*झुंझुनूं: चिरंजीवी मैराथन दौड़ में बालिकाओं सहित युवाओं से बुजुर्गों ने दम खम, 9 विजेताओं को प्रदान किये 6300 रुपये के पुरस्कार*
इससे पूर्व एडीएम जेपी गोड़ ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उनका हौसला बढ़ाया। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए इस मैराथन का आयोजन किया गया है। उन्होंने चिरंजीवी योजना और मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी को इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन डॉ कपूर थालोर ने किया उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर बेहतर मानसिक स्वास्थ्य पाने के तौर तरीकों के बारे में बतलाया। इस अवसर पर डीपीएम डॉ विक्रम सिंह, डीपीसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, सीओ आईईसी डॉ महेश कड़वासरा, डीएसी संजीव महला, सीओ पीसीपीएनडीटी संदीप शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता राजन चौधरी, मैराथन में भामाशाह के रूप में सहयोग देने वाले चिरंजीवी अधिकृत झुंझुनूं अस्पताल के डॉ कमलचंद सैनी, मेट्रो अस्पताल के डॉ पुष्पेंद्र बुडानिया, पल्स हॉस्पिटल व अपेक्स हॉस्पिटल प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
नवलगढ पुलिस ने तीन साल से लापता व्यक्ति को हनुमानगढ से किया बरामद
घटना का विवरण
दिनांक 20 जून.2019 को भागीरथमल निवासी गेंहुवाली ढाणी तन नवलडी ने थाना नवलगढ़ पर रिपोर्ट पेश की कि करीब 10 दिन पहले मेरा भाई हरलाल सैनी पुत्र नोपाराम सैनी उम्र 45 साल निवासी गेंहुवाली ढाणी तन नवलडी जो मंदबुद्धि है घर से बिना बताये चला गया है। इत्यादि रिपोर्ट पर एमपीआर न 21 / 2019 दर्ज कर जांच व तलाश प्रारंभ की गई।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
पुलिस द्वारा एमपीआर दर्ज कर गुमशुदा श्री हरलाल सैनी की तलाश प्रारंभ की गई। गुमशुदा की तलाश पुलिस द्वारा आसपास के इलाके व संभावित स्थानों पर की गई तथा अन्य थानों को भी तलाश हेतु सूचित किया गया। पुलिस द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी गुमशुदा के बारे में जानकारी साझा की गई। दौराने तलाश पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर वायरल एक वीडियो को देखकर गुमशुदा की पहचान कर 3 साल से गुमशुदा हरलाल सैनी को हनुमानगढ़ से दस्तयाब किया जाकर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया है।
सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम
सुनील शर्मा पुनः धानाधिकारी पुलिस थाना नवलगढ
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर ने दिए विभिन्न दिशा निर्देश
झुंझुनूं, 10 अक्टूबर। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने सोमवार को जलदाय विभाग को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के निर्देश देते हुए जिले में पेयजल आपूर्ति की समीक्षा की। वे सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। जिला कलेक्टर कुड़ी ने कहा कि चिकित्सा विभाग और नगरीय निकाय समन्वय करके मौसमी बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण बरकरार रखें। उन्होंने नगरपरिषद को अतिरिक्त फोगिंग मशीन खरीदने के निर्देश भी दिए। वहीं अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने राजस्थान संपर्क पोर्टल में पेंडिंग प्रकरणों पर भी कार्यवाही कर उन्हें निस्तारित करने के दिशा निर्देश दिए। बैठक में नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनियां, सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी, एवीवीएनएल अधीक्षण अभियंता आर एस शेखावत, एडीईओ नीरज सिहाग समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।