुपए का चेक एडीएम श्री गोड़, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, खेल अधिकारी श्री राजेश ओला, मोरारका कॉलेज प्रिंसिपल श्री यशपाल भाम्भू ने प्रदान किया।  

इससे पूर्व एडीएम जेपी गोड़ ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उनका हौसला बढ़ाया। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए इस मैराथन का आयोजन किया गया है। उन्होंने चिरंजीवी योजना और मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी को इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन डॉ कपूर थालोर ने किया उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर बेहतर मानसिक स्वास्थ्य पाने के तौर तरीकों के बारे में बतलाया। इस अवसर पर डीपीएम डॉ विक्रम सिंह, डीपीसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, सीओ आईईसी डॉ महेश कड़वासरा, डीएसी संजीव महला, सीओ पीसीपीएनडीटी संदीप शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता राजन चौधरी, मैराथन में भामाशाह के रूप में सहयोग देने वाले चिरंजीवी अधिकृत झुंझुनूं अस्पताल के डॉ कमलचंद सैनी, मेट्रो अस्पताल के डॉ पुष्पेंद्र बुडानिया, पल्स हॉस्पिटल व अपेक्स हॉस्पिटल प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

 नवलगढ पुलिस ने तीन साल से लापता व्यक्ति को हनुमानगढ से किया  बरामद


झुंझुनूं 10 अक्टूबर 22 झुंझुनूं  जिला पुलिस अधीक्षक  मृदुल कच्छावा I.P.S द्वारा जिले में गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश करने  के लिये चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक वृत नवलगढ़ के सुपरविजन में पुलिस थाना नवलगढ द्वारा  सुनील शर्मा पु. नि., थानाधिकारी के नेतृत्व में निम्नानुसार कार्यवाही की गई :

घटना का विवरण

दिनांक 20 जून.2019 को  भागीरथमल निवासी गेंहुवाली ढाणी तन नवलडी ने थाना नवलगढ़ पर रिपोर्ट पेश की कि करीब 10 दिन पहले मेरा भाई हरलाल सैनी पुत्र  नोपाराम सैनी उम्र 45 साल निवासी गेंहुवाली ढाणी तन नवलडी जो मंदबुद्धि है घर से बिना बताये चला गया है। इत्यादि रिपोर्ट पर एमपीआर न 21 / 2019 दर्ज कर जांच व तलाश प्रारंभ की गई।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

पुलिस द्वारा एमपीआर दर्ज कर गुमशुदा श्री हरलाल सैनी की तलाश प्रारंभ की गई। गुमशुदा की तलाश पुलिस द्वारा आसपास के इलाके व संभावित स्थानों पर की गई तथा अन्य थानों को भी तलाश हेतु सूचित किया गया। पुलिस द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी गुमशुदा के बारे में जानकारी साझा की गई। दौराने तलाश पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर वायरल एक वीडियो को देखकर गुमशुदा की पहचान कर 3 साल से गुमशुदा  हरलाल सैनी को हनुमानगढ़ से दस्तयाब किया जाकर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया है।

सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम

 सुनील शर्मा पुनः धानाधिकारी पुलिस थाना नवलगढ



साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर ने दिए विभिन्न दिशा निर्देश

झुंझुनूं, 10 अक्टूबर। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने सोमवार को जलदाय विभाग को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के निर्देश देते हुए जिले में पेयजल आपूर्ति की समीक्षा की। वे सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। जिला कलेक्टर कुड़ी ने कहा कि चिकित्सा विभाग और नगरीय निकाय समन्वय करके मौसमी बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण बरकरार रखें। उन्होंने  नगरपरिषद को अतिरिक्त फोगिंग मशीन खरीदने के निर्देश भी दिए। वहीं अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने राजस्थान संपर्क पोर्टल में पेंडिंग प्रकरणों पर भी कार्यवाही कर उन्हें निस्तारित करने के दिशा निर्देश दिए। बैठक में नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनियां, सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी,  एवीवीएनएल अधीक्षण अभियंता आर एस शेखावत, एडीईओ नीरज सिहाग समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।